हालाँकि,
दक्षिण की हिंदी में डब फिल्मों का जलवा रोजा और बॉम्बे से ही नज़र आने लगा
था। अरविंद स्वामी के साथ,
निर्देशक मणिरत्नम की इन दोनों फिल्मों को बड़ी सफलता मिली थी। लेकिन, इस ट्रेंड
ने जोर पकड़ा बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली २ द कांक्लुजन की बड़ी सफलता के बाद। हालाँकि, इससे काफी
पहले रजनीकांत के विज्ञान फंतासी तमिल फिल्म के हिंदी डब संस्करण रोबोट (२०१०) को बड़ी सफलता मिली थी। इसके
बाद रजनीकांत की अक्षय कुमार के साथ फिल्म २.० को भी बड़ी सफलता मिली। रजनीकांत की रोबोट के बाद उनकी तमाम तमिल फ़िल्में कबाली,
लिंगा और काला को भी हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया। इसी साल, २०१९ में, उनकी तमिल फिल्म
पेट्टा हिंदी में डब कर रिलीज़ की गई। रजनीकांत की अगले साल रिलीज़ होने जा रही तमिल फिल्म
दरबार भी हिंदी में रिलीज़ की जायेगी। कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने शाहरुख़ खान
की फिल्म जीरो तक को पानी पिला दिया। वहीँ कमल हासन की तमिल फिल्म विश्वरूपम के हिंदी डब संस्करण विश्वरूप को भी सफलता
मिली। अब उनकी फिल्म इंडियन २ भी हिंदी में रिलीज़ की जायेगी। २०१९ में, सुदीप की
कन्नड़ फिल्म पहलवान और चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी हिंदी में
डब कर प्रदर्शित की गई। ऐसा ही ट्रेंड हिंदी फिल्मों का भी देखा गया। इस तर्ज़ पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत और अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को तमिल और
तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया गया। सलमान खान की फिल्म दबंग ३ को भी दक्षिण की भाषाओं
में डब कर रिलीज़ किया जाएगा। चालू दशक में हिंदी में डब कर प्रदर्शित फिल्मों में
आइ, ईगा (मक्खी), पुली, रुद्रमादेवी, वीआईपी २, द हाउस नेक्स्ट डोर, आदि फ़िल्में
हिंदी में भी रिलीज़ हुई। टीवी चैनलों पर तो दक्षिण की हिंदी में डब फ़िल्में बड़ी
सफलता पाती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 15 December 2019
दक्षिण के सितारों ने बोली हिंदी जुबान
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment