Sunday, 5 October 2025

#AK64 ले कर आ रहे #AjithKumar ?



बार्सिलोना में कार रेसिंग में भाग लेकर, अजित कुमार वापस कॉलीवूड आ गए है।   अब वह, नवंबर से अनाम फिल्म एके ६४ की शूटिंग प्रारम्भ करेंगे। इस फिल्म को, २०२६ की गर्मियों में प्रदर्शित करने का है। फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन करेंगे।





अधिक रविचंद्रन ने, अजित कुमार की विगत प्रदर्शित फिल्म गुड बैड अग्ली का निर्देशन किया था।  गुड बैड अग्ली ने, अजित कुमार की वापसी कराई थी। क्योंकि, उनकी विगत प्रदर्शित सस्पेंस एक्शन रोड ट्रिप फिल्म विदा मयूराची फ्लॉप हुई थी।  इस फिल्म का निर्देशन मागिज़ थिरुमेनि ने किया था।  गुड बैड अग्ली ने अधिक के काम को देख कर ही, अजित कुमार ने अपनी फिल्म एके ६४ निर्देशित करने के लिए कहा था। 





यहाँ बताते चलें कि फिल्म विदा मयूराची और गुड बैड अग्ली की नायिका तृषा कृष्णन थी। किन्तु, फिल्म एके ६४ में वह नहीं होंगी।  इस फिल्म के लिए, ५४  वर्षीय अजित कुमार के लिए केजीएफ की ३२ वर्षीय अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी को लिया गया है।  श्रीनिधि ने केजीएफ चैप्टर १ और २ के अतिरिक्त इसी साल तेलुगु फिल्म हिट द थर्ड केस दी है। 



 

एक रोचक तथ्य यह है कि अजित कुमार ने एके ६४ के लिए २०० करोड़ की मांग की थी। इतना पारिश्रमिक सुन कर उस समय के निर्माता ने फिल्म छोड़ दी।  बाद में, इस फिल्म के निर्माता के रूप में आये रोमियो पिक्चर्स के राहुल ने तमिल उद्योग में अजित कुमार का पारिश्रमिक चर्चा में आ गया। 





बताते हैं कि अजित कुमार की ६४ वी फिल्म १२० करोड़ के बजट से ही बनेगी।  निर्माता अजित कुमार की मांग को भी पूरा करेंगे। किन्तु, नितांत भिन्न तरीके से। रोमियो पिक्चर्स ने अजित कुमार से जो अनुबंध किया है, उसके अनुसार अजित को २०० करोड़ के बदले फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने के अतिरिक्त सॅटॅलाइट अधिकार मिल जायेगा।  फिल्म की छविगृहों से होने वाली आय पर पूरा अधिकार राहुल का होगा। 





अजित कुमार की फिल्मे, सामान्य रूप से एक्शन थ्रिलर होती है। किन्तु, वह पारिवारिक दर्शकों द्वारा भी देखी जा सकती है। केवल गुड बैड अग्ली ही ऐसी फिल्म थी, जो पारिवारिक दर्शकों के लिए नहीं थी।  उनकी एके ६४ पारिवारिक दर्शकों को ध्यान में रख कर ही निर्मित की जा रही है।  अजित कुमार कहते हैं - गुड बैड अग्ली मेरे प्रशंसकों के लिए थी। किन्तु, यह फिल्म परिवार के लिए होगी। 

No comments: