Sunday 14 January 2018

खुद की खोज में माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट

मकर संक्रांति के मौके पर, माधुरी दीक्षित ने, अपनी पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट का पोस्टर जारी किया।  यह मराठी भाषी माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देऊस्कर ने किया है। एक औरत की खुद की तलाश की कहानी है बकेट लिस्ट।  इस पोस्टर में माधुरी दीक्षित  पेस्टल ग्रीन साड़ी पहने बिलकुल गृहस्थ महिला लग रही हैं।  पोस्टर में माधुरी की चित्र के पीछे हाउसवाइफ, माँ, दोस्त लिखा हुआ है। यह हर गृहणी के जीवन की सुनहरी किरण है।माधुरी दीक्षित कहती हैं, "यह आपको केवल आशा और प्रेरणा नहीं देती, बल्कि सही मायनों में जीवन जीने के प्रेरणा देती है। इस फिल्म को करने का मेरे लिए सबसे बड़ा आकर्षण यह था कि यह हरेक के दिल में अपनी जगह बनाएगी।" माधुरी दीक्षित इस फिल्म के अलावा एक दूसरी मराठी फिल्म, जिसका निर्देशन स्वप्ननील जयकर कर रहे हैं,  से बतौर निर्माता जुडी हुई हैं। माधुरी दीक्षित काफी लम्बे समय से मराठी फिल्म करना चाहती थी।  इसके लिए, वह कई स्क्रिप्ट  पढ़ भी रही थी। परन्तु, उन्हें कोई स्क्रिप्ट उत्साहजनक नहीं लगी।  माधुरी कहती हैं, "जब मैंने यह स्क्रिप्ट (बकेट लिस्ट की) पढ़ी, मैंने तय कर लिया कि मुझे यह  फिल्म करनी है।" बकेट लिस्ट का निर्माण दार मोशन पिक्चरस, डार्क हॉर्स सिनेमाज और ब्लू मुस्टांग क्रिएशन्स ने किया है। बकेट लिस्ट इसी गर्मी में रिलीज़ होगी।  

No comments:

Post a Comment