Friday, 31 January 2020

Rajkumar Hirani की फिल्म में दो खान !




लम्बे समय सेशाहरुख़ खान की अगली फिल्म की चर्चा हो रही थी। जीरो के बादशाहरुख़ खान सुषुप्तावस्था में चले गए थे। वह डिजिटल सीरीज तो बना रहे थेलेकिन किसी नई फिल्म को हाँ नहीं कर रहे थे। हालाँकिइस बीच कई निर्देशकों की फिल्मों के नाम सामने आये। बताया जा रहा है कि अब शाहरुख़ खान ने राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करने को मंजूरी दे दी है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान की जोड़ी करीना कपूर खान के साथ बन रही है। अगर ऐसा होता है तो यह दो खान यानि करीना और शाहरुख़ ९ साल बाद कोई फिल्म साथ करेंगे।  इन दोनों की पिछली फिल्म रा.वन थी। इस फिल्म के बादशाहरुख़ खान और करीना कपूर की जोड़ी नज़र नही आई।  हालाँकिशाहरुख़ खान की कुछ फिल्मों के नाम के साथ करीना कपूर का नाम जुड़ा। २०१७ मेंखबर थी कि आनंद एल राय अपनी फिल्म में शाहरुख़ खान की जोड़ीदार करीना कपूर को बनाना चाहते हैं। लेकिनकरीना कपूर ने फिल्म को इंकार कर दिया। शायद यह फिल्म जीरो थी। इस फिल्म के बादकरीना कपूर का नाम सैल्यूट के लिए भी सामने आया।  ऑस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा के जीवन पर इस फिल्म में करीना कपूर को राकेश शर्मा की रील लाइफ पत्नी की भूमिका करनी थी। करीना को यह भूमिकाआमिर खान के फिल्म से निकल जाने और शाहरुख़ खान द्वारा प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से इंकार कर देने के बाद मिली थी। यह संयोग ही था कि जीरो की असफलता के बादसल्यूट भी बंद कर दी गई। राजकुमार हिरानी की दोनों खान वाली फिल्म का टाइटलकहानी और दूसरे कलाकारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

Himesh Reshammiya की वापसी




कभी हिमेश रेशमिया के संगीत की तूती बोला करती थी । सलमान खान की फिल्मों में उनका संगीत अनिवार्य हुआ करता था । फिर हिमेश को एक्टिंग का चस्का लगा । पहली फिल्म आप का सुरूर (२००७) हिट साबित हुई । हिमेश को लगा कि वह गरीब प्रोडूसरों के शाहरुख़ खान बन सकते हैं । सो फिल्म संगीत देने या पार्श्व गायन करने के बजायबतौर एक्टर दनादन फ़िल्में करनी शुरू कर दी । नतीजे के तौर पर उनकी पूरी गाडी डिरेल हो गई । क़र्ज़रेडियोकज़रारे और दमादम एक एक बाद एक फ्लॉप हो गई । खिलाड़ी ७८६ में वह अक्षय कुमार के साथ सह नायक थे । फिरद एक्स्पोज और तेरा सुरूर भी फ्लॉप हो गई । तेरा सुरूर २०१६ में रिलीज़ हुई थी । इसके बादउनके अभिनेताफिल्म निर्माताकहानीकार और कंपोजर सदमे में चला गया । इसके बादउन्होंने इक्का दुक्का गीत ही गाये । अबहिमेश रेशमिया की एक बार फिर वापसी होने जा रही हैं । उनकी यह वापसी बतौर अभिनेताफिल्म निर्मातासंगीतकारगायक और लेखक वापसी होने जा रही है । वह राका के निर्देशन में फिल्म में इन सभी भूमिकाओं में होंगे । वह फिल्म में एक नहीं दो भूमिकाये करेंगे । इसमे से एक में हिमेश का सिख किरदार होगा । फिल्म में उनकी दो नायिकाएं सोनिया मान और श्रुति खामकर होंगी । यह फिल्म राका की डेब्यू फिल्म है । फिल्म में वह पहली बार अभिनय भी कर रहे हैं । हैप्पी हार्डी एंड हीर की कहानी हैप्पी और हीर की प्रेम कहानी है । इस प्रेम कहानी में तीसरा किरदार उस समय आ जाता हैजब लन्दन में गई हीर की जिंदगी में एक अमीर व्यवसाई आ जाता है । यह दोनों भूमिकाये हिमेश रेशमिया ने की हैं । सवाल यह किया जा रहा है कि हीर किसे चुनेगी- हैप्पी को या हार्डी को ? लेकिनट्रेड यह जानना चाहेगा कि क्या दर्शक हैप्पीहार्डी और हीर को चुनते हैं या नहीं !  

क्या भारत में दर्शक पायेगी पाकिस्तान की गुल मकई ?




पाकिस्तानी बच्चियों की पढ़ाई और महिला स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाली मलाला यूसफजाई के जीवन संघर्ष पर फिल्म गुल मकई ३१ जनवरी को रिलीज़ हो रही है । यूनाइटेड नेशन्स एजेंसी के गुडविल एम्बेसडर अमजद खान की लिखी और निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ होने से रोक दी गई है । भारत में यह फिल्म एक साल से ज्यादा की देरी के बाद प्रदर्शित हो रही है । क्या नोबल पुरस्कार विजेता मलाला पर यह फिल्म भारतीय दर्शकों को आकर्षित कर पायेगी ? गुल मकई के खिलाफ तीन बाते जाती हैं । पहली बात तो यह कि तानाजी द अनसंग वारियर के बाद, डांस का धमाल स्ट्रीट डांसर ३डी और कबड्डी का पंगा बॉक्स ऑफिस पर छाया होगा । दूसरी बात, नोबल पुरस्कार प्राप्त मलाला ने पिछले साल कश्मीर के हालातों पर ट्वीट किया कि कश्मीर में लड़कियाँ घर से बाहर निकलने में डरती हैं। उन्होंने यूनाइटेड नेशन्स से भी हस्तक्षेप की अपील की । इससे मलाल भारत में छपाक की दीपिका पादुकोण की तरह अलोकप्रिय हो चुकी हैं । तीसरी महत्वपूर्ण बात यह कि गुल मकई को ३१ जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर हैप्पी हार्डी एंड हीर, पागलेआज़म, जवानी जानेमन और यहाँ सभी ज्ञानी हैं के साथ पंचकोणीय मुकाबले का सामना करना है । गुल मकई के लिए खास तौर पर खतरा साबित होंगी दो फ़िल्में हिमेश रेशमिया की म्यूजिकल रोमांस फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर तथा सैफ अली खान की कॉमेडी फिल्म जवानी जानेमन ! यह दोनों ही फ़िल्में हलकी फुलकी और हास्य रोमांस से भरपूर फिल्म हैं । जबकि, गुल मकई कमोबेश काफी सुस्त, दुःख और विषाद से भरपूर फिल्म होगी । ऐसे में गुल मकई को अगर दूसरी छपाक कह दिया जाए तो गलत नहीं होगा ।

तमिल फिल्म Takkar का गर्मागर्म गीत Maragatha Maalai

Fast and Furious 9 का पोस्टर


नेहा लागे - Neha Sharma की सेक्स अपील





Evelyn Sharma की सेक्सी अपील



Kangana Ranaut फिल्म थलैवी के सेट पर जश्न



महिला सशक्तिकरण और भागीदारी भारत में हमारी पीढ़ी के लिए गर्व का विषय है, फिल्म उद्योग में इस तरह के सशक्तिकरण की एक ताजा मिसाल मारिया शर्मा है। वह एक प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिन्होंने पिछले ५० वर्षों से प्रसिद्ध हस्तियों के साथ काम किया है।

कंगना रनौत पहले भी फिल्म फैशन में उनके साथ काम कर चुकी हैं  वह मरिया शर्मा को तब से जानती है  इसके चलते कंगना ने थलाइवी के सेट पर एक केक लाया, ताकि इंडस्ट्री में उनके अहम् योगदान को चिह्नित किया जा सके। कंगना जो खुद महिला सशक्तीकरण में विश्वास करती हैं और काम की जगह में महिलाओं के बारे में काफी मुखर हैं। मारिया ने कंगना के करियर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आयी हैं क्योंकि वह फिल्म फैशन , वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई और वोह लम्हे जैसे कई अन्य परियोजनाओं में शामिल थीं।

मारिया ने हेमा मालनी, मनीषा कोईराला, शर्मिला टैगोर जैसी उल्लेखनीय अभिनेत्रियों के साथ काम किया है तथा  उन्होंने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, फैशन, कंपनी, फूल और कांटे जैसी फिल्मों में हेयर स्टाइलिस्ट का काम किया है।

आप देख सकते है जो फोटो शेयर किया गया है उसमे आगामी फिल्म थलाइवी से कंगना के एक और खूबसूरत लुक की झलक नजर आ रही है. कंगना के लुक की बात करें तो कंगना ने माथे टिका पहना हुआ है. शिमरी मेकअप किया हुआ है। शिमरी मेकअप में कंगना रनौत बहुत सुन्दर नजर आरही  हैं.

बता दें कि फिल्म का निर्माण जहाँ विष्णु वर्धन इंदूरी और शैलेश आर सिंह कर रहे हैं। थालावी इस साल २६ जून को रिलीज होगी

मैट्रिक्स ४ में Priyanka Chopra ?


अगर, बात सिरे चढ़ गई तो हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी प्रिय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड की हिट मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म मैट्रिक्स ४ में एक्शन करते देखने का मौक़ा मिलेगा। खबर है कि मैट्रिक्स ४ के लिए प्रियंका चोपड़ा से बातचीत काफी एडवांस स्टेज पर है। संभव है कि ज़ल्द ही प्रियका चोपड़ा के नाम का ऐलान हो जाए।

हिट मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी
वार्नर ब्रदर्स निर्मित पहली मैट्रिक्स फिल्म द मैट्रिक्स ३१ मार्च १९९८ को प्रदर्शित हुई थी। द वाचोव्स्किस निर्देशित इस विज्ञान फंतासी एक्शन फिल्म में किआनु रीव्स, करी-ऐनी मॉस और जैदा पिंकेट ने क्रमशः निओ, ट्रिनिटी और निओब की भूमिकाये की थी। इस फिल्म का बजट ६३ मिलियन डॉलर था और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ४६५.३ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। बाद में इस फिल्म के दो हिस्से द मैट्रिक्स रीलोडेड और द मैट्रिक्स रेवोलुशन्स भी रिलीज़ हुए और बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुए।

बेवॉच के साथ प्रियंका चोपड़ा
मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी की तीनों फिल्मों का निर्देशन द वाचोव्स्किस ने ही किया था।वाचोव्स्किस की लाना वाचोव्स्कि चौथी फिल्म का निर्देशन करेंगी। इस फिल्म में, प्रियंका चोपड़ा के साथ बेवॉच में डेब्यू करने वाली याह्या अब्दुल-मतीन २ के अलावा नील पैट्रिक हैरिस और जोनाथन जॉफ को भी फिल्म मे शामिल किया गया है। मैट्रिक्स फिल्मों के ह्यूगो वीविंग (एजेंट स्मिथ) और लॉरेंस फिशबर्न (मॉर्फिअस) इस फिल्म में नहीं होंगे।  

व्यस्त हैं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा, आजकल काफी व्यस्त हैं। रूसो ब्रदर्स की अमेज़न प्राइम की रिचर्ड मैडेन के साथ मल्टी सीरीज सिटाडेल, नेटफ्लिक्स की पेड्रो पास्कल के साथ सुपरहीरो फिल्म वी कैन बी हीरोज, अरविन्द अडिगा के उपन्यास पर द वाइट टाइगर और मिंडी कॉलिंग के साथ अनाम प्रोजेक्ट उनके पास हैं। नेटफ्लिक्स पर, प्रियंका चोपड़ा की दो हालिया रिलीज़ फिल्मों इज नॉट इट रोमांटिक और द स्काई इज पिंक को देखा जा सकता है । 


Vijay Deverakonda की 'फाइटर' Ananya Panday


एक्टर चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। वह एक ऎसी फिल्म करने जा रही है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर की अपील होगी। यानि यह फिल्म पूरे देश में एक साथ हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी रिलीज़ की जायेगी। यह फिल्म अनन्या को अपनी समकक्ष अभिनेत्रियों के मुकाबले काफी आगे ले जा सकती है।

फाइटर के लिए तारीखें
अनन्या की इस फिल्म का नाम फाइटर है। इस फिल्म के एक निर्माता करण जौहर भी हैं। सूत्र बताते हैं कि अनन्या ने अपने मेंटर करण जौहर के कहने पर इस फिल्म के लिए अपनी पहले की फिल्मों को दी गई तारीखों में बदलाव करते हुए, फाइटर के लिए तारीखें एडजस्ट की ।  फिल्म का निर्देशन पूरी जगन्नाथ कर रहे हैं। फाइटर के फाइटर विजय देवराकोण्डा होंगे। विजय देवराकोण्डा, दक्षिण की फिल्मों के सुपर सितारे हैं। उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के करियर को नई दिशा मिल चुकी हैं।

