Thursday 21 February 2019

नहीं रहे सलमान को बॉक्स ऑफिस का खान बनाने वाले राजकुमार बडजात्या


हिंदी फिल्म दर्शकों को, बदलते सिनेमाई माहौल में भी पारिवारिक फिल्मों का स्वाद चखाने वाले राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर स्तब्ध करने वाली है।

वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल में उनका ईलाज चल रहा था।

राजश्री प्रोडक्शंस के ताराचंद बड़जात्या के बेटे राजकुमार बड़जात्या ने अपने पिता के निधन के बाद इस प्रोडक्शन हाउस के लिए फिल्म निर्माण की बागडोर सम्हाली थी।


बतौर फिल्म निर्माता उनकी पहली फिल्म हम आपके हैं कौन थी, जो सुपरडुपर हिट थी। इस फिल्म से पहले, वह पिया का घर, सौदागर, तपस्या, चितचोर, नैया, सारांश और मैंने प्यार किया के सह निर्माता थे।

फिल्म मैंने प्यार किया से उनके बेटे सूरज बड़जात्या का, हिंदी फिल्म दर्शकों से बतौर निर्देशक परिचय हुआ।

हम आपके हैं कौन के बाद राजकुमार बड़जात्या ने हम साथ साथ हैं, मैं प्रेम की दीवानी हूँ और विवाह से लेकर पिछले शुक्रवार रिलीज़ फिल्म हम चार तक कोई बीस फिल्मों का निर्माण और सह निर्माण किया था।

राजकुमार बड़जात्या को सलमान खान का करियर बनाने वाला फिल्म निर्माता माना जाता है। उन्हें श्रद्धांजलि ।

राजकुमार बडजात्या के निधन पर माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर शोक जताया - 



No comments:

Post a Comment