भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 31 July 2018
डा बनोत्रा का म्यूजिक वीडियो टेल मी यू लव मी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सरफरोश २ में, आमिर खान की जगह जॉन अब्राहम
आमिर खान और सोनाली
बेंद्रे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सरफरोश ३० अप्रैल १९९९ को रिलीज़ हुई थी। आठ
करोड़ के बजट में बानी सरफरोश ने ३३.५ करोड़ का कारोबार किया था।
उसी समय से इस फिल्म के
सीक्वल को बनाये जाने की खबर थी। लेकिन, किसी न किसी कारण से यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़
सका था।
अब फिर इस सीक्वल को बनाये जाने की
खबर है।
सरफ़रोश के निर्माता और
निर्देशक जॉन मैथ्यू मट्ठन ही इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
लेकिन, सीक्वल
फिल्म में एसीपी अजय सिंह राठौर की भूमिका आमिर खान नहीं करेंगे। जॉन मैथ्यू मट्ठन
ने इस भूमिका के लिए जॉन अब्राहम को लिया है।
पिछले दिनों, यह खबर
थी कि मैथ्यू ने फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ जॉन अब्राहम से संपर्क किया था। जॉन ने
इस फिल्म को मंज़ूरी भी दे दी है।
सरफरोश पहली ऎसी हिंदी
फिल्म थी, जिसमे
भारत में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया था। लेकिन, सरफरोश २ में अजय सिंह राठौर नक्सल समस्या से
निबटते दिखाए जाएंगे।
लेकिन, सरफरोश
२ की शूटिंग तभी शुरू हो पाएगी, जब जॉन अब्राहम अपने पहले के अनुबंधित प्रोजेक्ट
पूरे कर लेंगे।
जॉन अब्राहम की एक्शन
थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के अलावा, जॉन
अब्राहम को रॉ रोमियो अकबर वालटर और बाटला हाउस जैसी फिल्मों को भी पूरा करना है।
डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे शाहिद कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Aamir Khan,
John Abraham,
John Matthew Matthan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे शाहिद कपूर
तेलुगु अर्जुन रेड्डी में विजय देवकोंडा |
तेलुगु हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक की रिलीज़ की तारिख का ऐलान
कर दिया गया है। यह फिल्म २१ जून २०१९ को
रिलीज़ होगी।
तेलुगु अर्जुन रेड्डी आधुनिक
देवदास की कहानी है। एक डॉक्टर अर्जुन रेड्डी, अपनी प्रेमिका के शादी हो जाने के बाद खुद को बर्बाद करने के लिए खुद को शराब में डुबो लेता है।
हिंदी रीमेक में इस भूमिका को शाहिद कपूर कर
रहे हैं।
पहले,
इस भूमिका के लिए अर्जुन कपूर को लिए जाने की खबर थी। इस फिल्म में डॉक्टर देवदास की भूमिका के लिए
अर्जुन कपूर के अलावा रणवीर सिंह और वरुण धवन का नाम भी सामने आया
था। लेकिन, अब शाहिद
कपूर है।
हिंदी
रीमेक का निर्माण टीसीरीज के भूषण कुमार, मुराद
खेतानी, कृष्ण कुमार और आश्विन वरदे कर रहे
हैं।
इस फिल्म की शूटिंग अगस्त २०१८ से
शुरू हो जाएगी।
रीमेक फिल्म को ओरिजिनल अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा ने ही लिखा है और
इसका डायरेक्शन भी करेंगे।
मूल तेलुगु
फिल्म में अर्जुन रेड्डी की भूमिका करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म के
लिए फ़िल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवार्ड पाया है।
हिंदी रीमेक की दूसरी कास्ट और क्रू का ऐलान जल्द किया जा सकता है।
पद्मावत
के बाद, शाहिद कपूर की अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू २१ सितम्बर को रिलीज़ होने
जा रही है।
.
