Tuesday, 29 September 2020

बॉबी देओल और ट्विंकल कपाडिया की पहली बरसात !

अपने बड़े बेटे सनी देओल का, १९८३ में फिल्म बेताब से सफल डेब्यू कराने के बाद निर्माता धर्मेन्द्र ने, जब अपने दुसरे बेटे बॉबी देओल का भी हिंदी फिल्म डेब्यू कराने का फैसला किया तो इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए राहुल रवैल के बजाय शेखर कपूर को लिया था। फिल्म की नायिका करिश्मा कपूर बनाई गई थी।

लेकिन, फिल्म शुरू होते होते फिल्म में दो बड़े बदलाव हो गए। कपूर खानदान के नखरों से भरी हुई  करिश्मा कपूर को तंग आकर धर्मेंद्र ने फिल्म से बाहर कर दिया। उनकी जगह ट्विंकल कपाडिया आ गई। ट्विंकल बॉबी गर्ल डिंपल कपाडिया की बड़ी बेटी थी। डिंपल उस समय तक सनी देओल के साथ फिल्म मंजिल मंजिल और अर्जुन कर चुकी थी। दोनों के रोमांस की खबरें आम हो रही थी। इसलिए, सनी की रोमांस डिंपल की बेटी ट्विंकल को छोटे भाई बॉबी के साथ रोमांस के लिए ले लिया गया।

हालाँकि, शेखर कपूर ने फिल्म मासूम, मिस्टर इंडिया और बैंडिट क्वीन से अपनी ख़ास अंतर्राष्ट्रीय छवि बना रही थी। लेकिन, इस समय तक वह ऐसे निर्देशक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बना चुके थे, जो अपने हाथ की फिल्मों को यकायक छोड़ देता है। सनी देओल के साथ फिल्म जोशीले एक ऎसी ही फिल्म थी। शेखर कपूर ने बॉबी देओल की फिल्म को प्रारंभिक शूटिंग के बाद छोड़ दिया. उनकी जगह निर्देशक की कुर्सी पर राजकुमार संतोषी को बैठा दिया गया। राजकुमार संतोषी इस समय तक सनी देओल को लेकर घायल और दामिनी बना कर, उनके लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जुटा दिए थे।

बरसात का संगीत काफी मधुर था। नदीम श्रवण की तमाम धुनें आज भी यादगार हैं। बॉबी देओल और ट्विंकल कपाडिया की जोड़ी खूब जमी थी। नतीजे के तौर पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मों में शुमार की गई। अब यह बात दीगर है कि बॉबी देओल और ट्विंकल कपाडिया का फिल्म करियर लम्बा नहीं चल सका। 

आमिर खान को १०० करोड़िया और सूर्या को एक्शन स्टार बनाने वाली गजिनी

आज की तारीख़ में, १५ साल पहले, २९ सितम्बर २००५ को  प्रदर्शित तमिल फिल्म गजिनी का बॉलीवुडख़ास तौर पर आमिर खान के लिहाज़ से बड़ा महत्व है।  एआर मुरुगादॉस की फिल्म गजिनी को न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली, बल्कि समीक्षकों द्वारा भी सराहा गया।  इस फिल्म की सफलता ने अभिनेता सूर्या को एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित कर दिया।  गजिनी को तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया गया था।  इस डब संस्करण को तमिल फिल्म से ज़्यादा सफलता मिली। इसके बाद सूर्या की तमिल फिल्मों को तेलुगु में डब कर प्रदर्शित करने का सिलसिला चल निकला।

गजिनी में सूर्या ने एक अमीर कारोबारी की भूमिका की थी।  असिन फिल्म में उनकी नायिका थी, जो  सरल और मददगार दिल वाली लड़की बनी थी। फिल्म में नयनतारा ने एक डॉक्टर की भूमिका की थी।प्रदीप रावत  दोहरी भूमिका में थे।  फिल्म का हैरिस जयराज का संगीत सुपरहिट हुआ था।

तमिल गजिनी को बड़ी सफलता मिली. इस फिल्म के रीमेक बनाए गए. परन्तु इस फिल्म का इसके भीं कलाकारों पर प्रभाव भिन्न था. सूर्या एक्शन हीरो के रूप से स्थापित हुए. असिन अखिल भारतीय ख्याति वाली अभिनेत्री बन गई. उन्होंने कई हिंदी फ़िल्में की. पर फिल्म की दूसरी अभिनेत्री नयनतारा को यह फिल्म नागवार गुजरी. वह इस फिल्म को अपने जीवन की बड़ी भूल मानती है.

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने तीन साल बाद तमिल गजिनी का हिंदी रीमेक गजिनी बनाया. हिंदी संस्करण के निर्देशक एआर मुरुगदोस ही थे. हिंदी संस्कार में सूर्या की भूमिका आमिर खान कर रहे थे. मूल फिल्म की असिन तथा विलेन प्रदीप रावत को हिंदी संस्करण में बनाए रखा गया था. अलबत्ता, हिन्दी संस्करण में प्रदीप रावत की भूमिका दोहरी नहीं थी. नयनतारा वाली भूमिका जिया खान कर रही थी. हिंदी गजिनी का क्लाइमेक्स खुद आमिर खान ने लिख कर बदल दिया था.

