Monday, 21 July 2025

#Coolie और #War2 का #Bolly #Tolly #Kolly wood कनेक्शन



इस बार स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में अनोखा फिल्म संग्राम होगा।  दो फिल्मों के सितारे बॉलीवुड, कॉलीवूड, और टॉलीवूड परस्पर समर्थन करते या टकराते दिखाई देंगे।






भारत की स्वतंत्रता की ४९वी वर्षगांठ के पूर्व १४ अगस्त को, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर द इंडियन स्टोरी और ४५ के साथ कुल जमा चार फिल्मे प्रदर्शित हो रही है।  यह दोनों फिल्में हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने चेहरों वाली नहीं।  पहली फिल्म रासायनिक खाद बनाने वालों के काले कारनामों को उजागर  करने वाली फिल्म है तो ४५ कन्नड़ भाषा की फिल्म है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी जैसे कन्नड़  फिल्मों  के सितारे  है। किन्तु,  हिंदी बेल्ट के पहचाने चेहरे नहीं। यह दोनों फिल्मे स्वतंत्रता दिवस १५  अगस्त को प्रदर्शित होंगी। 







इन फिल्मों के अतिरिक्त  और एक दिन पहले दो बड़ी फिल्में प्रदर्शित होने जा रही है।  पहली फिल्म है तमिल भाषा की हिंदी में भी प्रदर्शित हो रही फिल्म कुली है। दूसरी फिल्म बॉलीवुड की तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित हो रही वॉर २ है।  इन दोनों फिल्मों के माध्यम से बॉलीवुड कॉलीवूड और टॉलीवूड टकराव हो रहा है।






तमिल फिल्म कुली के कुली अर्थात नायक तमिल फिल्मों के सुपर सितारे रजनीकांत है।  उनके सम्मुख बॉलीवुड फिल्म वॉर २ से हृथिक रोशन  मुद्रा में हैं।  वॉर २, हृथिक रोशन की २०१९ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म वॉर की सीक्वल  फिल्म है। इस प्रकार से, टॉलीवूड (कुली) और बॉलीवुड (वॉर२) टकराव होगा।






यह दो फ़िल्में इसके अतिरिक्त भी टकराव और समर्थन की मुद्रा में होंगी। लोकेश कनकराज निर्देशित फिल्म कुली के अन्य सितारों में तेलुगु फिल्म अभिनेता नागार्जुन, कन्नड़ फिल्म अभिनेता उपेंद्र और तमिल फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ बॉलीवुड के आमिर खान कैमिया में दिखाई देंगे ।  वही वॉर २ में जूनियर एनटीआर, किआरा अडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। दो फिल्मों की यह मिली जुली स्टारकास्ट समर्थन और टकराव की दिलचस्प स्थिति  पैदा करती है।






वॉर २ से, हृथिक रोशन के समर्थन में तेलुगु सितारे जूनियर एनटीआर तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली के विरुद्ध खड़े दिखाई देते है। वही कुली में रजनीकांत के समर्थन में बॉलीवुड सितारे आमिर खान, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर को सचेत करते लगते है। यह दिलचस्प टकराव बॉलीवुड विरुद्ध बॉलीवुड भी है और टॉलीवूड, कॉलीवूड और  सन्दलवुड  विरुद्ध भी है।






बॉलीवुड, कॉलीवूड, टॉलीवूड और सन्दलवुड का यह समर्थन और टकराव काफी दिलचस्प है।  किन्तु, यह उस समय दिलचस्प हो जाता है, जब सन्दलवुड अभिनेता उपेंद्र अपनी फिल्म ४५ से उस कुली से मुकाबला करते नजर आते हैं, जिसमे वह कुली के समर्थक कलीशा बने है। है न दिलचस्प समर्थन और टकराव ! 

#Drishyam 3 विरुद्ध #Drishyam 3 : #Mohanlal विरुद्ध #AjayDevgn



बॉलीवुड की विशेषता है कि इसके फिल्मकार चौके पर छक्का मारना चाहते हैं। किसी भी अवसर को लपक कर उसे सबसे पहले भुनाने का गुर कोई बॉलीवुड से सीखे।  किन्तु, यह कभी कभी इन पर पलटवार कर जाता है।ऐसा ही कुछ, दृश्यम ३ के साथ भी हुआ है ! इस तथ्य को समझने के लिए १२ साल पीछे जाना होगा।






२०१३ में, एक मलयालम फिल्म दृश्यम प्रदर्शित हुई थी।  यह फिल्म मलयाली  फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ के फिल्म  जीवन की पांचवी निर्देशित फिल्म थी।  इस फिल्म में, मलयालम फिल्म सुपरस्टार मोहनलाल नायक जॉर्ज कुट्टी की भूमिका कर रहे थे। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली।  साढ़े तीन करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६२ करोड़ का  ग्रॉस किया।





मलयालम दृश्यम की सफलता के बाद, फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक बनाये गए। इनमे २०१४ में  कन्नड़ भाषा में वी रविचंद्रन के साथ दृश्य, वेंकटेश के साथ तेलुगु में दृश्यम तथा २०१५ में कमल हसन के साथ तमिल पापनाशम और हिंदी में अजय देवगन के साथ दृश्यम बनाई गई।  इस फिल्म के रीमेक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका, चीन, इंडोनेशिया और कोरिया में भी बनाये गए।





 
मलयालम दृश्यम की सीक्वल फिल्म मोहनलाल और मीना की स्टारकास्ट के साथ २०२० में बनाई गई। किन्तु, यह फिल्म छविगृहों में  नहीं,बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे १९ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई।






यहाँ बॉलीवुड ने अवसर लपका।  दृश्यम २ ओटीटी पर प्रदर्शित हुई थी।  फिल्म निर्माण कंपनी टी सीरीज, पैनोरमा स्टूडियोज और वायकॉम १८ ने अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया शरण के साथ दृश्यम २ का निर्माण अभिषेक पाठक के निर्देशन में कर दिया।  इस फिल्म की पटकथा अभिषेक पाठक के साथ एक अन्य  लेखक ने की थी। किन्तु, जिन लोगों ने मोहनलाल की फिल्म ओटीटी पर देखी है, वह जानते हैं कि हिंदी दृश्यम २ हूबहू नक़ल थी। हिंदी दृश्यम २ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली।





इतने तक तो ठीक था। किन्तु, अब जबकि जीतू जोसफ ने मोहनलाल के साथ दृश्यम ३ का निर्माण करने की घोषणा २० फरवरी २०२५ को कर दी है, बॉलीवुड तेजी में दिखाई दे रहा है।  दृश्यम ३ के निर्माता, कदाचित चाहते हैं कि वह अजय देवगन वाली दृश्यम ३, मोहनलाल की मलयालम फिल्म दृश्यम ३ से पहले प्रदर्शित कर दें।  जबकि,  जीतू जोसफ अभी फिल्म के क्लाइमेक्स पर काम कर रहे थे ।






इसमें को संदेह नहीं कि अजय देवगन की दृश्यम श्रृंखला फिल्म के दर्शक भी जानते हैं कि अजय देवगन की सीरीज मोहनलाल की दृश्यम सीरीज की रीमेक है। ऐसे में, यदि हिंदी दृश्यम ३, मलयालम फिल्म के साथ साथ नहीं, बल्कि पहले प्रदर्शित की जाती है तो इसका दुष्प्रभाव मलयालम फिल्म पर पड़ेगा। जबकि, दोनों फिल्मों के निर्माताओं के मध्य भी बात यही हुई थी।







बताते हैं कि इसे देखते हुए ही निर्देशक जीतू  जोसफ ने हिंदी दृश्यम के निर्माताओ को सचेत कर दिया है कि वह अनावश्यक तेजी दिखा कर कानूनी समस्या उत्पन्न कर सकते है। इस चेतावनी के बाद, सुना है कि हिंदी फिल्म निर्माताओं ने अपने पाँव पीछे खींच लिए है। 

Sunday, 20 July 2025

#BattleOfGalwan में चीनी सैनिकों से मल्ल-युद्ध करेंगे #SalmanKhan



फिल्म टाइगर ३ में, आईएसआई के पूर्व एजेंट और भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए उत्तरदायी आतिश रहमान पर काबू पाने के बाद, अब सलमान खान चीनी  सैनिकों को काबू करने जा रहे है।  स्पष्ट है कि सलमान  सिकंदर की असफलता के सदमे से उबर चुके है और खतरनाक मिशन को पूरा कर सकते है। 






सलमान खान, फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान में चीनी सैनिकों को अपने  बाजुओं का दमखम दिखाएंगे।  इस फिल्म में सलमान खान का पूरा युद्ध बाजुओं पर टिका होगा।  वह फिल्म में कही भी बड़ी मशीन गन चलाते दिखाई नहीं देंगे। यह कैसा युद्ध है ?






भारत और चीन के सैनिकों के मध्य चीन और भारत के बीच की लाइन ऑफ़ एक्चुअल पर स्थित गलवान घाटी सैन्य रूप से काफी महत्वपूर्ण है। इस पर कब्जे के लिए भारत और चीन  के मध्य युद्ध होते रहते है। ऐसा ही एक युद्ध जुलाई १९६२ में हुआ था।  इसमें भारत के वीर सैनिकों ने, चीनी हमले को नाकाम कर दिया था।






क्या सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान इसी १९६२ के युद्ध पर है? नहीं, सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान १९६२ के नहीं, २०२० के युद्ध पर है।  यह युद्ध ८ महीना दो सप्ताह और एक दिन तक चला था।  इसमें भारतीय सैनिकों ने कई चीनी  सैनिकों को  मार डाला था। फलस्वरूप चीन को पीछे हटना पड़ा था।





फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान के पोस्टर में घायल सलमान खान एक कांटेदार तार से  लिपटा डंडा थामे दिखाए गये है। उनके चेहरे पर हिंसक आक्रामक भाव है।  इस  पोस्टर से स्पष्ट है कि फिल्म  में सलमान खान ने बन्दूक नहीं, डंडा थाम रखा है।  इससे फिल्म और सलमान खान के चरित्र के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ जाती है।





वास्तविकता यह है कि गलवान घाटी लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल पर एक ऐसा स्थान है, जहाँ किसी भी देश का सैनिक हथियारों से युद्ध नहीं कर सकता। वहां, तोप टैंक मशीन गन आदि का प्रयोग नहीं किया जा सकता।  सैनिक अपने हाथों या डंडों से एक दूसरे  को परास्त करने का  प्रयास करते है।  सलमान खान फिल्म में  ऐसे ही किसी सैनिक  की भूमिका कर रहे  होंगे।






गलवान घाटी पर कब्जे के लिए भारत और चीन के सैनिकों के बीच ५ मई २०२० से २० जनवरी २०२१ तक लगातार डंडों और हाथों से युद्ध लड़ा गया था। प्रारम्भ में यकायक  हमले के कारण चीनी सैनिक भारतीय सैनिको पर भारी पड़े थे। किन्तु, बाद में भारतीय सैनिकों ने अपनी सुदृढ़ कद-काठी का फायदा उठाते हुए, कई चीनी सैनिकों को डंडों की चोट से मार डाला था और उन्हें पीछे धकेल दिया था।





इस लम्बे घटनाक्रम पर फिल्म का निर्माण और निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे है। इस फिल्म के अनोखे  मल्ल्युद्ध के लिए सलमान खान और उनकी टीम को गहन शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  उन्होंने मल्ल्युद्ध और डंडों पत्थरों के अनोखे युद्ध से प्रशिक्षित कराया जा रहा है।  बताते हैं कि बैटल ऑफ़ गलवान का युद्ध हिंदी दर्शकों के लिए ही नहीं, दुनिया के दर्शको के लिए भी अनोखा होगा।





फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की शूटिंग अगस्त में प्रारम्भ होगी।  पहले मुंबई के महबूब स्टुडिओं में प्रारंभिक दृश्य सेट्स लगा कर फिल्माए जायेंगे।  इसके बाद पूरी टीम लद्दाख रवाना हो जाएगी।  जहाँ १५ हजार फ़ीट की ऊंचाई पर खतरनाक एक्शन दृश्य फिल्माए जायेंगे।






फिल्म में सलमान खान की  केंद्रीय भूमिका के अतिरिक्त चित्रांगदा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है।  यह फिल्म मई २०२६ में प्रदर्शित होगी। 

Saturday, 19 July 2025

#Dhanush के लिए @PrimeVideo बना #Kuberaa !



धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदना, जिम सर्ब और दलीप ताहिल की सशक्त  वाली क्राइम ड्रामा फिल्म कुबेर ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर १८ जुलाई शुक्रवार से स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म २० जून २०२५ को छविगृहों में प्रदर्शित हुई थी।





बजट की दृष्टि से १२० से १५० करोड़ के बजट से बनी बताई जा रहे, कुबेर बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं के लिए कुबेर का खजाना जुटाने वाली फिल्म नहीं बन पाई। इसने बॉक्स ऑफिस पर मात्र १३२ करोड़ का ग्रॉस ही किया। इस प्रकार से, कुबेर निर्माता श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज और अमिगोस क्रिएशन्स की फिल्म कुबेर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्म के खाने में दर्ज हो गई।






प्राइम वीडियो पर, कुबेर ३ घंटा दो मिनट की अवधि में स्ट्रीम हो रही यह फिल्म  प्रारम्भ से ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर देती है । समुद्र में तेल खोजने वाली सरकारी कंपनी को बढ़िया तेल का बड़ा भण्डार मिलने की सूचना मिलती है। किन्तु, भ्रष्ट  मंत्री एक पूंजीपति से मिल कर इस खबर को असत्य घोषित कर देता है।  वह पूंजीपति से मिल कर प्लेटफार्म पर विस्फोट कर, तेल खोजने वाले सभी तकनीशियनों को मार देता है। उसके बाद, यह घोषित कर कि उस कुएं से करोडो रुपये  खर्च करने के बाद भी तेल नहीं मिला।  इसके बाद, उस कुएं को पूंजीपति को बेच दिया जाता है। 






इस घटनाक्रम को देखते हुए दर्शक स्तब्ध रह जाता है।  उसकी सांस रुकी रहती है कि पूंजीपति और राजनेता गठजोड़ देश को कितना नुकसान पहुंचा रहा है।  अब फिल्म घूमती है, पूंजीपति द्वारा नेताओं को पैसे ट्रांसफर करने की और। किस प्रकार से मासूम भिखारियों का प्रयोग कर, फर्जी कंपनियां खोली जाती हैं।  भिखारियों के फर्जी खाते खोल कर हजारों  ट्रांसफर किये जाते है। यह तमाम घटनाएं अत्यधिक चतुराई से बनी गई है। दर्शक इन्हे देखते रहनी को विवश हो जाता है।






किन्तु, उत्तरार्ध आते आते फिल्म बिखरने लगती है।  फण्ड ट्रांसफर के लिए चुने गए चार भिखारियों में एक धनुष भी है। फण्ड ट्रांसफर का फर्जीवाड़ा करने वाले सजायाफ्ता सीबीआई अधिकारी नागार्जुन बने है। इस फर्जीवाड़े में पेंच तब पैदा होता है, जब पूंजीपति उन भिखारियों को एक एक कर मारना प्रारम्भ कर देता है। यही से धनुष और नागार्जुन इस फर्जीवाड़े के विरुद्ध हो जाते है।





फिल्म के कथानक के इस भाग को लिखने में शेखर कामुला असफल रहे है। उनका , निर्देशक असहाय हो जाता है।  पटकथा बिखर जाती है। जब फिल्म का अंत होता है, तब तक  प्रभाव खो चुकी होती है। फिल्म का फुसफुसे और पिटे घटनाक्रम के साथ अंत हो  जाता  है।  दर्शक निराश हो उठता है।





तकनीक की दृष्टि से फिल्म सशक्त है।  फिल्म का छायांकन बढ़िया  हुआ है। कूड़े के बड़े ढेर पर फिल्माए गए दृश्य संकेत देते है कि किसी कुबेरपति को भी कूड़े के ढेर में मरना नसीब हो सकता है।  फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत फिल्म की जान है।  कार्तिक श्रीनिवास को फिल्म के संपादन में ढील नहीं छोड़नी चाहिए थी।  फिल्म  की लम्बाई थोड़ी कम की जानी चाहिए थी।







अभिनय की दृष्टि से फिल्म प्रशंसनीय है। धनुष अपना चरित्र बड़े महीन तरीके से करते है। वह एक भिखारी के मनोभाव को उकेरने में सफल होते है।  नागार्जुन ने गलत तरीके से फंसा कर सजा  दिलवाये गए पूर्व सीबीआई अधिकारी की भूमिका को स्वाभाविक तरीके से किया है।  जिम सर्ब अपने खल चरित्र को पूरी निर्ममता से निभा  जाते है। दलीप ताहिल इसमें उनके साथ है।  फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदना प्रभावित कर सकती थी, किन्तु, उनकी समीरा को आधा अधूरा लिखा गया है।  किन्तु, वह  इस भूमिका को भी अच्छी तरह से कर ले जाती है।





अपने  कथानक से कौतूहल पैदा करने वाली फिल्म कुबेर लेखन की कमजोरी के फिल्म के निर्माताओं के लिए कुबेर का खजाना नहीं जुटा पाती। किन्तु, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो फिल्म को ४७ से ५० करोड़ में खरीद कर  कुबेर का खजाना  भरने का प्रयास करता है।  फिल्म को ओटीटी के दर्शक एक बार तो देख ही सकते हैं। 

Friday, 18 July 2025

@PawanKalyan की फिल्म #HariHaraVeeraMallu की रिलीज़ और प्री-रिलीज़ !



तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की, औरंगजेब काल के डाकू हरी हर वीरा मल्लू की वीरता की कथा फिल्म हरी हर वीरा मल्लू के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी गई है। एक पोस्टर के माध्यम से फिल्म के २४ जुलाई २०२५ प्रदर्शित होना बताया गया।







यहाँ स्पष्ट करते चलें कि हरी हर वीरा मल्लू दो भागों में बनाई जाने वाली फिल्म है। प्रदर्शित हो रही फिल्म को हरी हर वीरा मल्लू पार्ट १ स्वोर्ड वर्सेज स्पिरिट शीर्षक से प्रदर्शित किया जा रहा है। यह फिल्म पवन कल्याण के आंध्र प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है।







फिल्म की शीर्षक भूमिका कर रहे पवन कल्याण को फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्द सितारों का साथ मिल रहा है। इस फिल्म में, बॉबी देओल मुग़ल बादशाह औरंगजेब की भूमिका कर रहे है। इस भूमिका को पहले अर्जुन रामपाल कर रहे थे।  टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में अपना पहला परिचय देने वाली अभिनेत्री निधि अगरवाल पंचमी की महत्वपूर्ण भूमिका कर रही है।






फिल्म में, औरंगजेब की बहन रोशनारा की भूमिका नर्गिस फाखरी कर रही है। पहले इस भूमिका के लिए जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ को लिया गया था।  वह अपनी दूसरी फिल्मों की तारिख से टकराव के कारण फिल्म से बाहर हो गई।





 
इस फिल्म में बॉलीवुड के दूसरे जाने पहचाने चेहरों में जोशुआ सेन गुप्ता, दलीप ताहिल, सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, मकरंद देशपांडेय और  अनुपम खेर विशिष्ट ऐतिहासिक चरित्र कर रहे है। 






फिल्म के निर्देशक ज्योति कृष्णा के साथ कृष जागरलमुडी कर रहे हैं। उन्होंने ही फिल्म की पटकथा भी लिखी है।





फिल्म की रिलीज़ के पोस्टर के साथ यह भी बताया गया है कि फिल्म के प्रदर्शन से पहले २१ जुलाई को हैदराबाद में एक समारोह रखा गया है। इस समारोह में प्रख्यात फिल्मकार एस एस  राजामौली उपस्थित रह सकते है। 

#SonOfSardar2 को #TheFantastic4 की चुनौती !!



आगामी शुक्रवार २५ जुलाई को पांच फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है। इनमे से एक फिल्म हॉलीवुड की विज्ञान फंतासी सुपरहीरो फिल्म है। इनमे से तीन फिल्मे तो लगभग छोटी स्टारकास्ट वाली है। इसलिए यह देखने वाली बात होगी कि हॉलीवुड की फिल्म के अतरिक्त अजय देवगन की फिल्म के सामने इन तीन फिल्मों को कितने परदे और शो के समय मिलते है !





अंगित जयराज, प्रीतिश जयराज और ऋतुजा पाटिल की निर्माता- निर्देशक तिकड़ी की ड्रामा फिल्म रस एक प्रतिभाशाली शेफ वरुण की कहानी है, जो एक प्रसिद्द शेफ के साथ जुड़ कर ऐसे ऐसे अनुभव करता है कि उसे अपनी नौकरी भारी पड़ने लगती है। इस फिल्म में ऋषि बिस्सा के साथ शिशिर शर्मा,  विशिष्टा चावला, अंगित जयराज की कम पहचानी स्टार कास्ट है।






फिल्म महावतार नरसिंह एक धार्मिक एनीमेशन  फिल्म है, जिसमे भगवान् विष्णु के नरसिंह अवतार का कथानक है।  इसके अनुसार राक्षस हिरण्यकशिपु भगवान् विष्णु को अपमानित करने के लिए स्वयं को भगवान् घोषित कर देता है और अपने बेटे प्रहलाद से अपनी पूजा करने को कहता है। उसके न मानने पर उसे प्रताड़ित करता है। तब अपने भक्त का उद्धार करने के लिए विष्णु नरसिंह अवतार लेते है।






निर्देशक मान सिंह की त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी, विक्रम कोच्चर, अलीशा परवीन और मान सिंह अभिनीत क्राइम थ्रिलर फिल्म सो लॉन्ग वैली का कथानक एक लड़की की अपनी गायब बहन को खोजने के कथानक वाली फिल्म है। 





इन तीन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की दो फिल्मों से कड़ी चुनौती मिलेगी।  यह फ़िल्में न केवल बड़े बजट की है, बल्कि बड़ी स्टारकास्ट वाली चर्चित फ़िल्में है। 





बॉलीवुड की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की २०१२ में प्रदर्शित फिल्म सन ऑफ़ सरदार की सीक्वल फिल्म है। यद्यपि इस फिल्म के कथानक का पहली फिल्म के कथानक से कोई सरोकार नहीं है, सिवाय इसके कि फिल्म के नायक अजय देवगन है।  निर्देशक विनय कुमार अरोड़ा की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में देवगन की नायिका मृणाल ठाकुर है।  फिल्म में रवि किशन, कुबरा सैत, संजय मिश्र, चंकी पांडे, विन्दु दारा सिंह, नीरू बजवा, आदि की स्टारकास्ट चार चाँद लगा रही है। यह अभिनेता मुकुल देव की मृत्यु के पश्चात् प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है।





जहाँ, अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ बॉलीवुड की उपरोक्त तीन फिल्मों को बड़ी चुनौती साबित हो रहे है, वही अजय देवगन की फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म फैंटास्टिक फोर : फर्स्ट स्टेप्स उनसे बड़ी चुनौती देगी। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फैंटास्टिक फोर पर केंद्रित इस फिल्म का कथानक इन चार सुपरहीरो द्वारा अपनी पारिवारिक शक्ति के साथ, पृथ्वी की दैत्य गेलक्टस और उसकी रहस्मय हेराल्ड सिल्वर सर्फर से रक्षा करने का है। फिल्म के निर्देशक मैट शैकमैन है। फिल्म में पेड्रो पास्कल वैज्ञानिक मिस्टर फैंटास्टिक की भूमिका कर रहे है।   

Thursday, 17 July 2025

@PrimeVideo पर #KabirKhan की #Rangeen सीरीज !



ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो ने, विगत दिनों सोशल मीडिया से घोषणा की कि उनके प्लेटफार्म पर, निर्देशक कबीर खान की श्रृंखला रंगीन २५ जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी। रंगीन कबीर खान की दूसरी सीरीज होगी, जो इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी। 





लगभग साढ़े पांच साल पहले, कबीर खान की टेलीविज़न सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी - आज़ादी के लिए, प्राइम वीडियो पर २४ जनवरी २०२० से स्ट्रीम होने लगी थी।  यह सीरीज, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के साथ घटित सत्य घटनाओं पर आधारित थी।  इस अनोखी सीरीज को दर्शकों ने पसंद किया था। 




जहाँ, द फॉरगॉटन आर्मी ऐतिहासिक सत्य घटनाक्रम पर सीरीज थी, वही रंगीन इसके ठीक विपरीत है।  यह एक सामान्य व्यक्ति एवं परिवार के जीवन पर आधारित है। किन्तु, एक काल्पनिक लेखन है।  इस सीरीज में हास्य है तो आंसू भी है। सीरीज में चरित्रों का प्यार समर्पण धोखा और आत्मनिरीक्षण है।  ऐसे भावों वाली सीरीज में रंगीन क्या है, इसका अनुमान ही लगाया जा सकता है।  वास्तविकता तो २५ जुलाई २०२५ को पता लगेगी।




रंगीन में, प्रमुख भूमिकाओं में मुक्केबाज़ एक्टर विनीत कुमार सिंह, कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की कनिका एक्टर राजश्री देशपांडे, जलियांवाला हत्याकांड पर राम माधवानी की सीरीज द वाकिंग ऑफ़ अ नेशन के कांतिलाल साहनी तारक रैना और फिल्म और टीवी दर्शकों की जानीपहचानी शीबा चड्ढा के नाम उल्लेखनीय है।




रंगीन का नायक एक सामान्य इंसान आदर्श है।  उसके जीवन में उस समय अप्रत्याशित मोड़ आ जाता है, जब उसे अपनी पत्नी नैना के विश्वासघात का पता चलता है।  अपनी पत्नी से अथाह प्रेम करने वाले आदर्श के लिए यह एक व्यक्तिगत संकट जैसा था।  इसके बाद, सीरीज में कई रंग आते है, कई चेहरे उघड़ते है। इन चेहरों में घटनाओं का उतारचढ़ाव देखने को मिलेगा। 




निर्माता कबीर खान और राजन कपूर के लिए इस सीरीज को अमरदीप गलसिन और आमिर रिज़वी द्वारा लिखा गया है। सीरीज को दो निर्देशकों कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ द्वारा निर्देशित किया गया है। कोपल ने टीवी सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई और हश हश का निर्देशन किया था। वह पहले बारे कोई वेब सीरीज निर्देशित कर रही है। उनके सह निर्देशक प्रांजल ने व्हाट द फोल्क्स, लिटिल थिंग्स का निर्देशन किया है।  




कबीर खान और प्राइम वीडियो की यह सीरीज अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए भी है। इस सीरीज को विश्व के २४० देशो और क्षेत्रों में दर्शक देख सकेंगे।  निस्संदेह भाषा भी उनकी होगी। 

जुलाई अंत में #HrithikRoashan और #NTRJr की #War2 का ट्रेलर



हृथिक रोशन का जूनियर एनटीआर से युद्ध अर्थात वॉर  तीव्र से तीव्रतर होता जा रहा है। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की २०१९ में प्रदर्शित फिल्म वॉर का सीक्वल स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में, १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रहा है। एनटीआर जूनियर के कारण वॉर २ ने पूरे देश में इस फिल्म के लिए उत्सुकता और उत्साह बना दिया है। जो शनैः शनैः बढ़ता जा रहा है।





 

मई में वॉर २ का टीज़र प्रदर्शित हुआ था।  इस टीज़र में जूनियर एनटीआर से हृथिक रोशन का टकराव दिलचस्प था।  इस टीज़र ने जो उत्साह बनाया था, वह फिल्म के पोस्टरों के रिलीज़ होने के बाद बढ़ता चला गया। अब जबकि, फिल्म के ट्रेलर की प्रतीक्षा है, दर्शक उन्मादित हुए जा रहे है। 





वॉर २ के निर्माता की विशेषता है कि वह अपने फिल्मों के ट्रेलर फिल्म के प्रदर्शन की तिथि से एक माह पूर्व जारी करते हैं।  ऐसा, शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की रिलीज़ के पहले किया गया था। इससे पठान को भारी प्रचार मिला था और फिल्म हजार करोड़ का ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई थी।





यशराज फिल्म्स, वॉर २ के लिए भी ऐसा ही सोच रहे है। अभी फिल्म के किसी गीत का अनावरण नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म के किसी गीत का वीडियो जारी होने से पहले वॉर २ का ट्रेलर जारी किया जाएगा।  चूंकि, फिल्म १४ अगस्त को प्रदर्शित की जानी है।  इसलिए, कोई संदेह नहीं यदि यह ट्रेलर इस माह के अंत तक अनावृत हो।





वॉर २ के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार होगा।  इस तीन मिनट की अवधि वाले ट्रेलर में असाधारण एक्शन दृश्य होंगे।  ऐसे दृश्यों को हिंदी दर्शकों ने पहली कभी नहीं देखा होगा।  इसके लिए प्रोडक्शन हाउस की टीम रात दिन एक किये हुए है। 





विगत दिनों, वॉर २ के चार पोस्टर जारी किये गए थे।  इन पोस्टरों में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की नायिका किआरा अडवाणी भी एक्शन अवतार में दिखाई गई थी। सूत्र बताते हैं कि वॉर २ का ट्रेलर इन तीनों चरित्रों के एक्शन पक्ष को दिखाने वाला होगा।  अर्थात फिल्म की लोकप्रियता और रोमांच अभूतपूर्व ऊंचाई पर ! 

Wednesday, 16 July 2025

मात्र ३० दिन दूर #YRF की बॉक्स ऑफिस पर #War2 !



 

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म वॉर २ के दुनिया के छविगृहों में प्रदर्शित होने में मात्रा ३० दिन शेष है। इस फिल्म ने अपनी घोषणा के समय से ही वाय आर ऍफ़ स्पाई यूनिवर्स की फिल्में के प्रशंसक दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी थी।  समय के साथ यह हलचल बढाती चली गई है।





 

यहाँ स्पष्ट करते चलें कि वॉर २ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की श्रृंखला में छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स का, वायआरएफ के लिए प्रारम्भ सलमान खान ने कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगर से २०१२ में किया था।  इसके बाद, टाइगर ज़िंदा है और वॉर एकल फ़िल्में थी। वॉर से पूर्व बैनर की इस यूनिवर्स की स्थापना का विचार नहीं था। वॉर की सफलता के पश्चात् स्पाई यूनिवर्स बना और चौथी फिल्म पठान शाहरुख़ खान के साथ प्रदर्शित हुई।  इसके पश्चात २०२३ में टाइगर ३ प्रदर्शित हुई।  इन फिल्मों को भिन्न निर्देशकों कबीर खान, अली अब्बास ज़फर, सिद्धार्थ आनंद  और मनीष  शर्मा ने किया था।  सिद्धार्थ आनंद अपवाद थे कि उन्होंने दूसरी यूनिवर्स फिल्म पठान का निर्देशन किया।







 

इस हलचल में बढ़ोत्तरी करने की दृष्टि से निर्माता ने फिल्म वॉर २ के चार नए पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किये है। हिंदी, अंग्रेज़ी तेलुगु और तमिल भाषाओँ में जारी इन पोस्टरों में फिल्म के तीन प्रमुख कलाकार हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किआरा अडवाणी एक्शन मुद्रा में दिखाई देती है।

 



 

 

सामुद्रिक पृष्ठभूमि पर बनाये गए इस पोस्टर में हृथिक रोशन समुराई थामे है।  जूनियर एनटीआर बघनखा लिए तैयार है और किआरा अडवाणी अपनी पिस्तौल से किसी को निशाना बनाने के प्रयास में है। स्पष्ट है कि फिल्म में सामुद्रिक युद्ध के दृश्य होंगे और तीनों ही चरित्र अपने हाथों के माध्यम से शत्रु के परास्त करने के प्रयास में होंगे। 





 

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस मेगा-प्रोजेक्ट में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।





 

यशराज फिल्मस की स्पाई  यूनिवर्स फिल्मों की विशेषता होती है कि इनमे नायिका भी एक्शन कर लेती है।  टाइगर के यूनिवर्स में यह काम कटरीना कैफ कर रही थी।  जबकि, पठान में दीपिका पादुकोण के बदन में बिकिनी के साथ साथ हाथों में बन्दूक  पकड़ा दी गई थी।  केवल वॉर ही अपवाद फिल्म थी। क्योंकि, इसमें वाणी कपूर की भूमिका काफी संक्षिप्त थी।







 

वर्तमान में, हृथिक रोशन के एजेंट कबीर धालीवाल के नेतृत्व में कठिन मुठभेड़ देखने को मिलेगी।  अब तक की स्पाई फिल्मो में खलनायक बहुत मजबूत अभिनेता नहीं दिखाया जाता था। टाइगर ३ में इमरान हाश्मी और पठान में जॉन अब्राहम अपने खल चरित्र को सशक्त बनाने का प्रयास करे रहे थे। किन्तु, वॉर २ में तेलुगु फिल्में के सुपरस्टार और आर आर आर अभिनेता जूनियर एनटीआर हृथिक रोशन के कबीर को कड़ी चुनौती प्रस्तुत कर रहे होंगे।  यह कड़ी चुनौती फिल्म को मजबूती प्रदान करती है।





 

वॉर २ की बड़ी विशेषता इसके निर्देशक अयान मुख़र्जी है।   अयान की यह पहली स्पाई यूनिवर्स फिल्म है।  वह पहली बार, आदित्य चोपड़ा और उनके बैनर वाय आर  ऍफ़ के लिए कोई फिल्म निर्देशित कर रहे है।  इससे पहले वह, धर्मा प्रोडक्शन के करण जोहर के लिए ही फिल्में निर्देशित करते रहे है। करण के लिए  अयान की महत्वपूर्ण निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र थी।




 

वॉर २ को, आदित्य चोपड़ा की कहानी पर श्रीधर राघवन ने लिखा है। उन्होंने स्पाई यूनिवर्स की तीन फिल्में  वॉर, पठान और टाइगर ३ भी लिखी है। वॉर २, आई मैक्स प्रभाव के साथ हिंदी के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु में भी १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है।  इस तिथि की विशेष बात यह है कि इस दिन हिन्दू नववर्ष विक्रम सम्वत का प्रारम्भ होने जा रहा है। संयोगवश फिल्म में जूनियर एनटीआर के चरित्र का नाम भी विक्रम है।

Tuesday, 15 July 2025

रातों का राजा के नायक थे धीरज कुमार !





हिंदी फिल्मों के असफल किन्तु पंजाबी फिल्मों में सफल अभिनेता धीरज कुमार का ८० साल की उम्र में निधन हो गया। वह कुछ दिनों से निमोनिया से पीड़ित थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह वेंटीलेटर पर थे।  मंगलवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। 





हिंदी फिल्म रातों का राजा (१९७०) के नायक के रूप में हिंदी फिल्म दर्शकों से  अपना पहला परिचय कराने वाले धीरज कुमार ने दीदार , खोज, बहरूपिया, बहारों फूल बरसाओ, आदि फिल्मों में नायक के रूप में अभिनय किया। किन्तु, इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफलता नहीं मिली। तब वह सह भूमिकाओं में अपनी भूमिका खोजने लगे। 





धीरज कुमार ने हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, अंगारे, दो ठग, लड़की भोली भली, शराफत छोड़ दी मैंने, अमानत, पंडित और पठान, डार्लिंग डार्लिंग, आदि कुल जमा ७३ फिल्मों में अभिनय किया।  उनकी अंतिम फिल्म फैसला मैं करूंगी १९९५ में प्रदर्शित हुई थी। 





धीरज कुमार, उस समय हिंदी फिल्मों के लिए  कलाकार खोजने के लिए प्रतिस्पर्द्धा करने वाली संस्था की १९६५ की प्रतिस्पर्द्धा के अंतिम तीन प्रतिभागियों में थे।  इस प्रतिस्पर्द्धा के शेष दो प्रतिभागी राजेश  खन्ना और सुभाष घई थे।  राजेश खन्ना हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार बने। धीरज कुमार और सुभाष घई ने अभिनय में नाम जमाने का प्रयास किया।  सुभाष घई ने अभिनय के क्षेत्र में असफलता के बाद निर्देशन में हाथ आजमाया और कालीचरण, विश्वनाथ, गौतम गोविंदा, क़र्ज़, क्रोधी, विधाता, हीरो, मेरी जंग, कर्मा, रामलखन, सौदागर, खलनायक, परदेस, ताल, आदि सुपरडुपर हिट फिल्मों का निर्देशन किया।  उन्होंने मुक्ता आर्ट्स की स्थापना कर लगभग ३० फिल्मों का निर्माण किया। 





सुभाष घई की तरह धीरज कुमार ने भीअपने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आईज की स्थापना की और इसके अंतर्गत के अनाम शहीदों की कथाएं कहाँ गए वह लोग और भारत के शहीद का निर्माण कर दूरदर्शन के दर्शकों को मोह लिया। धीरज कुमार ने फिल्म टीवी सीरियल  निर्माण को व्यवसाय बनाने के बाद भी स्वयं को व्यवसाई नहीं बनाया।





उन्होंने अपने प्रोडक्शन में धार्मिक सीरियल गणेश लीला का निर्माण किया। धीरज कुमार ने ॐ नमो नारायण, जय संतोषी माँ, जब तप व्रत, जैसे लोकप्रिय श्रृंखलाओं का निर्देशन किया।  टेलेविज़न दर्शकों को अदालत और अपराध से परिचित करने वाले धीरज कुमार ही थे।  उन्होंने टीवी दर्शको को बेताल और सिंहासन बत्तीसी से दर्शकों को बेताल की कहानियों को दिखाया। 





धीरज कुमार की निर्माण संस्था ने रिश्तों के भंवर में उलझी नियति, नादानियाँ, उफ़ ये नादानियाँ, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, सवारे सबके सपने प्रीतो, नीम नीम शहद शहद, घर की लक्ष्मी बेटियां, मायका साथ जिंदगी भर का, वक़्त बताएगा कौन अपना कौन पराया, मन में है विश्वास, आदि साफ़ सुथरे परिवार के देखने वाली श्रृंखलाओं का निर्माण किया।






धीरज कुमार की इकलौती वेब सीरीज ज़ी ५ के लिए इश्क़ आजकल थी, जो उनकी श्रंखला  इश्क़ सुभान अल्ला की स्पिन ऑफ थी । 

#Dacoit में #AdiviSesh की हीरो #MrunalThakur !



फिल्म इंडस्ट्री चाहे बॉलीवुड हो या टॉलीवूड या कॉलीवूड, केंद्र में नायक ही होता है। फिल्म की नायिका ग्लैमर की भरपाई के लिए होती है। लेखक अदिवि शेष की फिल्म डकैत अ लव स्टोरी इस दृष्टि से भिन्न है।





निर्देशक शनील देव की एक्शन ड्रामा फिल्म डकैत अ लव स्टोरी अपने शीर्षक से एक डकैत की प्रेम कथा प्रतीत होती है।  किन्तु, कथानक शीर्षक से विपरीत है। इस फिल्म का सोशल मीडिया पर कथासार से स्पष्ट होता है कि यह फिल्म एक दण्डित क्रोधित हो कर अपनी पूर्व प्रेमिका से उससे मिले धोखे का बदला लेने का प्रयास करता है।





क्या इस फिल्म में  ड्रामा है ? कथासार से तो ऐसा ही लगता है। किन्तु, क्या इस में प्रेम प्यार है ? शीर्षक के विपरीत यह प्यार में धोखा और बदला की कहानी प्रतीत होती है।  नायक अपनी धोखेबाज प्रेमिका से बदला लेना चाहता है। अर्थात, प्रेमिका प्रेमिका नहीं, बेवफा है। नायक बदला लेने वाला खल चरित्र। 





यदि, इस फिल्म पर लेखक अदिवि शेष से बात की जाये तो वह स्पष्ट करते हैं कि यह फिल्म नायक या नायिका या वफ़ा बेवफा की नहीं, बल्कि दो नायकों की है। एक नायक जहाँ स्वयं अदिवि है,  वहीँ दूसरी नायक अभिनेत्री मृणाल ठाकुर हैं।





एक अच्छी कहानी पारस्परिक सम्मान, सहयोग और संतुलन से बनती है। शेष कहते हैं, "डकैत एक लव स्टोरी है। एक प्रेम कहानी सदैव बराबरी पर आधारित होती है। इसीलिए मेरे लिए डकैत एकल नायक फिल्म नहीं, दो नायकों वाली फिल्म है।"





शेष मानते हैं कि कहानी और स्क्रिप्ट सबसे ऊपर होती है। उनके लिए किसी भी स्क्रिप्ट का महत्व यह नहीं होता कि उसमें मेल लीड है या फीमेल लीड, बल्कि यह मायने रखता है कि वह कहानी को कितना मज़बूत बनाती है। 
शेष, जिन्होंने इस फिल्म को लिखा है, हमेशा अपने प्रोजेक्ट्स को संपूर्ण नज़रिए से देखते हैं, न कि सिर्फ अपने रोल को लेकर। उनका कहना है कि ‘डकैत’ की कहानी दोनों लीड किरदारों से बराबरी की भावनात्मक गहराई और मेहनत की मांग करती है। और मृणाल ठाकुर में उन्हें सिर्फ एक को-स्टार ही नहीं, बल्कि एक ऐसी साथी कलाकार मिलीं जो कहानी को बेहतर बनाने के लिए उतनी ही समर्पित हैं।





सेश कहते हैं, “शुरू से ही, ‘डेकोईट’ कभी भी एक हीरो की फिल्म नहीं लगी। यह दो ऐसे किरदारों की कहानी है, जो अपनी-अपनी लड़ाइयां लड़ रहे हैं और दोनों ही इस कहानी की आत्मा हैं। मैं हमेशा मानता हूं कि जब अहम पीछे रहता है, तभी कहानियां आगे बढ़ती हैं — और मृणाल में मुझे ऐसा को-एक्टर मिला है, जो इस सोच को साझा करती हैं।”





अपने और मृणाल के काम करने के अंदाज़ के बारे में वे बताते हैं, “उनके काम करने में एक ईमानदारी और सच्चाई है, जो मेरे अपने अभिनय के तरीके से मेल खाती है। हम दोनों इंडस्ट्री के बाहर से आए हैं, और अपने दम पर यहां तक पहुंचे हैं, इस वजह से हमारे बीच एक अनकहा सा समझ और सम्मान है।”





सेश आगे कहते हैं, “हम दोनों ही ऐसे कलाकार हैं जो फिल्म के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसा समर्पण दिखावा नहीं होता, बल्कि महसूस किया जाता है। और इसी वजह से ‘डेकोईट’ एक दो-हीरो वाली फिल्म लगती है। हमारा मकसद एक-दूसरे से आगे निकलना नहीं, बल्कि साथ मिलकर कुछ अच्छा बनाना है। यह आपसी विश्वास की बात है और एक-दूसरे को हर दिन बेहतर बनने के लिए प्रेरित करने की बात है।”





‘डेकोईट: अ लव स्टोरी’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है, और अडीवी सेश का यह सहयोगात्मक नज़रिया इंडस्ट्री में एक नई सोच को बढ़ावा देता है। अपने किरदारों और कहानियों को चुनने में वे लगातार नए मानक स्थापित कर रहे हैं। ‘डेकोईट’ इस बात का उदाहरण है कि जब अहम की जगह इरादा और सहयोग ले लेता है, तब असली हीरोइज़्म सामने आता है।

संस्कारी सनी #VarunDhawan की तुलसी कुमारी #JanhviKapoor



निर्माता करण जोहर और निर्देशक शशांक खेतान, अब अभिनेता वरुण धवन को संस्कारी सनी और जाह्नवी कपूर को उनकी तुलसी बना कर रुपहले परदे पर  पुनः प्रस्तुत करने जा रहे है। फिल्म का नाम है संस्कारी सनी की तुलसी कुमारी।





इस निर्माता निर्देशक जोड़ी ने, वरुण धवन को पहले २०१४ में दुल्हनिया आलिया भट्ट की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में उनका  हम्प्टी शर्मा बनाया। इसके बाद, २०१७ में वरुण धवन को बद्रीनाथ नाम दे कर फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में आलिया भट्ट को पुनः उनकी दुल्हनिया बना दिया। अब वह उन्हें संस्कारी सनी  बना कर प्रस्तुत करने जा रहे है। किन्तु, तुलसी कुमारी आलिया भट्ट नहीं हैं।




करण और शशांक की जोड़ी ने, फिल्म संस्कारी सनी की तुलसी कुमारी की तुलसी जाह्नवी कपूर हैं। जाह्नवी कपूर को इस जोड़ी ने फिल्म धड़क में, एक नीची जाति के लडके से प्रेम करने वाली पार्थवी की सशक्त भूमिका दी थी। निर्माता करण जोहर ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर शरण शर्मा निर्देशित फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में शीर्षक भूमिका दे कर उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया था। 






यद्यपि, धड़क की सीक्वल फिल्म धड़क २ में  जाह्नवी कपूर नहीं है। किन्तु, करण जोहर और शशांक खेतान ने उन्हें फिल्म संस्कारी सनी की  तुलसी कुमारी में तुलसी की सशक्त भूमिका दी है । इस पारिवारिक रोमांस फिल्म में जाह्नवी कपूर की तुलसी कुमारी एक संस्कारी और पारिवारिक  लड़की  है, जबकि वरुण धवन मस्तमौला और बेपरवाह सनी बने है।





सनी और तुलसी कुमारी का रोमांस और सम्बन्ध दोनों के सामने जिस प्रकार की चुनौतियाँ प्रस्तुत करता है, उसे परदे पर दिखाना वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के लिए सचमुच चुनौतीपूर्ण है।  क्या जाह्नवी कपूर और वरुण धवन दर्शको आकर्षित कर पाएंगे ?





रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा की नई जोड़ी वाली फिल्म संस्कारी सनी की तुलसी कुमारी गाँधी जयंती पर २ अक्टूबर २०२५ को त्रिकोणीय मुकाबले में देखी  जा सकेगी।  

#Netflix से #VaaniKapoor का डिजिटल अवतार !



नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित माइथोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का प्रीमियर २५ जुलाई को होने जा रहा है।




यह सीरीज़ न केवल अपनी अनूठी शैली के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी है, क्योंकि इसके साथ वाणी कपूर डिजिटल माध्यम में प्रवेश कर रही हैं।




इस श्रृंखला का निर्देशन, यशराज फिल्म्स के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फिल्मो के लेखक और मर्दानी २ के लेखक-निर्देशक गोपी पुथ्रन कर रहे हैं।





गोपी को मर्दानी २ से विवादों के साथ साथ प्रशंसा कर सफलता भी मिली थी। चूंकि, गोपी पुथ्रन ही मंडला मर्डर्स का निर्देशन कर रहे हैं, इसलिए वाणी का उत्साहित होना स्वभाविक है।




फिल्म में गोपी के साथ वाणी को कथानक और शैली की तरह अनूठा अनुभव हुआ। अपने अनुभव को साझा करते हुए वाणी कपूर कहती हैं, "गोपी सर के साथ 'मंडला मर्डर्समें काम करना एक मास्टर क्लास जैसा है। वह जिस तरह से यथार्थ और मनोवैज्ञानिक गहराई को एक साथ पिरोते हैंवह हर दृश्य को एक बहुपरतीय अनुभव बना देता है। उनके साथ काम करना सिर्फ प्रेरणादायक नहीं बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो क्राइम थ्रिलर की परिभाषा ही बदल देती है।"





'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की संयुक्त साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है। इस बैनर ने, पहली बार २०२३ में नेटफ्लिक्स के लिए ‘द रेलवे मेन’ जैसी चर्चित श्रृंखला निर्मित की थी । मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, और श्रिया पिलगांवकर जैसे सशक्त कलाकार भी रहस्यमयी चरित्रों में दिखाई देंगे।






 

गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ मिथकीय प्रतीकों, गहन मनोविज्ञान, और अपराध की परतों से बुनी गई एक नई शैली की शुरुआत मानी जा रही है। मनन रावत इस शो के सह-निर्देशक हैं और इसका निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है। 

Monday, 14 July 2025

#Dhadak2 में #SiddhantChaturvedi का इमोशनल अवतार !



धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और इसमें पूरी तरह से सिद्धांत चतुर्वेदी का दबदबा है। यह अब तक की उनकी सबसे इमोशनल परफॉर्मेंस मानी जा रही है, जिसमें वह प्यार और विरासत के बीच उलझे नीलेश के किरदार को एक अनोखे दर्द और गहराई के साथ जीवंत करते हैं।





 

इस फिल्म में इंटेंसिटी, नर्मी और टूटे हुए दिल की एक खामोश चीख है — और सिद्धांत सिर्फ नीलेश का किरदार नहीं निभाते, वो उसे जीते हैं। उनकी आँखों में छुपा दर्द, आवाज़ में ठहराव और चेहरे पर जमी चुप्पी, एक ऐसा किरदार बनाती है जो आपके दिल तक उतर जाता है।




 

सिद्धांत का अभिनय इस किरदार में सिर्फ एक्सप्रेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह पूरी तरह से उसमें डूबे हुए नज़र आते हैं। हर एक नज़र, हर एक सांस, जैसे उन्होंने उस किरदार की पीड़ा को महसूस किया हो। ट्रेलर यह दिखाता है कि सिद्धांत ने शूटिंग के दौरान खुद को अलग-थलग रखा, नीलेश की तन्हाई को समझा और हर सीन के बाद उस इमोशनल बोझ को अपने साथ घर तक ले गए।





 

ट्रेलर में उनका हर सीन, हर फ्रेम, दर्शकों को नीलेश की कहानी में खींच लेता है — एक ऐसी कहानी, जो प्यार से शुरू होकर विद्रोह, दर्द और गहरे आत्मसंघर्ष से होकर गुजरती है। बिना किसी ओवरड्रामा के, वह इमोशन को बेहद रियल अंदाज़ में पेश करते हैं।





 

वहीं, उनके अपोजिट त्रिप्ति डिमरी अपने किरदार में एक खामोश ताकत और गहराई लेकर आती हैं। सिद्धांत और त्रिप्ति की केमिस्ट्री ट्रेलर में उतनी ही सशक्त लगती है — कहीं नर्म तो कहीं तूफानी। उनके बीच की टेंशन और समझदारी इस कहानी को सिर्फ एक लव स्टोरी से कहीं आगे ले जाती है।