केवल शीर्षक पढ़ कर, किसी अनहोनी की आशंका ठीक नहीं। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल बिलकुल ठीक ठाक और तंदरुस्त है। यद्यपि, उनका फिल्म जीवन ठीक ठाक नहीं चल रहा। विगत दो वर्षों से उनकी कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी है। इसके बाद भी कि उन्होंने २०२३ में ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर २ दी थी। यही कारण है शीर्षक एक थी अमीषा पटेल लिखने का।
अमीषा पटेल का फिल्म जीवन राकेश रोशन निर्देशित फिल्म कहो न प्यार है से। इस फिल्म को राकेश रोशन अपने पुत्र हृथिक रोशन को फिल्मों में लांच करने की दृष्टि से बना रहे थे। फिल्म बड़ी हिट हुई। हृथिक रोशन और अमीषा पटेल जोड़ी चल निकली।
अगले ही साल, अमीषा पटेल ने, सनी देओल के साथ आल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा दी। यह, अमीषा पटेल की निरंतर दूसरी हिट फिल्म थी। स्पष्ट रूप से, अमीषा पटेल बड़ी अभिनेत्री बननी की राह पर थी।
कहो न प्यार है और ग़दर के प्रेम कथा क्रमशः वर्ष २००० और २००१ प्रदर्शित हुई थी। उनकी तीसरी बड़ी सफल फिल्म हमराज २००३ में प्रदर्शित हुई थी। यह एक प्रकार से उनकी सफलता की हैटट्रिक थी। निश्चित रूप से ऎसी सफल फिल्मों वाली अभिनेत्री को शीर्ष पर ही होना चाहिए था।
अमीषा पटेल ने, अपनी सफल फिल्मों को भुनाते हुए हृथिक रोशन, सलमान खान, अजय देवगन और आमिर खान के साथ फिल्मे भी स्वीकार कर ली। उनकी बॉबी देओल के साथ क्रांति, हृथिक रोशन के साथ आप मुझे अच्छे लगाने लगे, सलमान खान के साथ यह है जलवा और अजय देवगन के साथ परवाना और जमीर द फायर वीथिन जैसी फिल्मे प्रदर्शित हुई।
निःसंदेह, अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में अनुबंधित की थी। किन्तु, इसके साथ ही वह जिमी शेरगिल के साथ यह जिंदगी का सफर, आफताब शिवदासानी के साथ क्या यही प्यार है और सुनो ससुरजी, अर्जुन रामपाल के साथ वादा और एलान जैसी फ़िल्में भी अनुबंधित की।
अमीषा पटेल के फिल्मों के सन्दर्भ में रोचक तथ्य यह था कि अमीषा पटेल ने सफल फिल्मों की तुलना में असफल फिल्मे अधिक दी। उन्होंने जिमी शेरगिल, आफताब शिवदासानी, अर्जुन रामपाल आदि के साथ असफल फिल्मे दी ही, उनकी बड़े अभिनेताओं के साथ बड़ी फिल्मे भी कुछ ख़ास न कर पाई। हृथिक रोशन और अजय देवगन के साथ उनकी फिल्मे तो बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी।
अमीषा पटेल ने अपने फिल्म जीवन के साफ अगम्भीरता से काम लिया। वह विक्रम भट्ट की कठपुतली जैसी बन गई। विक्रम भट्ट एक दिलफेंक निर्देशक थे। वह अपनी नायिका के साथ राजकपूर की शैली में रोमांस किया करते थे। विक्रम भट्ट के चक्कर में फंस कर, अमीषा पटेल ने ऐसी ऐसी फिल्मे अनुबंधित कर ली, जो उनके फिल्म जीवन के लिए हानिकारक साबित हुई।
कोई भी अभिनेत्री, यदि किसी अभिनेता के साथ बड़ी हिट फिल्मे देती है तो वह उस के साथ जोड़ी बनाना पसंद करती है। अमीषा पटेल की हृथिक रोशन के साथ दूसरी फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे फ्लॉप हुई। किन्तु, सनी देओल के साथ उनकी दूसरी फिल्म तीसरी आँख पांच साल बाद ही प्रदर्शित हुई। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से ध्वस्त हुई।
उधर उनकी छोटे अभिनेताओं के साथ फ़िल्में भी फ्लॉप हो रही थी। आमिर खान के साथ मंगल पांडेय द राइजिंग के ध्वस्त होने का सबसे अधिक नुकसान अमीषा पटेल को ही हुआ। क्योंकि, आमिर खान और रानी मुख़र्जी ने मंगल पांडेय के बाद बाद भी बड़ी सफल फ़िल्में दी। किन्तु, अमीषा पटेल के फिल्म जीवन का पतन होता चला गया।
अमीषा पटेल के फिल्म जीवन पर बड़ा परिवर्तन आया फिल्म हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के बाद। इस फिल्म में, अमीषा पटेल ने मिनिषा लाम्बा, शबाना आज़मी, राइमा सेन, संध्या मृदुल और दिया मिर्ज़ा की सह नायिका की भूमिका की। रीमा कागटी की यह फिल्म सफल हुई। किन्तु, यह सफलता नायिकाओं के अतिरिक्त अभय देओल, बोमन ईरानी, केके मेनन और विक्रम चटवाल में भी बँट गई।
अमीषा पटेल ने, २००७ में हनीमून ट्रेवल्स के अतिरिक्त हे बेबी और भूल भुलैया जैसी हिट फिल्मे की थी। किन्तु, इसके बाद वह अगले चार साल में केवल एक फिल्म मैजिक में दिखाई दी। पर इस फिल्म के नायक नायिका सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी थे। अमीषा पटेल तो लज़ी लम्हे जैसे कामुक गीत में अपनी विटामिन दिखा रही थी, स्विमिंग पूल में आग लगा रही थी।
थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक के बाद, १५ सालों में, अमीषा पटेल ने मात्र चार हिंदी फिल्मे ही की। इनमे से अधिकतर फ़िल्में संजय दत्त के साथ चतुर सिंह टू स्टार, नील नितिन मुकेश के साथ शार्ट कट रोमियो और सनी देओल के साथ भैयाजी सुपरहिट बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई।
अमीषा पटेल को, जिस्म में बिपाशा बासु, चमेली में करीना कपूर, तेरे नाम में भूमिका चावला वाली भूमिकाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। किन्तु, इन फिल्मों को या तो अमीषा ने अस्वीकार किए या उन्हें निकाल दिया गया।
बॉलीवुड की चार बड़ी हिट फिल्मों की नायिका होने और बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्मे करने के बावजूद एक थी बन जाने वाली अभिनेत्री केवल अमीषा पटेल ही हो सकती है। इसीलिए शीर्षक एक थी अमीषा पटेल दिया गया है।

No comments:
Post a Comment