Saturday 25 November 2017

हुमा कुरैशी ने जीता वैंकूवर फेस्टवियल में जीता वुमन द डिकेड अवार्ड

हुमा कुरैशी 
भारतीय फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरेशी के लिए वैंकूवर से अच्छी खबर है।  उन्होंने वैंकूवर इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में वुमन ऑफ़ द डिकेड अवार्ड जीता है।  हुमा कुरैशी को ऐसी अभिनेत्री पाया गया है, जो पारम्परिक तरीके से चलने वाली फिल्म इंडस्ट्री में अलग तरह के रास्ते पर चली।  उन्होंने इस साल पूरी दुनिया में अपनी पेशेवर प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। २००८ में हुमा कुरैशी अपने दोस्त के बुलावे पर फिल्म जंक्शन का ऑडिशन देने मुंबई गई थी।  मगर यह फिल्म कभी नहीं बन सकी। इसी दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर से टेलीविज़न विज्ञापन का दो साल का करार हो गया। अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट १ (२०१२) में सह-भूमिका मिली।  इसके बाद हुमा कुरैशी ने मुड़ कर नहीं देखा।  हुमा कुरैशी ने फिल्म वाइसराय हाउस से अपनी अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज कराई। इधर घरेलु मोर्चे पर भी हुमा कुरैशी का जलवा बरकरार है।  उनके एक फिल्म सेजल सुपारी में लिए जाने की खबर है। पिछले साल अगस्त में संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने अभिनव देव  के निर्देशन में सेजल सुपारी का ऐलान किया था। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर को भाड़े की हत्यारी के किरदार के लिए लिया गया था।  लेकिन, काफी समय तक फिल्म पर कोई काम न होने से इसी साल जनवरी में भूमि पेडनेकर ने फिल्म छोड़ दी। अब इस फिल्म पर काम तेज़ी से शुरू हो गया है। इस फिल्म के लिए हुमा कुरेशी को खुद को बिलकुल फिट रखना होगा। ह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।  

No comments:

Post a Comment