Tuesday 28 November 2017

क्या दूसरी लगान साबित होगी फिरंगी !

डायरेक्टर राजीव ढींगरा  अपनी फिल्म फिरंगी और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान में कई समानता देखते हैं।  दोनों ही फ़िल्में ब्रिटिश राज के ग्रामीण भारत पर फिल्में हैं।  दोनों ही फिल्मों के नायक मंगा और भुवन विद्रोही प्रकृति के ग्रामीण युवा हैं।  दोनों ही फिल्मों में वॉइस ओवर अमिताभ बच्चन ने किया है। दोनों फिल्मों का बड़ा फर्क यह है कि फिरंगी में क्रिकेट नहीं है। लगान के इतर फिरंगी कॉमेडी फिल्म है। लगान की तरह फिरंगी में भी विदेशी एक्टर हैं। एक्टर एडवर्ड सोंनेब्लिस्क का किरदार मुख्य है। फिल्म में इशिता दत्ता जहाँ मंगा का प्यार हैं, वही राजकुमारी बनी मोनिका गिल के दिल लगाव है। कपिल शर्मा की फिरंगी आमिर खान की लगान की तरह विदेश में सफलता पाती है या नहीं, लेकिन कपिल शर्मा को इस बीच एक हॉलीवुड फिल्म ज़रूर मिल गई है।  इस फिल्म के टाइटल कॉमेडी करी से साफ़ है कि हॉलीवुड फिल्म में  भी कपिल शर्मा की स्टैंडप कॉमेडी का उपयोग किया जायेगा।  फिरंगी इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही है।  

No comments:

Post a Comment