हृथिक रोशन को, उनकी विगत तीन फिल्मों विक्रम वेधा, फाइटर और वॉर २ के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के आधार पर, पतन की ओर अभिनेता बताया जा रहा है। क्या वास्तव में हृथिक रोशन का फिल्म यात्रा समाप्त होने जा रही है ? क्या किसी अभिनेता को लेकर ऐसी भविष्यवाणी उपयुक्त है ?
इसमें कोई संदेह नहीं कि हृथिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा और वॉर २ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। फाइटर भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। किन्तु, इन सभी फिल्मों में, विशेषकर विक्रम वेधा में हृथिक रोशन का अभिनय अतुलनीय था। वह अपने चरित्र को सजीव कर ले गए थे। फाइटर और वॉर २ में भी, उन्होंने अपने अभिनय से कोई कसर नहीं छोड़ी थी। तब इन फिल्मों के लिए हृथिक रोशन को उत्तरदाई ठहरना कितना उचित है?
किसी अभिनेता का, किसी फिल्म की सफलता या असफलता के आधार पर आंकलन करना उपयुक्त नहीं। उनकी फ़िल्में अच्छी न गये हों, किन्तु, इन फिल्मों में उनके अभिनय की ईमानदारी पर कोई संदेह नही है। किसी फिल्म की सफलता के लिए अभिनेता के सर पर ताज पहनाना उचित नहीं। इसी तरह से उसकी असफलता का दोष मढ़ना भी ठीक नहीं। फिल्म निर्माण टीम वर्क है। इसकी सफलता-विफलता का श्रेय अभिनेता के अतिरिक्त निर्देशक, कहानीकार, लेखक, संवाद लेखक, संपादक, आदि को भी दिया जाना चाहिए।
यह भी कहा जाता है कि हृथिक रोशन अपने काम के प्रति उदासीन रहते है। वह अपना शतप्रतिशत नहीं देते। यह भी कहा जाता है कि वह निर्देशक के काम में हस्तक्षेप करते हैं। सह कलाकारों को निर्देशित करने एक प्रयास करते है। इसके लिए जोधा अकबर का उदाहरण दिया जाता हैं, जहाँ वह सेट पर आशुतोष गोवारिकर को शॉट के बारे में बताते थे। वह ऐश्वर्या राय के अभिनय में भी कमी निकालते थे। किन्तु, यहाँ यह नहीं भूलना चाहिए कि जोधा अकबर एक बड़ी हिट फिल्म थी। उनका अकबर दर्शकों को प्रभावित कर गया था। तो स्पष्ट है कि हृथिक रोशन का सुझाव स्वस्थ रहा होगा, जिसे आशुतोष को मानना या न मानना था।
हृथिक रोशन को बड़े बजट की फिल्मों का विध्वंशक बताया जाता है। कहा जाता है कि फाइटर का बजट २५० करोड़ था तथा वॉर २ तो ४०० करोड़ की थी। इसके बाद भी यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई। फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र ३४४ करोड़ और वॉर २ ने अब तक कठिनाई से ३०० करोड़ का व्यवसाय ही किया है। किन्तु, इसमें इकलौते हृथिक रोशन का दोष क्यों ? वॉर २ में अनिल कपूर, एनटीआर जूनियर और किआरा अडवाणी भी थी। फिल्म फाइटर के लिए अनिल कपूर का दोष क्यों नहीं होना चाहिए ? दीपिका पादुकोण को क्यों बरी किया जाए ?
इसके विपरीत, हृथिक रोशन ने अपनी योग्यता स्थापित की है। उनकी फिल्म काबिल का बजट ३५ करोड़ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २०८ करोड़ का व्यवसाय किया। इतना ही व्यवसाय ६० करोड़ में बनी फिल्म सुपर ३० ने भी किया था। यहाँ स्मरण रखना होगा कि इन दोनों फिल्मों के नायक हृथिक रोशन थे तथा दोनों फिल्में उनके कंधो पर ही टिकी हुई थी। स्पष्ट रूप से, सफल फिल्मों के इकलौते नायक हृथिक ही रहे है।
हृथिक रोशन, फ़ीनिक्स की तरह है। वह राख से उठ जाने में पटु हैं। अपनी पहली फिल्म कहो न प्यार है से वह ग्रीक गॉड बन कर उभरे। कहो न प्यार है का बजट १० करोड़ का था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ८० करोड़ का व्यवसाय किया। इस फिल्म के बाद, हृथिक की दो फिल्में फ़िज़ा और मिशन कश्मीर असफल हुई। इन दोनों फिल्मों में हृथिक रोशन आतंकवादी की भूमिका में थे। दर्शको को एक लवर बॉय का आतंकी बनना पसंद नहीं आया। पर, हृथिक रोशन अगली फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान की उपस्थिति में भी दबंग साबित हुये। ध्यान रहे कि कभी ख़ुशी कभी गम अमिताभ और शाहरुख़ के बाप बेटे पर ही केंद्रित थी।
कभी ख़ुशी कभी गम के बाद, ह्रितिक रोशन की निरंतर चार फिल्में आप मुझे अच्छे लगने लगे, न तुम जानो न हम, मुझसे दोस्ती करोगे और मैं प्रेम की दीवानी हूँ धराशाई हो गई। किन्तु, कोई मिल गया में उनके सुपरहीरो न उनका रंग जमा दिया। इसके बाद, उन्होंने लक्ष्य, कृष, धूम २, जोधा अकबर जैसी एक के बाद एक हिट फ़िल्में दी। काइट्स और गुज़ारिश की असफलता के बाद वह ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा में चमक गए। अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग हिट हुई। असफल मोहन जोदड़ो के बाद, उन्होंने काबिल, सुपर ३० और वॉर जैसी बड़ी हिट फिल्में दे दी। क्या इस बार भी ऐसा नहीं होगा ?
हृथिक रोशन अभी ५१ साल के हैं। वह खान अभिनेताओं से १० साल के लगभग छोटे है। उनमे सम्भावनाये बनी हुई है। उनका प्रशंसकों का विस्तारित आधार है। वह एक ब्रांड है। उन पर निर्माताओं का विश्वास अभी डिगा नहीं है। समाचार यह है कि केजीएफ चैप्टर १ और २, कांतारा फिल्मों और सालार पार्ट १ के निर्माता होम्बले फिल्म्स ने हृथिक रोशन के साथ एक अखिल भारतीय फिल्म का निर्माण करने की घोषणा कर रखी है।
यह भी समाचार है कि कृष ४ का निर्माण प्रारम्भ होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन भी हृथिक रोशन ही करेंगे। इस फिल्म में उनकी कृष २ और अग्निपथ की जोड़ीदार प्रियंका चोपड़ा वापसी कर रही है। विश्वास कीजिये, हृथिक रोशन भी दमदार वापसी करेंगे। वह बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ही नहीं, राख से उठ जाने वाले फ़ीनिक्स भी है।

No comments:
Post a Comment