फोटोशूट से शुरुआत
फिल्म फाइटर की शुरुआत मुंबई में हो भी चुकी है। इसका आगाज़ विजय और अनन्या के साथ कुछ हल्केफुल्के मजाकिया फोटोशूट से हुआ। इस शूट के बाद, विजय फिल्म के किरदार के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेने थाईलैंड चले गए। थाईलैंड में ट्रेनिंग के बाद, जब विजय की भारत वापसी होगी, तब अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी।

करण की फ्लॉप स्टूडेंट अनन्या !
अनन्या पाण्डेय के फिल्म करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से हुई थी। यह फिल्म फ्लॉप हुई। लेकिन, अनन्या की दूसरी फिल्म, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति पत्नी और वह हिट साबित हुई। आजकल वह, निर्माता अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली पीली की शूटिंग ईशान खट्टर के साथ कर रही हैं। संयोग की बात है कि खाली पीली भी विजय देवराकोण्डा की तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला की रीमेक फिल्म है।

बॉलीवुड-टॉलीवुड रीमिक्स 
फाइटर की अखिल भारतीय पहुँच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फाइटर के निर्माताओं में बॉलीवुड के करण जौहर और अपूर्व मेहता के साथ दक्षिण से पूरी जगन्नाथ और चार्मी कौर हैं। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलायलम भाषाओं में भी बनाया जा रहा है। फिल्म में विजय देवराकोण्डा और अनन्या पाण्डेय के अलावा रम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी हैं।

Ameesha Patel की वापसी का जलवा !


अमीषा पटेल की हिंदी फिल्मों में वापसी की खबर है? फिल्म कहो न प्यार है से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल के खाते में ग़दर एक प्रेम कथा, हमराज़, यह है जलवा, रेस २, आदि बड़ी फ़िल्में दर्ज हैं। लेकिन, अमीषा पटेल का हिंदी फिल्म करियर हिट फिल्मों के बावजूद बहुत लम्बा नहीं टिक सका।

भैयाजी सुपरहिट के बाद
अमीषा पटेल की पिछली रिलीज़ फिल्म भैयाजी सुपरहिट (२०१८) थी। यह फिल्म २०११ में शुरू हुई थी और इसे बनते-रुकते बनने और रिलीज़ होने तक ८ साल बीत गए। सनी देओल और प्रीटी जिंटा के साथ यह एक्शन कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी। अब दो साल बाद, अमीषा पटेल की इस फिल्म की चर्चा है।

बोल्ड और ग्रे लैला
अमीषा पटेल की वापसी फिल्म का टाइटल तौबा तेरा जलवा है। नरेश बंसल और मदनलाल खुराना की यह फिल्म एक्शन रोमांस फिल्म है। इस फिल्म में अमीषा पटेल मॉडर्न लैला यानि पाश्चात्य सभ्यता में रंगी हुई, बोल्ड और ग्रे शेड लिए भूमिका कर रही हैं। आकाशादित्य लाम्बा के निर्देशन में फिल्म तौबा तेरा जलवा का पहला शिड्यूल पूरा भी हो चुका है। इस फिल्म में अमीषा पटेल के नायक की भूमिका जतिन खुराना कर रहे हैं।

सिर्फ ५० लाख की ओपनिंग !
रेस २, अमीषा पटेल की आखिरी ऐसी फिल्म थी, जो बड़े पैमाने पर रिलीज़ हुई। उनकी २०१३ में ही  रिलीज़ फिल्म शॉर्टकट रोमियो की रिलीज़ काफी खराब हुई थी। नील नितिन मुकेश के साथ अमीषा की १५ करोड़ मे बनी इस फिल्म को ५० लाख की ओपनिंग मिली तथा कुल २.२५ करोड़ का कारोबार करने के बाद, फिल्म एक हफ्ते में उतार दी गई।

क्या सचमुच होगी वापसी ?
कभी बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली अमीषा पटेल का फिल्म करियर इस समय डांवाडोल है।  भैयाजी सुपरहिट के रिलीज़ होने के दौरान अमीषा पटेल की दो फिल्मों ब्लैक मैजिक और द ग्रेट इंडिया कैसिनो का ऐलान हुआ। कुछ शूटिंग भी हुई। मगर, यह फ़िल्में कभी भी पूरी नहीं हो सकी, रिलीज़ होने की बात दो दूर की कौड़ी है। ऐसे में सवाल पूछा जाना स्वभाविक है कि क्या अमीषा पटेल की वापसी होने जा रही है ?

नवोदय टाइम्स ३१ जनवरी २०२०





The Forgotten Army सबसे महँगी सीरीज


अमेज़न प्राइम वीडियो को, भारतीय दर्शकों के बीच ३ साल पूरे हो चुके हैं। अमेज़न ने इस ख़ास अवसर को अपने सीईओ जेफ़ बेज़ोस की मौजूदगी में मनाया।  जेफ ने इस अवसर पर भारत में  इन्वेस्टमेंट के कई ऐलान किये। लेकिन, डिजिटल माध्यम के दर्शकों के लिए ख़ास रहे इस प्लेटफार्म से आने वाले दिनों में स्ट्रीम होने वाले कार्यक्रम।

नेताजी की फॉरगॉटन आर्मी
इस साल और आने वाले दिनों में स्ट्रीम होने वाले कार्यक्रमों में ख़ास है द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए । इस सीरीज का निर्माण, सलमान खान की मशहूर हिट फिल्मों टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान कर रहे हैं । इस सीरीज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिन्द फौज के अनजाने सेनानियों की कहानी है । इस सीरीज की कहानी लिखने में कबीर खान को २० साल की कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सबसे महँगी वेब सीरीज की शूटिंग थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापूर और मुंबई में हुई है ।

१३ अन्य टाइटल
आजादी की ओर की प्रीव्यू के समय, दूसरे टाइटल्स का भी ऐलान किया गया । अमेज़न प्राइम विडियो द्वारा कुल १४ कार्यक्रम स्ट्रीम किये जाने हैं । आजादी की ओर के अलावा स्ट्रीम होने वाले दूसरे कार्यक्रमों में द लास्ट ऑवर, बंदिश बैंडिटस, दिल्ली, पाताल लोक, गोरमिंट, मुंबई डायरीज-२६/११  के अलावा नई स्क्रिप्ट्स के साथ संस ऑफ़ सॉइल- जयपुर पिंक पैंथर और कॉमिक्सतान तमिल होंगे। मिर्ज़ापुर, फॉर मोर शॉट्स प्लीज, इनसाइड एज, ब्रेथ और द फॅमिली मैन के दूसरे सीजन भी शुरू होंगे ।

बॉलीवुड के बड़े नाम
इस लिस्ट से इतना तो साफ़ हैं कि अमेज़न प्राइम के दर्शकों को भिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे । इन कार्यक्रमों के लिए बॉलीवुड के कई नामचीन निर्माता-निर्देशक कमर कसे हुए हैं । कबीर खान के अलावा टाइगर जिंदा है के अली अब्बास ज़फर, निखिल अडवाणी,राज एंड डीके, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी जैसे नाम इन टाइटलों के साथ जुड़े नज़र आयेंगे । रीमा कागटी, रंगीता और इशिता नंदी, मयंक शर्मा, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अमित कुमार और हिमांशु शर्मा जैसे नाम भी स्ट्रीम होने वाली कहानियों के साथ जुड़े होंगे ।

फिल्म Thappad का ट्रेलर


Thursday, 30 January 2020

Shweta Tripathi on her first look from Mirzapur 2


As the first look of Mirzapur’s second season released, Shweta Tripathi is the one actor everyone is looking out for. Donning a lethal look, Shweta Tripathi, who reprises her role as Golu, looks menacing in the trailer. By the look of it, Shweta seems to have hit it out of the park. She was quite a revelation in the teaser and has piqued the curiosity of the fans of the show. Earlier, Shweta has discussed how she got sleepless nights during the shoot of the show but now with the teaser focused on her, the actress is grateful for the love coming her way. From the look of it, Shweta’s character could be the surprise package of the season.

Shweta says, "I had a zero make up look for the show. I would walk into a shoot with some sunscreen and that’s it. Mirzapur was a long commitment of a few months. So initially we discussed going for a short hair look but then I thought of the hairdo and how it doesn’t fit into my other work. I rejected the idea of putting on a wig because it looks fake. Trusting on my director Guru and his vision we went ahead to cut off my hair it was like Mirzapur Ke Liye Kuch Bhi. It’s the kind of character for which I can go to any length because that’s how invested we are in it as a team."

ख्वाब सारे झूटे की तूलिका सिंह क्यों है प्रमोशन से दूर?


पिछले दिनों मुम्बई के अंधेरी पश्चिम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टिंग गुरु फेमस अब बॉलीवुड फिल्म निर्देशक बने दीपक बलदेव ठाकुर ने ग्लिटर फिल्म अकादमी और एजी एंटरटेनमेंट के द्वारा निर्मित रोमांटिक ड्रामा फिल्म "ख्वाब सारे झूटे" के स्टार कास्ट के साथ प्रेसवार्ता का आयोजन किया। यह फिल्म 7 फरवरी 2020 को होगी सिनेमाघरों में रिलीज और अब तक के फिल्म के प्रचार में नायिका तूलिका सिंह का न होना, एक सवाल पैद  करता है।यहाँ भी मीडिया को यह बात खटकी। आखिर फिल्म की नायिका तूलिका सिंह क्यों प्रमोशन और पब्लिसिटी से दूर हैं? जबकि यह उनकी डेब्यू फिल्म है। निर्माता- निर्देशक उनकी तारीफों के पुल बांधते रहते हैं और कोस्टार भी उनकी प्रशंसा करते हैं। नायक हर्ष कुमार बढ़-चढ़कर प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं। खलनायक हिमायत खान भी प्रचार के दौरान निर्देशक के साथ रहते हैं। फिल्म बाहुबली में बाहुबली का टाइटल रोल करने वाले अदाकार प्रभास की पहली फिल्म के कैमरामैन रह चुके जवाहर रेड्डी साहेब निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ख्वाब सारे झूठेके सिनेमाटोग्राफर हैं। वह भी हैदराबाद से अजमेर, जयपुर और दिल्ली प्रमोशन के लिए जा चुके हैं। फिल्म "ख्वाब सारे झूठे" के निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर का कहना है कि इस फिल्म में कलाकार भले ही नए हैं मगर इसके सभी टेक्नीशियन दिग्गज लोग हैं।

दीपक बलदेव ठाकुर कहते हैं कि, ''जैसा कि टाइटल है रियल जीवन में भी 'ख्वाब सारे झूठे' होते हैं। ऐसा नहीं है कि सपने पूरे नहीं होते, लेकिन उसका एक प्रोसेस होता है। उसमे वर्षों लग जाते है। जैसे मैंने एक हिंदी फिल्म डायरेक्ट करने का ख्वाब देखा था लेकिन इस सपने को पूरे होने में पन्दरह साल लग गए। काफी मेहनत और चुनौतियों के बाद यह मुकाम हासिल किया। इस फिल्म में यह बताने की कोशिश की गई है कि, सपने देखिये मगर उसकी राहों में आने वाली दिक्कतों के लिए भी तैयार रहिये वरना सपने के साथ साथ जिंदगी भी बिखर के रह जाती है. आजकल युवा लोग कहते हैं कि उन्हें कैरियर सबसे अहम है. और इसी कैरियर के चक्कर में वह रिश्ते, नाते, रिलेशनशिप, एथिक्स और मोरल्स सबसे दूर चले जाते हैं। अंत में न तो उन्हें कैरियर में कामयाबी मिलती है और न ही रिश्ते निभा पाते हैं।"

बता दें कि, फिल्म के निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर खुद एक अच्छे अभिनेता हैं और वह सालों से साउथ में एक्टिंग गुरु के रूप में भी जाने जाते हैं। उनकी हैदराबाद में एक्टिंग अकैडमी है। जहां से बहुत से कलाकार एक्टिंग सीखकर साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा भी उन्हीं की देन है। एक्टिंग गुरु दीपक बलदेव ठाकुर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग सिखाने के साथ-साथ कास्टिंग का भी कार्य करते हैं। वह कई बड़े निर्देशकों के साथ साउथ में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वह बतौर निर्माता भी एक फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। उनके डायरेक्शन में बनी यह पहली फिल्म है।



निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर का आगे कहना है कि, यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में सालों काम करने के बाद मुझे यह मौक़ा मिला, इसलिए मुझे बहुत ही बारीकी के साथ अच्छी तरीके से काम को अंजाम देना था। जब मैं कहानी लिख रहा था, तो मुझे इस बात का अंदाजा था कि चीजों को कैसे बनाया जाए।

युवा निर्माता अजय गौतम अपने बैनर एजी एंटरटेनमेंट के तहत दर्शकों को फिल्म पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह उनकी पहली फिल्म नहीं है। इस फिल्म से पहले भी निर्माता अजय गौतम एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म "नंबर गेम" का निर्माण कर चुके हैं। युवा निर्माता के पास नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की योजना है। उन्होंने कहा, मुख्य जोड़ी हर्ष और तूलिका ने चरित्र बखूबी निभाया है और मुझे विश्वास है कि, फिल्म को दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा।

अभिनेता हर्ष कुमार का कहना है कि, हालांकि मैं इस फिल्म से डेब्यू कर रहा हूं. लेकिन मेरे निर्देशक ने मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मैं नया हूं। दरअसल मैं हैदराबाद में उनसे ही एक्टिंग सीख रहा था और उन्होंने मुझे ऑडिशन के बाद अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया। माहौल बहुत सहज था और मैंने शूटिंग की हर प्रक्रिया का आनंद लिया है. इस फिल्म में मैंने व्यवसायी व्यक्ति का किरदार किया है, जो अपने व्यस्त जीवन से एक विराम चाहता है। इस प्रक्रिया में उसे एक लड़की से प्यार हो  प्यार हो जाता है। आगे क्या होता है, यह आप फ़िल्म में देखिएगा आगामी 7 फरवरी को।

इस फिल्म में संगीत संजीव कुमार का है। संजीव कुमार ने इस फिल्म में गाने भी लिखे हैं। कंपोज भी किया है और एक सॉन्ग को अपना स्वर भी दिया है। संजीव कुमार की बतौर संगीतकार और गीतकार 'ख्वाब सारे झूठे' पहली फिल्म है और इस फिल्म के शीर्षक गीत को स्वर दिया है शाहिद माल्या ने। 

फिल्म युवा महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने कार्यों के प्रभाव को जाने बिना अपने सपनों को हासिल करना चाहती हैं। दीपक बलदेव ठाकुर का कहना है कि, अभिनेत्री तूलिका सिंह ने किरदार निभाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें कई पुरस्कार मिलेंगे। लेकिन तूलिका की गैरमौजूदगी पर उनका सिर्फ इतना कहना है कि, शायद वह वर्क में बिजी हैं, इस लिए नहीं आयीं। अगले प्रमोशन में जरूर साथ होगी। फिल्म को अनामिका स्टूडियोज द्वारा 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ किया जाएगा।

Yelow Diary का रब राखा


सोनी म्यूजिक इंडिया और  इंडी अल्टरनेटिव पॉप बैंड "येलो डायरी" ने  हाल ही में अपना  लेटेस्ट सोंग "रब रखा " रिलीज़ किया। यह गाना ट्रिब्यूट  है लोगो के उस विश्वास को, जो खुद की खोज में निकल पड़े हैं, और ऊपरवाला जो उनसे बहुत मोहब्बत करता है वो हमेशा उनके साथ  होता है।उनके पिछले गानो  की तरह रब राखा इस गाने के बोल भी भावपूर्ण और और मधुर  हैं जो  लोगो  दिलो छु जायेंगे। 

येलो डायरी को उनके रॉक विथ पोएट्री के लिए जाना जाता है। २०१८ में उनकी डेब्यू रिलीज़ मर्ज़ और इज़ाफ़ा की सफलता के बाद यह बैंड युवाओ के पसंदीदा बैंड में से एक बन गया है। खास कर कॉलेज स्टूडेंट्स बीच इनका क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है। इतना ही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी आर. माधवन ,विशाल ददलानी , शिल्पा राव , अरमान मलिक जैसे नामचीन चहेरे भी इनके प्रसँशक हैं। 

इस गाने  बारे 'येलो डायरी बैंड' का कहना है, "हमारे बैंड के प्रत्येक व्यक्ति ने खुद की तलाश कर आज इस  मुकाम पर पहुंचे हैं ताकि आप सभी के  लिए अच्छे संगीत का निर्माण सके। "रब राखा" हमारे लिए  बहुत ही स्पेशल है और हम उम्मीद करते हैं की ऑडियंस इस गाने के ज़रिये हमारी कहानी को समझेंगे और अनोखे तरीके से इस गाने से जुड़ेंगे। 

रब राखा गाना हर म्यूजिक प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। येलो डायरी के इन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर  भारी मात्रा में फॉलोवर्स हैं और यह ऑडियंस के  बीच उनकी लोकप्रियता प्रमाण है। 

हिमांशु पारिख (म्यूजिक प्रोडक्शन , कीबोर्ड, बैकिंग वोकल्स), राजन बत्रा (वोकल , सांग राइटिंग ), वैभव पाणि (गिटार), साहिल शाह (ड्रम) और स्टुअर्ट डकोस्टा (बास) - इस बैंड के हर एक मेंबर अलग अलग बैकग्राउंड से  हैं। पर उनमे एक सामान्यता है और वो है  म्यूजिक के प्रति उनका प्रेम ,और उनकी लगन। 

Gul Makai सिनेमा नहीं, साहस की किताब है



फ़िल्म 'गुल मकई' मलाला के ज़िंदगी की साहस भरी कहानी पर आधारित है, और डायरेक्टर एच. ई. अमजद ख़ान को इसे पूरी तरह दिखाने के लिए एक बड़े कैनवास की जरूरत थी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक युवा लड़की, मलाला युसुफ़ज़ई ने हथियारों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने के साथ-साथ अपनी कलम भी उठाई। गुल मकई एक सिनेमा नहीं है बल्कि यह तो साहस की किताब है, यह बहादुरी और निडरता की मिसाल है।

मलाला की कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए, फ़िल्म-मेकर्स ने बिल्कुल उसी तरह का बैकग्राउंड तैयार किया और फ़िल्म को सही मायने में पूरा करने के लिए गुल मकई की टीम ने महीनों तक भारत में इसके लिए एकदम असली दिखने वाले लोकेशन की तलाश जारी रखी। कश्मीर और गांदरबल के अलावा गुजरात में भुज और गांधीधाम के कुछ खास लोकेशन पर इस फ़िल्म की शूटिंग की गई है। मलाला युसुफ़ज़ई का स्कूल, यानी कि 'खुशाल पब्लिक स्कूल' तालिबान के खिलाफ मलाला की लड़ाई का केंद्रबिंदु है। इस फ़िल्म के लिए स्कूल के सेट को कश्मीर के गांदरबल में तैयार किया गया था।

तालिबान और पाकिस्तानी आर्मी के एक्टर्स के बीच के फाइट एवं चेसिंग सीक्वेंस को याद करते हुए, फ़िल्म के डायरेक्टर एच.ई.अमजद ख़ान कहते हैं, “तालिबान की भूमिका निभाने वाले एक्टर्स के चेहरे के हाव-भाव को बिल्कुल असली बनाने के लिए मैंने उनसे यह सच्चाई छुपाई थी कि चेसिंग सीन में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर जमीन में ब्लास्टिंग एलिमेंट्स मौजूद होंगे, ताकि उनका एक्सप्रेशन बनावटी नहीं लगे। इसके अलावा, सीन को हर एंगल से कैप्चर करने के लिए हमने कार पर भी कैमरे लगाए थे, क्योंकि मैं रियल एक्सप्रेशन की तलाश में था। इस तरह चेसिंग और ब्लास्ट के सीन को पूरा किया गया था। कार में बैठे सभी एक्टर्स काफी घबरा गए थे क्योंकि उन्हें ब्लास्ट के बारे में कुछ मालूम ही नहीं था, हालांकि बाद में मैंने उन्हें समझाया कि सभी ब्लास्ट नकली थे, तथा हमने इसके लिए जरूरी सुरक्षा और सावधानी का पूरा ध्यान रखा था।

उन्होंने आगे बताया, "इस फ़िल्म में दिखाई गई हर चीज, हूबहू मलाला की असल ज़िंदगी की तरह ही नज़र आती है। हालांकि, इस फ़िल्म में भयंकर/ दिल दहला देने वाली घटनाओं का केवल 25% हिस्सा ही दिखाया गया है, क्योंकि<span lang="HI" style="font-size:13pt;line-height:150%;font-family:"Arial Unicode MS&