उम्मीद पहले ही थी कि बच्चन पाण्डेय, किसी भी दशा
में लाल सिंह चड्ढा से मुकाबला नहीं करना चाहेंगे । इसके बावजूद हिंदी फिल्म
दर्शकों को चड्ढा और पाण्डेय मुकाबले में दिलचस्पी थी । अद्वैत चन्दन निर्देशित
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान शीर्षक भूमिका कर रहे थे । ऐसा पहली बार हो रहा
था कि आमिर खान एक सिख की भूमिका कर रहे थे । पिछले साल,
अभिनेता अक्षय खन्ना ने, यकायक अपनी
एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय की रिलीज़ की तारीख़ लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ की तारीख़ २५
दिसम्बर २०२० कर दी थी । अपनी फिल्मों की सफलता से लबरेज़ अक्षय कुमार का ऐसा ऐलान
करना आत्मविश्वास कर प्रतीक था । २००७ के अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों
वेलकम और तारे ज़मीन पर के मुकाबले में दर्शकों ने वेलकम का साथ दिया था । हालाँकि,
दोनों ही फ़िल्में हिट साबित हुई थी । इसलिए, बच्चन
पांडेय और लाल सिंह चड्डा का मुक़ाबला दिलचस्प होता। मगर,
अब बच्चन पाण्डेय और लाल सिंह चड्ढा मुकाबला टल चुका है । बच्चन पाण्डेय
की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा । ऐसा आमिर खान के फिल्म के
निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार से मिलने के बाद संभव हुआ । आमिर खान,
बड़े दबंग अभिनेता है । आमिर ने अपनी दो फिल्मों धोबी घाट और सीक्रेट
सुपरस्टार को अजय देवगन की फिल्म दिल तो बच्चा है जी और गोलमाल अगेन के खिलाफ ला
खड़ी की थी । इसलिए उनका, अक्षय कुमार और साजिद नाडियावाला से अपनी
फिल्म हटाने की प्रार्थना करना, इस बात का
प्रमाण है कि आमिर खान ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता से हिले हुए हैं । वह लगातार
दूसरी असफलता झेल पाने की स्थिति में नहीं है । इसीलिए उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के
मुकाबले से बच्चन पाण्डेय को हटाने के प्रयास करना उपयुक्त लगा !
तेजस उड़ाएंगी कंगना रानौत !
पंगा के बाद, अभिनेत्री कंगना रनौत ने साबित कर दिया कि उनमे इतना दमख़म है
कि वह किसी से भी पंगा ले सकें। पंगा में एक माँ और कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका से
दर्शकों को अपने अभिनय का लोहा मनवा लेने वाली कंगना अब नए अवतार में नज़र आने वाली
हैं । दक्षिण की निर्देशक ए एल विजय की तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही
फिल्म थलैवी में, तमिल फिल्मों की अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री तक की
कुर्सी पर पहुँचने वाली जे जयललिता की भूमिका करने वाली कंगना रानौत अब फाइटर
प्लेन पायलट की भूमिका करने जा रही है । तेजस टाइटल वाली इस फिल्म के निर्माता
रोनी स्क्रूवाला है । रोनी स्क्रूवाला ही, २०१९ की पहली सुपरहिट फिल्म उरी द सर्जिकल
स्ट्राइक के निर्माता थे । यह फिल्म पाकिस्तानी आतंकवादियों के उरी हमले के बाद,
भारत के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म थी । तेजस भी एक युद्ध फिल्म है । लेकिन यह युद्ध काल्पनिक होगा । इस फिल्म में कंगना रानौत की एयर फ़ोर्स
पायलट की भूमिका काफी कुछ भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट अभिनन्दन वर्धमान की
वीरता और साहस से प्रेरित होगी । कंगना रानौत, इस समय थलैवी की शूटिंग में व्यस्त
हैं । इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद, वह तेजस के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग
लेंगी । कहा जा रहा है कि उन्हें पूरी तरह से पायलट में तब्दील किया जाएगा । यहाँ
बताते चलें कि तेजस, भारत में एचएएल द्वारा निर्मित फाइटर विमान है, जो मिग २१ की
जगह ले रहा है । कंगना इसी जहाज की पायलट दिखाई जायेंगी । तेजस का निर्देशन सर्वेश
मेवारा कर रहे हैं । लेखक निर्देशक सर्वेश मेवारा की यह पहली पूरी लम्बाई की फिल्म
। पिछले साल उनके अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन की जोड़ी के साथ फिल्म गुलाब
जामुन बनाए जाने की खबर थी । लेकिन, यह फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी । लेकिन, खबर है
कि तेजस बनेगी और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू भी हो जायेगी । उस समय तक कंगना रानौत
की फिल्म थलैवी २६ जून २०२० को प्रदर्शित भी हो जायेगी ।
भेड़िये से लड़ेंगे जूनियर एनटीआर
तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही पीरियड फिल्म
आरआरआर कई कारणों से पूरे देश में चर्चा में है । पहली बात तो यह कि इस फिल्म का
निर्माण देश की सबसे अधिक तथा हिंदी संस्करण में ५०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार
करने वाली फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन के निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं । यह
फिल्म देश के काल्पनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर है,
जो आपस में अच्छे दोस्त भी है । इस फिल्म का निर्माण ३५० करोड़ के बजट से
किया जा रहा है । इस फिल्म से तेलुगु फिल्मों के दो बड़े और युवा सितारे जूनियर
एनटीआर और रामचरण एक साथ काम कर रहे हैं । यह दोनों ही अभिनेता तेलुगु फिल्म
इंडस्ट्री के विश्वसनीय और व्यस्त अभिनेताओं में से हैं । फिल्म में रामचरण के
रोमांस के तौर पर अलिया भट्ट को लिया गया है । यह अलिया की पहली दक्षिण की फिल्म
होगी । इस फिल्म में अजय देवगन के महत्वपूर्ण कैमिया करने की खबर भी है । कुछ लोग
इसे भगत सिंह का अवतार बता रहे हैं । फिल्म से कई ब्रितानी एक्टर भी जुड़े हैं । अब
खबर है कि फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर पर एक ऐसा एक्शन दृश्य फिल्माया गया है,
जो काफी रोमांचक होगा । इस एक्शन सीक्वेंस में जूनियर एनटीआर एक भेड़िये से
लड़ते दिखाए जायेंगे । २०१७ में प्रदर्शित सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में
भी एक ऐसा ही एक्शन फिल्माया गया था । इसमे सलमान खान भी एक भेड़िये से लड़ते दिखाए
गए थे । लेकिन, उस एक्शन सीक्वेंस में दर्शकों को उतना
रोमांच नज़र नहीं आया था । इसीलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को आरआरआर की और ख़ास तौर पर
इस एक्शन दृश्य को देखने का बेसब्री से इंतजार है । अक्टूबर २०२० में प्रदर्शित
होने जा रही फिल्म आरआरआर के रोमांच पर किसी को शक नहीं है । क्योंकि,
जिसका निर्देशक राजामौली जैसा बाहुबली निर्देशक हो,
उसमे रोमांच की कमी का कोई सवाल ही नहीं उठता है ।
आनंद एल राय की फिल्म में अक्षय कुमार का कैमिया
पिछले दिनों खबर थी कि अक्षय कुमार, अब आनंद एल
राय के निर्देशन में फिल्म करने जा रहे हैं। आनंद एल राय ने इस फिल्म के लिए धनुष
और सारा अली खान को पहले ही साइन कर रखा था । धनुष और सारा अली खान की जोड़ी के
कारण, उसी समय फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बन गई थी । तनु वेड्स मनु और
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों के बाद आनंद एल राय ने सोनम कपूर के साथ तमिल
फिल्मों के सुपरस्टार धनुष को लेकर, वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म राँझना का
निर्माण किया था । यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । यह धनुष का हिंदी फिल्म
दर्शकों से पहला सीधा परिचय था । इसके बाद, धनुष की षमिताभ असफल हो गई थी । मगर,
हिंदी दर्शकों को धनुष की अगली फिल्म की प्रतीक्षा थी । इसीलिए, धनुष के साथ आनंद
की फिल्म ने हलचल मचा दी थी । अब इस फिल्म से अक्षय कुमार का नाम भी आ जुड़ा है ।
अक्षय कुमार, इस समय बॉलीवुड के सबसे अधिक भरोसेमंद एक्टर बन चुके हैं । उनकी
फिल्मों की शतप्रतिशत सफलता का कीर्तिमान है। पिछले साल रिलीज़ उन की चार फ़िल्में केसरी,
मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ ने सफलता हासिल की थी । अक्षय कुमार की फ़िल्में
अब १०० करोड़ नहीं, बल्कि २०० करोड़ का कारोबार भी आसानी से कर ले जाती हैं । गुड
न्यूज़ ने तो इस साल ही २०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया है। बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़
को महसूस करते हुए अक्षय कुमार को ऐसा लगता है कि वह ज्यादा फीस के हक़दार हैं ।
इसलिए उन्होंने आनंद एल राय से उनकी फिल्म के एवज में १२० करोड़ की फीस की मांग कर
दी है । इसमे कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार बड़े सितारे हैं और वह १२० करोड़ फीस के
हक़दार हैं । लेकिन, सवाल निर्देशक आनंद एल राय की प्रतिष्ठा का है । शाहरुख़ खान के
साथ जीरो की असफलता के बाद, आनंद की निर्देशन कल्पनाशीलता पर शक की पर्याप्त
गुंजाईश है । क्या वह अक्षय कुमार जैसे कमर्शियल सितारे के साथ बड़ी फिल्म हिट करा
ले जा सकते हैं ? ऐसे में कोई शक नहीं अगर अक्षय कुमार आनंद एल राय की फिल्म के
निर्माता के तौर पर भी जुड़े नज़र आयें ।
दीपिका पादुकोण की बायोपिक फिल्मों को छपाक
मेघना गुलजार की बायोपिक फिल्म छपाक की असफलता का बड़ा सदमा दीपिका पादुकोण
के उत्साह को लगा है। वास्तविक और उद्देश्यपूर्ण फिल्मों के लिए उत्साहित दीपिका
पादुकोण ने अब फैसला लिया है कि फिलहाल वह हलकी-फुलकी रोमांटिक फ़िल्में
करेंगी। इसका पहला शिकार प्रदीप सरकार की
फिल्म नटी बिनोदिनी हुई है। प्रदीप सरकार कलकत्ता की १९वी शताब्दी की तवायफ से
थिएटर आर्टिस्ट बनी बिनोदिनी दासी पर फिल्म बनाने जा रहे थे। उन्हें नटी की भूमिका
के लिए दीपिका पादुकोण फबी थी। दीपिका पादुकोण को भी प्रदीप सरकार द्वारा पेश की
गई स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी। हालाँकि, दीपिका ने इस प्रोजेक्ट पर अंतिम सहमति नहीं
दी थी। लेकिन वह फिल्म के किरदार को लेकर उत्साहित थी। मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की लक्ष्मी अग्रवाल
की भूमिका के लिए अपने चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप लपेट कर बदसूरत लगने दिखने वाली
दीपिका का फर्स्ट लुक ही उनके प्रशंसकों की प्रशंसा बटोर रहा था। इससे दीपिका का
उत्साहित होना स्वाभाविक था। इसी उत्साह
में उन्होंने नटी बिनोदिनी की भूमिका स्वीकार कर ली। लेकिन, जेएनयू के
छात्रों के बीच जा कर देश भर में समर्थन और आलोचना हासिल करने वाले दीपिका पादुकोण
की फिल्म छपाक फ्लॉप हो गई। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की निर्माता भी थी। इसलिये
उन्हें आर्थिक झटका भी लगा था। लेकिन, सबसे ज़्यादा हतोत्साहित हुई थी दीपिका के
अंदर की एक्ट्रेस। दीपिका ने प्रदीप सरकार के प्रोजेक्ट को तत्काल न बोल दी। अब
खबर है कि प्रदीप सरकार की फिल्म की नटी बिनोदिनी ऐश्वर्या राय बच्चन बनने जा रही
है। यह फिल्म ऐश्वर्या राय की फन्ने खान (२०१८) के बाद पहली फिल्म होगी, जिसकी वह
शूटिंग करेंगी। अब देखने वाली बात होगी कि नटी बिनोदिनी की भूमिका ठुकराने का
दीपिका पादुकोण का फैसला दीपिका के लिए भारी पड़ता है या ऐश्वर्या राय का गलत
निर्णय साबित होता है।
बॉक्स ऑफिस पर हैक्ड मलंग और शिकारा
इस शुक्रवार (७ फरवरी को), बॉक्स ऑफिस पर ६ हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही
हैं । यह सभी फ़िल्में बड़े बजट की नहीं है । सिर्फ एक फिल्म मलंग में बड़े सितारे
हैं । मोहित सूरी निर्देशित एक्शन ड्रामा रिवेंज फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर,
दिशा पटनी और कुनाल खेमू के साथ अनिल कपूर हैं । बाकी पांच फिल्मों में इतने मशहूर
सितारे भी नहीं । तानाशाह में दिलीप आर्य, लौरा मिश्र, इन्द्रनील भट्टाचार्य और
मनोज जोशी है । कश्मीर की पृष्ठभूमि पर फिल्म शिकारा में इसके डायरेक्टर विधु
विनोद चोपड़ा ही बड़ा नाम है । यह फिल्म दो नए चेहरों आदिल खान और सदिया के साथ बनाई
गई है । यहाँ सभी ज्ञानी है में अतुल श्रीवास्तव, नीरज सूद और अपूर्व अरोरा जैसे
गुमनाम एक्टर हैं । गेम कॉल्ड रिलेशनशिप भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा की अभिनीत
फिल्म है । मैंडी ठाकर उनकी नायिका हैं । सिर्फ हैक्ड ही ऐसी फिल्म है, जिसे मलंग
की टक्कर में देखा जा सकता है । थ्रिलर फिल्म हैक्ड की नायिका हिना खान है । यह
रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा और कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका, हिना खान की बतौर
अभिनेत्री पहली फिल्म है । तकनीक किस प्रकार से एक आम ज़िन्दगी को तबाह कर सकती है,
इसका चित्रण करने वाली विक्रम भट्ट की हैक्ड, मलंग के बाद दर्शकों को आकर्षित कर
सकती है । लेकिन, इन फिल्मों के लिए अजय देवगन की अभी भी जोरशोर से चल रही
ऐतिहासिक एक्शन फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म
स्ट्रीट डांसर ३डी और कंगना रानौत की फिल्म पंगा खतरा पैदा कर सकती है । यह फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर आकर्षक कारोबार कर रही हैं । इसलिए, प्रदर्शक इन फिल्मों को उतार कर
पाने परदे ७ फरवरी को मलंग, शिकार, हैक्ड, यहाँ सब ज्ञानी हैं, गेम कॉल्ड
रिलेशनशिप और तानाशाह को देंगे, इसमे शक की स्वाभाविक गुंजाईश है ।
अब समलैंगिक बनेंगे आयुष्मान खुराना !
आयुष्मान खुराना अपनी पहली ही फिल्म विक्की डोनर से ऐसे अभिनेता बन कर
उभरे थे, जिसके साथ साधारण विषयों पर असाधारण फ़िल्में बनाई जा सकती है । जब भी
किसी फिल्मकार को अलग और दिलचस्प कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर उतारना होता हैं तो उसके
दिमाग में सबसे पहले आयुष्मान खुराना का नाम आता है। आयुष्मान खुराना ने रूपहले
परदे पर न सिर्फ मनोरंजक किरदार किए हैं,
बल्कि ये कई ऐसी कहानियों का चेहरा भी बने हैं, जिन्होंने समाज पर अपनी एक गहरी और अलग छाप छोड़ी
है। अब आयुष्मान फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' में समलैंगिक की भूमिका में दिखेंगे। इस
फिल्म में समलैंगिकता को स्वीकार करने की वकालत की गई हैं। ज़ाहिर है कि यह समाज से
जुड़े हुए एक महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है, जहां
परिवारों में समलैंगिकता को स्वीकार करना इतना आसान नहीं होता है। मगर, आयुष्मान
हमेशा से ही उन विषयों पर काम करना चाहते हैं, जो कही न कही सामाजिक रूप से
प्रासंगिक हो और जो लोगो में हलचल पैदा कर उसके बारे में किसी तरह की चर्चा की शुरुआत
कर सके । आयुष्मान खुराना कहते हैं, "मैं समाज का
एक जागरूक नागरिक हूं । मैंने कई ऐसे स्ट्रीट थिएटर्स में काम किया है,
जिसमें हम समाज से जुड़े हुए मुद्दों के संपर्क में आये हैं। मैं अब जिस
तरह का सिनेमा कर रहा हूं वह मेरे थिएटर के दिनों को विस्तार से बयां करता हैं । जब
समलैंगितकता और एलजीबीटीक्यू समुदाय के बारे बात होती हैं तो यह भारत के एक
प्रगतिशील रूप को दर्शाता हैं। हमारे देश में, धारा ३७७ के खिलाफ कानून पास किया ।
इससे अधिक गौरव की बात और क्या हो सकती है ।" निर्माता आनंद एल राय की फिल्म
शुभ मंगल ज्यादा सावधान के लेखक और निर्देशक हितेश केवल्य है। यह फिल्म २१ फरवरी
को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं।
No comments:
Post a Comment