Tuesday 2 January 2018

न्यू यॉर्क में न गड़बड़ न गोलमाल, होगी बैंग बैंग

अब न्यू यॉर्क में गोलमाल नहीं होगा, बल्कि अब न्यू यॉर्क में बैंग बैंग होगी। ऐसा संभव हुआ है फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के कारण। करण जौहर, वाशु भगनानी के साथ एक फिल्म के सह निर्माता हैं। इस फिल्म का निर्देशन भारतीय अमेरिकी लेखक, निर्देशक और एक्टर चक्री टोलेती को सौंपा गया है। इस कॉमेडी फिल्म के नायक-नायिका सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ हैं।  वाशु भगनानी ने इसे हिंदुस्तान की पहली स्टेज रियलिटी फिल्म बताया था। इस फिल्म का नाम गोलमाल इन न्यू यॉर्क रखा गया था। किसी फिल्म के साथ गोलमाल शीर्षक जुडा होने के कारण, गोलमाल सीरीज की फिल्मों के मूल निर्माता रोहित शेट्टी को यह टाइटल नागवार गुजरा था। बातचीत में रोहित ने यह नाराज़गी व्यक्त भी कर दी थी। समाचारों के माध्यम से सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी और करण जौहर एक साथ मिल कर, न केवल एक रियलिटी शो का निर्माण कर रहे हैं, बल्कि एक खालिस एक्शन फिल्म सिम्बा भी बना रहे हैं।  करण जौहर को यह ठीक नहीं लगा कि उनके मित्र की सीरीज का टाइटल किसी दूसरी फिल्म के साथ जुड़े और वह परेशानी महसूस करें। इसलिए, करण जौहर ने, अपने सह निर्माता वाशु भगनानी को साफ़ हिदायत दे दी कि उनकी कोप्रोडक्शन फिल्म के साथ गोलमाल नाम जोड़ा जाये। उन्होंने वाशु भगनानी को यह भी हिदायत दी कि या तो फिल्म का टाइटल बदल दें, अन्यथा वह फिल्म से कोई सरोकार नहीं रखेंगे। इस पर वाशु भगनानी अपनी फिल्म का टाइटल बदल कर गड़बड़ इन न्यू यॉर्क रखने की सोचने लगे, क्योंकि न्यू यॉर्क के एक अवार्ड शो का नाम भी यही है। लेकिन, वाशु ने फिर इरादा बदला। अब उनकी फिल्म का टाइटल बैंग बैंग इन न्यू यॉर्क होगा। वाशु भगनानी ने इस शीर्षक के साथ यह पूरी गुंजाईश रखी है कि ज़रुरत पड़ने पर दुनिया के विभिन्न शहरों के नाम के साथ बैंग बैंग जोड़ कर फिल्म के सीक्वल की एक सीरीज  तैयार की जा सके। इस फिल्म का ट्रेलर ज़ल्द ही सोशल मीडिया पर आ सकता है। वाशु भंगानी अपनी बैंग फिल्म को ३डी में भी रिलीज़ करना चाहते हैं। बैंग बैंग इन न्यू यॉर्क के नायक दिलजीत दोसांझ हॉकी पर बायोपिक फिल्म सूरमा में संदीप सिंह की भूमिका कर रहे हैं।  सोनाक्षी सिन्हा एक सीक्वल फिल्म हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स में भी काम कर रही हैं।  

No comments: