Wednesday 22 November 2017

पांच भारतीय भाषाओँ में जूली २

सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म अकीरा में माया की छोटी भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली दक्षिण की अभिनेत्री लक्ष्मी राय की २४ नवंबर को, बतौर नायिका पहली हिंदी फिल्म जूली २ रिलीज़ हो रही है।  जूली २, बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया को सेक्स बम बनाने वाली २००४ में रिलीज़ इरोटिका फिल्म जूली की सीक्वल फिल्म है।  लेकिन, जूली २ की कहानी का जूली की कहानी से सिर्फ इतना वास्ता है कि दोनों के केंद्र में नायिका है और उसका सेक्सुअल शोषण होता है।  जूली की इस सेक्सी भूमिका से नेहा धूपिया हिंदी फिल्मों में  स्थापित हो गई थी।  लक्ष्मी राय दक्षिण की फिल्मों में पहले से ही सेक्स बम की तरह स्थापित हैं।  उन्हें लेडी वियाग्रा कहा जाता है। लेकिन, क्या उनकी यह शोहरत उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या बॉलीवुड में भी स्थापित कर पायेगी। ख़ास बात यह है कि बॉलीवुड की एक स्थापित फिल्म अभिनेत्री की कहानी वाली यह फिल्म लक्ष्मी राय के फिल्म  करियर की पचासवीं फिल्म है।  लक्ष्मी की इस फिल्म का जश्न भी कुछ ऐसे ही मनाया जा रहा है।  जूली २ को दक्षिण की लगभग हर भाषा में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है।  फिल्म दक्षिण की तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओँ में डब कर रिलीज़ की जा रही है।  तमिलनाडु में जूली २ के हिंदी और तमिल संस्करण रिलीज़ होंगे।  इसके पोस्टर भी दक्षिण की भाषाओँ में जारी किये गए हैं।  यह लक्ष्मी राय के स्टार स्टेटस का तकाज़ा नहीं तो और क्या है ! आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हिंदी और तेलुगु में जूली २ रिलीज़ होगी।  केरल में सिर्फ मलयालम भाषा में जूली २ रिलीज़ होगी।  कर्णाटक में हिंदी के अलावा कुछ पर्दों में तमिल, कन्नड़ और तेलुगु जूली २ भी रिलीज़ होगी।  जूली २  इस शुक्रवा २४ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  

No comments:

Post a Comment