यदि आप जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं, तो आपके लिए यह सुसमाचार है। अब, भारतीय दर्शक इस फिल्म को अपने घर में सोफे पर लेटे- अधलेटे इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर आनंदपूर्वक देख सकते है। एक सूचना के अनुसार जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ डिजिटल प्लेटफार्म जिओ हॉटस्टार पर १४ नवंबर २०२५ से देखा जा सकेगा। इस फिल्म को मूल अंग्रेजी भाषा के अतरिक्त हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी देखा सकेगा।
जुरैसिक वर्ल्ड रिबर्थ, इस साल भारत में छविगृहों में १०० करोड़ से अधिक का व्यवसाय करने वाली दूसरी फिल्म है। इससे पहले टॉम क्रूज़ की मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग इस साल भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड की पहली फ़िल्म थी । इस फिल्म के बाद, जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ही दूसरी हॉलीवुड फिल्म है, जो १०० करोड़ का व्यवसाय कर सकी है। टॉम क्रूज की फिल्म ने १२० करोड़ का ग्रॉस किया था।
स्कारलेट जोहानसन अभिनीत फ़िल्म जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ने इस साल बिना किसी प्रीव्यू शो के सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, और पहले सप्ताहांत में ही ४७ करोड़ की कमाई कर ली थी । फिल्म ने निरंतर दर्शकों को आकर्षित करते हुए पहले सप्ताह में ५६.२५ करोड़ का ग्रॉस किया। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने २५.७५ करोड़ का कुल व्यवसाय किया। इस प्रकार से जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ने दो सप्ताहों में ही ८२ करोड़ का ग्रॉस कर लिया। यही कारण था कि इस फिल्म ने भारत में कुल ११४ करोड़ का ग्रॉस कर लिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ने यह सम्मान मात्र १५ दिनों में प्राप्त कर लिया था।
२०१० से अब तक, हॉलीवुड की कुल २६ फ़िल्में भारत में १०० करोड़ से अधिक की कमाई कर पाने में सफल हुई है। स्कारलेट जोहानसन की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ के साथ ही ब्राड पिट की फार्मूला कार रेसिंग पर फिल्म ऍफ़ १ ने भी १०० करोड़ का ग्रॉस किया था।
अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ, डेविड कोएप द्वारा लिखित और गैरेथ एडवर्ड्स द्वारा निर्देशित थी। यह जुरासिक वर्ल्ड सीरीज़ की चौथी और जुरासिक पार्क कहानी की सातवीं फिल्म है। यह जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (२०२२) का स्टैंड-अलोन सीक्वल भी है। इस फिल्म में, स्कारलेट जोहानसन के साथ अकादमी पुरस्कार विजेता महेरशला अली और जोनाथन बेली ने भी अभिनय किया है । इनके अतिरिक्त एड स्क्रेन, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो और रूपर्ट फ्रेंड भी फिल्म के ढेरों सह कलाकारों में सम्मिलित हैं।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे भविष्य पर आधारित है जहाँ पुनर्जीवित डायनासोर भूमध्य रेखा के आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं, जो एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ ऐसी जलवायु है जो उन्हें जीवित रहने के उपयुक्त है। कहानी के अनुसार एक शोध दल हृदय रोग के उपचार के लिए आवश्यक जैविक नमूने एकत्र करने के लिए इस दूरस्थ द्वीप पर जाता है। अपने कार्य के दौरान वे एक असहाय परिवार से मिलते हैं, और जीवित रहने के लिए, उन्हें खतरनाक इलाके से निपटने और घातक प्रागैतिहासिक जानवरों से बचने के लिए मिलकर काम करना होगा।

No comments:
Post a Comment