Wednesday 29 November 2017

शानदार, जानदार और रंगारंग समाप्त हुआ ४८वा इफ्फी

फिर मिलेंगे नवम्बर २०१८ में 
भारत का ४८वा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल मंगलवार की रात अगले साल फिर मिलेंगे के ऐलान के साथ समाप्त हुआ। गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर परिक्कर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के  साथ बॉलीवुड के तमाम हस्तियों का ग्रुप फोटो भी हुआ। 
पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर अमिताभ बच्चन 
इस मेले की समाप्ति अमिताभ बच्चन को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर का पुरस्कार देने के साथ हुई।  इस पुरस्कार को भारत की सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जेड इरानी ने दिया। 
अस्वस्थ होने के बावजूद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान समापन समारोह के लिए पहुंचे। 
फिल्मकार करण जौहर के साथ सोनाली बेंद्रे और ज़ायरा 'दंगल' वसीम ने समापन समारोह को होस्ट किया। 
मिस्त्र में जन्मे अमेरिकी फिल्म निर्देशक एटम इगोयन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर परिक्कर ने दिया। 
फ्रेंच फिल्म १२० बीट्स पर मिनट्स को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड।
मलयाली फिल्म एक्ट्रेस पार्वती को फिल्म टेकऑफ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला। इसके अलावा फ्रेंच एक्टर नेहुएल पेरेज़ बिस्केयरट को फिल्म १२० बीट्स पर मिनट के लिए बेस्ट एक्टर घोषित किया गया।  चीनी फिल्म एंजेल्स वियर वाइट की निर्देशक विवियन की श्रेष्ठ डायरेक्टर बनी। 
बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए सिल्वर पीकॉक अवार्ड डार्क स्कल के निर्देशक कीरो रूसो को दिया गया। 
टेकऑफ के डायरेक्टर महेश नारायण को स्पेशल जूरी अवार्ड दिया गया।
टेकऑफ कहानी है एक नर्स की जो घर में पैसे की किल्लत को देखते हुए युद्धग्रस्त इराक जाती है।  इसी  फिल्म में नर्स की भूमिका के लिए पार्वती को श्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है।  इस फिल्म का एक दृश्य।
मनोज कदम की मराठी फिल्म क्षितिज- अ होराइजन को आईसीएफटी-यूनेस्को का गांधी मैडल दिया गया। 
करण जौहर,  सोनाली बेंद्रे और ज़ायरा वसीम ने सलमान खान और ट्यूबलाइट के बाल कलाकार मतिन रे तंगू का स्वागत किया।
रंगारंग कार्यक्रम 


No comments:

Post a Comment