तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने, २०१५ के मध्य में, एक फिल्म अमर हैं की घोषणा की थी। उस समय, कमल हासन की, २०१३ की मोहनलाल अभिनीत हिट मलयालम फिल्म दृश्यम की, तमिल रीमेक फिल्म पापनाशम प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म की सफलता से उत्साहित कमल हासन ने, बॉलीवुड में दमदार वापसी के लिए फिल्म अमर रहे की घोषणा की थी। इस फिल्म में, कमल हासन के साथ बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान काम करने वाले थे।
अमर हैं की स्क्रिप्ट स्वयं कमल हासन ने लिखी थी। उनके अनुसार अमर हैं एक शब्द क्रीड़ा है। जिस व्यक्ति को मरा हुआ मान लिया जाता है, वह मरा नहीं होता है। उसका नाम अमर है। और यही समस्या भी है। अमर हैं का प्रारम्भ एक लाश से होता है। फिर वह आदमी जीवित दिखाया जाता है। कमल हासन अमर हैं की हिंदी पेटी में सफलता को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट थे।
किन्तु, जैसा कि सामान्य रूप से हो जाता है, कमल हासन की फिल्म अमर हैं के साथ भी वही हुआ। पापनाशम की सफलता के बाद, कमल हासन तमिल फिल्मों में व्यस्त हो गए। कमल हासन की बॉलीवुड में वापसी कराने वाली फिल्म अमर हैं कही पीछे छूट गई। सैफ अली खान के हाथों से तमिल सुपरस्टार के साथ जोड़ीदार बनने का अवसर निकल गया। क्या यह फिल्म सदैव के लिए ठन्डे बस्ते में रख दी गई ?
इस तथ्य पर से पर्दा हटा ठग्स लाइफ के दौरान। जब कमल हासन अपनी २०२५ प्रदर्शित फिल्म ठग्स लाइफ का प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि अमर हैं ही ठग्स लाइफ है। कमल हासन ने रहस्योद्घाटन किया कि ठग लाइफ एक ऐसी स्क्रिप्ट पर आधारित है जो मूल रूप से उन्होंने लिखी थी। फिल्म ठग्स लाइफ का शीर्षक भी अमर हैं से लिया गया है। ठग्स लाइफ का नायक रंगराया शक्तिवेल नायकर भी मृत्यु के रहस्य से निकल कर सामने आता है।
ठग्स लाइफ को कमल हासन के साथ, फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम ने लिखा है। वास्तविकता तो यह है कि कमल हासन के लेखन से मणिरत्नम ने एक विचार लिया। उस पर फिल्म लिख डाली। इस प्रकार से अमर हैं की राख से ठग्स लाइफ ने जन्म लिया।
इसमें कोई संदेह नहीं कि सैफ अली खान के हाथ से अवसर निकल गया। फिल्म ठग्स लाइफ में बॉलीवुड से अली फज़ल, महेश मांजरेकर और सान्या मल्होत्रा हिंदी फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रखे गए थे। किन्तु, सैफ अली खान के जूनियर गैंगस्टर अमरन की भूमिका के लिए सीलाम्बरासन टीआर को ले लिया गया था।

No comments:
Post a Comment