करीना कपूर खान के अक्षय कुमार की पत्नी बनने की 'गुड न्यूज़' - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Shahid Kapoor,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
करीना कपूर खान के अक्षय कुमार की पत्नी बनने की 'गुड न्यूज़'
पचास साल के अक्षय कुमार और ३७ साल की करीना कपूर,
फिर जोड़ी बनाने जा रहे हैं।
कुछ समय पहले इन दोनों के करण जौहर की फिल्म में एक साथ आने की खबर
थी। इस फिल्म में यह दोनों एक्टर
पति-पत्नी की भूमिका में होंगे, जिन्हे एक
बच्चे की दरकार हैं। यह फिल्म सरोगेसी पर रियल लाइफ घटना पर फिल्म होगी। उस
समय इस फिल्म के नाम की जानकारी नहीं दी गई थी।
लेकिन, आज अक्षय कुमार ने सब कुछ साफ़ कर दिया। उन्होंने अपने सोशल पेज पर इस बात की सूचना
देते हुए लिखा कि इस फिल्म का टाइटल गुड न्यूज़ होगा।
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर के अंतर्गत बनाई जाएगी।
अक्षय कुमार और करीना कपूर, लगभग ९ साल
बाद जोड़ी बना रहे हैं। इन दोनों ने,
पिछली बार फिल्म कम्बख्त इश्क़ में रोमांटिक जोड़ी बनाई थी।
अक्षय कुमार और करीना कपूर पहली बार फिल्म अजनबी (२००१) में एक साथ आये
थे। लेकिन, करीना कपूर
की रोमांटिक जोड़ी बॉबी देओल के साथ थी। फिल्म में अक्षय कुमार और बिपाशा बासु की
कॉन जोड़ी बनी थी। इस फिल्म के बाद दोनों ने तलाश, ऐतराज़,
बेवफा, दोस्त, टशन और
कम्बख्त इश्क़ में साथ काम किया। ऐतराज़ को
बड़ी सफलता हासिल हुई थी।
वीरे दी वेडिंग के बाद, करीना कपूर
खान बिलकुल बेकार बैठी हुई हैं। हालाँकि,
उनकी पीआर टीम उन्हें हर दूसरे तीसरे दिन एक या दो फ़िल्में दिलाती रहती
है। अब यह बात दीगर है कि हर पीआर खबर
झूठी साबित होती है।
हाल ही मे, करीना कपूर
के सलमान खान की फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा की जगह लेने की दावेदार बता दिया
गया था । जबकि उसी दिन,
बाद में कैटरीना कैफ के नाम का ऐलान कर दिया गया। वास्तविकता तो यह थी कि करीना कपूर के नाम पर
कभी विचार ही नहीं किया गया था।
जहाँ तक अक्षय कुमार का सवाल है, वह ज़रुरत से
ज़्यादा व्यस्त हैं।
उनकी हॉकी में आज़ादी के बाद का का पहला गोल्ड जीतने की घटना पर फिल्म
गोल्ड अगले महीने १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। उनकी इस साल की दूसरी फिल्म
२.०, २९ नवंबर को रिलीज़ होगी। इसके बाद, केसरी और
हॉउसफुल ४ का नंबर आएगा।
ओमर मलिक - कुड़ी लाहौर दी - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Kareena Kapoor Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ओमर मलिक - कुड़ी लाहौर दी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'फन्ने खान' बन कर छा गए अनिल कपूर (बदन पे सितारे लपेटे हुए)
Labels:
Anil Kapoor,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मिलिए जेपी दत्ता की युद्ध फिल्म पलटन के सात जांबाज़ सिपाहियों से
अर्जुन रामपाल |
गुरमीत चौधरी |
हर्षवर्द्धन राणे |
लव सिन्हा |
सिद्धांत कपूर |
जैकी श्रॉफ |
सोनू सूद |
सलमान खान के साथ परिवार जैसा लगता हैं - हिमेश रेशमिया - क्लिक करें
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दमदार सलमान खान के साथ, हमेशा लगता है जैसे आप परिवार के साथ हैं - हिमेश रेशमिया
सवाल- सलमान खान के साथ शो में आपका अनुभव कैसा रहा?
हिमेश- मेरा अनुभव लाजवाब था। मैं दूसरी बार 'दस का दम' के सेट पर आया हूं। पहली बार जब मैं यहां आया, तो उस सीजन में भी हमें बहुत मज़ा आया था। सलमान खान का आस-पास होना, जो एक ही समय में इतने ऊर्जावान और विनोदी हैं, हमेशा मनोरंजक होता है। गुरू ने भी मनोरंजन को बढ़ाया। दमदार सलमान के साथ, हमेशा लगता है जैसे आप परिवार के सदस्य के साथ हैं।
सवाल- क्या आपने पिछले सीज़न और इस सीजन के बीच कोई अंतर नोटिस किया?
हिमेश- मुझे लगता है कि इस बार सीजन और भी मनोरंजक है, क्योंकि यह दर्शकों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। अगर इस सवाल की बात करें कि यह भी काफी रिलेटेबल है। यही कारण है कि जब मैं सलमान के साथ बात कर रहा था और खेल रहा था, ऐसा लगा कि मैं परिवार के किसी व्यक्ति से बात कर रहा था।
सवाल- सलमान खान को दमदार मेजबान के रूप में वापसी करते हुए देखकर आपको कैसा महसूस हुआ?
हिमेश-मुझे लगता है कि सलमान खान न केवल एक सुपर स्टार बल्कि महानतम इंसान भी हैं। वह जिस तरह के चैरिटी करते हैं, उनके मन में जिस तरह के महान विचार हैं और वह प्रेम और देखभाल जो वह अपने करीबी लोगों के प्रति दिखाते हैं। मुझे लगता है कि, यह न केवल उन्हें फिल्मों में एक सुपरस्टार बनाता है, बल्कि असल ज़िंदगी में भी एक सुपरस्टार बनाता है। वह एक असली नायक है।
सावाल -आपको कौन सा सवाल सबसे मनोरंजक लगता है और आप जनता के अनुमान के बारे में क्या सोचते हैं?
हिमेश-मैंने दर्शकों के अनुमान के साथ जाते हुए अंतिम सवाल का जवाब देते हुए गलती की। मैंने लगभग 90% से 100% का बार चुनने का फैसला किया था और फिर मैंने स्टूडियो दर्शकों पर भरोसा किया और 60% से 70% की खिड़की को लॉक कर दिया।
सवाल- वह एक प्रश्न कौन सा है जो आप अपने बारे में देना चाहते हैं, जिस पर लोग अनुमान लगाएं?
हिमेश- मैं चाहता हूं कि लोग अनुमान लगाए रखें कि क्या मैं एक संजीदा इंसान हूं या एक मजाकिया व्यक्ति हूं। क्योंकि मेरे बारे में लोगों के अपने निष्कर्ष हैं। जब वे इस पर अनुमान लगाने की कोशिश करते रहते हैं, तो मज़ा आता है।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान ने पूरे शूट के दौरान मुझे सहज महसूस कराया: गुरु रंधवा
सवाल: सलमान खान के साथ शो में आपका अनुभव कैसा रहा?
गुरु- शो के लिए शूटिंग करते समय हमें बहुत मज़ा आया था। मैं इस पल का
ध्यान रखूंगा क्योंकि यह ऐसा शो है जहां मुझे सलमान सर और मेरे पसंदीदा हिमेश पाजी
के साथ मंच साझा करने का मौका मिला। शुरुआत में, मैं इस मंच
पर आने को लेकर डरा हुआ था क्योंकि व्यक्ति को मंच बहिर्मुखी व्यक्तित्व वाला होना
चाहिए और साथ ही साथ उसे बहुत कुछ बोलना भी होता है। लेकिन सलमान सर ने मुझे पूरे
शूट के दौरान सहज महसूस कराया। कुल मिलाकर, उनके साथ
काम करने और 'दस का दम' का हिस्सा
बनने का अनुभव मेरे लिए बहुत अच्छा था। 'दस का दम'
खेलते समय हमने जो पैसा कमाया वह निश्चित रूप से दान के लिए जाएगा और इससे
अच्छा कारण और क्या हो सकता है।
सवाल- क्या आप दान का समर्थन करते हैं?
गुरु- हाँ, मैं दान करने का समर्थन करता हूं। हमारे
जीवन में, हमें हमेशा उन लोगों की मदद करनी चाहिए
जिन्हें सहयोग की जरूरत है। भले ही, अगर हम
आर्थिक रूप से किसी की भी मदद नहीं कर सकते हैं, तो भी हमें
किसी दूसरे तरीके से मदद करने वाले हाथ बढ़ाने चाहिए।
सवाल- वह एक प्रश्न कौन सा है जो आप अपने बारे में देना चाहते हैं,
जिस पर लोग अनुमान लगाएं?
गुरु- मैं अपने बालों को स्टाइल करने के लिए किस स्प्रे का इस्तेमाल करता
हूं? हंसते हुए! अनुमान लगाते रहें।
सवाल- इस तरह के मंच पर अपने गाने को लॉन्च करने में कैसा लगता है?
गुरु- अपनी ज़िंदगी में पहली बार, मैंने अपने
गाने को इतने बड़े मंच पर रिलीज़ किया है और सलमान खान,
दस का दम टीम और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सहयोग के बिना यह संभव नहीं
होगा। मैं उनमें से प्रत्येक को और हिमेश पाजी को भी धन्यवाद देता हूं।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'इन निक ऑफ टाइम' ने बनाया प्रियंका चोपड़ा को टॉप ट्रेंडिंग एक्ट्रेस
पिछले दिनों, मुंबई लौटी, अंतर्राष्ट्रीय
आइकन प्रियंका चोपड़ा अब कौनसी बॉलीवूड फिल्म करेंगी,
इस पर अखबारों में पहलें ही काफी खबरें छायी रहीं।
जिसके बाद शोनाली बोस
का प्रोजेक्ट और सलमान खान की अगली फिल्म भारत में रहें प्रियंका के किरदार को
लेकर काफी चर्चा हुई।
सलमान खान के साथ फिल्म भारत छोडने की वजह से और अपने बॉयफ्रेंड निक जोनास से सगाई करने की रिपोर्ट मीडिया में आतें ही एक बार प्रियंका चोपडा ट्रेंड हो रहीं हैं।
सलमान खान की फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया
पर 'इन निक ऑफ
टाइम' का जिक्र किया। और सोशल मीडिया पर प्रियंका
चर्चा का विषय हो गयी । ९४ अंकों के
साथ स्कोर ट्रेन्ड्स इंडिया चार्ट पर शीर्ष स्थान पर रहीं प्रियंका चोपडा देश की
सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री बन गयीं है।
स्कोर ट्रेंड्स के सह संस्थापक अश्वनी कौल कहतें हैं,
"अपने जनमदिन के दौरान देश वापस लौटी प्रियंका,
निक जोनास के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए गोवा गयी थी।
जिसके बाद उन्होंने
शोनाली की फिल्म और बाद में सलमान की भारत करने का फैसला लिया।
इन सारी बातों ने
मीडिया का ध्यान तो आकर्षित किया ही। इन मीडिया
रिपोर्ट्स से सोशल मीडिया पर भी प्रियंका ही छायी रहीं। और अब फिल्म ‘भारत’
छोडने के बाद प्रियंका फिर से सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। उनकी सगाई
की खबरों ने भी प्रियंका को ही सबसे ज्यादा ट्रेंड करवाया हैं। इसलिए अचानक
से प्रियंका टॉप ट्रेंडिंग सेलिब्रिटी बन गयी हैं।“
अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह
डेटा १४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में
उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"
तो, इसलिए छोड़ी प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की भारत ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Priyanka Chopra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तो, इसलिए छोड़ी प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की भारत !
पिछले दिनों, प्रियंका चोपड़ा ने,
जब यकायक, सलमान खान की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत छोड़ने का ऐलान किया था,
उस समय अली अब्बास ज़फर की ट्वीट से यह अर्थ निकाले गए थे कि प्रियंका
चोपड़ा ने सलमान खान के साथ फिल्म भारत को निक जोनास से शादी करने के लिए छोड़ा था।
लेकिन, अब यह
अनुमान गलत साबित होते प्रतीत हो रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा को एक हॉलीवुड फिल्म में नायिका की भूमिका मिल गई है।
हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार,
प्रियंका चोपड़ा को यूनिवर्सल की फिल्म काऊबॉय निंजा वाइकिंग में क्रिस
प्राट की नायिका बनाया गया है। इस फिल्म
का निर्देशन गेम ऑफ़ थ्रोन की डायरेक्टर मिशेल मैक्लॉरेन करेंगी।
यह फिल्म, २००९ में
प्रकाशित इमेज कॉमिक्स की कॉमिक बुक काऊबॉय निंजा वाइकिंग पर आधारित है। यह कॉमिक बुक मल्टीपल पर्सनालिटी डिसऑर्डर के
रोगियों से बनी ख़ुफ़िया टीम के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे डॉक्टर
सेबेस्टियन घीसलाइन ने तैयार किया है। वह
खुद इस बीमारी का शिकार है। वह काऊबॉय,
निंजा और वाइकिंग का ट्रिप्लेट है।
डान मज़िओ, रयान इंगले, क्रैग मज़ीन,
पॉल वेर्निक और डेविड रीस द्वारा लिखी इस फिल्म में क्रिस प्राट डॉक्टर
सेबेस्टियन की भूमिका कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा को उनकी प्रेमिका की भूमिका के लिए लिया गया है।
लेकिन, प्रियंका की
यह भूमिका हिंदी फिल्मों की घिसीपिटी रोमांटिक नहीं होगी। वह फिल्म में शायद साश्स की भूमिका करेंगी,
जो डॉक्टर सेबेस्टियन की निजी पायलट और अंगरक्षक है।
ज़ाहिर है कि प्रियंका चोपड़ा ने सही कदम उठाया
है। वह ३६ की हो गई है। बॉलीवुड में, अब उनका
करियर ज़्यादा नहीं बचा है। खान अभिनेताओं
के खात्मे के साथ ही, प्रियंका चोपड़ा का करियर भी ख़त्म हो
जाता।
हॉलीवुड में वह लंबा करियर बना सकती हैं।
क्रिस प्राट के साथ फिल्म मिल जाना उनके लिए शुभ है।
यहाँ एक दिलचस्प तथ्य ! प्रियंका चोपड़ा को अब
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री नहीं कहा जाता।
हॉलीवुड रिपोर्टर उन्हें क्वांटिको गर्ल कहता है। उनकी फिल्मों का ज़िक्र होता है तो ड्वेन जॉनसन
के साथ फिल्म बेवॉच और जिम पारसंस और क्लेयर डान्स के साथ फिल्म अ किड लाइक जेक का
नाम लिया जाता है।
प्रियंका चोपड़ा की
क्रिस प्राट के साथ फिल्म काऊबॉय निंजा वाइकिंग पूरी दुनिया में २८ जून २०१९ को
रिलीज़ होगी।
फन्ने खान का नया गीत तेरे जैसा तू है - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Hollywood,
Priyanka Chopra,
खबर है,
गर्मागर्म,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 30 July 2018
फन्ने खान का नया गीत तेरे जैसा तू है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शिबानी कश्यप ने गाया - मैं हुस्न हूँ !