तमिल फिल्म गजिनी, दो हॉलीवुड फिल्मों, १९५१ में प्रदर्शित हैप्पी गो लवली और २००० में प्रदर्शित मोमेंटो पर आधारित थी. हिंदी गजिनी, बॉलीवुड और आमिर खान की पहली १०० करोड़ क्लब बनाने वाली फिल्म थी. 

Monday, 28 September 2020

क्राइम थ्रिलर फिल्म Footfairy का ट्रेलर

इमरान हाश्मी की फिल्म HARAMI का ट्रेलर

अक्षय ओबेरॉय की सेवेंथ सेंस !

इरोस नाउ पर स्ट्रीम वेब सिरीज़ फ्लेश में अक्षय ओबेरॉय ताज के किरदार में नजर आए थे। ताज की भूमिका में अपने शानदार अभिनय से अक्षय ने डिजिटल दर्शकों और समीक्षकों दूं को आश्चर्यचकित कर दिया था। अब वह गौरांग दोषी की वेब सिरीज़ सेवेंथ सेंस अहम प्रतिद्वंदी के रूप में नजर आएंगे। दीवार और आंखे जैसी हिट फिल्मों के निर्माता गौरांग दोषी इस सीरीज के निर्माता है। इस सीरीज की जानकारी अभी तक जाहिर नहीं की गई है। पर इस सीरीज में अक्षय ओबेरॉय के अलावा इस शो में आर माधवन, रोहित रॉय, सना सईद और एली अवराम भी नजर आएंगे। अक्षय ओबेरॉय केटीना में दिशा पाटनी, थिरुट्टू पायलैय २ के हिंदी रीमेक मेंउर्वशी रौतेला और मैडम चीफ मिनिस्टर में रिचा चढ्ढा के साथ नज़र आएंगे |

अक्षय कुमार ने क्यों तोड़ा अपना बनाया नियम ?

अक्षय कुमार, आजकल स्कॉटलैंड में स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार को जानने वाला हर व्यक्ति जानता है कि अक्षय कुमार अपने सिद्धांतों और नियम के बहुत पक्के हैं।  वह सुबह ९ बजे से पांच बजे तक की एक शिफ्ट में काम करना पसंद करते हैं। वह ज़ल्दी सो जाते हैं और सुबह चार बजे उठ कर वर्जिश करते हैं। उनका यह नियम १८ सालों में कभी नहीं टूटा। लेकिन, बेल बॉटम के लिए अक्षय कुमार को अपना यह नियम तोड़ना पडा। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म की क्रू के साथ स्कॉटलैंड पहुंचे तो पूरी क्रू को १४ दिन के क्वारंटीन से गुजरना पडा। इससे फिल्म की शूटिंग समय से निबटाने में दिक्कतें महसूस की जा रही थी। अक्षय कुमार खुद भी फिल्म निर्माता हैं। इसलिए उन्होंने बेल बॉटम का खर्च नियंत्रित करने के लिए अपना १८ सालों से चला आ रहा ८ घंटे की शिफ्ट का नियम तोड़ डाला और फिल्म की शूटिंग दो शिफ्टों में कराये जाने का फैसला लिया। अक्षय की इस उदारता से फिल्म के निर्माता भगनानीज बेहद खुश हैं।

उर्वशी रौतेला बनेगी ब्लैक रोज !

सनी देओल की, सिख समुदाय के साथ बुरी तरह से विवाद में फंसी फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से, उर्वशी रौतेला का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। अब उर्वशी रौतेला का फिल्म ब्लैक रोज से तेलुगु फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म ब्लैक रोज की ख़ास बात यह है कि यह पूरी फिल्म पूरी तरह से उनके कन्धों पर है। यानि वह फिल्म में ब्लैक रोज की भूमिका में होंगी। इस थ्रिलर फ़िल्म में उर्वशी रौतेला की भूमिका, विलियम शेक्सपियर के नाटक द मर्चेंट ऑफ़ वेनिस के एक चरित्र शायलोक जैसी है। फिल्म के कथानक का पता नहीं चल सका है। इस फिल्म की शूटिंग २९ अगस्त से हैदराबाद में शुरू हो गई। निर्देशक संपत नंदी की कथा-पटकथा पर यह फिल्म दो भाषाओं तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होगी। उर्वशी रौतेला का कन्नड़ फिल्म डेब्यू २०१५ में प्रदर्शित मिस्टर ऐरावत से हुआ था। उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म हेट स्टोरी ४ और पागलपंथी थी। उनकी एक फिल्म वर्जिन भानुप्रिया ओटीटी प्लेटफार्म जी ५ से स्ट्रीम हो रही है।

राष्ट्रीय सहारा २७ सितम्बर २०२०

 



Sunday, 27 September 2020

लंबा है सलमान खान और जॉन अब्राहम के टकराव का सिलसिला

सलमान खान के साथ जॉन अब्राहम के टकराव की आहट सुनाई देने लगी है। जॉन अब्राहम ने अपनी विजिलान्ते फिल्म सत्यमेव जयते २ को अगले साल १२ मई २०२१ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा कर दी है। इस तारीख़ को ईद है। और इसी तारीख़ को सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज़ का ऐलान पहले से ही किया जा चुका है। हालाँकिइस लिहाज़ से, जॉन अब्राहम और सलमान खान पहली बार परदे पर अपनी फिल्म के जरिये टकरा रहे हैं। लेकिन, वास्तविक फिल्म करियर में सलमान खान और जॉन अब्राहम का टकराव का सिलसिला काफी लम्बा है। 

पहला रॉकस्टार टकराव - जॉन अब्राहम और सलमान खान के बीच पहले टकराव की खबरें २००६ में सुनाई दी थी। उस समय सलमान खान के साथ जॉन अब्राहम रॉकस्टार टूर पर थे। सलमान खान चाहते थे कि जॉन अब्राहम दूसरे कलाकारों के साथ स्टेज पर  कुछ इस प्रकार से दिखाई दें। जॉन को यह सुझाव पसंद नही आया। कुछ का कहना है कि पैसों के विवाद में दोनों के बीच अच्छी बहसबाजी हो गयी थी। इसके बाद, दोनों के बीच खलिस पैदा हो गई। जो आगे में कभी कम कभी ज्यादा होती चली गई।

बाबुल में ठन्डे सम्बन्ध- हालाँकि, जॉन अब्राहम और सलमान खान ने, निर्देशक रवि चोपड़ा की फिल्म बाबुल में अभिनय किया था। इस फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के साथ रानी मुख़र्जी भी थे। सलमान खान के, उपरोक्त तीन कलाकारों के साथ सम्बन्ध तो बहुत बढ़िया बने रहे। मगर, फिल्म के सेट्स पर जॉन अब्राहम के साथ उनकी तनातनी जारी रही। हालाँकि, बात ज्यादा नहीं बिगड़ी। लेकिन, जॉन अब्राहम और सलमान खान का एक दूसरे के प्रति रुख ठंडा रहा तथा दोनों एक दूसरे के सामने पड़ने से कतराते रहे।

संबंधों पर साया - जॉन अब्राहम और सलमान खान के बीच मनमुटाव पर कैटरीना कैफ का साया भी पड़ा था। कैटरीना कैफ के संघर्ष के दौर में, जॉन अब्राहम और कैटरीना कैफ, अनुराग बासु की फिल्म साया करने वाले थे। जॉन अब्राहम को कैटरीना कैफ की हिंदी संवाद बोल पाने में कठिनाई रास नहीं आई। उन्होंने कैटरीना को फिल्म से निकलवा दिया। जब यह बात सलमान खान को मालूम हुई तब उन्होंने कैटरीना कैफ को समझाया कि एक दिन तुम ऐसा बनोगी कि जॉन की फिल्म को न कह सकोगी। लेकिन, तुम उस फिल्म को इनकार मत करना। ऐसा हुआ भी। छः साल बाद, जॉन अब्राहम और कैटरीना कैफ ने फिल्म न्यूयॉर्क (२००९) में साथ काम किया। अब यह बात दीगर है कि न्यूयॉर्क के दौरान, जॉन अब्राहम और कैटरीना कैफ के रोमांस की अफवाहों ने सलमान खान को ज्यादा नाराज़ कर दिया। 

गामा के कारण टकराव - सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच टकराव का एक कारण रुस्तम ए हिन्द गामा (१८८०-१९६३) भी थे। दरअसल गामा पर सलमान खान और जॉन अब्राहम दोनों ही फिल्म बनाना चाहते थे। दोनों का दावा था कि उन्होंने पहले गामा पर फिल्म बनाने की सोची। सलमान खान की फिल्म का निर्देशन गर्व (२००४) के निर्देशक पुनीत इस्सर करने वाले थे। फिल्म में गामा की भूमिका सोहेल खान करते। जबकि, जॉन अब्राहम की फिल्म का निर्देशन परमीत सेठी करने वाले थे तथा गामा की भूमिका जॉन अब्राहम करते। इन दोनों ने टाइटल भी रजिस्टर करा लेने के दावा किया गया था।  इन रजिस्टर शीर्षकों में द ग्रेट गामा और रुस्तम ए हिंद गामा रजिस्टर करने का दावा दोनों ही कर रहे थे। अब यह बात दीगर है कि दोनों ही गामा पर फ़िल्में नहीं बना सके। 

नाराज़गी के कारण रेस से बाहर- सलमान खान, एक ऐसे कलाकार है, जो खुन्नस रखने वाले हैं। वह जिससे चिढ जाते हैं तो उसको नुकसान पहुंचाने की हर कोशिश करते है। जॉन अब्राहम के साथ सलमान खान की नाखुशी राजीव मसंद के शो के बाद ज्यादा बढ़ गई। राजीव मसंद ने अपने शो में जॉन से पूछा कि अगर किसी नाव में तीन खान बैठे हों और वह डूबने वाली हो और आप इनमे से किसी एक खान को ही बचा सकते हैं तो किसे बचायेंगे? जॉन अब्राहम ने कुछ सेकंड सोचने के बाद शाहरुख़ खान का नाम लिया। जॉन ने यह भी कहा कि वह शाहरुख़ का वह व्यक्तित्व पसंद करते हैं और किसी फिल्म में डायरेक्ट करना पड़ा तो शाहरुख़ को करना चाहेंगे। इससे सलमान खान की नाराज़गी ज्यादा बढ़ गई। हालाँकि, जॉन अब्राहम ने देसी बॉयज की टीम के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस (२०११) में जा कर प्रमोशन किया था। लेकिन, टिप्स की फिल्म रेस २ में अपने स्टारडम का जलवा दिखा देने वाले जॉन अब्राहम को उस समय रेस ३ से निकल जाना पडा, जब फिल्म में सलमान खान आ गए। 


कुछ बॉलीवुड की २७ सितम्बर २०२०


 अक्षय कुमार ने क्यों तोड़ा अपना बनाया नियम ?- अक्षय कुमार, आजकल स्कॉटलैंड में स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार को जानने वाला हर व्यक्ति जानता है कि अक्षय कुमार अपने सिद्धांतों और नियम के बहुत पक्के हैं।  वह सुबह ९ बजे से पांच बजे तक की एक शिफ्ट में काम करना पसंद करते हैं। वह ज़ल्दी सो जाते हैं और सुबह चार बजे उठ कर वर्जिश करते हैं। उनका यह नियम १८ सालों में कभी नहीं टूटा। लेकिन, बेल बॉटम के लिए अक्षय कुमार को अपना यह नियम तोड़ना पडा। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म की क्रू के साथ स्कॉटलैंड पहुंचे तो पूरी क्रू को १४ दिन के क्वारंटीन से गुजरना पडा। इससे फिल्म की शूटिंग समय से निबटाने में दिक्कतें महसूस की जा रही थी। अक्षय कुमार खुद भी फिल्म निर्माता हैं। इसलिए उन्होंने बेल बॉटम का खर्च नियंत्रित करने के लिए अपना १८ सालों से चला आ रहा ८ घंटे की शिफ्ट का नियम तोड़ डाला और फिल्म की शूटिंग दो शिफ्टों में कराये जाने का फैसला लिया। अक्षय की इस उदारता से फिल्म के निर्माता भगनानीज बेहद खुश हैं।

अक्षय ओबेरॉय की सेवेंथ सेंस ! - इरोस नाउ पर स्ट्रीम वेब सिरीज़ फ्लेश में अक्षय ओबेरॉय ताज के किरदार में नजर आए थे। ताज की भूमिका में अपने शानदार अभिनय से अक्षय ने डिजिटल दर्शकों और समीक्षकों दूं को आश्चर्यचकित कर दिया था। अब वह गौरांग दोषी की वेब सिरीज़ सेवेंथ सेंस अहम प्रतिद्वंदी के रूप में नजर आएंगे। दीवार और आंखे जैसी हिट फिल्मों के निर्माता गौरांग दोषी इस सीरीज के निर्माता है। इस सीरीज की जानकारी अभी तक जाहिर नहीं की गई है। पर इस सीरीज में अक्षय ओबेरॉय के अलावा इस शो में आर माधवन, रोहित रॉय, सना सईद और एली अवराम भी नजर आएंगे। अक्षय ओबेरॉय केटीना में दिशा पाटनी, थिरुट्टू पायलैय २ के हिंदी रीमेक मेंउर्वशी रौतेला और मैडम चीफ मिनिस्टर में रिचा चढ्ढा के साथ नज़र आएंगे |

उर्वशी रौतेला बनेगी ब्लैक रोज ! - सनी देओल की, सिख समुदाय के साथ बुरी तरह से विवाद में फंसी फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से, उर्वशी रौतेला का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। अब उर्वशी रौतेला का फिल्म ब्लैक रोज से तेलुगु फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म ब्लैक रोज की ख़ास बात यह है कि यह पूरी फिल्म पूरी तरह से उनके कन्धों पर है। यानि वह फिल्म में ब्लैक रोज की भूमिका में होंगी। इस थ्रिलर फ़िल्म में उर्वशी रौतेला की भूमिका, विलियम शेक्सपियर के नाटक द मर्चेंट ऑफ़ वेनिस के एक चरित्र शायलोक जैसी है। फिल्म के कथानक का पता नहीं चल सका है। इस फिल्म की शूटिंग २९ अगस्त से हैदराबाद में शुरू हो गई। निर्देशक संपत नंदी की कथा-पटकथा पर यह फिल्म दो भाषाओं तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होगी। उर्वशी रौतेला का कन्नड़ फिल्म डेब्यू २०१५ में प्रदर्शित मिस्टर ऐरावत से हुआ था। उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म हेट स्टोरी ४ और पागलपंथी थी। उनकी एक फिल्म वर्जिन भानुप्रिया ओटीटी प्लेटफार्म जी ५ से स्ट्रीम हो रही है।

कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान !- कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्माण कमल हासन के बैनर राजकमल फिल्म्स के अंतर्गत किया जायेगा। फिलहाल, कमल हासन, शंकर निर्देशित फिल्म इंडियन २ की शूटिंग कर रहे। कमल हासन की इस फिल्म का कामचलाऊ टाइटल एवानेंद्रू निनाइथाइ रखा गया है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं। कार्ति के साथ कैथी और विजय के साथ मास्टर जैसी तमिल फ़िल्में निर्देशित करने वाले लोकेश की यह फिल्म पोस्टर से गैंगस्टर फिल्म लग रही है। फिल्म के पोस्टर में कमल हासन के रेखाचित्र पर बन्दूको का जमवाड़ा इसकी पुष्टि करता है। फिल्म में कमल हासन के सह कलाकारों के नामों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। कमल हासन की फिल्म की शूटिंग विजय की फिल्म मास्टर के पोस्ट  प्रॉडक्शन के पूरा होने बाद शुरू होगी। फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ करने का इरादा है।

लिशा में बाइपोलर डिजीज की शिकार है वेदिका दत्त - एक मशहूर ज्वैलरस के विज्ञापन में, बच्चन दम्पति, जिस लड़की पर बेटी जैसा प्यार बरसा रहे हैं, वह उनकी बेटी श्वेता बच्चन नहीं है। बल्कि, यह अभिनेत्री और मॉडल वेदिका दत्ता है। कोलकत्ता की २५ वर्षीया वेदिका फिटनेस मॉडल हैं।उनका जिम में सेशन बड़ी बड़ी जिमबाज़ अभिनेत्रियों के पसीने छुड़ा सकता है।वह नंदिता दास की फिल्म मोंटो में एक छोटी भूमिका कर चुकी हैं। जब देश में लॉकडाउन का ऐलान हुआ, उस समय वेदिका, निर्देशक प्रभुराज की हिंदी फिल्म लिशा की शूटिंग कर रही थी। प्रभुराज ने फिल्म लुप्त का निर्देशन किया था। लिशा, मानसिक बीमारी बाइपोलर डिसऑर्डर की शिकार है। यह एक जटिल और मनोवैज्ञानिक चरित्र है। वेदिका की यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी।

Friday, 25 September 2020

दीपिका पादुकोण के मोबाइल की ड्रग्स कहानी !

दीपिका पादुकोण को कवर-अप देने की कोशिशे शुरू हो चुकी हैं. पहले,हमेशा हास्य मुद्रा में दिखाई वाले एक्टर पतिदेव रणवीर सिंह ने ncb से रिक्वेस्ट की कि पूछताछ के दौरान उन्हें दीपिका पादुकोण के साथ रहने दिया जाए. क्योंकि, उसे पैनिक अटैक का खतरा हो सकता है. यह एक प्रकार से यह ncb को दबाव में लेने का तरीका था. अब खबर यह फैलाई जा रही है कि दीपिका पादुकोण के मोबाइल का 'माल' मंगाने के लिए कोई दूसरा उपयोग किया करता था. कथित रूप से बताया गया है कि अच्छी पढ़ी लिखी दीपिका पादुकोण के मोबाइल से ड्रग्स मंगाने वाले व्यक्ति ने जिस प्रकार की स्लैंग और टपोरी भाषा का उपयोग करते हुए ड्रग्स मंगाई है, उसे सुन कर खुद ncb भी सकते में है. ऐसा लगता है कि दीपिका को बाहर निकालने के लिए फ़िल्मी कहानियाँ गाढ़ी जा रही है. कभी यह कहा गया था कि ncb को रिया ने किसी भी बॉलीवुड एक्टर का नाम नहीं बताया है, न ही ncb ने ऐसा कहा है, मीडिया कहानी गढ़ रहा है. अब यह कवर-अप. मगर, सवाल यह है कि क्या यह थ्योरी ncb ने बताई ? अगर यह सही भी है तो दीपिका पादुकोण का मोबाइल सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी किसी दूसरे या तीसरे की क्यों थी? दीपिका इतनी गैर जिम्मेदार कैसे सकती है कि कोई उसके फ़ोन से नियमित  ड्रग्स मंगवाए और उसे मालूम ही न हो.

बहरहाल, गोलियों की रास लीला राम-लीला, पद्मवात और बाजीराव मस्तानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की छपाक कहानियाँ सुनते रहिये.

Thursday, 24 September 2020

Reliance Jewels Says #DaughtersAreDreamers

Commemorating Daughter’s Day, Reliance Jewels has launched an inspiring yet heartfelt ode #DaughtersAreDreamers to launch their Alora Collection, inspired by dream catchers. The campaign celebrates Daughters, women with dreams, yearning to learn and explore and fill lives with joy and hope.

Conceptualized by Scarecrow M&C Saatchi, the idea behind the campaign is to encourage the daughters who are chasing their dreams and their parents who are their rock solid support system. #DaughtersAreDreamers ad film by Reliance Jewels showcases the beautiful  relationship between parents and daughters with moments where they encourages their daughter to pursue her passions, dreams – right from learning judo to becoming a travel influencer.

Alora collection consists of unique designs of handcrafted gold and diamond jewellery. The gold jewellery consists of contemporary delicately designed bracelets and the diamond collection consists an intricate contemporary jewellery set of pendant, earrings & bracelets. The collection range price starting from Rs 4999/- is sure to become an essential part of every daughter’s wardrobe.

Commenting on the collection, Sunil Nayak, CEO of Reliance Jewels said: “Daughters have a special place in our lives and with the campaign #DaughtersAreDreamers and the Alora collection, Reliance Jewels makes a small gesture to convey how wonderful daughters are and how important their dreams are. The campaign is to motivate more and more people to believe in their daughters and encourage them in different walks of life. We have designed the collection keeping in mind the preferences of the modern Indian daughters and we aim to encourage dreams of all the daughters of the nation through the launch of this intricate collection inspired by dream catchers”. 

These stunning masterpieces will be exclusively available at all Reliance Jewels Flagship operational showrooms & Shop-in Shops across the country. 

NCB के नेट में चार अभिनेत्रियाँ एक फैशन डिज़ाइनर

NCB के नेट में चार अभिनेत्रियाँ एक फैशन डिज़ाइनरदिनों में चार फिल्म अभिनेत्रियों और एक फैशन डिज़ाइनर से पूछताछ करने जा रहा है. यह पाँचों बॉलीवुड सेलेब्रिटी रिय चक्रवर्ती से पूछताछ, कॉल्स डिटेल, और करण जोहर की पार्टी के विडियो के बाद NCB के राडार पर हैं. NCB, आज दक्षिण की स्थापित अभिनेत्री और बॉलीवुड में पैर पसारने के लिए बेताब अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह और फैशन डिज़ाइनर सिमोन खाम्बटा से पूछताछ करेगी. कल यानि २५ सितम्बर को अकेले दीपिका पादुकोण को निमंत्रण हैं. दीपिका पादुकोण की कॉल डिटेल्स के आधार पर और करण जोहर की पार्टी के विडियो के कारण बुलाया जा रहा है.

दीपिका की एक कोको पार्टी भी NCB की राडार पर है. इस पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा की शटअप बिटिया सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के चहरे नज़र आये थे. २६ सितम्बर को श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की जायेगी. यह दोनों अभिनेत्रियाँ सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ के नायक सुशांत सिंह राजपूत ही थे. जबकि, श्रद्धा कपूर ने सुशांत के साथ पिछले साल की हिट फिल्म छिछोरे में अभिनय किया था. सारा अली खान तो सुशांत के साथ बैंकाक की सैर भी कर आई थी.



ऐसा नहीं लगता कि इन चारों अभिनेत्रियों का ड्रग्स सप्लाई से संबंधों के कारण नाम आया है. इनसे ड्रग्स सप्लाई करने वाले व्यक्ति की ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है. अलबत्ता सिमोन खम्बाटा ड्रग्स पेडलर से सीधी जुडी नज़र आती है.

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद शुरू जांच का अब अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व हो गया है. सुशांत की आत्महत्या है या हत्या हुई है, की जांच करने वाली सीबीआई के बाद आर्थिक घोटाले के लिए ईडी और ड्रग्स कनेक्शन के लिए NCB के बाद, इस जांच से NIA का जुड़ना इसी ओर इशारा करता है कि सुशांत की मृत्यु सामान्य आत्महत्या तथा ड्रग्स सप्लाई सामान्य आपूर्ति जैसा कुछ नहीं हैअसामान्य है.

Wednesday, 23 September 2020

Tiger Shroff का गाया Unbelievable म्यूजिक विडियो

पूनम पाण्डेय का ड्रग्स पेडलर पति गिरफ्तार !

एक ख़ास खबर यह है कि कभी भारतीय टीम के जीतने पर स्टेडियम में नंगे उतरने की अनुमति मांगने वाली बॉलीवुड की फ्लॉप अभिनेत्री पूनम पाण्डेय भी ड्रग्स माफिया के जाल में फंसी नज़र आ रही है. क्योंकिगोवा पुलिस ने मंगलवाल को पूनम पाण्डेय के अभी अभी हुए पति सैम अहमद बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि पूनम पाण्डेय ने इसी साल १० सितम्बर को सात जन्मों का साथ निभाने के वादे के साथ इस ड्रग्स तस्कर से शादी की थी. दिलचस्प बात यह है कि अभी ही पूनम पाण्डेय ने यह शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति उसे तंग करता हैधमकाता है और मारता पीटता है. लगता है पाण्डेय जी बच निकालने का रास्ता तलाश रही हैं. यहाँ खास बात यह है कि पूनम पाण्डेय की पहली हिंदी फिल्म का टाइटल नशा था. अब यह बात दीगर है कि फिल्म में नग्न प्रदर्शन के बावजूद पूनम पाण्डेय दर्शकों को अपने नशे का शिकार नहीं बना सकी 

