Thursday 26 April 2018

१०२ नॉट आउट : अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का भाई से बाप बेटे बनने का सफ़र !

फिल्मों की संख्या के लिहाज़ से, १०२- नॉट आउट तक, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कुल ९ फ़िल्में की हैं। उमेश शुक्ल की फिल्म १०२ नॉट आउट इस जोड़ी की नवी फिल्म है।  

अमिताभ बच्चन ने, १९६९ में ख्वाजा अहमद अब्बास निर्देशित फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। उन्हें शोहरत मिली, प्रकाश मेहरा की फिल्म ज़ंजीर से।

ऋषि कपूर ने, १९७० में, अपने पिता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में, राजकपूर के किशोर अवतार राजू को किया था। उन्हे, १९७३ में, राजकपूर ने अपनी फिल्म बॉबी में, डिंपल कपाडिया की नायिका बना कर पेश किया।

अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर ने पहली फिल्म कभी कभी की।

इस समय तक, अमिताभ बच्चन बतौर एंग्री यंगमैन और ऋषि कपूर चॉकलेटी हीरो मशहूर हो चुके थे।

"कभी कभी की कहानी और इन दोनों एक्टरों का फिल्म में रिलेशन दिलचस्प था। अमिताभ बच्चन कॉलेज के दिनों में राखी से प्रेम करते थे। राखी की शादी शशि कपूर से हो जाती है। अमिताभ बच्चन की शादी वहीदा रहमान से हो जाती है। अमिताभ बच्चन और राखी की बेटी नीतू सिंह थी और ऋषि कपूर, अपने रियल चाचा शशि कपूर के वहीदा रहमान से बेटे। रियल लाइफ रोमांस कर रही ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी, इस फिल्म में भी रोमांस कर रही थी। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।"

इसके बाद, दो फिल्मों अमर अकबर अन्थोनी और नसीब में यह दोनों भाई भाई बने थे।

कुली में यह दोनों चचेरे भाई बने थे।

अजूबा में यह दोनों दोस्त थे।

लेकिन, अब १७ साल बाद, अमिताभ बच्चन- ऋषि कपूर की जोड़ी, पहली बार बाप-बेटा की भूमिका में नज़र आ रहे हैं।

बिछुड़े भाई-भाई से दोस्त और अब बाप-बेटा !

क्या यह जोड़ी इस नए अवतार में भी हिट होगी ?  

टीवी से फिल्मों तक माधुरी दीक्षित की धक् धक्  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment