गधे या गधियाँ, बॉलीवुड में ही नहीं पाई जाती. सोनम कपूर, स्वर भास्कर, दीपिका पादुकोण जैसी एक्टिविस्ट अभिनेत्रियों की जुड़वा बहने हॉलीवुड में भी हैं. इसरायली फिल्म अभिनेत्री गाल गडोट ऎसी ही एक अभिनेत्री है. गडोट की लेडी सुपर हीरो फिल्म वंडर वुमन १९८४ दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कोरोना के भय के बावजूद अच्छा कारोबार कर रही है. आज गाल गडोट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में शाइ हीन बाग़ में, पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान की प्रताड़ित अल्पसंख्यक महिलाओं को भारतीय नागरिकता देने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही बिलकिस बानो की तस्वीर पोस्ट करते हुए, उसे अपनी प्रेरणा बताया. लेकिन, वह फिसल गई वहां, जब उन्होंने बिलकिस को महिला समानता की पैरोकार बता दिया. इस पोस्ट के साथ ही गाल गडोट को ट्रोल किया जाने लगा. उन्हें बताया गया कि वह महिला अधिकारों की पैरोकार नहीं, अल्पसंख्यक महिलाओं के खिलाफ धरना देने वाली महिला हैं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 31 December 2020
जब गाल गडोट (Gal Gadot) ने बताया बिलकिस बानो को महिला अधिकारों की पैरोकार!
ज़ी टीवी के सितारों ने कहा हैप्पी न्यू ईयर
अपना टाइम भी आएगा में रानी का रोल निभा
रहीं मेघा रे ने कहा,
"2020 मेरे लिए मिलाजुला साल रहा। जहां इस महामारी ने
बहुत-से लोगों को प्रभावित किया,
वहीं इस साल मेरा पहला शो भी आया। दूसरों के
संघर्षों को देखते हुए मैंने यह जाना कि मेरे संघर्ष इतने ज्यादा नहीं हैं और मैं
इससे पार हो जाऊंगी, और मैंने यह किया भी! इस साल इतनी मुश्किलों के बावजूद मुझे ‘अपना टाइम भी आएगा’ जैसे खूबसूरत शो
में यह खास रोल निभाने का मौका मिला। रानी एक बिल्कुल अलग किरदार है, जो मुझमें मौजूद एक पक्के
इरादों वाली मासूम बच्ची को बाहर लाती है। जहां मेरे अपने संघर्ष हैं, वहीं इस साल मेरे
साथ यह बहुत अच्छी बात हुई और अब मुझे 2021 का बेसब्री से इंतजार है। मैं नए साल के कोई
संकल्प तो नहीं करती, लेकिन मैं लगातार मेहनत और अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहना चाहती
हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाला साल हम सभी के लिए बेहतर रहे और हम अंततः
कोविड-19 से मुक्त हो सकें।"
गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में मनी बिरला
का रोल निभा रहे प्रथम कुंवर कहते हैं, "2021 से मैंने सबसे बड़ा
सबक यह सीखा कि जिंदगी में खुश रहने के लिए हमें बहुत थोड़े की जरूरत होती है।
हमने छोटी से छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ़ी और अपना साल पूरा किया जबकि हम ना तो
बाहर जा सकते थे ना पार्टी कर सकते थे। पूरे लॉकडाउन के बावजूद जहां कई लोगों ने
नौकरियां गंवाईं, वहीं मुझे दो नए शोज़ मिले, जिनमें से एक है 'गुड्डन तुमसे ना हो
पाएगा'। यह इस साल की सबसे अच्छी बात है। शूटिंग का मेरा पहला दिन 2020 की मेरी सबसे खूबसूरत यादों में से एक था। नए साल की शुरुआत के साथ ही
मैं अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना चाहूंगा और वो सिक्स पैक एब्स बनाना चाहूंगा, जिसकी हसरत मुझे
हमेशा से रही है। उम्मीद है यह सभी के लिए एक सुरक्षित, बेहतर और समृद्ध साल
साबित होगा।"
तेरी मेरी एक जिंदड़ी में जोगिंदर का रोल
निभा रहे अधविक महाजन कहते हैं,
"जहां ये साल बहुत-से लोगों के लिए मुश्किल भरा
रहा, वहीं मेरे लिए यह काफी फलदायक साल रहा। इस दौरान मुझे अपनी पहली शॉर्ट
फिल्म मिली और इसे दर्शकों, दोस्तों और परिवार की तरफ से भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला। मुझे अपनी
सेहत और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कुछ वक्त भी मिला, जो मैं पिछले कुछ
समय से करना चाहता था। इसके अलावा मुझे 'तेरी मेरी एक जिंदड़ी' में भी रोल मिला। मैं
उम्मीद करता हूं कि 2021 में दर्शक इस शो को अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे। मैं तिरुपति बालाजी में
इस साल का समापन करूंगा और ईश्वर के आशीर्वाद से 2021 की नई शुरुआत
करूंगा। मैं दुआ करता हूं कि नया साल हर उस इंसान की जिंदगी में ढेर सारे अवसर और
खुशियां लेकर आए, जिन्होंने मुश्किल घड़ी का सामना किया है।"
'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में गुड्डन का रोल निभा रहीं कनिका मान ने कहा, "मैं हमेशा ही बहुत-सी
आशाओं और फ्रेश माइंड से नए साल की शुरुआत करती
आई हूं। अपनी रूटीन लाइफ से थोड़ा अलग जाकर नया साल मनाने से बेहतर और कुछ नहीं
होता, और इस बार मैं 2 दिनों के लिए अपनी एक्सटेंडेड फैमिली से मिलने अपने शहर पानीपत जा रही
हूं। वैसे, मेरी मां और मेरा भाई मेरे साथ मुंबई में ही रहते हैं, लेकिन मुझे लॉकडाउन
के बाद से अपने डैड से मिलने का मौका नहीं मिला और ना ही मैं अपने कज़िंस और बाकी
के रिश्तेदारों से मिल पाई थी। उनके साथ मनाया गया हर त्यौहार, हर अवसर आज भी
यादगार है। ऐसे में अपने परिवार के बीच रहकर अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने
का ख्याल मुझे बहुत उत्साहित करता है। मैं इस ट्रिप के लिए बहुत उत्साहित हूं और
मैं एक बार फिर उन्हीं खुशियों और मस्ती का इंतजार कर रही हूं, जो मैंने लॉकडाउन के
दौरान की थी।"
'ब्रह्मराक्षस 2' में टाइटल रोल निभा रहे चेतन हंसराज ने कहा, "वैसे 2020 बहुत-से लोगों के लिए मुश्किल भरा साल रहा, लेकिन इसने मुझे
सिखाया है कि किसी भी बात की शिकायत ना करें और हमारे पास जो भी है, उसके आभारी रहें।
मेरा दिल हमेशा मुझसे कहता था कि आखिर यही संघर्ष तो असल में एक इंसान को बनाते
हैं। मैंने अपने अंदर की नकारात्मक भावनाएं दूर रखीं और अपना समय कुछ चीजों को
सीखने में लगाया। मैंने कंप्यूटर की तीन-चार भाषाएं सीखीं जैसे सी++, जावास्क्रिप्ट, पाइथन आदि, और मैंने इस दौरान
डाटा साइंस में एक कोर्स भी किया। जब मैं आर्थिक रूप से मुश्किल में था और सितंबर
तक मेरे पास कोई काम नहीं था, तब भी मैंने पॉजिटिव रहना सीखा। मैं मानता हूं कि यह मेरी पॉजिटिविटी
ही थी, जिसकी वजह से मुझे ब्रह्मराक्षस 2 में इतना अच्छा रोल
मिला। इस दौरान मैंने जो एक बात सीखी, वो यह कि अपने जज्बातों और विचारों पर नियंत्रण
रखने की शक्ति खुद में ही होती है। इसी के साथ अब मुझे साल 2021 का इंतजार है।"
ज़ी टीवी के कुमकुम भाग्य में प्राची का
रोल निभा रहीं मुग्धा चापेकर ने कहा, "मेरे लिए न्यू ईयर का मतलब है परिवार के
साथ वक्त बिताना, अच्छा खाना खाना और कुछ बढ़िया फिल्में देखना! ये साल सभी के लिए बड़ा
मुश्किल रहा और मैं उम्मीद करती हूं कि नया साल सभी की जिंदगी में खुशियां और
स्वास्थ्य लेकर आएगा। मेरी ओर से सभी को हैप्पी न्यू ईयर!"
ज़ी टीवी के 'कुमकुम भाग्य' में रिया का रोल
निभा रहीं पूजा बनर्जी कहती हैं,
"मेरी नए साल से जुड़ीं कुछ खूबसूरत यादें हैं।
मैं हर साल न्यू ईयर ईव पर चर्च जाती हूं। कैरोल गाने की परंपरा के लिए मैं चर्च
की गायक मंडली का हिस्सा थी और इसमें मुझे बहुत मजा आता था। न्यू ईयर मेरे दिल के
बहुत करीब रहा है। अपने ‘कुमकुम भाग्य’ के को-स्टार्स के साथ नया साल सेलिब्रेट करने के अलावा मैंने नए साल
की उमंग बरकरार रखने के लिए अपने घर को सजाने का भी प्लान बनाया है। इस साल मेरा
ट्रैवल का कोई प्लान नहीं है, लेकिन मैंने अपने करीबी दोस्तों के लिए डिनर पार्टी होस्ट करने का
प्लान जरूर बनाया है। मैं उम्मीद करती हूं कि नया साल सभी की जिंदगी में खुशियां
और रोशनी लेकर आएगा। मेरी ओर से सभी को हैप्पी न्यू ईयर!”
Zombie Reddy : तेलुगु भाषा में पहली जोम्बी फिल्म
राधे श्याम (Radhe Shyam) से होगा मास्टर (Master) का टकराव !
आज दक्षिण भारत के सिने प्रेमियों में गज़ब का उत्साह है. अलग अलग दो खेमो में बंटे प्रशंसक एक दुसरे दूसरे खेमे के अभिनेता की आलोचना नहीं कर रहे, बल्कि अपने अभिनेता का उत्साह बढाने में बढचढ कर हिस्सा ले रहे हैं. यह दो खेमे तेलुगु और तमिल दर्शकों के हैं. भाषा की भिन्नता के बावजूद उत्साह का स्वर एक सा है. कल, यानि नए साल के पहले दिन दक्षिण की दो फिल्मों के ट्रेलर/टीज़र रिलीज़ होने जा रहे हैं. इन दोनों फिल्मों का ज़िक्र इस लिए महत्वपूर्ण है कि यह दोनों ही फ़िल्में हिंदी में भी रिलीज़ होंगी. हालाँकि इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में फासला है, पर दोनों ही फिल्मों के निर्माता दर्शकों में हैप्पी न्यू इयर के उत्साह को भुनाना चाहते हैं.
तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर का टीज़र १ जनवरी को किये जाने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. क्योंकि, मास्टर/हिंदी में विजय द मास्टर को १३ जनवरी २०२१ को पूरे देश में रिलीज़ किया जाना है, इसलिए मास्टर के ट्रेलर को ज़ल्दी आना ही चाहिए था. लेकिन, तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के बीच रेबेल स्टार के रूप में मशहूर, बाहुबली अभिनेता प्रभास की पुनर्जन्म के रोमांस पर फिल्म राधे-श्याम तो ३० अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित होनी है. परन्तु इस फिल्म का ट्रेलर भी १ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किया जाना नए साल के उत्साह का ही नतीजा है.
Wednesday, 30 December 2020
होश उड़ा देने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की टू पीस बिकिनी में यह मुद्रा किसी के भी होश उड़ा सकती
है. ऐसा लगता नहीं कि शिल्पा शेट्टी ४५ साल की हो गई है. संतुलित देह यष्टि के
कारण उन्हें अपनी फिल्मों में अच्छे डांस मिले हैं. उन्होंने यूपी बिहार लूटने
जैसा सेक्सी डांस नंबर भी किया है. उन्हें ठुमका गर्ल कहा जाता है. उन्हें यह
खिताब उनके द्वारा एक मिनट में ६० ठुमके लगाने के कारण मिला है. लेकिन,
पिछले दिनों बिग बॉस के सेट पर यह कीर्तिमान भंग हो गया. इस कीर्तिमान को
भंग किया शो के होस्ट और कई फिल्मों में शिल्पा के नायक रहे सलमान खान ने. सलमान
खान ने, बिग बॉस १४ के वीकेंड का वॉर सेशन में उनका
जन्मदिन मनाने पहुंची रवीना टंडन और जेक्वेलिन फर्नांडेज़ के साथ डांस करते हुए एक
मिनट में ७३ ठुमके लगा कर तोड़ दिया.
मिरुक्का (Mirugga) कौन : आदमखोर शेर या इंसान ?
मिरुक्का की कहानी एक आदमखोर शेर के इर्दगिर्द घूमती है, जो यकायक शांत पड़ जाता है, किसी पर आक्रमण नहीं करता। जब वन्य अधिकारी उसकी खोज में जंगल के अंदर जाते हैं तो यकायक अजीबोगरीब घटनाएं होने लगाती हैं। निर्देशक जे पर्तिबन निर्देशित फिल्म मिरुक्का में सीजीआई शेर के साथ मनुष्य की भूमिकाओं में श्रीकांत, लक्ष्मी राय, देव गिल, नायरा शाह, आदि की है।
इस फिल्म के थिएट्रिकल और डिजिटल
अधिकार ज़ी तमिल और ज़ी ने प्राप्त कर लिए हैं।
यह फिल्म जनवरी में किसी तिथि में प्रदर्शित होगी।
Sunday, 27 December 2020
दलपति की याद करा गया रजनीकांत को माम्मूटी का सन्देश !
पिछले कुछ दिनों से, फिल्म
अभिनेता रजनीकांत रक्तचाप में तीव्र उतार चढाव के शिकार हो कर,
हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंतित उनके प्रशंसको और
उनके साथ फ़िल्में कर चुके कलाकारों के शुभकामना सन्देश सोशल मीडिया पर तैर रहे
हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा मर्मस्पर्शी साबित हो रहा है,
मलयालम - सुपरस्टार माम्मूटी का ट्विटर सन्देश. माम्मूटी ने ट्वीट किया-
Get Well Soon Soorya
Anpudan Deva.
रजनीकांत के लिए माम्मूटी का यह सन्देश मर्मस्पर्शी क्यों हैं?
इसे जानने के लिए ३० साल पीछे जाना होगा. ५ नवम्बर १९९१ को निर्देशक
मणिरत्नम की एक क्राइम ड्रामा फिल्म दलपति प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में
रजनीकांत ने झुग्गी में पालने वाले अनाथ बच्चे सूर्या तथा माम्मूटी ने शहर के डॉन
देवराज उर्फ़ देवा की भूमिका की थी. यह फिल्म इन दोनों की ज़बरदस्त दोस्ती की
दास्ताँ थी. फिल्म बड़ी हिट हुई. इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. लेकिन,
इसके बावजूद यह दोनों फिर कभी स्क्रीन पर साथ नहीं आ सके. २०१७ में एक
मराठी फिल्म में इन्हें लिए जाने की खबर थी. लेकिन, वह भी सच्ची
साबित नहीं हुई.
रजनीकांत के स्वस्थ्य की कामना करते समय माम्मूटी ने अपने और रजनीकांत के
प्रशंसकों के दिलों में दलपति के दो गहरे मित्रों की याद ताज़ा कर दी थी.
राष्ट्रीय सहारा २७ दिसम्बर २०२०
कोरोना १९ से कांपता रहा बॉलीवुड २०२० !
अगर पूरी दुनिया में ३६७.६५ करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म तानाजी द
अनसंग वारियर और १३७ करोड़ का ग्रॉस करने वाली बागी ३ न रिलीज़ हुई होती तो इस साल
बॉलीवुड शतक क्या अर्द्ध शतक जमाने के लिए तरस रहा होता। निर्माता करण जोहर की
हॉरर अन्थोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज से शुरुआत करने वाला बॉलीवुड पूरे साल कोरोना
के हॉरर से कांपता रहा। जब सिनेमाघर बंद हुए, उस समय १३ मार्च को इरफ़ान खान की
कॉमेडी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज़ हुई थी । इसे भी पहले दिन के बाद शो नहीं मिले
। उधर ६ मार्च को प्रदर्शित और अच्छा प्रदर्शन कर रही टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३
भी कोरोना का शिकार हो गई । साल की पहली अधूरी तिमाही में तानाजी और बागी ३ के
अलावा छपाक, शिमला मिर्ची, पंगा, स्ट्रीट डांसर ३ डी, जवानी जानेमन, मलंग, लव
आजकल, भूत पार्ट १ : होंटेड शिप, शुभ मंगल ज्यादा सावधान और थप्पड़ ही कुछ ऐसी
फ़िल्में थी, जो बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा हलचल मचा पाने में कामयाब हुई । लेकिन, इनमे से
कोई भी शतक नहीं जमा सकी ।
हॉलीवुड से उम्मीद ! -कोरोना महामारी के थोडा कमज़ोर पड़ने के बाद मिली छूट के बाद देश के कुछ हिस्सों में सिनेमाघर खुले । इन सिनेमाघरों मे मध्यम बजट की दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेई की फिल्म सूरज पे मंगल भारी और किअरा अडवाणी की फिल्म इन्दू की जवानी रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी । इन फिल्मों के तमाम शो दर्शकों के अभाव में निरस्त करने पड़े । अब २५ दिसम्बर को ऋचा चड्डा की फिल्म शकीला रिलीज़ होने जा रही है । पर प्रदर्शकों को इससे कोई उम्मीद नहीं । उम्मीद की किरण हॉलीवुड फिल्म टेनेट ने कुछ उत्साहजनक कारोबार कर जगाई थी । अब २४ दिसम्बर से रिलीज़ हो रही हॉलीवुड फिल्म वंडर वुमन १९८४ से बॉक्स ऑफिस के थोड़ा गुलजार होने की उम्मीद की जा सकती है ।
कैसे कैसे कीर्तिमान ! - बेशक, सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज़ होने के लिहाज़ से, २०२० बॉलीवुड के लिए अच्छा न रहा हो । पर इस साल, बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियों ने कुछ कीर्तिमान बनाए । इन्हें जानने में पाठकों की दिलचस्पी हो सकती है ।
टीवी विज्ञापन में बॉलीवुड सितारे- बॉलीवुड के सितारे फिल्मों से ज्यादा विज्ञापन फिल्मों से कमाते हैं । ज़्यादातर विज्ञापन फिल्मों में बॉलीवुड के मशहूर चेहरे उत्पादों की प्रशंसा करते नज़र आते हैं । इस लिहाज़ से, कार्यक्रम देखते टीवी दर्शकों का काफी समय बॉलीवुड की हस्तियों को देखने में निकल जाता है । दर्शक, रोज कितनी देर तक इन सितारों को टीवी पर देखता है ? इसे जानना दिलचस्प होगा । टीवी विज्ञापनों में सबसे ज्यादा अक्षय कुमार १७ घंटे प्रतिदिन दिखाई दे जाते हैं । उनके बाद रणवीर सिंह (१२ घंटे), अलिया भट्ट (१२ घंटे), दीपिका पादुकोण (११ घंटे) अमिताभ बच्चन (९ घंटे), विद्या बालन (७ घंटे), वरुण धवन (६ घंटे) और रणबीर कपूर (६ घंटे) हर दिन नज़र आते हैं ।
ट्विटर पर सबसे ज्यादा कमेंट पाने वाले टीज़र ट्रेलर- यह साल कुछ मायनों में बड़ा ख़ास रहा । सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, बॉलीवुड को सोशल मीडिया पर लोगों की विपरीत टिप्पणियां और नापसंदगी से दो चार होना पड़ा । इस लिहाज़ से सबसे बुरी प्रतिक्रिया सड़क २ को मिली । क्योंकि, सुशांत सिंह राजपूत के प्रति खराब धारणा रखने के कारण बॉलीवुड के भट्ट सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों के निशाने पर थे । सड़क २ के ट्रेलर को पर सबसे ज्यादा दस लाख से ज्यादा टिप्पणियां मिली । इनमे ज्यादा नकारात्मक थी । सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित होने वाली फिल्म दिल बेचारा पर ६ लाख १५ हजार कमेंट मिले । तमिल फिल्म मास्टर का ३.९३ लाख, तेलुगु फिल्म रामाराजू फॉर भीम को ४ लाख से ज्यादा, तमिल फिल्म सुरारी पोत्रू को २.८७ लाख कमेंट मिली । इन्हें मिलने वाली ज्यादा प्रतिक्रियायें सकारात्मक थी ।
इन्स्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई ! - लॉकडाउन में बंद, बॉलीवुड एक्टरों ने सोशल मीडिया पर खूब कमाई की । विज्ञापन की तरह इन्स्टाग्राम पर भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अक्षय कुमार ही थे । उन्हें इन्स्टाग्राम पर अपनी हर पोस्ट के लिए १.०२ करोड़, सलमान खान को ८५ लाख, रणवीर सिंह को ८१ लाख, वरुण धवन को ७४ लाख, शाहिद कपूर को ६९ लाख और शाहरुख़ खान को ५५ लाख मिले ।
बिछड़े सभी बारी बारी - इस साल बॉलीवुड में कई स्तब्ध करने वाली मौते हुई । सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने पूरे देश को आंदोलित कर दिया । उनके अलावा इरफ़ान खान, ऋषि कपूर, जगदीप, निशिकांत कामथ, एसपी बालासुब्रह्मन्यम, फ़राज़ खान, कनोडिया बंधू, भानु अथैया. अनिल देवगन, विशाल आनंद, अभिलाष, आशालता, एस मोहिंदर, समीर शर्मा (टीवी एक्टर), कुमकुम, रजत मुख़र्जी, सरोज खान, बासु चटर्जी, वाजिद खान, योगेश, निम्मी, टीवी एक्ट्रेस सजल शर्मा के नाम उल्लेखनीय हैं ।
कुछ बॉलीवुड की २७ दिसम्बर २०२०
आयुष्मान खुराना अब डॉक्टर जी ! - आयुष्मान खुराना ने परदे पर कई स्वांग करें हैं। स्पर्म डोनर से शुरुआत कर, समलैंगिक युवा की भूमिका तक आयुष्मान ने भिन्न भूमिकाएं की हैं। वह अब डॉक्टर बनने जा रहे हैं। डॉक्टर जी टाइटल वाली यह फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्मों की परंपरा में सरस हास्य फिल्म होगी ही, इसमें सामजिक सन्देश भी होगा। यह फिल्म युवाओं के साथ साथ परिवार को भी आकर्षित करेगी। इस फिल्म का निर्देशन करने जा रही है अनुभूति कश्यप की यह पहली फिल्म है। अनुभूति के बारे में यह बता देना काफी होगा कि वह प्रसिद्द फिल्मकार अनुराग कश्यप और अभिनव ‘दबंग’ कश्यप की बहन हैं। उन्होंने अनुराग को फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के निर्माण के दौरान मदद की थी। आयुष्मान खुराना इस समय अभिषेक कपूर की रोमांस फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी की शूटिंग कर रहे हैं।
रणबीर कपूर, 'डेविल' नहीं 'एनिमल' !- अर्जुन रेड्डी और शाहिद कपूर के साथ इसकी रीमेक कबीर सिंह जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी ने, मौलिक हिंदी फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें नायक के रूप में रणबीर कपूर मिले। निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी की इस फिल्म का टाइटल डेविल रखा गया था। लेकिन, अब पता चला है कि इस टाइटल को बदल कर एनिमल कर दिया गया है। आखिर निर्माताओं को डेविल टाइटल को बदलने की क्या ज़रूरत पड़ गई? दरअसल, टाइटल डेविल निर्माता साजिद नाडियाडवाला के पास रजिस्टर है। साजिद के निर्देशन में पहली हिंदी फिल्म किक मे सलमान खान के किरदार देवी लाल सिंह का नाम उपनाम डेविल था। साजिद नाडियाडवाला इस टाइटल के साथ सलमान खान को लेकर एक सुपर हीरो फिल्म बनाना चाहते है। सलमान ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। इसलिए, साजिद का भूषण कुमार को यह टाइटल देने का सवाल ही नहीं उठता था। एनिमल एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। रणबीर कपूर, इस फिल्म की शूटिंग ब्रह्मास्त्र और लव रंजन की अनाम फिल्म पूरी करने के बाद ही शुरू कर पायेंगे। रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में ६ जनवरी से शुरू कर देंगे। दिल्ली में फिल्म का शिड्यूल पूरा होने के बाद फिल्म की शूटिंग गाज़ियाबाद और नॉएडा में होगी। इसके बाद विदेशी लोकेशन पर फिल्म शूट होगी।
रामप्रसाद की तेरहवी १ जनवरी २०२१ से - जिओ स्टूडियो और दृश्यम फिल्म्स की फिल्म रामप्रसाद की तेरहवी नए साल के पहले शुक्रवार यानि १ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। भार्गव परिवार के सदस्यों के चारों ओर घूमती फिल्म रामप्रसाद की तेरहवी के दौरान परिवार के सदस्यों की मरहूम रामप्रसाद के प्रति भावनाओं और क्रियाकलापों का हास्यपद चित्रण करती है। फिल्म में रामप्रसाद की भूमिका मे नसीरुद्दीन शाह नज़र आयेंगे। उनके अलावा फिल्म में सुप्रिया पाठक, कोंकोना सेन शर्मा, परमब्रत चटर्जी, विजय पाठक, विक्रांत मैसी और मनोज पाहवा की भूमिकाये भी दिलचस्प होंगी। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन टेलीविज़न और फिल्म अभिनेत्री सीमा पाहवा ने किया है। यह उनकी निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। सीमा ने इस फिल्म की कहानी अपने अनुभवों के आधार पर लिखी है। यहाँ बताते चलें कि सीमा पाहवा को फिल्म चिंटू की बर्थडे में नानी की भूमिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है।
अंधी लड़की नयनतारा की नेत्रकण !- द हाउस नेक्स्ट डोर जैसी चर्चित हॉरर फिल्म का निर्देशन करने वाले मिलिंद राऊ इस बार थ्रिलर फिल्म नेत्रकण लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी शहर में युवा लड़कियों की लगातार हो रही हत्या से शुरू होती है। अब वह हत्यारा एक अंधी लड़की को मारना चाहता है। वह लड़की अपनी रक्षा अपने नेत्रकण यानि तीसरी आँख से करती हैं। नेत्रकण का आशय भगवान शिव के तीसरे नेत्र से है। फिल्म में अंधी लड़की की भूमिका तमिल फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री नयनतारा ने की है। यह फिल्म अगले साल कीं सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। नयनतारा को इस साल मुकुट्ठी अम्मां में शीर्षक भूमिका में देखा गया था। यह फिल्म १४ नवम्बर २०२० से डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर स्ट्रीम हो रही है।
विक्की कौशल के साथ साहो सुजीत की फिल्म - प्रभास के साथ भारी भरकम बजट वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो के निर्देशक सुजित अब बॉलीवुड में प्रवेश करने जा रहे हैं। साहो का बजट ३५० करोड़ का था। हालाँकि, इस फिल्म के तेलुगु संस्करण को असफलता मिली थी। लेकिन, हिंदी साहो ने इसके निर्माताओं को १५० करोड़ का नेट वापस दिलवा दिया था। शायद इसी भारी कारोबार ने सुजित को मूल हिंदी में फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया है। बताते हैं कि उनकी यह फिल्म दक्षिण के एक बड़े निर्माता की होगी। फिल्म के नायक विक्की कौशल हो सकते हैं। विक्की कौशल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, बॉलीवुड के भरोसेमंद अभिनेता बन कर उभरे है। हालाँकि, अभी विक्की कौशल ने सुजित की स्क्रिप्ट को हाँ नहीं की है। क्योंकि, वह इस समय चार प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वह सरदार उधम सिंह के अलावा सैम मानक शॉ बायोपिक, विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म तथा आदित्य ‘उरी’ धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द इम्मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा में व्यस्त हैं।
Saturday, 26 December 2020
मिस्टर इंडिया दारासिंग खुराना की पंजाबी डेब्यू फिल्म, बाई जी कुटाँगे
कई सालों तक रैंप पर राज करने के बाद, मिस्टर
इंडिया इंटरनेशनल दारासिंग खुराना एक पंजाबी फिल्म बाई जी कुटाँगे से अपने अभिनय
की शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म से वरिष्ठ अभिनेत्री उपासना सिंह भी निर्माता के
रूप में अपनी शुरुआत कर रही है। इस फिल्म का निर्देशन स्मीप कांग ने किया है,
जो वर्षों से कई हिट पंजाबी फिल्मों क़े लिए जाने जाते हैं,
जिनमें कैरी ऑन जट्टा फ्रेंचाइजी और लकी दी अनलकी स्टोरी शामिल हैं।
दारासिंग को फिल्म में देव खड़ौद, उपासना सिंह,
उनके बेटे नानक और गुरप्रीत घुग्गी जैसे अभिनेताओं के साथ देखा जाएगा,
जो एक एक्शन कॉमेडी है। अपने पदार्पण के बारे में बात करते हुए,
अभिनेता दारासिंह का कहना है, "मैं एक
अभिनेता के रूप में अपनी पहली फिल्म को लेकर रोमांचित हूं। यह एक शानदार कहानी है
और यूनिट भी अद्भुत है। हमें शूटिंग में बहुत मज़ा आ रहा है।स्मीप सर के साथ और
प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, हम जिस तरह
की परियोजना पर काम कर रहे हैं यह एक सपने जैसा है। यह निश्चित रूप से हर एक्टर का
सपना होता है कि वह स्मीप सर जैसे निर्देशक के साथ काम करे,
वह सेट पर इतने अडिग और निश्चिंत है, वह हम सभी
को बहुत सहज महसूस कराते है। हम फिलहाल चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं और अब तक एक
कलाकार के रूप मे मेरा सफर अच्छा रहा है । मुझे उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन
दर्शकों पसंद आएगा ।
निर्देशक स्मीप कांग का कहना है कि पंजाबी फिल्म उद्योग फल-फूल रहा है। “हम खुश हैं
कि हमें अपनी फिल्मों के लिए अधिक से अधिक लोग मिल रहे हैं और एक निर्माता और
अभिनेत्री के रूप में उपासना सिंह का काम करना केक पर चेरी जैसा हैं। मैं इस नई
यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं और आशा करता हूं कि लोग हमारे प्रयासों की
सराहना करेंगे।
एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत के बारे में बात करते हुए,
उपासना सिंह कहती हैं, “इन सभी
वर्षों के लिए अपने अभिनय और कॉमेडी के लिए प्यार अर्जित करने के बाद,
मैं किसी भी तरह से प्राप्त सभी के प्यार को सही ठहराना चाहती थी। बाई जी
कुटाँगे निश्चित रूप से हमारे कई चरणों में से एक है। हम ऐसी फिल्में बनाने पर
ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जो दर्शकों
के दिलों में हमेशा के लिए मनोरंजन करती रहें और बनी रहें। ”
शाहरुख़ खान की पठान का पहला शिड्यूल पूरा !
यशराज फिल्म्स की फिल्म पठान का पहला शिड्यूल पूरा हो गया है. मुंबई में
हुए इस शिड्यूल में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण ने हिस्सा लिया. इस शिड्यूल में दीपिका पादुकोण का काम सिर्फ ५
दिनों का था. लेकिन, शाहरुख़ खान ने २० दिनों तक शूट किया. अभी
फिल्म में, फिल्म के विलेन यानि जॉन अब्राहम की एंट्री
नहीं हुई है. वह अगले महीने, विदेशी
शिड्यूल में अपना काम पूरा करेंगे. यशराज फिल्म्स के कैंप में,
जॉन अब्राहम की ११ साल बाद वापसी हो रही है. इस कैंप के लिए जॉन अब्राहम
ने धूम, काबुल एक्सप्रेस और न्यूयॉर्क जैसी फ़िल्में
की हैं. पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद ने यशराज
फिल्म्स के लिए सबसे बड़ी हिट फिल्म वॉर (२०१९) निर्देशित की है.
Arishfa Khan is highly irresponsible and unprofessional artiste: Singer A-Jay M
In the last few years, Tik Tok gave India some
extremely talented artistes, who later worked in multiple music videos and ads.
Though their talent was appreciated by the audience, there were complaints by
producers about the lack of professionalism in them. One such issue was
recently raised by singer A-Jay M, who worked with Tik Tokers Arishfa Khan and
Lucky Dancer on two of his songs – ‘Dildari’ and ‘Chal Koi Gal Nai’. The songs
were major hits, garnering views in millions, but the troubles that the entire
team went through during the shoot, will leave you shocked.
Narrating the distressing incident, A-Jay M said,
“When we thought of shooting videos for our songs, I went to the owner of Pulse
Music India Mukesh Sharma and suggested to him their names (Arishfa and Lucky).
He didn’t like the idea but I somehow managed to convince him. After 2-4
days, he came and told me about people warning him against casting Arishfa. But
we didn’t pay much heed to it. We took our team to Dehradun for shooting, and
you won’t believe that Arishfa Khan tortured them mentally. After that terrible
experience, my whole team refused to work with us. Mukesh ji was hospitalized
for two days after returning back to Mumbai. He was traumatized. I have
evidence for everything. It's true that we faced most of the problems because
of Arishfa, but Lucky also didn’t take our calls and made it worse.”
“Thanks to technology that we managed to create a
video from bits and pieces. We got no support from the two. As far as
promotions are concerned, they didn't show any concern,” added A-Jay M, a well-known singer and YouTube
sensation, who has always been appreciated for his work by audience and critics
alike.
Talking about the reason behind casting Tik Tokers
in music videos, A-Jay M stated, “The only reason to cast them is that they
have a huge following on social media. If they talk and share about the songs
on their accounts, it becomes easier to promote it. But what to do when these
artistes step back from doing the very job they were signed for. We paid them a
whopping amount not just for shooting the video but spreading the word about
the song. Apart from that, they were treated lavishly during the entire shoot.
We fulfilled all their demands, and this is what we got in return ”
A-Jay M feels that Arishfa did this because of her
personal issues with Lucky. The two were rumoured to be in a relationship,
which ended bitterly. "That’s the reason they didn’t want to be seen
together, not even on the posters."
He continued, "Keeping their differences and
personal issues in mind, the music lable printed seperate posters for the two.
All we wanted from them was to share it and spread the word about the song, but
unfortunately, they didn't show any support even after we simplified the
situation for them."
Concluding the talk A-Jay M said, “Since the star
of her career, she has been creating controversies to be in the news. From
calling herself YouTube sesntation Late Danish Zehen's girlfriend to accusing
Zehen's own brother of killing him, Arishfa has always tried to mould facts for
her profit. Today, I join my hands and request them not to repeat this with any
other person. Their careless attitude and ego can spoil someone’s career for
real.”
The song ‘Chal Koi Gal Nai’, produced by Pulse Music India, is the sequel to chartbuster song 'Dildari'. At present, Dildari has more than 17 million views on YouTube alone and the number is constantly increasing. After such tremendous response, the second part - Chal Koi Gal Nai- was highly awaited by the music lovers. The song was expected to release much before, but due to the aforementioned trouble and lack of support from the featuring artiste, it got delayed. It is sung by A-Jay M and composed by Sundeep Goswami
@Jayam Ravi की तमिल फिल्म #Bhoomi का ट्रेलर
Friday, 25 December 2020
Vikram -Vedha रीमेक: सैफ के इंस्पेक्टर विक्रम के गैंगस्टर वेधा हृथिक रोशन
विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को सबसे पहले शाहरुख़ खान ने बनाने का निश्चय किया था. इस फिल्म के निर्माता नीरज पाण्डेय थे. इस फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका सैफ अली खान करने वाले थे तथा गैंगस्टर वेधा की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान को चुना गया था. मूल फिल्म में यह भूमिकाये क्रमशः आर माधवन और विजय सेतुपथी ने की थी.
लेकिन, शाहरुख़ खान की दो शर्तों के कारण मामला खटाई में पड़ गया. उन्होंने शर्त रख दी कि माधवन ही मूल फिल्म के विक्रम बने तथा वेधा की भूमिका वह करेंगे. दूसरी शर्त यह थी कि हिंदी रीमेक फिल्म का निर्देशन मूल निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री के बजाय खुद नीरज पाण्डेय करे. बात यही ख़त्म हो गई.
फिर शाहरुख़ खान की जगह आमिर खान आ गए. अगर यह जोड़ी कारगर हो जाती तो आमिर सैफ की जोडी दिल चाहता है (२००१) के बाद फिर बनती. पर आमिर खान ने सैफ अली खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया.
अब ताज़ा खबर यह है कि विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में वेधा की भूमिका करने के लिए हृथिक रोशन राजी हो गए हैं. अब वह सैफ अली खान के विक्रम के वेधा होंगे. फिल्म का निर्देशन नीरज पाण्डेय नहीं, बल्कि मूल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही हिंदी संस्करण निर्देशित करेंगे. अगर सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिग अगले साल के मध्य से शुरू हो जायेगी.
विक्रम वेधा का ट्रेलर-