हनु राघवपुड़ी निर्देशित स्वातंत्रय पूर्व भारत के इतिहास की पृष्ठभूमि पर काल्पनिक युद्ध ड्रामा फिल्म फ़ौजी का महूरत विगत वर्ष अगस्त में हुआ था। इस फिल्म का कथानक, १९४० के स्वतंत्रता पूर्व के भारत के एक सैनिक की वीरता और संघर्ष पर था। यह फिल्म औपनिवेशिक संघर्ष और सैन्य वीरता को दर्शाने वाले सैनिक की फिल्म है। इस भूमिका को परदे पर तेलुगु फिल्मों के रिबेल स्टार प्रभास कर रहे है।
फिल्म में, प्रभास की जोड़ी नवोदित अभिनेत्री इमानवी इस्माइल कर रही है। वह लॉस एंजेल्स कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली है। वह अभिनय, नृत्य और कोरियोग्राफी में प्रशिक्षित है। वह भारतीय मूल की अभिनेत्री है। उनके माता पिता भारत से गए अमेरिकी नागरिक है। इमानवी को नृत्य विधा की सनसनी माना जाता है।
फिल्म फौजी में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और जयाप्रदा भी अभिनय कर रहे है। फिल्म की निर्माता मित्री मूवी मेकर्स और टी सीरीज है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर २०२५ तक पूरी हो जाएगी। फिल्म को १५ अगस्त २०२६ को प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके साथ ही, फिल्म फौजी की प्रीक्वेल फिल्म बनाये जाने की चर्चा भी होने लगी है। कहा जा रहा है किं निर्देशक हनु राघवपुड़ी, फौजी यूनिवर्स का विस्तार करना चाहते है। इससे कथानक की सुदृढ़ आधारशिला रखी जा सकेगी। यह स्वतंत्रता पूर्व युग में स्थापित होगी। एक सैनिक की एक्शन और भावनात्मक प्रेम को दर्शाने वाली यात्रा होगी।
फौजी के प्रीक्वेल की अटकलों को बढ़ावा इस कारण भी लगा कि फिल्म निर्माण कंपनी मित्री मूवी मेकर्स भी, प्रीक्वल की अवधारणा को लेकर उत्साहित है। पुष्पा फ्रैंचाइज़ी जैसी विगत फ़िल्मों की सफलता ने एक सिनेमाई ब्रह्मांड बनाने में उनकी रुचि को बढ़ाया है, जिसमें फौजी संभवतः शुरुआती बिंदु के रूप में काम कर सकती है। यह निर्माण कंपनी जानती है कि यूनिवर्स बनाने का लाभ यह होगा कि इस पर सीक्वल-प्रीक्वेल या स्पिन ऑफ बनाए जा सकेंगे। ऎसी फिल्मे दर्शकों को भी आकर्षित करने वाली होती है।
यद्यपि, प्रीक्वल अभी भी वैचारिक चरण में है। कहा जाता है कि हनु राघवपुडी फौजी की रिलीज़ के बाद स्क्रिप्ट पर काम करेंगे। फौजी को १४ अगस्त, २०२६ को प्रदर्शित किया जायेगा । निर्देशक का लक्ष्य समृद्ध ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का लाभ उठाते हुए, मुख्य फिल्म की समयरेखा तक ले जाने वाले पात्रों और घटनाओं की पृष्ठभूमि का पता लगाना है। प्रीक्वेल में फौजी के फौजी से पूर्व के जीवन, परिवार और फौजी बनने की तैयारियों और संघर्ष पर प्रकाश डाला जायेगा।
किन्तु, यह सब सरल नहीं होगा। पूर्व कथा को बुनते समय यह ध्यान रखना होगा कि पूर्व प्रदर्शित फौजी के कथानक से प्रीक्वेल के तार जुड़े रहे। अर्थात प्रीक्वल में कथा विस्तार में कथा सुसंगत हो। अनावश्यक संतृप्तता से बचना होगा।
फौजी की ६० प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। प्रभास का ३५ दिनों का काम शेष है। इस फिल्म को पूरा करने के बाद, प्रभास फिल्म स्पिरिट और कल्कि २८९८ एडी के सीक्वल की शूटिंग प्रारम्भ करेंगी। फ़ौजी की प्रीक्वेल उनकी तिथियां उपलब्ध होने पर निर्भर करेगी। इसलिए, वर्तमान में रघु फिल्म फौजी को समय पर प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे है।

No comments:
Post a Comment