Tuesday 10 April 2018

दिल्ली की उर्वशी मिसेज इंडिया यूके २०१८ की फाइनलिस्ट

लंदन में कलर्स टीवी और बैंड वर्क द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया यूके २०१८ स्पर्धा के फाइनल राउंड में उर्वशी सालारिया चावला ने अपनी जगह बनाई है। इसका ग्रैंड फिनाले १५ अप्रैल को लंदन के हिल्टन टॉवर ब्रिज होटल में आयोजित किया जाएगा। 
बता दें कि ब्रिटिश भारतीयों और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली एशियाई विवाहित महिलाओं के लिए मिसेज इंडिया यूके का आयोजन किया जाता है।
उर्वशी सालारिया चावला मेकअप इंडस्ट्री की एक सफल उद्यमी हैं । भारत में एक ब्यूटी स्टूडियो की मालिक है और लंदन में एशियाई दुल्हनों के मेकअप की एक सम्मानित कलाकार भी । 
पत्रकारिता में स्नातक, विमानन उद्योग में काम कर चुकी एवं एक सौंदर्य ब्लॉगर उर्वशी फिलहाल ब्रिटेन में रहने वाली शादीशुदा एशियाई महिलाओं का बड़े प्लेटफार्म पर प्रतिनिधित्व करती हैं।
शादी के बाद से उर्वशी चार वर्षों से लंदन में रह रही हैं। 
इतना ही नहीं, उर्वशी सालारिया चावला एक पर्यावरणविद् भी हैं, जो जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने में विश्वास रखती हैं। वह कई पौधारोपण अभियान का संचालन कर चुकी हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अर्थ आॅवर अभियान जैसे पर्यावरण संबंधी गतिविधियों से भी स्वयंसेवी के तौर पर जुड़ी हुई हैं।
उर्वशी एक उद्देश्य के लिए सौंदर्यकी अवधारणा में विश्वास करती हैं। वह मिसेज इंडिया यूके २०१८स्पर्धा में तीस अन्य मल्टीटैलेंटेड फाइनलिस्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।
उल्लेखनीय है कि मिसेज इंडिया यूकेप्रतियोगिता का मकसद एशियाई विवाहित महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सामर्थ्य के हिसाब से किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर प्रदान कराना है।
यह प्रतियोगिता अपने मेंटर्स की मदद से विदेशों में भारतीयों की विविध संस्कृतियों के बीच संबंधों को सीखने, आत्मविकास, आत्मविश्वास और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है।
उर्वशी और मिसेज इंडिया यूकेप्रतियोगिता की अन्य सभी प्रतियोगी फिलहाल विभिन्न सलाहकारों के साथ गहन प्रशिक्षण के दौर से गुजर रही हैं। 
इस प्रशिक्षण के दौरान इन प्रतिभागियों के लिए फिटनेस, कैटवॉक, एक्टिंग, फोटोशूट जैसे कई सेशंस हैं। 
उर्वशी बताती है, ‘हमारे मेंटर्स ने हमारी इस प्रशिक्षण यात्रा के दौरान हर किसी की व्यक्तिगत  सहायता करने के साथ ही खुद पर ध्यान केंद्रित करने के टिप्स बताए हैं। इतना ही नहीं, वे ऑनलाइन सेशंस के माध्यम से भी हमें सलाह उपलब्ध करा रहे हैं।’ 
उल्लेखनीय है कि सुंदरता शारीरिक नहीं, मानसिक और दिल से होना चाहिएके सिद्धांत पर यकीन करने वाली उर्वशी ने हाल ही में मिसेज इंडिया यूकेकी उपटाइटल मिसेज इंडिया ग्लैमरसखिताब जीता है।


श्रिया पिलगांवकर की 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment