Saturday 28 April 2018

मीरा से अम्बालिका और हैप्पी तक डायना पेंटी

पारसी पिता और क्रिस्चियन माँ की संतान डायना पेंटी अपने लुक से ठेठ हिंदुस्तानी नहीं, काफी मॉडर्न लगती है।

लेकिन, उन्होंने फिल्मों में जो भूमिकाये की हैं, वह ठेठ हिंदुस्तानी है।

"मुंबई की इस मॉडल ने अपने करियर की शुरुआत होमी अदजानिया की सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कॉकटेल (२०१२) से की थी। उस समय तक, सैफ और दीपिका की जोड़ी इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल (२००९) से हिट हो चुकी थी। कॉकटेल के दर्शक इन्ही दोनों की केमिस्ट्री का मज़ा लेने आये थे।"

लेकिन, बाज़ी मार ले गई डायना पेंटी। 

वह फिल्म में हिंदुस्तानी लिबास में रहने, ईश्वर की पूजा करने वाली मीरा का किरदार कर रही थी।  फिल्म हिट हुई।

हालाँकि, कॉकटेल दीपिका के ग्लैमर पर काफी केंद्रित थी।

मगर, सीधी सादी मीरा की भूमिका में डायना ने दर्शकों को प्रभावित किया था।

अजीब बात यह हुई कि पहली हिट फिल्म और अपनी अभिनयशीलता प्रभाव छोड़ने के बावजूद डायना पेंटी की दूसरी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी चार साल बाद यानि २०१६ में रिलीज़ हुई।

हैप्पी भाग जाएगी, डायना के किरदार हैप्पी पर केंद्रित कॉमेडी फिल्म थी। छोटे बजट की इस फिल्म को बड़ी सफलता हासिल हुई।

इस फिल्म के बाद, २०१७ में रिलीज़ फिल्म फरहान अख्तर के साथ डायना की फिल्म लखनऊ सेंट्रल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। लखनऊ सेंट्रल में डायना ने एक एनजीओ वर्कर गायत्री कश्यप की भूमिका की थी। डायना के काम की प्रशंसा हुई।

फिर भी, डायना को नई फिल्मों की किल्लत होती रही।

मगर, अपनी पांच सालों में रिलीज़ तीन फिल्मों से डायना ने हिंदी फिल्म निर्माताओं का ध्यान खींच लिया था ।

हैप्पी भाग जायेगी के निर्माता आनंद एल राज ने अपनी हैप्पी यानि डायना पेंटी पर विश्वास कायम रखा । हैप्पी फिर भाग जायेगी में डायना पेंटी फिर हैप्पी की भूमिका में हैं ।

अलबत्ता, इस फिल्म में कहानी की मांग के अनुसार दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा के रूप में आ गई है ।

बताते चलें हैप्पी फिर भाग जाएगी से पहले, २५ मई को, डायना पेंटी, फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण में भारतीय सेना की कैप्टेन और जॉन अब्राहम की सहयोगी अम्बालिका की भूमिका में दर्शकों का परिचय अपनी जांबाजी से करा रही होंगी ।

बेशक, शुरूआती दौर में ही दो दो हिट फिल्मों के बावजूद बॉलीवुड द्वारा डायना को तरजीह नहीं देना, डायना के लिए निराशाजनक था ।

लेकिन, इस साल कसर पूरी हो सकती है ।

पहले, परमाणु और हैप्पी फिर भाग जायेगी के बाद डायना को बॉलीवुड अपनी फिल्मों में शामिल करने लगेगा । 


बॉलीवुड में हिट-फ्लॉप होता रहा है मज़दूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment