सैफ अली खान
के करियर के लिहाज़ से, पिछला साल काफी खराब गया था। उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हुई थी और दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप हुई। सैफ अली खान को रंगून से बेहद उम्मीद थी। इस फिल्म में वह एक फिल्म निर्माता रुस्तम
रुसी बिलमोरिया का किरदार कर रहे थे। सैफ ने विशाल भरद्वाज की फिल्म ओमकारा में
लंगड़ा त्यागी की भूमिका से सैफ अली खान को प्रशंसा और पुरस्कार मिले थे। उन्होंने
फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का पुरस्कार जीता था। लेकिन, पुरस्कार
मिलना तो दूर रंगून ही बॉक्स ऑफिस पर धुल चाट गई। फिर सैफ की निगाहे शेफ पर लगी
हुई थी। यह फिल्म, हॉलीवुड की २०१४ में रिलीज़ फिल्म शेफ की ऑफिसियल रीमेक थी। लेकिन, यह फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई। करियर के फ्रंट पर सैफ अली खान के लिए सब
बुरा चल रहा था। लेकिन, घरेलु फ्रंट पर अच्छी बात यह हुई थी कि अमृता सिंह से
उनकी बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग शुरू हो गई थी। अब सैफ
अली खान की निगाहें २०१८ पर हैं। उनकी निगाहें, अपनी दो फिल्मों और एक वेब सीरीज
पर है। उनकी आठ घंटे लम्बी वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के इसी टाइटल वाले उपन्यास
सेक्रेड गेम्स पर बनी सीरीज है। इस थ्रिलर सीरीज में सैफ पुलिसकर्मी सरताज सिंह
की भूमिका कर रहे हैं। यह सीरीज अपराध की दुनिया की ख़ाक छानने वाली थ्रिलर है। सैफ अली खान की फिल्मों में अक्षत वर्मा की डार्क कॉमेडी फिल्म कालकांडी १२ जनवरी
को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म भी अपराध की दुनिया पर केन्द्रित है। सेक्रेड गेम्स
का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। कालकांडी को अक्षत वर्मा डायरेक्ट कर रहे
हैं। दूसरी फिल्म बाज़ार शेयर मार्किट पर फिल्म है। इसमे शेयर मार्किट की बारीकियों
में झांका जा रहा है। इस फिल्म में सैफ की भूमिका एक बार और महत्वपूर्ण है। यह
दोनों फ़िल्में अगर दर्शकों को पसंद आ गई तो सैफ अली खान का फिल्म करियर नई जान पा
जाएगा। एक दूसरी बात जो घरेलु फ्रंट में ख़ास हो रही है, वह यह कि सैफ की बेटी
सारा की पहली फिल्म केदारनाथ भी इसी साल क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। अगर
केदारनाथ हिट हो गई तो घर में दोहरी खुशियाँ आएँगी, दो स्टार जो चमकेंगे ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 2 January 2018
सैफ अली खान की सीरीज और दो फ़िल्में
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment