Showing posts with label Abhishek Bachchan. Show all posts
Showing posts with label Abhishek Bachchan. Show all posts

Wednesday 29 April 2020

बेहतर पर्यावरण के लिए बॉलीवुड की हस्तियां

कोरोनावायरस की महामारी के चलते दुनियाभर में ठहराव-सा आ  गया है। ऐसे समय में भी बॉलीवुड के कुछ सितारे प्रकृति के प्रति मनुष्यों के व्यव्हार और आत्मनिरीक्ष पर बल दे रहे हैं। बॉलीवुड की  कुछ हस्तियां काफी समय से पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।
बेहतर इको- सिस्टम के लिए प्रज्ञा कपूर
फिल्म निर्माता प्रज्ञा कपूर इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए काम करती है। वह समुद्र तट की  सफाई अभियान, वृक्षारोपण अभियान या ज़ीरो वेस्ट बर्थडे पार्टी जैसे आयोजन करती रहती हैं। उन्होंने इसी साल 'एक साथ - द अर्थ फाउंडेशन' की शुरुआत की है। यह मुख्य रूप से जलवायु संकट पर जागरूकता, वृक्षारोपण अभियान, पशु कल्याण, समुद्र तट स्वच्छता की वकालत करता है। 

पर्यावरण पर अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और वास्तविक जीवन में भी पर्यावरण से जुड़ी बातों को महत्व देते हैं।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में उचित स्वच्छता सुविधाओं के लिए काम किया है। उन्हें अपने विभिन्न अभियानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और मुंबई पुलिस द्वारा नियुक्त किया गया है। अक्षय भारत सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने वायु प्रदूषण पर म्यूजिक वीडियो हवा आने दे में भी अभिनय किया है।

संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण दूत दिया मिर्ज़ा
दिया मिर्ज़ा अभिनय से दूर हैं, लेकिन उन्होंने पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर काम किया है।  वह भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत हैं। पूर्व मिस एशिया पैसिफिक रहीं दिया स्वच्छ पर्यावरण की समर्थक रहीं हैं। उन्होंने वन्यजीवों के संरक्षण और स्वच्छ हवा, स्वच्छ समुद्र, जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण से जुड़े मुद्दों पर काम किया है।

पेटा के साथ जॉन अब्राहम
पर्यावरण के प्रबल समर्थक अभिनेता जॉन अब्राहम प्रमुख रूप से पशु कल्याण की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह पेटा के साथ जानवरों के खिलाफ दुर्व्यवहार पर एक अभियान में काम योगदान किया है। एक पहल से जुड़ कर उन्होंने सुदूर गाँवों को सौर ऊर्जा प्रदान करने की दिशा में काम किया था ।

जलवायु परिवर्तन पर अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन, जलवायु परिवर्तन के लिए काम करते है। उन्हें २०१२ में पर्यावरण से जुड़े कार्यों पर काम करने के लिए ग्रीन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । अभिषेक ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बहुत मुखर रहे हैं। वह पर्यावरण प्रदूषण को लेकर भी चिंता व्यक्त कर चुके है।

Monday 25 November 2019

Shahrukh Khan के बॉब बिश्वास Abhishek Bachchan


खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, निर्माता शाहरुख़ खान के बॉब बिश्वास बन कर सुपारी लेकर हत्या करेंगे।  यह ऐलान खुद शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया पर किया ।  उनकी फिल्म निर्माण संस्था रेड चिल्लीज की फिल्म बॉब बिश्वास में अभिषेक बच्चन एक कॉन्ट्रैक्ट किलर बनेंगे और हत्याएं करेंगे।

काल्पनिक ‘कहानी’ बॉब बिश्वास
बॉब बिश्वास एक काल्पनिक हत्यारा चरित्र है। यह व्यक्ति बिलकुल ठन्डे दिमाग से ह्त्या करता है। उससे बात करने वाला कोई भी शख्स यह अनुमान नहीं लगा सकता है कि वह किसी हत्यारे  से बात कर रहा है। इस करैक्टर को पहली बार, सुजॉय घोष की हत्या रहस्य फिल्म कहानी में देखा गया था। कहानी में इस चरित्र को बांगला फिल्म अभिनेता शास्वत चटर्जी ने निभाया था।

फायर कर देता है....!
फिल्म कहानी का बॉब बिश्वास  बिलकुल आम आदमियों जैसा है। पडोसी उसमे कुछ विशिष्ट नहीं देखते। वह एक सीरियल किलर है। गंभीर नज़र आता है, लेकिन खतरनाक नहीं । वह बॉलीवुड की आम फिल्मों के सीरियल किलर की तरह जोर जोर से हँसता और संवाद नहीं बोलता।  वह अपने शिकार के सामने जाता है। अपनी बन्दूक निकाल कर फायर कर देता है।  बस...!

अभिषेक के लिए आसान नहीं

अभिषेक बच्चन को, शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन की फिल्म बॉब बिश्वास के लिए इस शांत चरित्र को बिलकुल अपनी शैली में अंजाम देना होगा। शास्वत चटर्जी का चेहरा बॉलीवुड दर्शकों को पहचाना नहीं था । इसलिए, उन्हें शास्वत में बॉब विश्वास नज़र आ गया। लेकिन, अभिषेक बच्चन बॉलीवुड दर्शकों के पहचाने एक्टर है। क्या वह शास्वत जितनी आसानी से, हिंदी दर्शकों के लिए अपने बॉब विश्वास को विश्वसनीय बना पाएंगे ? शाहरुख़ खान को ट्वीट करके अभिषेक बच्चन ने कहा, "शाह (शाहरुख़ खान) उम्मीद है कि तुम गौरवान्वित महसूस करोगे ।"

Wednesday 25 September 2019

Abhishek Bachchan बनेंगे हर्षद मेहता


अभिषेक बच्चन ने २००७ में, मणिरत्नम के निर्देशन में फिल्म गुरु में रिलायंस इंडस्ट्री की स्थापना करने वाले उद्योगपति धीरुभाई अम्बानी की भूमिका की थी। अब वह शेयर बाज़ार के दांवपेच वाली निर्माता आनंद पंडित और अजय देवगन की फिल्म द बिग बुल में हर्षद मेहता की भूमिका करने जा रहे हैं। हर्षद मेहता ने, १९९०-२००० के बीच स्टॉक एक्सचेंज में आर्थिक गड़बडिया करके तत्कालीन सरकार को हिला दिया था। हर्षद मेहता की मृत्यु जेल में ही हो गई थी।

हर्षद मेहता पर पहली फिल्म
परदे पर स्टॉक एक्सचेंज के दांवपेंचों और हर्षद मेहता जैसे आर्थिक अपराधियों पर द बिग बुल पहली फिल्म तथा अभिषेक बच्चन पहले अभिनेता नहीं।  २००६ में, समीर हंचाते की फिल्म घपला स्टॉक एक्सचेंज और हर्षद मेहता पर केंद्रित थी।  इस फिल्म में नायक सुबोध की एक आम मध्यमवर्गीय शहरी से स्टॉक मार्किट में अपने कारनामों से सनसनी फैलाने वाली कहानी पिरोयी गई थी। फिल्म में सुबोध की भूमिका अभिनेता विनोद सहरावत ने की थी।  सुबोध की कहानी मोटे तौर पर हर्षद मेहता की कहानी से प्रभावित थी।

आर्थिक अपराध पर जीवन मृत्यु
जहाँ तक स्टॉक एक्सचेंज, शेयर बाजार और बाज़ार के दांव पेंच को दिखाती फिल्मों का सवाल है, इसकी शुरुआत शायद क्राइम थ्रिलर फिल्म जीवन मृत्यु (१९७०) से ही हो गई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक बैंक मैनेजर की भूमिका की थी, जिसके साथ बैंक का पैसा शेयर मार्किट में लगा कर उसे बर्बाद कर देते हैं। इस फिल्म के अलावा मधुर भंडारकर की फिल्म कॉर्पोरेट में भी बैंकिंग और स्टॉक एक्सचेंज के दांवपेंच दिखाए गए थे। रणबीर कपूर की फिल्म राकेट सिंह : सेल्स मैन ऑफ द ईयर और शाहिद कपूर की फिल्म बदमाश कंपनी (२०१०) की कहानियां भी स्टॉक एक्सचेंज की कारगुज़ारियों पर केंद्रित थी।

स्टॉक एक्सचेंज पर बाज़ार !
लेकिन, इस लिहाज़ से सबसे सटीक फिल्म बाज़ार थी।  इस फिल्म में सैफ अली खान ने स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेडर शकुन कोठरी और विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने एक दलाल रिज़वान की भूमिका की थी। इस फिल्म में स्टॉक एक्सचेंज के कई दांवपेंचों और आर्थिक अपराधों का चित्रण किया था। गौरव चावला निर्देशित फिल्म बाजार को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली थी।  क्या अभिषेक बच्चन भी, बाज़ार के सैफ अली खान की तरह कोई कारनामा कर दिखाएंगे ?  

Tuesday 18 June 2019

Box Office पर बच्चन एंड सन का टकराव !


क्या बाप-बेटे का टकराव होगा ? क्या बच्चन एंड सन टकरायेंगे ? क्या अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म से टकराएगी ? ऐसा हो सकता है। दर्शक ऐसा होता देख सकते है, अगर दो फ़िल्में अगले साल एक ही तारिख को रिलीज़ हो गई।

जब, रूमी जाफ़री (Rumi Jaffery) ने, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की असामान्य जोड़ी बनाई और फिर बाद में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को रोपा, तो उस समय उनकी फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म चेहरे की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया। यह थ्रिलर फिल्म २१ फरवरी २०२० को रिलीज़ की जा रही है। 
इसके साथ ही बाप बेटे का टकराव हो गया।



अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) की फिल्म चेहरे, जिस तारीख़ को रिलीज़ की जा रही थी, उसी तारीख़ को अनुराग बासु (Anurag Basu) की अनाम फिल्म की रिलीज़ पहले से ही तय थी। इस अनाम एक्शन कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao), फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म सरकार की बाप-बेटा जोड़ी का टकराव तय हो गया। 


आम तौर पर, बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का टकराव नुकसानदेह माना जाता है। लेकिन, चेहरे के साथ बिना टाइटल वाली फिल्म का टकराव फायदेमंद लगता है। इसके दो कारण है। इन दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है। जहाँ, चेहरे एक थ्रिलर फिल्म है, वहीँ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म एक्शन कॉमेडी है। दर्शक दोनों ही फिल्मों को अपनी पसंदगी के अनुसार देखना चाहेगा। यह दोनों ही फ़िल्में भारी बजट की बड़ी फ़िल्में नहीं है। इन दोनों ही फिल्मों को ढेरों स्क्रीन की ज़रुरत भी नहीं है। यह फ़िल्में जितनी स्क्रीन्स पर रिलीज़ होनी चाहिए, उतनी स्क्रीन्स उपलब्ध इन दोनों फिल्मों को आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं।

दूसरी बात ! बाप बेटे की फिल्म का टकराव दोनों फिल्मों के प्रति दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है। बाप-बेटे के बॉक्स ऑफिस पर टकराव की काल्पनिक कथा, उन्हें उत्साहित कर सकती है। अब यह दर्शकों को तय करना होगा कि वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म को पहले देखना चाहेंगे या अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की। वैसे इन दोनों जॉनर की फिल्मों में यह बाप-बेटा सफल होते रहे हैं। इसलिए, दोनों फिल्मों की सफलता की उम्मीद की जा सकती है। 

Saturday 13 April 2019

ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !


अमेज़न प्राइम की सीरीज Breathe (२०१८) की सफलता के बाद इस सीरीज का दूसरा सीजन भी अमेज़न प्राइम वीडियो (Amaon Prime Video) पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।  ब्रीद को, माधवन (Madhavan) के सशक्त अभिनय के कारण बड़ी सफलता मिली थी। मगर, दूसरे सीजन में माधवन नहीं होंगे। वह दक्षिण की तमिल फिल्मों में व्यस्त हैं।

अभिषेक बच्चन का डिजिटल डेब्यू
अलबत्ता, इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका करने वाले एक्टर अमित साध (Amit Sadh) अपनी मूल भूमिका में ही होंगे। इस सीरीज के दूसरे सीजन से, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तथा दक्षिण की तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की एक्टर नित्या मेनन (Nithya Menen) का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है।


सैयमी खेर भी
इस सीरीज के  निर्देशन की जिम्मेदारी एक बार फिर मयंक शर्मा (Mayank Sharma) को सौंपी गई है। भवानी अय्यर (Bhavani Iyer), विक्रम तुली (Vikram Tuli) और अरशद सईद (Arshad Sayed) की लिखी सीरीज ब्रीद २ (Breathe 2) में अब सैयमी खेर (Saiyami Kher) को भी शामिल कर लिया गया है। ब्रीद २ मे, सैयमी खेर (Saiyami Kher) की भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण और अलग तरह की है।

नित्या का मिशन मंगल !
बॉलीवुड फिल्म करियर की बात की जाए तो ब्रीद २ के अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन और सैयमी खेर का करीयर कुछ ख़ास नहीं। नित्या की, इसी साल रिलीज़ चार भाषाओँ में रिलीज़ फिल्म प्राण (Prana) का हिंदी संस्करण कब रिलीज़ हुआ, ज़्यादातर दर्शकों को जानकारी नहीं। उनकी एक फिल्म मिशन मंगल १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ, इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) भी हैं।


असफल मिर्ज्या मनमर्जियां एक्टर  
सैयमी खेर की पहली हिंदी फिल्म मिर्ज़्या (Mirzya) तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई थी। इसके बाद, उन्हें अभी तक दूसरी हिंदी फिल्म की तलाश है। जहाँ तक अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का सवाल है, वह अकेले दम पर कोई भी फिल्म हिट नहीं करा पाते।  उनकी पिछले फिल्म मनमर्ज़ियाँ (Manmarziyan २०१८) भी असफल हुई थी। फिलहाल, उनके पास भी बॉलीवुड की कोई उल्लेखनीय फिल्म नहीं।

अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी फिल्मों में कोई हलचल न मचा सके एक्टर डिजिटल सीरीज में कितने दर्शकों की ब्रीद यानि सांस रोक पाते हैं !


अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म- क्लिक करें 

Friday 29 March 2019

तीन नावों पर सवार एक भंसाली !

 

पद्मावत की बड़ी सफलता के बावजूद, फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhanslai) कंफ्यूज से लगते हैं। कभी एक समय में एक ही फिल्म पर काम करने वाले भंसाली जैसे तीन फिल्मों के बीच झूला झूल रहे हैं।

कभी उनकी सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाअल्लाह की चर्चा होती है, जिसमे उन्होंने सलमान खान की जोड़ीदार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) या प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बनाया है।

उनके द्वारा, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को टाइटल रोल में लेकर गंगूबाई बनाने की चर्चा भी हो रही है।


इस सबमे, बरसों से चर्चा में आती और जाती रही साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) की बायोपिक फिल्म की भी बात उठ जाती है।

मगर, इन तीन फिल्मों के बीच झूलते संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब कंफ्यूज लगते हैं। इसी कंफ्यूजन का परिणाम है कि वह साहिर लुधियानवी की अमृता प्रीतम (Amrita Preetam) तय नहीं कर पा रहे हैं। उनकी साहिर लुधियानवी पर बायोपिक फिल्म साहिर के साहिर की भूमिका में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ले लिए गए हैं ।

पहले खबर थी कि साहिर की अमृता अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) बनेंगी। क्योंकि, तापसी की अभिषेक के साथ अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म मनमर्ज़ियाँ में अच्छी केमिस्ट्री जमी थी।


कुछ फाइनल होता कि इसी बीच खबर आ गई कि साहिर की अमृता तापसी नहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) होंगी। जानकारों के लिए यह चौंकाने वाली खबर थी।

मगर, कंफ्यूजन उस समय गहरा गया, जब भंसाली से जुड़े सूत्रों ने साफ़ किया कि साहिर की अमृता अभी तय नहीं हुई है। यानि तापसी पन्नू या दीपिका पादुकोण ही नहीं, कोई तीसरी अभिनेत्री को भी अमृता प्रीतम बनाया जा सकता है। तो इंतज़ार कीजिये साहिर लुधियानवी की रोमांस अमृता प्रीतम के सेलुलॉइड संस्करण का!


नाना पाटेकर की दक्षिण से वापसी !-  क्लिक करें 

Monday 4 February 2019

शैलेश सिंह के डिटेक्टिव बनेंगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ?


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेन्टल है क्या और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ रोमकॉम फिल्म जबरिया जोड़ी के निर्माता शैलेश आर सिंह अब एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

शैलेश की फिल्म दरअसल फ्रैंच डायरेक्टर फ्रेडेरिक जार्डिन द्वारा निर्देशित फ्रेंच फिल्म नुइत ब्लैंचे  (स्लीपलेस नाईट) की हिंदी रीमेक हैं ।


फ्रेंच फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव की है, जो एक ड्रग डीलर की कोकीन उसके आदमियों से ज़बरन छीन लेता है । इस पर वह ड्रग डीलर, पुलिस डिटेक्टिव के बेटे का अपहरण कर लेता है । वह डिटेक्टिव से बेटे को छोड़ने की एवज में उसकी कोकीन वापस करने के लिए कहता है । डिटेक्टिव इसके लिए तैयार है कि तभी वह पाता है कि कोकीन गायब हो गई है । अब डिटेक्टिव को अपने बच्चे को बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी है ।

ज़ाहिर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से डिटेक्टिव के बेटे की भूमिका के लिए तो संपर्क नहीं ही किया गया होगा । वह शैलेश की फिल्म में ड्रग माफिया या डिटेक्टिव किरदार ही कर सकते हैं । खबर है कि अभिषेक बच्चन डिटेक्टिव किरदार करेंगे ।


२०१७ में स्विस डायरेक्टर बरन बो ओडर द्वारा इस फिल्म का इंग्लिश रीमेक एक्टर जेमी फॉक्स और मिशेल मोनाघन के साथ स्लीपलेस नाईट बनाया गया था ।

दक्षिण भारत इससे भी आगे रहा। राजेश एम सेल्वा द्वारा २०१५ में नुइत ब्लैंचे का तमिल और तेलुगु रीमेक थूंगा वनम कमल हासन, प्रकाश राज, तृषा कृष्णन, आदि के साथ बनाया जा चुका है । इस फिल्म को खाकी- द रियल पुलिस टाइटल के साथ हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया ।

यहाँ बताते चलें कि शैलेश ने अपनी फिल्म के लिए पहले सैफ अली खान से संपर्क किया था । हिंदी रीमेक का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार करेंगे । 



रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन - क्लिक करें 

Sunday 16 December 2018

डिजिटल सीरीज में अभिषेक बच्चन


अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म, अनुराग कश्यप निर्देशित मनमर्ज़ियाँ रिलीज़ हुई थी।  यह पति, पत्नी और पहले के वह की कहानी थी। फिल्म के पति अभिषेक बच्चन, पत्नी तापसी पन्नू और पहले के वह विक्की कौशल थे।

फिल्म को गर्म करने के लिए तापसी पन्नू और विक्की कौशल के उन्मुक्त चुम्बन और स्मूचिंग के दृश्य खूब रिलीज़ किये गए थे।  ऐसा लगता था कि फिल्म को अभिषेक, तापसी या विक्की के बलबूते नहीं, सेक्स के बलबूते हिट बनाया जायेगा।  लेकिन, मनमर्ज़िया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही।  बेहद ठंडी गई मनमर्ज़ियाँ।

इस फिल्म के बादअभिषेक बच्चन को पनौती बताने वालों की बाढ़ आ गई। किसी अभिनेता के लिहाज़ से बहुत ख़राब था, वह भी एक सुपर स्टार के बेटे के लिए। अलबत्ता, इस फिल्म के बाद, अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन का ऐलान हो गया ।  अनुराग बासु ने भी, अपनी २००७ में रिलीज़ फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल  बनाये जाने का ऐलान कर दिया।


इस फिल्म के कई चरित्रों में से एक के अभिषेक बच्चन का नाम भी सामने आया।   लेकिनदर्शकों के सामने आई नेटफ्लिक्स की फिल्म मोगली द लीजेंड ऑफ़ जंगल बघीरा के होंठो से अभिषेक बच्चन की आवाज़।


अब, खबर है कि अभिषेक बच्चन, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज ब्रीथ के दूसरे सीजन ब्रीथ २ में मुख्य भूमिका करेंगे।

पहले सीजन ब्रीथ की कहानी एक फुटबॉल कोच डैनी मैस्करेन्हास की थी, जो अपने कमज़ोर फेफड़े वाले बेटे जॉश को बचाने के लिए डोनर की तलाश में है।  वह अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है।


पहले सीजन में डैनी मैस्करेन्हास की भूमिका माधवन ने की थी। उनके सशक्त अभिनय के बलबूते यह सीरीज सफल हुई थी।

लेकिन, सीजन २ में माधवन नहीं है। अभिषेक बच्चन का नाम सामने आया है, लेकिन, वह फिल्म में माधवन की भूमिका करेंगे ? अभी नहीं कहा जा सकता।

सीजन २ की ज़्यादातर मुख्य स्टार कास्ट पहले सीजन वाली ही है। इसलिए, यह अभिषेक बच्चन की परीक्षा होगी कि वह माधवन के जोड़ के अभिनेता साबित हो।  कम से कम, उन्हें दर्शकों की पसंदगी पर तो खरा उतरना ही होगा।

क्या अभिषेक बच्चन दर्शकों को प्रभावित कर पाएंगे।  


बॉलीवुड के नायक का यह प्रेम एकतरफा है - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 3 December 2018

ऐलान से पहले ही अनुराग बासु की कॉमेडी



कुछ समय पहले, यह खबरे थी कि अनुराग बासु, अपनी २००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल बनाने  जा रहे हैं।  इस फिल्म के लिए कुछ कलाकारों के नामों का  खुलासा भी हुआ था।  इसके अलावा, फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं मालूम हो सका था।

लेकिन, अब  पता चला है कि अनुराग बासु की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का न तो सीक्वल होगी, न ही इसकी मूल फिल्म से कोई निकटता ही होगी।  यह मोटा मोटी ही २००७ की फिल्म के करीब होगी। यह फिल्म मूल फिल्म की तरह खालिस रोमांटिक भी नहीं होगी।  बल्कि यह कॉमेडी स्किट टाइप की फिल्म होगी।

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शैख़ को मेट्रो में सवार कर लिया गया है।


सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीक्वल फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन, अनुराग बासु अपनी फिल्म का एक शिड्यूल कलकत्ता में पूरा भी कर लाये हैं।  सूत्र बताते हैं कि इस शूट में अभिषेक बच्चन की ही भागीदारी थी।

है न मज़ेदार कि कोई फिल्म बिना ऐलान के एक शिड्यूल शूट भी हो जाए।  अब इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। फिल्म के अगले साल किसी तारिख को रिलीज़ होने की संभावना है।

यहाँ बताते चले कि लाइफ इन अ मेट्रो के पहले हिस्से में कोंकणा सेन शर्मा, इरफ़ान खान, शरमन जोशी, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, धर्मेंद्र, नफीसा अली और केके मेनन जैसी बड़ी स्टार कास्ट थी।

इस फिल्म की ओपनिंग बड़ी साधारण रही थी। लेकिन, फिल्म को मौखिक प्रचार मिला। सिनेमाघरों से निकलते दर्शकों ने फिल्म को सराहा और दुबारा देखा।

नतीजे के तौर पर ९ करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड २४ करोड़ से अधिक का कारोबार किया।  यह २००७ की २६वा सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म बनी।   


जब शादी के संगीत में चौंक पड़ा प्रियंका चोपड़ा का परिवार !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 25 November 2018

गुर्राएंगी और फुफकारेंगी माधुरी-करीना


जिन दिनों, २०१६ में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा फिल्म मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्माण किया जा रहा था, उसी दौरान वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा जंगल बुक के लाइव एक्शन रूपांतरण जंगल बुक का भी निर्माण किया जा रहा था।

अभागा मोगली 
मोगली  लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्देशन एक्टर-डायरेक्टर एंडी सर्किस कर रहे थे। यह फिल्म भेड़िया बालक मोगली के जंगल के बुरे अनुभवों पर केंद्रित थी।  लेकिन, निर्माण के दौरान इस फिल्म को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।  फिल्म की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ी।  फिल्म के विशेष प्रभाव के दृश्यों को उत्कृष्ट बनाने के कारण भी मोगली की रिलीज़ में रुकावट आई।

पहले रिलीज़ हो गई द जंगल बुक 
फिल्म को २०१६ में रिलीज़ होना था। परन्तु, अप्रैल २०१६ में द जंगल बुक रिलीज़ हो गई।  इसके बाद, वार्नर ब्रदर्स ने मोगली को नेटफ्लिक्स को बेच दिया। अब नेटफ्लिक्स द्वारा मोगली का हिंदी संस्करण रिलीज़ किया जाने वाला है।

गुर्राएंगी माधुरी, फुफकारेंगी करीना   
इस हिंदी संस्करण में कई बॉलीवुड एक्टर मोगली के चरित्रों को आवाज़ दे रहे हैं।  माधुरी दीक्षित की गुर्राहट में निशा का चरित्र बोलेगा। अभिषेक बच्चन बघीरा की तरह गुर्रायेंगे।  अनिल कपूर मोगली के दोस्त भूरे भालू बालू को आवाज़ दे रहे होंगे।  करीना कपूर खान की आवाज़ अजगर का की फुंकार में सुनाई देगी।  सबसे बड़ी बात शेर  खान के संवाद जैकी श्रॉफ बोल रहे होंगे।


इस फिल्म में नील सेठी मोगली की भूमिका कर रहे हैं।  यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ७ दिसंबर को प्रीमियर होगी।


 क्या २.० बनाएगी विज्ञान फंतासी सुपर हीरो फिल्मों- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 13 October 2018

#मीटू की गाज ऐश्वर्या और अभिषेक के गुलाब-जामुन पर !


फैंटम फिल्म्स के यकायक अवसान के बाद तीन फिल्मों पर गाज गिरी है।

फैंटम फिल्म्स, अपने खात्मे से पहले तीन फिल्मों पर काम कर रहा था।

तापसी पन्नू और कृति सैनन के साथ ड्रामा फिल्म वुमनिया का निर्देशन अनुराग कश्यप करने वाले थे। हालाँकि, फैंटम फिल्म्स के ख़त्म होने के बाद, अनुराग ने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।मगर, अभी यह शुरूआती दौर में ही है।

दूसरी फिल्म, भारतीय क्रिकेट टीम के पहला विश्व कप जीतने की दास्ताँ पर '८३ थी।  इस फिल्म का रणवीर कपूर के साथ निर्देशन कबीर खान करने वाले थे।  लेकिन, इस फिल्म के एक दूसरे निर्माता विष्णु इंदूरि चिंतित नहीं।  क्योंकि, '८३ के सर पर शक्तिशाली रिलायंस एंटरटेनमेंट का हाथ है।  यह फिल्म अपने समय पर शुरू और ख़त्म होगी।

लेकिन, बुरी बीती अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी की फिल्म गुलाब जामुन पर। यह दोनों रावण (२०१०) के बाद फिर एक साथ जोड़ी बनाने जा रहे थे। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म का ऐलान इसी साल जुलाई में किया था।

गुलाब जामुन को, इसी साल, मनमर्ज़ियाँ के बाद फ्लोर पर जाना था। लेकिन, फैंटम फिल्म्स के बाद गुलाब जामुन का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

जहाँ कुछ लोगों का कहना है कि गुलाब जामुन बनाई जाएगी, इसकी शूटिंग अगले साल २०१९ में शुरू होगी।

लेकिन वही सूत्र बताते हैं कि गुलाब जामुन का प्रोजेक्ट ख़त्म कर दिया गया है। क्योंकि, इस फिल्म से जुड़े क्रू से दूसरी जगह काम देखने के लिए भी कह दिया गया है।  



सुपर ३० और हाउसफुल ४ पर #मीटू की गाज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 13 September 2018

क्या चल पाएगी अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ ?

ठीक २ साल, ३ महीना और ११ दिन बाद, अभिषेक बच्चन बड़े परदे पर नज़र आएंगे।

उनकी पिछली फिल्म हाउसफुल ३, ३ जून २०१६ को रिलीज़ हुई थी। यह, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैक्विलिन फर्नांडेज, लिसा हैडन, नरगिस फाखरी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडेय के साथ मल्टिस्टारकास्ट फिल्म थी।

इस फिल्म को सफलता मिली थी, लेकिन अभिषेक बच्चन को हाउसफुल ४ नहीं मिली।

साजिद खान ने, हाउसफुल ४ में, हाउसफुल ३ के अक्षय कुमार और रितेश  देशमुख को लिया है। यहाँ तक कि बोमन ईरानी और चंकी पांडेय को भी लिया है। लेकिन दो साल से घर में खाली बैठे अभिषेक बच्चन को पूछा तक नहीं। इससे, हाउसफुल ३ की सफलता में अभिषेक बच्चन के योगदान का अन्दाज़ा लगाया जा  सकता है।

अब, १४ सितम्बर को अभिषेक बच्चन की विक्की कौशल और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म मनमर्ज़ियाँ रिलीज़ हो रही है।

बड़ी घिसी हुई कहानी है मनमर्ज़ियाँ की।

रूमी को एक फ्री-स्पिरिटेड विवेशस युवा लड़की बताया गया है। आम भाषा में कहे तो वह आवारा लड़की है, जो एक लौंडे विक्की से प्यार करती ही नहीं है, हॉलीवुड स्टाइल में स्मूचिंग और सेक्स भी  करती है।

एक बार उसे कमरे में ऐयाशी करते हुए पकड़ लिया जाता है। माँ बाप रूमी से शादी करने को कहते हैं। पर लौंडा विक्की अपना करियर बनाना चाहता है। इस पर उसकी शादी रोब्बी से तय कर दी जाती है।

फिल्म के ट्रेलर में इस लड़की को लौंडे के साथ चुम्बन चाटन और सेक्स करते दिखाया है। लेकिन, पति के साथ हनीमून पर कंडोम  भूल जाने के कारण सेक्स का मज़ा न तो खुद लेती है और न पति को लेने देती है। 

ऐसी कहानी वाली फिल्म के आखिर में दो बाते हो सकती है। 

पहली यह कि ऎसी लफंगी रूमी अपने पति को स्वीकार कर ले। सब देखने के बाद पति भी स्वीकार कर ले। 

दूसरी यह कि वह अपने प्रेमी के पास वापस चली जाए। 

लेकिन, इससे दर्शकों को क्या ? अभिषेक बच्चन को क्या मिलेगा ? बाबाजी का घंटा ! अगर रील लाइफ में लौंडिया डिच कर जाए तो दर्शक कहते हैं साला जनखा है। 


क्या अभिषेक बच्चन को मनमर्ज़ियाँ से फायदा मिलेगा?

मनमर्ज़ियाँ, उस अनुराग कश्यप की फिल्म है, जिसने बॉम्बे वेलवेट में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

उनकी फ़िल्में छोटे मोटे एक्टर्स को गैंगस्टर या गुंडागर्दी वाली फ़िल्में तो दिला सकती है। लेकिन, उन्हें ए लिस्टर एक्टर का खिताब नहीं दिलवा सकती।

अभिषेक बच्चन ने, जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मणिरत्नम, रोहित शेट्टी, प्रदीप सरकार, आदि निर्देशकों की फ़िल्में की।

लेकिन, दो साल के फ़्रस्ट्रेशन ने उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म में धकेल दिया है।

क्या अभिषेक बच्चन, मनमर्ज़ियाँ से अपना दर्ज़ा वापस पा सकेंगे या रमन राघव वाले विक्की कौशल की जगह में बैठ जाएंगे?



बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का फर्स्ट लुक - क्लिक करें