Saturday 25 November 2017

जब भी नया करती हैं विद्या बालन हमेशा असफल नहीं होती !

विद्या बालन एक अलबेला  
एक अखबार को बातचीत में  विद्या  बालन ने आखिरकार अपना दर्द उड़ेल ही दिया।  विद्या बालन की १७ नवंबर को रिलीज़ फिल्म तुम्हारी सुलु को बहुत बड़ी तो नहीं, लेकिन काफी संख्या में दर्शक बॉक्स ऑफिस तक खींच लाने में सफल हुई है।  विद्या बालन के काम की भी प्रशंसा हुई है।  इससे, विद्या थोड़ा उत्साहित ज़रूर है।  लेकिन,  उन्होंने यह भी कहा कि जब भी मैं कोई एक्सपेरिमेंट करती हूँ, फिल्म सफल नहीं हो पाती।  क्या सचमुच, विद्या बालन की लीक से हट कर भूमिका वाली फ़िल्में असफल हो जाती हैं? इसे पूरी तरह से तो नहीं,   काफी हद तक सही कहा जा सकता है।  विद्या बालन ने घनचक्कर, शादी के साइड इफ़ेक्ट,  बॉबी जासूस, कहानी २ और बेगम जान में प्रयोगात्मक भूमिकाएं की थी।  लेकिन, यह सभी फ़िल्में असफल  रही हैं।  अलबत्ता, उनके अभिनय को सराहा ज़रूर गया।  लेकिन, इन फिल्मों की असफलता से निराश विद्या बालन को यह नहीं भूलना चाहिए कि द डर्टी पिक्चर, इश्क़िया, कहानी, आदि फिल्मों में भी प्रयोग किये थे।   इन सभी फिल्मों ने विद्या बालन को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी दिलाई और प्रशंसा और पुरस्कार भी दिए।  जो फ़िल्में असफल हुई, उनमे कहीं न कहीं खोट था।  विद्या बालन अभिनेत्री हैं।  एक अभिनेत्री के लिहाज़ से उन्होंने अपने काम में ईमानदारी बारती थी। तुम्हारी सुलु इसे एक बार फिर साबित करती थी।  

No comments:

Post a Comment