एक फिल्म और एक शुक्रवार के बाद, किसी एक्टर का करियर क्या मोड़ ले लेता है, इसके
उदाहरणों से भरा पडा है बॉलीवुड । किसी एक्टर की एक फिल्म हिट होती नहीं है कि वह
अपनी फीस दुगुनी-तीन गुनी कर डालता है । लेकिन, फिल्म असफल होने पर कम नहीं करता । शाहिद
कपूर को ही लीजिये । शानदार, उड़ता पंजाब, रंगून और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फ्लॉप
फिल्मों के एक्टर शाहिद कपूर ने रीमेक फिल्म कबीर सिंह की सफलता के बाद अपनी फीस
बढ़ा कर ३५ करोड़ कर दी । उन्होंने अपनी नई फिल्म जर्सी रीमेक को ३५ करोड़ में साइन
किया है । शाहिद कपूर पहले किसी फिल्म को १८-२० करोड़ में साइन किया करते थे ।
उन्ही की तरह अंधाधुन की सफलता के बाद अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी अपनी फीस में
बढ़ोतरी कर दी थी । यह बढ़ोतरी उनकी विज्ञापन फिल्मों में लागू हो गई । किसी
विज्ञापन के लिए ९० लाख लेने वाले आयुष्मान खुराना ने हाल ही में एक विज्ञापन
फिल्म की शूटिंग ३.५० करोड़ की फीस लेकर की । हृथिक रोशन ने भी सुपर ३० और वॉर की
सफलता के बाद,
अपनी फीस बढाने का फैसला कर लिया है ।
सुपर ३० और वॉर को ४० करोड़ में साइन करने वाले एक्टर हृथिक रोशन को, अगर यशराज
फिल्म्स वॉर २ के लिए साइन करने जाएगा तो उसे उन्हें ७० करोड़ चुकाने होंगे । रणवीर
सिंह की फीस तो हर फिल्म के बाद बढती जा रही है । पद्मावत के बाद १३ करोड़ फीस लेने
वाले रणवीर सिंह ने गली बॉय की सफलता के बाद, अपनी फीस बढ़ा कर २० करोड़ कर दी है ।
No comments:
Post a Comment