Sunday 25 August 2019

Puneet Issar के बेटे Siddhant Issar की लास्ट डील


पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म 'लास्ट डील' के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। पुनीत इस्सर ने क्लैप देकर फिल्म की आधिकारिक शुरुआत की। इस क्राईम थ्रिलर हिंदी फिल्म के निर्देशक राजेश के राठी हैं। इस फिल्म में सिद्धांत इस्सर के साथ प्रीति चौधरी, सुपर्णा माला कर, अमित पचौरी नजर आएंगे। सिद्धांत को लास्ट डील मिलने का किस्सा दिलचस्प है। सिद्धांत ने अपने पिता श्री पुनीत इस्सर के निर्देशन एक नाटक महाभारत में काम किया है । इस नाटक में सिद्धांत ने दुर्योधन की भूमिका की है । दुर्योधन के इस लुक की वजह से ही सिद्धांत को यह फिल्म मिलने में आसानी हुई। अपनी पहली फिल्म में सिद्धांत, हिंदी फिल्म दर्शकों पर कैसा विश्वास जमा पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी। लेकिन, सिद्धांत के पिता पुनीत इस्सर के लिए पहली फिल्म हादसा साबित हुई। यह फिल्म थी कुली (१९८३) । वही, मनमोहन देसाई निर्देशित मशहूर फिल्म कुली,  जिसके सेट पर अमिताभ बच्चन को घातक चोट लगी और वह मौत से जूझने पर मज़बूर हुए।  दरअसल, अमिताभ बच्चन को यह चोट पुनीत इस्सर के साथ एक एक्शन करते समय हुई।  पुनीत इस्सर ने अमिताभ बच्चन के पेट में एक घूँसा मारा। वह एक मेज से तक़रारा कर कई गुलाटियां खाते हुए लुढ़क गए।  इसके बाद ही, अमिताभ बच्चन के पेट में दर्द उठा। मेज के कोने से पेट टकरा जाने के कारण उन्हें चोट आई थी।  हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर हो गई।  खबर यह उड़ी की अमिताभ बच्चन को यह चोट पुनीत इस्सर के मुक्के के कारण लगी। इसके परिणामस्वरुप कई बड़े अभिनेता उनके साथ फिल्म करने में कतराने लगे। उन्हें फ़िल्में मिलने में काफी मुश्किलें आई।  खुद अमिताभ बच्चन ने भी पुनीत के साथ दूसरी कोई फिल्म नहीं की।  पच्चीस साल बाद, पुनीत इस्सर अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म बंटी और बबली में रानी मुख़र्जी के करैक्टर के पिता के तौर पर नज़र आये। तब तक पुनीत इस्सर, महाभारत के दुर्योधन और सलमान खान की एक्शन फिल्म गर्व के निर्देशक के तौर पर चर्चित हो चुके थे। 

No comments:

Post a Comment