NCB की जांच में सितारों का जमघट

नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की जांच में सितारों का जमघट घना होता जा रहा है. दीपिका पादुकोण के बाद, सोनम कपूर, जैक्वलिन फ़र्नांडेज और दिया मिर्ज़ा को भी पूछताछ के लिए सम्मन भेजे जाने की बात सामने आ रही है. इस जाँच में NIA के शामिल हो जाने के बाद, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह की अफवाहों को बल मिला है. ऐसा लगता है कि सोनम कपूर और दिया मिर्जा जैसे कुछ लोग ड्रग्स तस्करों के लिए काम कर रहे हैं. सोनम कपूर की तमाम तस्वीरे ISI के एक एजेंट के साथ आज भी देखी जा सकती है.

Tuesday, 22 September 2020

20 years; 12th Season; Kaun Banega Crorepati makes a befitting #Comeback

 

Deviyon aur sajjano, brace yourself for the 12th season of Kaun Banega Crorepati (KBC)! Celebrating two decades of unparalleled success and popularity, KBC not only emerged as a game-changer for the Indian television industry but also instilled a larger focus on the power of knowledge being a great leveler. In its 12th Season, the show makes a comeback with a two-fold messaging which conveys not just the bigger and better return of the show amidst a pandemic, but also a motivational nudge for participants and viewers to consider setbacks as a stepping stone for a greater comeback. Produced by StudioNEXT, and hosted by the superstar, Mr. Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati will premiere on September 28, and will air every Mon-Fri at 9:00pm only on Sony Entertainment Television.

A thunderous response during the first ever digital audition for KBC Season 12, underlined the raging fire of hope, dreams and aspirations within people from all nooks and corners of the country. As a platform, KBC has gone beyond its capacity as a show year after year, putting the common man at the forefront and celebrating human virtues of self-belief, patience, perseverance, courage, confidence, optimism and intelligence.

While the core of the show remains the same, KBC Season 12 comes with a few changes relevant to the current times. For starters, for the very first time in 20 years, KBC will not host in-studio audience keeping in line with the government mandated safety guidelines and protocols in response to Covid-19. The in-studio audience played a huge role as a lifeline – Audience Poll in helping the contestants on the Hotseat move ahead in the game. This year, Audience Poll will be replaced by the lifeline Video-A-Friend. The other three lifelines remain the same – 50:50, Ask The Expert and Flip The Question. The number of fastest finger first contestants who will compete to be on the hot seat per week, has been reduced from the usual 10 to 8.

With KBC Play Along on Sony LIV, viewers can enjoy the thrill of the gameshow by participating and matching their power of knowledge with the contestants on the hot seat simultaneously, starting 28th September.

The 12th Season of KBC is Co-powered by Vedantu and Tata Salt. The Associate Sponsors are IDFC FIRST Bank, LIC, Asian Paints, Ultratech Cement, QuickHeal, Sensodyne and Nissan. Reserve Bank Of India is the Special Partner on the show.

Tune in to watch the 12th Season of Kaun Banega Crorepati starting 28th September, every Monday-Friday, at 9:00 PM on Sony Entertainment Television

नहीं रहे बांड फिल्म मूनरेकर के माइकल लोन्सडेल

एंग्लो फ्रेंच मूल के एक्टर माइकल लोन्सडेल का ८९ साल की आयु में देहांत हो गया।  माइकल नेजेम्स बांड फिल्म मूनऱेकर में एक पागल वैज्ञानिक ह्यूगो ड्रक्स की भूमिका की थी, जो पहले पूरी  दुनिया को जहर देकर मार  डालना चाहता है और फिर अपने ग्रह से दुनिया को आबाद करना चाहता है। इस फिल्म में जेम्स बांड की भूमिका सर रॉजर मूर ने की थी।  रॉजर मूर के लिगेसी अकाउंट पर लोन्सडेल को श्रद्धांजलि देते हुए  लिखा गया, "यह जानकर बेहद दुःख हुआ कि आज माइकल लोन्सडेल का भी देहांत हो गया।  ह्यूगो ड्रक्स के रूप में वह मीठा बोलने वाले और सभ्य दुश्मन थे।" लोन्सडेल का फिल्म करियर साठ साल  लम्बा था। पेरिस में जन्मे, एक ब्रितानी सैनिक और फ्रांको-आयरिश मूल की माँ की संतान लोन्सडेल के फिल्म करियर की शरुआत  फ्रेंच फिल्म इट हैपेंड इन एडेन से हुई थी। उन्होंने इंग्लिश और फ्रेंच फिल्मों में कोई  २०० भूमिकाये की। द डे ऑफ़ जैकाल (१९७३)  में उनकी डिप्टी कमिश्नर क्लॉड लेबल की भूमिका की काफी सराहना हुई।  उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में रोनिन और म्युनिख उल्लेखनीय थी।

राष्ट्रीय सहारा २२ सितम्बर २०२०

 




ब्राड पिट की बुलेट ट्रेन में नए सवार

एक तरफ हॉलीवुड अभिनेता ब्राड पिट, एंजेलिना जोली के साथ बच्चों की कस्टडी के विवाद में फंसे हुए हैं, वहीँ एक जर्मन मॉडल के साथ उनके संबधों की खबर भी सुर्ख हो रही है। पर भारतीय दर्शकों के लिहाज़ से ख़ास है ब्राड पिट की बुलेट ट्रेन। बुलेट ट्रेन, ब्राड पिट की एक्शन फिल्म है।  इस  बुलेट ट्रेन  में नयी नई सवारियां यानि एक्टर सवार होते जा रही हैं।

जोए किंग बुलेट ट्रेन  में - कुछ दिनों पहले, यह खबर थी कि टीन रोमांस ड्रामा फिल्मों द किसिंग बूथ में शैली इवांस की भूमिका करने वाली २१ वर्षीय अभिनेत्री जोए किंग बुलेट ट्रेन में सवार कर लिया गया है। २००७ में रिलीज़ फिल्म रेन ओवर मी में बाल भूमिका से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली जोए किंग कई पुरस्कारों के लिए नामित हो चुकी हैं। वह म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं तथा एक वीडियो गेम की भी नायिका हैं।

मार्शल आर्टिस्ट एंड्रू कोजी भी - अब जोए किंग के साथ सवार होने जा रही दूसरी सवारी एंड्रू कोजी की है। कोजी इंग्लिश एक्टर हैं। उनका रक्त जापानी और इंग्लिश मिश्रित है।  वह मार्शल आर्टिस्ट और स्टन्टमैन हैं।  फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ६ में अभिनेता सुंग कंग के बॉडी डबल एंड्रू कोजी को सिनेमैक्स के शो वारियर में अह सहम की भूमिका से पहचान मिली। वह २०२१ में रिलीज़ होने वाली जी आई जोए सीरीज की रिबूट फिल्म स्नेक आईज में स्टॉर्म शैडो की भूमिका कर रहे हैं।

ऑस्कर के बाद पहली बुलेट ट्रेन - खास बात यह है कि बुलेट ट्रेन अभिनेता ब्राड पिट की, फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए जीतने के बाद, साइन की गई पहली फिल्म है। बुलेट ट्रेन  एक जापानी उपन्यास मारिया बीटल पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन हॉब्स एंड शॉ के निर्देशक डेविड लेइच कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट ज़ाक ओलकेविकज़ लिख रहे हैं।  इस फिल्म की शूटिंग लॉस एंजेल्स में शुरू हो चुकी है।


अक्षय खन्ना का वेब डेब्यू

विनोद खन्ना के प्रतिभाशाली बेटे अक्षय खन्ना का सही फैसला। उनका वेब डेब्यू होने जा रहा है। वह संबंधों के नाटकीय चित्रण वाली सीरीज में अभिनय करने जा रहे हैं । यह सीरीज किसी बड़े ओटीटी प्लेटफार्म (नेटफ्लिक्स) पर स्ट्रीम होगी ।

अक्षय खन्ना डीकपल्ड

अक्षय खन्ना की पहली डिजिटल सीरीज एक जोड़े के बीच के संबंधों पर हलकी फुलकी सीरीज है । इस सीरीज का टाइटल डीकपल्ड रखा गया है । सीरीज का निर्देशन चरित्र कलाकारों पर फिल्म हर किस्से के हिस्से: कामयाब के निर्देशक हार्दिक मेहता कर रहे हैं । भावनाओं और भावुकता से भरी फिल्म कामयाब को संजय मिश्र, दीपक डोबरियाल और ईशा तलवार के भावाभिनय के कारण काफी पसंद किया गया था ।

सीरियस मेन के लेखक

भावेश मेहता, सेजल शाह और विक्रमादित्य मोटवाने की इस फिल्म को मनु जोसफ लिख रहे हैं. मनु जोसफ ने ही, नेटफ्लिक्स सीरियस मेन लिखी थी । इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी झुग्गी में रहने वाले एक व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं, जो अपने बेटे को मिली शोहरत का इस्तेमाल घर के हालात सुधारने के लिए करना चाहता है।

२०१७ में चल रही थी बात

अक्षय खन्ना काफी समय से, जब से वेब माध्यम ने जोर पकड़ा था, किसी वेब सीरीज या फिल्म में काम करना चाहते थे । २०१७ में, उनके निर्देशक जोड़ी राज और डीके की पोलिटिकल थ्रिलर प्रोजेक्ट करने की खबर थी । हालाँकि, मोटे तौर पर होमी भाभा की मृत्यु की पड़ताल करने वाला प्रोजेक्ट बंद नहीं हुआ है, लेकिन अक्षय के इसमे काम करने की कोई संभावना नहीं है । उनकी एकता कपूर की संजय गांघी के जीवन पर सीरीज को लेकर बात चल रही है ।