Wednesday, 29 October 2025

#OTT पर #Baaghi4 #LokahChapter1 #Maarigallu #IdliKadai #TheHome



ओवर द टॉप प्लेटफार्म में फिल्म और टीवी शो देखने वाले दर्शकों के लिए अक्टूबर का अंतिम दिन, अर्थात ३१ अक्टूबर २०२५ विशिष्ट होने जा  रहा है। इस दिन सन्दलवुड, बॉलीवुड, मॉलीवुड, हॉलीवुड और कॉलीवूड की कई चर्चित फ़िल्में स्ट्रीम होने लगेंगी।  निश्चित रूप से यह घर बैठ कर फ़िल्में देखने के शौक़ीन दर्शकों के लिए स्वादिष्ट भोजन खाने जैसा होगा। 






मलयालम फिल्म लोका चैप्टर १ चंद्रा-  कड़ी में पहली  उल्लेखनीय फिल्म मलयालम भाषा की, महिला सुपरहीरो वाली फिल्म लोका चैप्टर १ चंद्रा स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म की महिला सुपरहीरो, निर्देशक प्रियदर्शन की पुत्री कल्याणी प्रियदर्शन है।  यह सुपरहीरो, काल्पनिक प्राचीन कथानक तक  सीमित नहीं। यह चरित्र अंग तस्करी का कथानक भी समेटे हुए है और पौराणिक कथानक तो है ही।  डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और मलयालम फिल्म अभिनेता दुलकर सलमान की निर्माता के रूप में फिल्म रोमांचित करने वाले रोचक  दृश्य प्रभावों वाली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर, सबसे अधिक  ग्रॉस करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर, ५४ दिनों में  ३० ४.२५ करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस किया।  इस फिल्म के लिए कल्याणी प्रियदर्शन की काफी प्रशंसा हो रही है। इस फिल्म को जिओ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।  





 


कन्नड़ सीरीज मारीगल्लू -  यह ऐतिहासिक वेब सीरीज भी स्थानीय लोककथाओं से प्रेरित है। मारीगल्लू दोस्तों के एक समूह की कहानी है, जो देवी मारी और प्राचीन कदंब वंश से जुड़े एक छिपे हुए खजाने पता लगाने का प्रयास कर रहे  हैं। लालच और अंधविश्वास के टकराव के साथ, उनकी खजाने की खोज श्रापों और काली शक्तियों से भरी एक भयानक परीक्षा में बदल जाती है। यह शो पौराणिक कथाओं, रहस्य और डरावनी कहानियों का मिश्रण है। इस सीरीज की विशिष्टता यह है कि इस सीरीज का निर्माण कन्नड़ फिल्म अभिनेता स्वर्गीय पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी ने किया है। इस सीरीज में, पुनीत राजकुमार कदंब वंश के संस्थापक और कर्नाटक के पहले राजा मयूर शर्मा के  राजसी अवतार में दिखाई देंगे । इस सीरीज को भी ३१ अक्टूबर से ज़ी५ पर देखा जा सकेगा। 







हिंदी फिल्म बागी ४- बागी सीरीज की तीन सफल फिल्मों के बाद, बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को दर्शक निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ए हर्षा निर्देशित फिल्म बागी ४ में देख सकेंगे।  यह फिल्म, टाइगर श्रॉफ की छवि के अनुरूप धमाकेदार स्टंट और ज़बरदस्त ड्रामा से भरपूर फिल्म है।  छविगृहों में दर्शकों को इस फिल्म के एक्शन और नृत्यों ने काफी प्रभावित किया था।  दर्शक तमिल फिल्म की इस रीमेक फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू को पहली बार परदे पर देखेंगे।  इस फिल्म को भी ३१ अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।  






तमिल फिल्म इडली कढ़ाई - तमिल अभिनेता धनुष की निर्माता, लेखक और निर्देशक के रूप में फिल्म इडली कढ़ाई ग्रामीण तमिलनाडु की पृष्ठभूमि में बुनी गई है। यह फिल्म यथार्थवाद और गहन भावनात्मकता का मिश्रण है। इस भावनापूर्ण फिल्म में धनुष का सहयोग अरुण विजय, सत्यराज और नित्य मेनन कर रही है।  यह फिल्म आज २९ अक्टूबर २०२५ से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकती है। 







हॉलीवुड फिल्म द होम- जेम्स डेमोनाको द्वारा निर्देशित मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म 'द होम' में पीट डेविडसन मुख्य भूमिका में हैं। कहानी मैक्स नामक एक भित्तिचित्र कलाकार की है जो एक वृद्धाश्रम में सामुदायिक सेवा करता है। वहां उसे वहाँ के रहवासियों से जुड़ी अजीबोगरीब घटनाएँ दिखाई देने लगती हैं। घटनाक्रम एक हल्के-फुल्के संदेह से प्रारम्भ होकर,  परेशान करने वाले रहस्यों से भरी एक खौफनाक रहस्यमयी कहानी में बदल जाता है। इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली समीक्षाएं मिली।  बॉक्स ऑफिस पर भी यह  फिल्म सफल नहीं हुई। यह फिल्म हॉरर फिल्मों ऎसी  फिल्मे देखने का चाव रखने वाले  दर्शकों द्वारा देर रात तक  देखी जा सकती है। इस फिल्म को ३१ अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। 

No comments: