जोकर नहीं बुरी आत्मा है 'इट'
डेरी कसबे में बच्चे गायब होते जा रहे हैं। हर गायब बच्चा छोड़ जाता है खून के निशान। इन बच्चों को एक जोकर के रूप में एक शैतान एक एक कर निगल रहा है। ऐसे समय में सात बच्चो का समूह इस शैतान जोकर का मुक़ाबला करने का निश्चय करता है। यह कहानी है चेस पामर, करी फुकुनगा और गरी डॉबरमैन की लिखी फिल्म इट की। यह हॉरर फिल्म स्टीफेन किंग के १९८६ में लिखे गए उपन्यास इट पर आधारित है। इस फिल्म को एंडी मुस्किएटी ने निर्देशित किया है। अर्जेंटीनी फिल्म निर्देशक एंडी को पहली बार हॉरर फिल्म ममा (२०१३) से ही पहचान मिली। फिल्म में लूज़र्स क्लब के लीडर बिल डेंबरो का किरदार जेडेन लिएबेरहेर ने किया है। बिल स्कारसगार्ड शैतानी क्लाउन पेनीवाइज का किरदार कर रहे हैं। अन्य भूमिकाओं में जेरेमी रे टेलर, सोफिए लिलिस, फिन वुल्फहार्ड, व्याट ओलेफ, चोसेन जैकब्स, जैक डिलन ग्रेज़र, निकोलस हैमिलटन और जैक्सन रॉबेर्ट स्कॉट के नाम उल्लेखनीय हैं। इट दुनिया भर में ८ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।
जॉर्ज बुश बनेंगे सैम रॉकवेल
मैचस्टिक मेन और आयरन मैन २ के अभिनेता सैम रॉकवेल अमेरिका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी पर फिल्म चेनी में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश का किरदार करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन बिग शार्ट फिल्म के डायरेक्टर एडम मैके कर रहे हैं। बुश ११ सितम्बर को अमेरिका पर आतंकवादी हमले के दौरान राष्ट्रपति पद पर थे। बुश के खाते में अफगानिस्तान युद्ध और इराक युद्ध जैसे अमेरिकियों के लिए बुरे निर्णय दर्ज हैं। डिक चेनी की इस आत्मकथा फिल्म में डिक चेनी के जीवन के वियतनाम युद्ध में सैन्य सेवा न देने जैसे तमाम विवादित घटनाएं देखने को मिलेंगी। डिक चेनी को अमेरिका के इतिहास का सबसे शक्तिशाली उपराष्ट्रपति कहा जाता है। हालाँकि, चेनी की कहानी अमेरिकी उपराष्ट्रपति पर केंद्रित है। लेकिन, फिल्म में राष्ट्रपति की बुश की भूमिका का भी महत्त्व है। इसीलिए, इस रोल में सैम रॉकवेल के अभिनय का महत्त्व होगा। इस फिल्म में द डार्क नाइट में बैटमैन का किरदार करने वाले अभिनेता क्रिस्चियन बेल डिक चेनी का किरदार करेंगे। फिल्म के कुछ अहम् किरदारों, मसलन अमेरिकी प्रतिरक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफेल्ड की भूमिका फॉक्स कैचर के स्टीव केरल तथा चेनी की पत्नी लिनने के किरदार को अराइवल की एमी एडम्स कर रही हैं। इंडिपेंडेंस डे के अभिनेता बिल पूलमैन को भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल किया गया है। लेकिन, अभी उनकी भूमिका साफ़ नहीं है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन, उम्मीद यह की जा रही है कि फिल्म ऐसे समय में रिलीज़ होगी, ताकि पुरस्कारों के चयनकर्ताओं की निगाहों में बनी रहे।
डेरी कसबे में बच्चे गायब होते जा रहे हैं। हर गायब बच्चा छोड़ जाता है खून के निशान। इन बच्चों को एक जोकर के रूप में एक शैतान एक एक कर निगल रहा है। ऐसे समय में सात बच्चो का समूह इस शैतान जोकर का मुक़ाबला करने का निश्चय करता है। यह कहानी है चेस पामर, करी फुकुनगा और गरी डॉबरमैन की लिखी फिल्म इट की। यह हॉरर फिल्म स्टीफेन किंग के १९८६ में लिखे गए उपन्यास इट पर आधारित है। इस फिल्म को एंडी मुस्किएटी ने निर्देशित किया है। अर्जेंटीनी फिल्म निर्देशक एंडी को पहली बार हॉरर फिल्म ममा (२०१३) से ही पहचान मिली। फिल्म में लूज़र्स क्लब के लीडर बिल डेंबरो का किरदार जेडेन लिएबेरहेर ने किया है। बिल स्कारसगार्ड शैतानी क्लाउन पेनीवाइज का किरदार कर रहे हैं। अन्य भूमिकाओं में जेरेमी रे टेलर, सोफिए लिलिस, फिन वुल्फहार्ड, व्याट ओलेफ, चोसेन जैकब्स, जैक डिलन ग्रेज़र, निकोलस हैमिलटन और जैक्सन रॉबेर्ट स्कॉट के नाम उल्लेखनीय हैं। इट दुनिया भर में ८ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।
जॉर्ज बुश बनेंगे सैम रॉकवेल
मैचस्टिक मेन और आयरन मैन २ के अभिनेता सैम रॉकवेल अमेरिका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी पर फिल्म चेनी में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश का किरदार करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन बिग शार्ट फिल्म के डायरेक्टर एडम मैके कर रहे हैं। बुश ११ सितम्बर को अमेरिका पर आतंकवादी हमले के दौरान राष्ट्रपति पद पर थे। बुश के खाते में अफगानिस्तान युद्ध और इराक युद्ध जैसे अमेरिकियों के लिए बुरे निर्णय दर्ज हैं। डिक चेनी की इस आत्मकथा फिल्म में डिक चेनी के जीवन के वियतनाम युद्ध में सैन्य सेवा न देने जैसे तमाम विवादित घटनाएं देखने को मिलेंगी। डिक चेनी को अमेरिका के इतिहास का सबसे शक्तिशाली उपराष्ट्रपति कहा जाता है। हालाँकि, चेनी की कहानी अमेरिकी उपराष्ट्रपति पर केंद्रित है। लेकिन, फिल्म में राष्ट्रपति की बुश की भूमिका का भी महत्त्व है। इसीलिए, इस रोल में सैम रॉकवेल के अभिनय का महत्त्व होगा। इस फिल्म में द डार्क नाइट में बैटमैन का किरदार करने वाले अभिनेता क्रिस्चियन बेल डिक चेनी का किरदार करेंगे। फिल्म के कुछ अहम् किरदारों, मसलन अमेरिकी प्रतिरक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफेल्ड की भूमिका फॉक्स कैचर के स्टीव केरल तथा चेनी की पत्नी लिनने के किरदार को अराइवल की एमी एडम्स कर रही हैं। इंडिपेंडेंस डे के अभिनेता बिल पूलमैन को भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल किया गया है। लेकिन, अभी उनकी भूमिका साफ़ नहीं है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन, उम्मीद यह की जा रही है कि फिल्म ऐसे समय में रिलीज़ होगी, ताकि पुरस्कारों के चयनकर्ताओं की निगाहों में बनी रहे।
No comments:
Post a Comment