हॉप (हाउस ऑफ़ पार्टी ) मुंबई में डी जे शेज़वुड ने अपने नए सिंगल 'मै हुस्न हूँ लांच किया। इस सिंगल को शिबानी कश्यप ने गाया है। इस गीत को इंद्रेश
बडोला ने प्रोडूस किया है। इस गीत के वीडियो में श्वेता खंडूरी ने एक हॉट
डांस किया है। इस गीत को देख कर दर्शकों ने दांतों तले
उंगलियाँ दबा ली।
इस कार्यक्रम में कृष्णा अभिषेक, दीपशिखा नागपाल, मनीष रायसिंघ, राकेश पॉल, सारु मैनी, स्मिता गोंदकर, चम्पक जैन, इंद्रेश बडोला, अज़ीज़ जी, शिवरानी सोमैया, गुरप्रीत कौर चड्ढा, लिज़ा मालिक, शाकिर शैख़, करन खंडूरी, आसिफ मर्चेंट, गुलफाम खान, इत्यादि मौजूद थे।
नया पोस्टर यमला पगला दीवाना फिर से - पढ़ने के लिए क्लिक करें
इस कार्यक्रम में कृष्णा अभिषेक, दीपशिखा नागपाल, मनीष रायसिंघ, राकेश पॉल, सारु मैनी, स्मिता गोंदकर, चम्पक जैन, इंद्रेश बडोला, अज़ीज़ जी, शिवरानी सोमैया, गुरप्रीत कौर चड्ढा, लिज़ा मालिक, शाकिर शैख़, करन खंडूरी, आसिफ मर्चेंट, गुलफाम खान, इत्यादि मौजूद थे।
मै हुस्न हूँ एक ऐसा गीत है जो दर्शकों के मन से होकर
दिलों तक पहुंच चुका है। बस अपने हेडफोन में प्लग करें,
और गाने को एन्जॉय करें।
डीजे शेज़वुड, ने मिका सिंह, दलेर मेहंदी
और कई अन्य कलाकारों के साथ काम किया है।
शेजवुड को लोक संगीत में योगदान करने के लिए
पॉप संगीत, एनबीसी संगीत पुरस्कार और १८ वें महाराष्ट्र
पत्रकार पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है।
मै हुस्न हूँ यह ट्रैक प्यारी कहानी बताता है। रोमांटिक गीत हमेशा जुनून से भरा होता हैं। ऐसे गीत लोगों के हमेशा से पसंदीदा रहे है।
श्वेता खंडूरी जो की इस वीडियो में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती दिखाई दे
रही है ने देश के कुछ शीर्ष डिजाइनरों के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर वाक
किया है। उन्होंने डिज़ाइनर फोरम रंबिया के लिए इंडिया
रनवे वीक सीजन 7, आईआईजेडब्ल्यू गीतांजली डिजाइनर शाइनी एनसी
शो बेटी फाउंडेशन, एनर्चेंट 2016 के लिए वाक किया।
श्वेता ने
अनुराग श्रृंगार मंत्र के लिए प्रसिद्ध सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नावनी और
अनेश डडलानी के लिए फोटोशूट किया है। हाल 2017 में एम फिट कैलेंडर में भी उनकी
आकर्षक छवि देखने को मिली।
शिबानी कश्यप कहती हैं, "देखिए आजकल रीमिक्स का चलन बढ़ गया है। ऐसी कई आवाजें आ गई हैं
जिन्हें कोई पहचानता नहीं है। ऐसे में मैं इंडिपिडेंट सिंगिग कर रही हूं। एक गायक
के लिए जरूरी है कि उसके गाने पॉपुलर हों, मीडियम चाहे
जो हो।
यूट्यूब में गाना लांच हो चुका है और काफी हद तक धूम मचा रहा है।
नया पोस्टर यमला पगला दीवाना फिर से - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नया पोस्टर यमला पगला दीवाना फिर से
यमला पगला दीवाना फिर से का नया पोस्टर आज जारी कर दिया गया।
इस पोस्टर में तीन बिस्तरों वाले पलंग में
धर्मेंद्र सबसे नीचे, बॉबी देओल बीच वाले बिस्तर में और सनी देओल
सबसे ऊपर लेटे हुए हैं।
लेटे क्या,
यो कहिये कि दो देओल यानि धर्मेंद्र और सनी देओल तीसरे देओल बॉबी को सता
रहे हैं।
सनी देओल,
बॉबी के गुदगुदी कर रहे हैं, जबकि
धर्मेंद्र नीचे से लात उठाये हुए कुछ पूछ रहे हैं। इन तीनों की मुद्रा हास्य वाली है।
यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
यमला पगला दीवाना फिर से, २०११ में
रिलीज़ यमला पगला दीवाना फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है।
पहले फिल्म १४ जनवरी २०११ को रिलीज़ हुई
थी। इस फिल्म के निर्देशक समीर कार्णिक
थे।
दूसरी यमला पगला दीवाना २ दो साल बाद
७ जून २०१३ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक संगीत सिवन थे।
तीसरी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में धर्मेंद्र,
बॉबी देओल और सनी देओल की कास्ट बराबर चली आ रही है। सिर्फ नायिकाओं में बदलाव होता रहा है।
तीसरी यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन
नवनीयत सिंह कर रहे हैं। नवनीयत अब तक
पंजाबी फिल्मों का निर्देशन करते रहे हैं। उन्होंने कोई आठ पंजाबी फ़िल्में निर्देशित की हैं।
अगले साल गर्मियों की छुट्टियों में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Bobby Deol,
Dharmendra,
Poster,
Sunny Deol
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अगले साल गर्मियों की छुट्टियों में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २
टाइगर श्रॉफ की दो नयी नायिकाओं के साथ
फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की रिलीज़ की तारीख़ में बदलाव कर दिया गया है।
पहले, यह
फिल्म इसी साल २३ नवंबर को रिलीज़ हो रही थी। लेकिन,
अब यह फिल्म अगले साल की गर्मियों में, १० मई को रिलीज़ होगी।
२०१२ में रिलीज़, वरुण
धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की युवा
तिकड़ी वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की सीक्वल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में
टाइगर श्रॉफ की दो नयी नायिकाएं हैं।
वह
एक्टर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय और टीवी एक्ट्रेस तारा सुतरिया के साथ स्टूडेंट तिकड़ी बना रहे हैं।
स्टूडेंट ऑफ़
द ईयर का निर्देशन फिल्म के निर्माता करण जौहर ने खुद ही किया था। लेकिन, सीक्वल
फिल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी पुनीत मल्होत्रा पर डाली है।
पुनीत मल्होत्रा इससे पहले करण जौहर के लिए आई
हेट लव स्टोरी और गोरी तेरे प्यार में का निर्देशन कर चुके हैं।
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की ज़्यादातर शूटिंग
उत्तराखंड में मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश में हुई है।
सोनी और डिज्नी चैनल के लिए काम कर चुकी तारा
सूतरिया की यह पहली फिल्म है।
जबकि, चंकी पांडेय की बेटी अनन्या भी पहली बार कैमरा
फेस कर रही हैं।
जंगली में होंगे विद्युत् जम्वाल के कलरीपायट्टु एक्शन - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ananya Pandey,
Tara Sutaria,
Tiger Shroff,
नई फिल्म,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जंगली में होंगे विद्युत् जम्वाल के कलरीपायट्टु एक्शन
हाल ही में, अमेरिका की एक पॉप कल्चर वेबसाइट लूपर ने,
विश्व के श्रेष्ठ मार्शल
आर्टिस्टों की लिस्ट जारी की थी।
इस लिस्ट
में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता विद्युत् जम्वाल भी
हैं।
गठीले बदन के स्वामी,
विद्युत् जम्वाल ने २०११ में रिलीज़ एक्शन फिल्म फाॅर्स में जॉन अब्राहम के
अपोजिट एक विलेन की भूमिका की थी। इस
फिल्म में इन दोनों हट्टेकट्टे अभिनेताओं के हाथ से हाथ वाले मल्ल युद्ध के दृश्य
थे।
पहली फिल्म में विलेन की भूमिका के
बावज़ूद विद्युत् जम्वाल ने हिंदी फिल्मों का नायक बनने में बहुत जल्दी सफलता प्राप्त
कर ली।
२०१३ में रिलीज़ अपनी दूसरी ही एक्शन फिल्म
कमांडो: अ वन मैन आर्मी में विद्युत् जम्वाल ने कैप्टेन करणवीर सिंह डोगरा की
भूमिका की थी। इस फिल्म में विद्युत्
जम्वाल ने अपने एक्शन में केरल की प्राचीन मार्शल आर्ट विधा कलरीपायट्टु का उपयोग किया था। इस फिल्म के बाद
विद्युत् जम्वाल एक्शन हीरो के रूप में
मशहूर हो गए।
कलरीपायट्टु एक काफी पुरानी, अतीत में खो
गई युद्ध विधा है। इस विधा पर विद्रोह के
भय से ब्रितानी सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया था। अब इसे फिर पहचाना जाने लगा है।
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म द मिथ में जैकी चैन ने इस मार्शल आर्ट से दुनिया को
परिचित कराया था।
बॉलीवुड के अभिनेताओं
में विद्युत् जम्वाल के अलावा टाइगर श्रॉफ ही इस युद्ध विद्या के जानकार है। उन्होंने इस विद्या का प्रदर्शन अपनी एक्शन
फिल्म बागी में बखूबी किया था।
अब
विद्युत् जम्वाल इस मार्शल आर्ट्स के आधार पर अपने एक्शन आगामी जंगल फिल्म जंगली
में करेंगे। चक रसेल निर्देशित जंगली
भारत के वनों में अंतर्राष्ट्रीय शिकारियों द्वारा हाथियों का अवैध शिकार करने पर
केंद्रित है।
जंगली इसी साल रिलीज़ होगी
।
नोरा फतेही का दिलबर बनाम सुष्मिता सेन का दिलबर दिलबर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Vidyut Jammwal,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नोरा फतेही का दिलबर बनाम सुष्मिता सेन का दिलबर दिलबर !
सुष्मिता सेन - दिलबर दिलबर |
आजकल, जॉन अब्राहम की मिलाप झावेरी निर्देशित
फिल्म सत्यमेव जयते का रिक्रिएट गीत दिलबर दिलबर काफी देखा जा रहा है।
यह गीत संजय कपूर और प्रिया गिल अभिनीत फिल्म
सिर्फ तुम के गीत का रिक्रिएशन है।
१९९९ में रिलीज़ फिल्म
सिर्फ तुम का दिलबर दिलबर गीत काफी लोकप्रिय हुआ था।
फिल्म फ्लॉप हुई थी,
लेकिन यह गीत उसके काफी समय बाद भी टीवी चैनलों पर दिखाया जाता रहा था।
अगाथियन निर्देशित इस रोमांस फिल्म की कहानी काफी रद्दी सी थी। शायद इसीलिए फिल्म फ्लॉप हुई।
फिल्म में सुष्मिता सेन ने संजय कपूर की बॉस की
भूमिका की थी, जो उसे मन ही मन चाहती हैं। फिल्म का यह दिलबर दिलबर गीत इसी चाहत का नतीजा
था।
जब दर्शक,
सत्यमेव जयते का दिलबर गीत देखते हैं तो सुष्मिता सेन पर फिल्माया दिलबर
गीत याद आ जाता है।
हालाँकि,
सत्यमेव जयते में अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपनी बेले डांसिंग प्रतिभा के
बदौलत इस गीत को अपने तौर पर संवारा है।
लेकिन, इसके बावजूद दिलबर दिलबर की धुन पर सुष्मिता
सेन का कमर हिलाना दर्शकों की आँखों के सामने से गुजर जाता है।
उस समय दर्शकों को २० साल पहले २२ साल की
सुष्मिता सेन द्वारा किया गया गीत, २६ साल की
नोरा फतेही के गीत पर भारी पड़ता लगता है।
इसके
बावजूद दोनों की डांसिंग प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए दोनों ही गीत को अपनी अपनी
पसंद का गीत कहा जाना ठीक होगा ।
विनोद कापड़ी की 'पीहू' - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Nora Fatehi,
Sushmita Sen,
झिलमिल अतीत,
पुराना गीत नया चेहरा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)