Thursday, 30 October 2025

अदालतों से लेकर प्रेम कहानियों तक नवम्बर दिसम्बर की फ़िल्में

 


साल २०२५ समाप्त होने को है। इस साल के मात्र दो महीने शेष है। किन्तु, शेष नवम्बर और दिसम्बर, हिंदी फिल्मों की दृष्टि से विशिष्ट हो सकते है। इन शेष दो महीनों में, फिल्मों की नई लहर, कुछ अनुभवी और कुछ उभरते हुए, नए विचारों, साहसिक शैलियों और अविस्मरणीय अभिनय के साथ कहानी कहने की कला को नई परिभाषा देने के लिए तैयार हैं। दमदार कोर्टरूम ड्रामा से लेकर दिल को छू लेने वाले रोमांस और ज़बरदस्त देशभक्ति की कहानियों तक की यात्रा तय करने वाली यह फिल्मे फिल्म प्रेमियों के लिए एक यादगार साल बनाने जा रही हैं। 





सुपर्ण वर्मा की हक- द फैमिली मैन  और राणा नायडू से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, सुपर्ण वर्मा हक़ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह एक रोमांचक कोर्टरूम ड्रामा है, जो आस्था, न्याय और प्रेम की पड़ताल करता है। इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत यह फिल्म १९८६ के शाहबानो केस का सेलुलॉइड पर चित्रण है। भावनात्मक रूप से बहुस्तरीय किरदार और गहन दुनिया रचने के लिए जाने जाने वाले सुपर्ण एक बार फिर अपनी गहराईपूर्ण कहानी कहने की कला को सामने लाते हैं। हक़ सिर्फ़ एक और कानूनी ड्रामा नहीं है — यह एक विचारोत्तेजक कहानी है जो क्रेडिट रोल होने के बाद भी दर्शकों को लंबे समय तक सोचने पर मजबूर कर देगी। यह फिल्म ७ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। 



 

 

अंशुल शर्मा की दे दे प्यार दे २ : दे दे प्यार दे की सफलता के बाद, निर्देशक अंशुल शर्मा इसके बहुप्रतीक्षित सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं। रोमांस, हास्य और पारिवारिक ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण फिल्म दे दे प्यार दे  में अजय देवगन एक ऐसी कहानी में वापसी कर रहे हैं जो दिल को छू लेने वाली और मनोरंजक दोनों है। भावना और हास्य के बीच संतुलन बनाने की अंशुल की क्षमता इसे साल की सबसे प्रतीक्षित त्योहारी रिलीज़ में से एक बनाती है। यह फिल्म १४ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। 

 



 

रजनीश 'रज़ी' घई की १२० बहादुर : धाकड़ से अपनी छाप छोड़ने के बाद, रजनीश 'राज़ी' घई सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक देशभक्तिपूर्ण एक्शन ड्रामा,१२० बहादुर लेकर वापस आ रहे हैं। दमदार कलाकारों और ज़बरदस्त कहानी के साथ, यह फिल्म भावना, साहस और भव्यता का एक समान स्तर प्रदान करती है। अपनी आकर्षक दृश्य शैली और सिनेमाई ऊर्जा के लिए जाने जाने वाले, घई निश्चित रूप से २०२५ में देखने लायक फिल्म प्रस्तुत करेंगे । यह फिल्म २१ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। 






 

आनंद एल राय की तेरे इश्क में : जब प्रेम कहानियों की बात आती है, तो आनंद एल. राय रोमांस के जादू का एक अलग ही तड़का लगाते है। वह इसे फिल्म तेरे इश्क में फिर वापस ला रहे हैं। राय अपनी बहुचर्चित फिल्म रांझणा के बाद धनुष के साथ फिर से एक और भावनात्मक रूप से समृद्ध प्रेम कहानी प्रस्तुत करने जा रहे हैं। यह फिल्म रिश्तों की गर्मजोशी और पुरानी यादों से भरपूर है। फिल्म में भावपूर्ण संगीत है, दिल को छू लेने वाली भावनाएँ हैं। यह फिल्म स्थापित करेगी कि आनंद एल राय भारत के सबसे बेहतरीन प्रेम कहानीकारों में से एक क्यों हैं। यह फिल्म २८ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। 

 





आदित्य धर की धुरंधर : उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, आदित्य धर "धुरंधर" के साथ वापसी कर रहे हैं - देशभक्ति और भावनाओं से ओतप्रोत एक और महत्वाकांक्षी, बड़े पैमाने की फिल्म। दिल और तीव्रता के मिश्रण के लिए जाने जाने वाले, धर गर्व और उद्देश्य से ओतप्रोत कहानियाँ गढ़ते रहते हैं। धुरंधर के साथ, वह एक और सिनेमाई तमाशा पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसमें पैमाने, कहानी और आत्मा का संगम है। यह फिल्म ५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। 

No comments: