Thursday, 16 October 2025

#AdahSharma की क्राइम थ्रिलर फिल्म #Haatak

 


 थोड़ी देर पहले, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपनी २०२६ में प्रदर्शित होने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित क्राइम थ्रिलर डकैती फिल्म हाटक में अपनी मुख्य भूमिका की घोषणा की। फिल्म का निर्देशन नवोदित अजय के. शर्मा ने किया है और निर्माता ८ पिक्चर्स है। इस घोषणा के अनुसार फिल्म की अधिकतर शूटिंग राजस्थान और उत्तर भारत में होगी।





२०२३ में दुनिया भर में ३०३ करोड़ की कमाई करने वाली  फिल्म द केरल स्टोरी से की नायिका अदा शर्मा  जबरदस्त डकैती कथानक वाली फिल्म में शिवरंजनी आचार्य की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म भी नायिका प्रधान है, जो यह स्थापित करती है कि अदा शर्मा को नायिका प्रधान फिल्मों में अभिनय करना सुहाता है। 





पोस्ट के साथ जारी मोशन पोस्टर वीडियो में शर्मा का अपराध करने वाले  लुक में ट्रेंच कोट, फेडोरा और बंदूक थामे रेगिस्तानी पृष्ठभूमि में दिखाई देती है। यह पोस्टर २८ अगस्त २०२५  को रिलीज़ हुआ था । फिल्म की टैग लाइन वन हेयस्ट नो मर्सी से स्पष्ट है कि  यह एक डकैती फिल्म है।  





फिल्म हाटक  में अदा शर्मा शिवरंजनी आचार्य  की भूमिका कर रही  है।  यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित, एक ज़बरदस्त डकैती कथानक पर आधारित है।  क्या यह शिवरंजनी चरित्र पुलिस है या कोई किलर का ? इसका स्पष्टीकरण नहीं किया गया है।  





हातक से निर्देशन यात्रा का प्रारम्भ कर रहे अजय शर्मा की पृष्ठभूमि लाइन प्रोडक्शन में बनी थी। उन्होंने २००५ में अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित फ़िल्म पहेली से एक लाइन प्रोड्यूसर के रूप में अपना करियर शुरू किया। यहीं से बॉलीवुड निर्माणों में उनकी व्यापक भागीदारी की शुरुआत हुई। अजय के. शर्मा ने कई बॉलीवुड फ़िल्में, जिनमें एकलव्य, द्रोण, वीर, नन्हे जैसलमेर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, धड़क, टोटल धमाल, केसरी, मर्दानी २, भूल भुलैया २  और रॉकी ​​रानी की प्रेम कहानी के नाम उल्लेखनीय  हैं।   

No comments: