हिंदी फिल्मों की तरह, हॉलीवुड की
फिल्मों के लिहाज़ से २०१०-२०१९ का दशक शानदार रहा। इस दशक में हॉलीवुड की हिंदी में डब २४ फिल्मों
ने ५०+ का कारोबार किया। यह सभी फ़िल्में हॉलीवुड की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर श्रेष्ठ
प्रदर्शन करने वाली फ़िल्में हैं। इस साल प्रदर्शित हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म
अवेंजर्स एन्डगेम ने अब तक सबसे ज़्यादा कारोबार कर, हिंदी
फिल्मों को भी पछाड़ रखा है। अवेंजर्स एन्डगेम ने ३७३.२२ करोड़ का कारोबार किया है।
दूसरे स्थान पर, अवेंजर्स सीरीज की इंफिनिटी वॉर है। इस फिल्म का लाइफटाइम २२७.४३ करोड़ है। लाइव
एनीमेशन फिल्म द जंगल बुक ने १८८ करोड़ का कारोबार कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
भारत में १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाने वाली तीन फ़िल्में द लायन किंग (१५८.७१
करोड़), फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ (१०८ करोड़) और जुरैसिक
वर्ल्ड (१०१ करोड़) हैं। पचास करोड़ से ज़्यादा का कारोबार करने वाली फिल्मों में
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८ (८६.२३ करोड़), स्पाइडर-मैन:
फार फ्रॉम होम (८६.११ करोड़), कैप्टेन
मार्वेल (८४.३६ करोड़), जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम (८२.६०),
मिशन इम्पॉसिबल-फॉलआउट (८०.२० करोड़), अवेंजर्स:
एज ऑफ़ उल्ट्रॉन (८० करोड़), फ़ास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स हॉब्स एंड शॉ
(७५.८५ करोड़), जोकर (६७.९५ करोड़),
२०१२ (६३.७५ करोड़), द कंजूरिंग २ (६१.७८ करोड़),
स्पाइडर-मैन होमकमिंग (५९.९६ करोड़), कैप्टेन
अमेरिका : सिविल वॉर (५९.५० करोड़), थॉर:
रग्नारॉक (५८.७३ करोड़), डेडपूल २ (५८.०८ करोड़),
अलादीन (५५.७३ करोड़), एक्वामैन
(५४.६० करोड़), ब्लैक पैंथर (५२.५३ करोड़) और जुमान्जी:
वेलकम टू द जंगल (५१.९० करोड़) के नाम शामिल हैं। एनाबेली;
क्रिएशन सिर्फ ५० लाख की कमी के कारन ५० करोड़ क्लब में शामिल होने से
वंचित रह गई।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 15 December 2019
दशक में ५०+ का कारोबार करने वाली हॉलीवुड की २४ फ़िल्में
Labels:
Indian Box Office,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment