Saturday 18 November 2017

सचिन पारीख का प्रारब्ध था एक्टिंग

फिल्म काफिला से डेब्यू करने वाले सचिन पारीख आमिर खान के साथ पीके और अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन के साथ फिल्म पा में स्क्रीन शेयर कर चुके सचिन पारीख गुजराती थिएटर की देन हैं। वह कई टीवी सीरियल भी कर चुके हैं। मीठीबाई कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल करने वाले सचिन पारीख का एक्टिंग में आने का कोई इरादा नहीं था।  लेकिन, प्रारब्ध भी कुछ होता है।  वास्तविकता तो यह है कि सचिन के खून में एक्टिंग है। उनके पिता महेश पारीख गुजराती थिएटर के कलाकार हैं।  वह परेश रावल, शफी इनामदार, स्वरुप सम्पत, होमी वाडिया, आदि के साथ थिएटर कर चुके हैं। इसके बावजूद वह थिएटर नहीं करना चाहते थे।  लेकिन, भाग्य ने उन्हें एक गुजराती नाटक में अभिनय करने का मौक़ा दिया।  इस डेब्यू के साथ ही सचिन का रुझान अभिनय की ओर होता चला गया।  इसके साथ ही सचिन की अभिनय यात्रा शुरू हो गई। सचिन को खुद के लुक पर प्रयोग करना पसंद है। सचिन कहते हैं, "मैंने अपने लुक के साथ प्रयोग किये हैं। हालाँकि, शुरू में अपनी सुस्ती की  वजह से ऐसा करने से बचता था।  लेकिन, बाद में मैंने अनुभव किया कि मैं भिन्न चेहरों को अपने पर अच्छी तरह से उतार सकता हूँ।  यह एक एक्टर के लिए महत्वपूर्ण भी है।"

No comments:

Post a Comment