Thursday, 30 October 2025

#RajkummarRao के साथ #AdityaNimbalkar की फिल्म में #TanyaManiktala

 


अभिनेत्री तान्या माणिकतला अब राजकुमार राव के साथ फिल्ममेकर आदित्य निम्बालकर की आगामी फिल्म में नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म भारत की शिक्षा प्रणाली की वास्तविकताओं पर आधारित है। यह तीनों का एक अनोखा सहयोग है जो देश के सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों में से एक पर गहराई से प्रकाश डालने वाला है।




 

आदित्य निम्बालकर द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाले शैक्षणिक दबाव, भावनात्मक संघर्ष और तंत्रगत चुनौतियों को ईमानदारी से दिखाएगी। तान्या फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं, जो कहानी का भावनात्मक आधार है।





 

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “यह फिल्म इसमें जुड़े सभी लोगों के लिए बेहद व्यक्तिगत है। आदित्य ने इस विषय को बहुत गहराई से समझा है और राजकुमार व तान्या दोनों ने अपने किरदारों में शानदार संवेदना डाली है। खासकर तान्या का किरदार उन कई युवाओं की आवाज़ को दर्शाता है जो इस जटिल और मांगलिक शिक्षा व्यवस्था में अपनी राह खोजने की कोशिश कर रहे हैं।”





 

‘ए सूटेबल बॉय’, ‘टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स’ और ‘पी.आई. मीना’ जैसी परियोजनाओं में अपने सशक्त और दिल को छू लेने वाले अभिनय के लिए जानी जाने वाली तान्या, एक बार फिर एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने जा रही हैं जो सशक्त कहानी कहने और सामाजिक प्रासंगिकता का संगम है।




 

राजकुमार राव न केवल फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं बल्कि इसके निर्माता भी हैं, जबकि निर्देशन की कमान आदित्य निम्बालकर संभाल रहे हैं। यह फिल्म भारत के उन लाखों युवाओं के अनुभवों को उजागर करने वाली एक भावनात्मक और विचारोत्तेजक कहानी होगी, जो शिक्षा व्यवस्था के दायरे में अपने सपनों को आकार देने की कोशिश कर रहे हैं।

No comments: