Monday 23 April 2018

शमिता शेट्टी की इंटरनेशनल फिल्म

शमिता शेट्टी को एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिलने की खबर है।

फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली, शमिता शेट्टी का बॉलीवुड फिल्म करियर ख़ास नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने अग्निपंख, फरेब, ज़हर, बेवफा, मोहब्बत हो गई है तुमसे और कैश जैसी फ़िल्में की। 

हे बेबी और हरी पुत्तर कॉमेडी ऑफ़ टेरर्स (२००७) जैसी फिल्मों के बाद वह बिलकुल नदारद हो गई। 
कभी उनके फिटनेस रेजिमे की खबरें ज़रूर सुनाई और दिखाई पड़ती थी। 

२०१७ में शमिता ६ एपिसोड वाली वेब सीरीज यो के हुआ ब्रो में सुमन राव की भूमिका में नज़र आई। 

शमिता शेट्टी का इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लॉस एंजेल्स के फिल्मकार सुश्रुत जैन का है। 

इस फिल्म का टाइटल द टेनेंट रखा गया है।  

द टेनेंट रहस्यमय अतीत वाली एक महिला की कहानी है, जो एक पारंपरिक हाउसिंग सोसाइटी में रहने आती है। इसके साथ ही, उस की मुसीबतें शुरू हो जाती है। 

इंटरनेशनल फिल्म होने के बावजूद, द टेनान्ट की पृष्ठभूमि में भारत है। 

फिल्म के निर्देशक सुश्रुत जैन की पिछली डाक्यूमेंट्री फिल्म बियॉन्ड आल बाउंड्रीज को पूरी दुनिया में प्रशंसा मिली है। 

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध यह फिल्म २०११ के विश्व क्रिकेट कप के दौर की है। यह फिल्म भारतीयों में क्रिकेट के प्रति क्रेज का चित्रण करती है। 

सुश्रुत की लघु फिल्म अँधेरी को प्रतिष्ठित अवार्ड्स जीत चुकी है। 

शमिता शेट्टी ने, द टेनान्ट के लिए वर्कशॉप शुरू कर दी है। 

इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर से शुरू हो जाएगी। 


इंतज़ार कीजिये द टेनान्ट की शमिता शेट्टी के बारे में आगे की खबरों का। 


कलंक में वरुण धवन का इन्ट्रोडक्टरी सांग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment