आज हृथिक रोशन ने ४५वा जन्मदिन मनाया । इस मौके पर, ४४ साल के हृथिक रोशन को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे प्रशंसकों को डैडी राकेश रोशन ने खुशखबरी दी। यह खुशखबरी थी हृथिक रोशन की कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ के बनाये जाने के ऐलान की और फिल्म को क्रिसमस २०२० में रिलीज़ किये जाने की। यानि कि आज से ठीक दो साल और कोई ११ महीने महीने बाद
कृष ४ रिलीज़ होगी। अभी इस फिल्म के दूसरे विवरण ज्ञात नहीं हुए हैं कि फिल्म की नायिका
कौन होगी तथा सपोर्टिंग कास्ट क्या होगी ! फिल्म की कहानी और पटकथा तो राकेश रोशन
ने तैयार कर ली होगी। तभी फिल्म का ऐलान किया गया। कृष फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत
२००३ में रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म कोई मिल गया से हुई थी। यह फिल्म एक एलियन और एक
वैज्ञानिक के बेटे कृष्णा की कहानी थी। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। फिल्म
निर्माता, निर्देशक और लेखक राकेश रोशन ने २००६ में कृष का निर्माण किया था। इस
फिल्म का नायक भी कृष्णा या कृष था, जिसे सुपर पॉवर थी। चूंकि, फिल्म का नायक सुपर
पॉवर रखने वाला कृष्णा उर्फ़ कृष ही था, इसलिए फिल्म को कृष २ भी कहा जाने लगा। यह
कृष फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म थी। इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म कृष ३ को रिलीज़
होने में ७ साल बीत गए। तीसरी कृष, २०१३ में रिलीज़ हुई। पहली कृष यानि कोई मिल
गया में हृथिक रोशन की नायिका प्रीटी जिंटा थी. मगर, कृष २ और कृष ३ में हृथिक की नायिका
प्रियंका चोपड़ा थी। कृष फ्रैंचाइज़ी फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन की सफल फ्रैंचाइज़ी थी। चौदह साल पहले कोई मिल गया के निर्माण में ३० करोड़ खर्च हुए
थे। फिल्म ने ८ अगस्त २००३ को रिलीज़ हो कर बॉक्स ऑफिस पर ९२ करोड़ का कारोबार किया था। कृष २३ जून २००६ को रिलीज़ हुई थी। फिल्म के निर्माण में ४५ करोड़ खर्च हुए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ११७ करोड़ का कारोबार किया। १ नवम्बर २०१३ को रिलीज़ हुई थी
तीसरी कृष। इस फिल्म के निर्माण में ९५ करोड़ खर्च हुए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर
२९१ करोड़ का कारोबार किया। जाहिर है कि कृष फ्रैंचाइज़ी रोशनों की हिट फ्रैंचाइज़ी
है तथा हृथिक रोशन के सुपर हीरो अवतार से दर्शकों को आकर्षित भी करती है। इसमें कोई शक नहीं कि दर्शकों को चौथी कृष का लम्बे समय से इंतज़ार था। जब यह फिल्म रिलीज़ होगी तब कृष ३ को रिलीज़ हुए ७ साल हो गए होंगे। लेकिन, दर्शक
बेसब्री से इंतज़ार करेंगे अपने पहले सुपर हीरो कृष का !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 10 January 2018
क्रिसमस २०२० में रिलीज़ होगी कृष ४
Labels:
Hrithik Roshan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment