Tuesday, 31 December 2019

२०२० में बॉलीवुड के कुछ एक्टरों को हो जायेंगे २० साल


२०१० के दशक की तरह २००० का दशक भी कई नए चेहरे लेकर आया था । यह बात दीगर है कि इनमे से कौन सफल हुआ और बॉलीवुड में लम्बी पारी खेलता रहा और कौन असफलताओं के बोझ तले दब गया । लेकिन, ऐसे सभी चेहरे २०२० में बॉलीवुड में अपने २० साल के सफ़र को याद करना चाहेंगे । इन सितारों की पहली फिल्म २००० में प्रदर्शित हुई थी । शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ हिट फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक राकेश रोशन ने अपने बेटे हृथिक रोशन को अमीषा पटेल के साथ फिल्म कहो न प्यार है से पेश किया था । फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । अपनी पहली सफलता के बाद, कुछ असफल और असफल फ़िल्में देने वाले हृथिक रोशन आज भी हिंदी फिल्मों में नायक की पारी खेल रहे हैं । जबकि, अमीषा पटेल, कहो न प्यार है के बाद हमराज़, ग़दर एक प्रेम कथा और भूल भूल भुलैया जैसी सफल फ़िल्में देने के बाद भी, गलत फिल्मों के चुनाव, नकचढ़ेपन और रोमांस में फंस कर गुमनामियों में खो गई । जहाँ, फिल्म कहो न प्यार है के हीरो हृथिक रोशन हिट हो गए, वहीँ नायिका अमीषा पटेल फ्लॉप हो गई । इसका उल्टा हुआ जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म रिफ्यूजी के अभिषेक बच्चन और करीना कपूर के साथ । अभिषेक बच्चन असफल फिल्मों के भंवर में बुरी तरह से उलझे हुए हैं । उन्हें फिल्मे मिल ज़रूर जाती हैं, लेकिन हिट नहीं होती । अलबत्ता, करीना कपूर का खान बन जाने के बावजूद करियर बढ़िया चल रहा है । उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई है । आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें २००० की सबसे बड़ी हिट फिल्म है । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय के साथ कुछ नए चहरे भी पेश किये गए थे । इनमे उदय चोपड़ा, किम शर्मा, प्रीती झंगियानी और शमिता शेट्टी की यह पहली फिल्म थी । मगर, सुपरडुपर हिट फिल्म मोहब्बतें के यह चार एक्टर हिंदी फिल्म दर्शकों का प्यार पाने में असफल रहे । २००० में ही, कमल हासन की तमिल/हिंदी फिल्म हे राम से अभिनेत्री वसुंधरा दास का फिल्म डेब्यू हुआ था । यह फिल्म फ्लॉप हुई । खूबसूरत वसुंधरा दास पर बॉलीवुड की नज़र ही नहीं गई । अभिषेक बच्चन की हिट फिल्मों में शामिल फिल्म तेरा जादू चल गया की नायिका कीर्ति रेड्डी दक्षिण की फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद बॉलीवुड के दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असफल हुई ।

अब फिल्म का टाइटल शुक्राणु


२०२० में अजब गज़ब टाइटल देखने-सुनने को मिल सकते हैं। इन टाइटलों में से एक शुक्राणु भी है। शुक्राणु यानि स्पर्म टाइटल से आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर की याद आ जाती है। इस फिल्म मेंखुराना ने स्पर्म दान करने वाले युवक की भूमिका की थी। लेकिनशुक्राणु का सम्बन्धकिसी डोनर की कहानी से नहीं है। यह फिल्म आपातकाल के दौरान नसबंदी के विषय को उठाने वाली फिल्म है। आपातकाल के दौरानपरिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लाखों युवाओं की जबरन नसबंदी कर दी गई थी। इस विषय परआपातकाल के बादजीनियस एक्टर आई एस जौहर ने फिल्म नसबंदी का निर्माण किया था। लेकिन आपातकाल और नसबंदी जैसे अमानवीय विषय पर जौहर की फिल्म उसकी घटिया पैरोडी थी। इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफलता मिली। अभिनेता दिव्येंदु शर्मा की फिल्म शुक्राणु भी आपातकाल में हुई नसबन्दियों का मज़ाक उडाती फिल्म होगी। लेकिनइसमे कितना व्यंग्य होगायह देखने की चीज होगी। जानकारी के अनुसारफिल्म में दिव्येंदु शर्मा के किरदार इन्दर की जबरन नसबंदी करा दी जाती है। इसके बाद वह किन मनोभावानों से गुजरता हैइसका फिल्म में चित्रण किया गया है। दावे के अनुसार इस विषय को काफी समझदारी के साथ उठाया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और जी५ की इस फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता पैदा करने वाले उतार-चढ़ाव और मोड़ हैं। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में श्वेता बासु प्रसाद और शीतल ठाकुर की भूमिका भी है। इसे अगले साल के शुरू मेंदर्शकों द्वारा जी५ पर स्ट्रीम होते देखा जा सकता है।

Netflix पर Madhuri Dixit


रूपहले परदे पर तेज़ाबबेटादिलहम आपके हैं कौनदिल तो पागल हैदेवदासआदि फिल्मों में अभिनय कर करोड़ों भारतीयों के दिलों की धड़कन बन गईमाधुरी दीक्षित अब डिजिटल माध्यम में प्रवेश करने जा रही हैं। वह नेटफ्लिक्स की एक सीरीज करने जा रही हैं। हालाँकिमाधुरी दीक्षित और नेटफ्लिक्स का साथ इस साल मार्च में नेटफ्लिक्स के लिए ओरिजिनल फिल्म १५ अगस्त के स्ट्रीम होने से शुरू हो गया था। लेकिनअब माधुरी दीक्षित निर्माता अवतार से अभिनेत्री के अवतार में नज़र आने वाली हैं। वह नेटफ्लिक्स की नई सीरीज में अभिनय करने जा रही हैं। अभी इस सीरीज का टाइटल नहीं रखा गया है। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जा रहा है। इस सीरीज को न्यू यॉर्क के लेखक और निर्देशक श्री राव द्वारा लिखा जा रहा है। राव की सीरीज की कहानी मनोरंजन की दुनिया से जुड़े लोगों पर होगी। श्री रावअमेरिकी टेलीविज़न के लिए व्हाट गोज ऑनजनरल हॉस्पिटल: नाईट शिफ्टद ब्लैक विडो जैसी लोकप्रिय सीरीज लिख चुके है। वह बॉलीवुड की एक हिंदी फिल्म बार बार देखो का लेखन भी कर चुके हैं। श्री राव और माधुरी दीक्षित इससे पहले अमेरिका के नेटवर्क एबीसी के लिए साथ काम कर चुके हैं। माधुरी दीक्षित कहती हैं, “यह मेरा बिलकुल अलग और नया अनुभव है। क्योंकि,फिल्मों के मुकाबले वेब सीरीज में समय की आज़ादी होती है।” यह सीरीजमार्च २०२० से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी।

Yashraj Films देगा Luv Films की फ़िल्में

अब, निर्माता-निर्देशक लव रंजन की छोटे बजट और सितारों वाली फ़िल्में भी बड़ा बाज़ार पा सकेंगी। यह सब होगा, यशराज फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की बदौलत। लव रंजन के यशराज फिल्म्स के साथ हुए समझौते के बाद लव रंजन की अगले साल से रिलीज़ होने वाली तमाम फ़िल्में, भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में यशराज फिल्म्स की वितरण इकाई द्वारा ही वितरित की जायेंगी। इसके तहत, अगले साल, पहले दो महीनों में निर्माता लव रंजन की रिलीज़ होने वाली तीन फ़िल्में यशराज बैनर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ की जायेंगी। इस समझौते के तहत रिलीज़ होने वाली लव रंजन की पहली फिल्म जय मम्मी दी है, जो १७ जनवरी २०२० को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सनी सिंह, सोनाली सेगल (प्यार का पंचनामा २), पूनम ढिल्लों और सुप्रिया पाठक की भूमिकाये हैं। इस फिल्म के निर्देशक नवजोत गुलाटी हैं। नवजोत ने ३ शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है। जय मम्मी दी, उनकी पूरी लम्बाई की पहली फीचर फिल्म है। दूसरी फिल्म छलांग का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा छोटे शहर की रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। इस फिल्म का पहले नाम तुर्रम खान था। इस फिल्म के निर्माता, लव रंजन के साथ अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म ३१ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी। तीसरी फिल्म मलंग १४ फरवरी २०२० को वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज़ होगी। मलंग का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। मोहित सूरी की पिछली फिल्म २०१७ में रिलीज़ हाफ गर्लफ्रेंड थी। मलंग में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका है।

Tapsee Pannu की ४ फ़िल्में


तापसी पन्नू २०२० में, कम से कम ४ फिल्मों में नज़र आयेंगी। यह फ़िल्में भारी-भरकम बजट वाली बड़े सितारों की फिल्मे नहीं हैं। लेकिन, इन फिल्मों में तापसी पन्नू की भूमिकाओं में वजन है। अगले साल रिलीज़ होने वाली तापसी पन्नू की पहली फिल्म थप्पड़ है। मुल्क और आर्टिकल १५ से चर्चित अनुभव सिन्हा की यह फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जो पति पत्नी के संबंधों के आधार पर महिला समानता की बात करेगी। यह फिल्म २८ फरवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है। तापसी पन्नू की दूसरी फिल्म रश्मि राकेट है। यह फिल्म गुजरात की एक महिला एथलीट  की कहानी है। तापसी धावक रश्मि की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं। आकर्ष की पिछली रिलीज़ फ़िल्में कारवां और हाई जैक थी। तापसी की तीसरी फिल्म शाबाश मिथु स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जीवन पर है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। राहुल ढोलकिया की ज़्यादातर फ़िल्में राजनीतिक झुकाव वाली असफल फ़िल्में हैं। उन्होंने एक फिल्म रईस में शाहरुख़ खान को निर्देशित किया है। तापसी पन्नू की चौथी फिल्म थ्रिलर फिल्म है। हसीन दिलरुबा टाइटल वाली फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू कर रहे है। घुमावदार प्रेम कहानी वाली इस हत्या रहस्य फिल्म में तापसी के सह अभिनेता विक्रांत मैसी हैं। यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी। विक्रांत मैसी की दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ हो रही है।

कई भाषाओँ में Street Dancer 3D


एबीसीडी: एनीबॉडी कैन डांस सीरीज की तीसरी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी अगले साल रिलीज़ होने जा रही हैं। इस डांस फिल्म में वरुण धवन का साथएबीसीडी २ के बादएक बार फिर श्रद्दा कपूर दे रही हैं। पहले फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ को लिया जाना था। कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में वरुण धवनश्रद्धा कपूरप्रभुदेवाशक्ति मोहन और नोरा फतेही के श्रेष्ठ नृत्य देखने को मिलेंगे। फिल्म में वरुण धवन और प्रभुदेवा तथा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के बीच ज़बरदस्त नृत्य मुक़ाबला देखने को मिलेगा। फिल्म का बजट ७५ करोड़ बताया जा रहा है । खबर थी कि फिल्म के लिए वरुण धवन को ३३ करोड़ का पारिश्रमिक स्वीकृत हुआ है। इस फिल्म को जिस बड़े पैमाने पर बनाया गया हैआधुनिक डांस शैलियों का जैसा क्रेज भारत में हैउसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं का इरादा स्ट्रीट डांसर को हिंदी के अलावा दक्षिण भारत की कुछ भाषाओं में भी डब कर प्रदर्शित करने का है। सभी जानते हैं कि प्रभुदेवा की पहचान उनके तेज़ रफ़्तार और आश्चर्यजनक नृत्य प्रतिभा से है। कई तमिल हिट फिल्मो के नायकनिर्देशक और कोरियोग्राफर रहे प्रभुदेवा दक्षिण में काफी लोकप्रिय हैं तथा उनकी दक्षिण के दर्शकों के बीच पकड़ है। इसे देखते हुए भी दबंग ३ को तीन भाषाओं हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म २४ जनवरी २०२० को पूरे देश में रिलीज़ होगी।

Bollywood को टक्कर देती रहेंगी Hollywood की फ़िल्में


अगर अपने पुराने कार्यक्रम के अनुसार हॉलीवुड की फिल्म अवतार २, भारत में क्रिसमस वीकेंड २०२० को रिलीज़ होती, यह १७ दिसम्बर २०२१ तक न खिसकाई जाती तो क्या होता ? बॉलीवुड के आमिर खान और अजय देवगन जैसी सितारों की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस से भागना पड़ता। क्रिसमस वीकेंड पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अजय देवगन की रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की अनाम फिल्म प्रदर्शित होने जा रही थी। हालाँकि, अवतार २ और लाल सिंह चड्डा का टकराव टल गया। लेकिन, हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का टकराव कभी न कभी पूरे साल चलता रहेगा।


लक्ष्मी बॉम्ब- राधे - फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९
बॉलीवुड- हॉलीवुड फिल्मों के टकराव के लिहाज़ से २०२० का सब से बड़ा टकराव २२ मई २०२० को देखने को मिलेगा।  ईद वीकेंड की छुट्टियों का फायदा उठाने में सलमान खान इसके अकेले दावेदार होते रहे हैं।  लेकिन, इस बार उनकी फिल्म राधे को अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के अलावा हॉलीवुड सबसे सफल फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की ९वी फिल्म चुनौती होगी। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, खुद को मिलने १०००-१२०० स्क्रीन्स से ही, बॉलीवुड के इन दोनों सुपर सितारों की फिल्मों को बेचैन कर देगी।

स्ट्रीट डांसर ३डी- पंगा - द जेंटलमैन
भारतीय सिनेमाघरों में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर का कंगना रनौत की कबड्डी पर फिल्म पंगा का टकराव हॉलीवुड की मैथ्यू मैकाने और चार्ल्स हनम की क्राइम कॉमेडी फिल्म द जेंटलमैन के कारण त्रिकोणात्मक हो जाएगा।  यह तीनों फ़िल्में २४ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही हैं।

कुली नंबर १- ब्लैक विडो
वरुण धवन और सारा अली खान की रोमकॉम फिल्म कुली नंबर १ को हॉलीवुड की लेडी सुपरहीरो से कड़ी चुनौती मिलने जा रही है। १ मई २०२० को रिलीज़ हो रही कुली नंबर १ के सामने स्कारलेट जोहांसन की फिल्म ब्लैक विडो रिलीज़ हो रही है। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो नताशा रोमानॉफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो पहली बार मार्वेल के पुरुष सुपरहीरो के अलावा सोलो आ रही है। डीसी कॉमिक्स की वंडर वुमन की सफलता के बाद ब्लैक विडो को भी भारतीय दर्शकों की पसंदगी मिल सकती है। वरुण धवन को यही चिंता खाये जा रही होगी।

इन्दु की जवानी- निकम्मा- वंडर वुमन १९८४
किआरा अडवाणी की इन्दु की जवानी को दर्शक देखने के लिए लाइन लगा लेते, अगर हॉलीवुड से वंडर वुमन न आ धमकती। डीसी कॉमिक्स की सुपरहीरो वंडर वुमन (२०१७) को बेहद सफलता मिली थी। इसी सफलता का तकाज़ा है कि अभिनेत्री गाल गैडोट की प्रिंसेस डायना बॉलीवुड की इन्दु की जवानी को वंडर वुमन १९८४ के जरिये कड़ी टक्कर देने जा रही है। खेल एकतरफा भी हो सकता है। ऐसे में अभिमन्यु दासानी का निकम्मा कौन पूछ रहा है।

थलेवी - टॉप गन मेवरिक
हिंदी फिल्मों की नारी शक्ति को हॉलीवुड से फ्लाइट इंस्ट्रक्टर कैप्टेन पीट मिचेल की चुनौती मिलने जा रही है। कंगना रनौत की जयललिता बायोपिक फिल्म थलेवी २६ जून को प्रदर्शित हो रही है।  इस फिल्म के सामने हॉलीवुड की हिट टॉप गन फ्रैंचाइज़ी फिल्म टॉप गन : मेवरिक रिलीज़ हो रही है। भारत के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से थलेवि पिछड़ सकती है।

हालाँकि, हर साल रिलीज़ होने वाली १८०० भारतीय फिल्मों के मुकाबले हॉलीवुड की ९० के करीब फ़िल्में ही रिलीज़ होती हैं। लेकिन, भारत की फिल्म इंडस्ट्री को इन हॉलीवुड फिल्मों से कुल राजस्व का १० से १५ प्रतिशत तक मिल जाता है। इसलिए भारत के फिल्म प्रदर्शकों को हॉलीवुड फिल्मों के बॉलीवुड या भारतीय फिल्मों से टकराव की ज्यादा चिंता नहीं रहती। दाग हैं तो क्या हुआ, अच्छे हैं। 

बॉलीवुड पर मंदी की मार तो क्यों १०० करोडिया फिल्मों की भरमार

वैश्विक मंदी के बावजूद, हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार मंद नहीं कहा जा सकता। भारत में मंदी नहीं है, का उदाहरण देने के लिए एक केंद्रीय मंत्री ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का उदाहरण दियाथा। हालाँकि, उनके इस उदाहरण की खिल्ली उड़ाई गई। लेकिन उनका कथन सच्चाई से परे नहीं था। पिछले साल यानि २०१८ में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का उदाहरण  ले कर इसे समझा जा सकता है। ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार बॉलीवुड ने २०१८ में पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर ७०१४.९९ करोड़ का कारोबार किया। इसमे से भारत का ग्रॉस ५०६६.२५ करोड़ था। कुल नेट कलेक्शन ३८२४.६६ करोड़ का हुआ था। इसकी तुलना में, बॉलीवुड ने सलमान खान की फिल्म दबंग३ से पहले तक पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर ६६७६.०६ करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था। जहाँ तक घरेलु बॉक्स ऑफिस की कलेक्शन की बात है, इसका ग्रॉस ५३०५.३३ करोड़ का था तथा नेट कलेक्शन ४०९३.३३ करोड़ का हुआ था। इन आंकड़ों में दबंग ३ के अब तक के कलेक्शन को शामिल कर लिया जाए तो बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस तुलना में कहीं काफी ज्यादा हो जाता है। इस कारोबार को मंदी के मद्देनज़र के लिहाज़ से बहुत ही उत्साहजनक कहा जा सकता है।

१६ फिल्मों की बदौलत 
बॉलीवुड को इतने उत्साहजनक आंकड़े मिले, उन १६ फिल्मों के कारण, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा पार कर ३०० करोड़ क्लब मे भी प्रवेश पाया। यह हिंदी फिल्म थी हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर। बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा छू लेने वाली शेष १५ फिल्मों में भारत, मिशन मंगल, हाउसफुल ४, कबीर सिंह, साहो, केसरी, गली बॉय, टोटल धमाल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, सुपर ३०, ड्रीम गर्ल, छिछोरे, बाला, दे दे प्यार दे और पति पत्नी और वह हैं। इसमे से भारत, मिशन मंगल, हाउसफुल ४, कबीर सिंह और साहो, २०० करोड़ क्लब वाली फ़िल्में थी।

कुछ एक्टरों का कमाल !
बॉलीवुड को मंदी के दौरान भी हराभरा रखने का काम कुछ एक्टरों ने ही किया। इसकी पूरी उम्मीद भी की जाती थी। वॉर ३०० करोड़ क्लब में शामिल हुई। वॉर, टाइगर श्रॉफ के करियर की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म कही जा सकती है। अक्षय कुमार के करियर की हाईएस्ट ग्रॉस करने वाली फिल्म भी २०१९ में रिलीज़ हुई। ख़ास बात यह रही कि  अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ सभी फिल्मों केसरी, मिशन मंगल और, हाउसफुल ४ ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया। हाउसफुल ४ ने २०० करोड़ क्लब में स्थान बनाया। अजय देवगन की दो फिल्मों टोटल धमाल और दे दे प्यार दे ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। सलमान खान भी भारत के बाद दबंग ३ के बॉक्स ऑफिस पर शतक जमाने वाली दो फिल्मों के नायक बन जाएंगे । शाहिद कपूर को इस साल बड़ी सफलता मिली। उनकी रीमेक फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ क्लब में अपना स्थान बनाया। बॉलीवुड को पहली २०० करोडिया फिल्म दिलाने वाले विक्की कौशल थे। उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने उन के करियर को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। असफल फिल्मों का दंश झेल रहे सुशांत सिंह राजपूत की नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म छोछोरे ने १०० करोड़ क्लब में स्थान बनाया। दक्षिण के बाहुबली सुपरस्टार प्रभास की पहली हिंदी फिल्म साहो ने भी बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ क्लब बनाया। इस फिल्म में उनकी नायिका श्रद्धा कपूर फिल्म छिछोरे की भी नायिका थी। इस लिहाज़ से श्रद्धा की दो फिल्मों ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया। आयुष्मान खुराना की भी दो फिल्मों ड्रीम गर्ल और बाला ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया। उनके साथ ही, कार्तिक आर्यन भी इस साल की अपनी पहली १०० करोड़ क्लब वाली फिल्म पति पत्नी और वह पाई। रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय भी १०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली फिल्म बनी।

सुपर सितारों के साथ युवा चेहरे
ख़ास बात यह हुई है कि २०१९ में बॉलीवुड को सिर्फ सुपरस्टार एक्टरों का सहारा ही नहीं मिला। बल्कि नए चेहरे भी विश्वसनीय बन गए। इनमे उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के विक्की कौशल सबसे आगे हैं। शाहिद कपूर और हृथिक रोशन ने भी अपने दमखम का प्रदर्शन किया। उनका साथ सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने बखूबी दिया। यह इस लिहाज से महत्वपूर्ण हैं कि सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख़ खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आदि वरिष्ठ सितारों के नामौजूदगी में भी इन युवा चेहरों से उम्मीद की जा सकती है। यहाँ उल्लेखनीय है कि इस साल आमिर खान और शाहरुख़ खान को कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई थी। इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर लक्ष्मी बरसती रही।

लीक से हट कर विषय
उम्मीदें बढती हैं कि बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ घिसेपिटे विषय वाली मसाला फिल्मों को ही सफलता नहीं मिली। स्टारडम के शिकंजे से निकलता हिंदी सिनेमा आस बंधाता है कि अब नए विषय पर भी मनोरंजक फ़िल्में देखने को मिल सकती हैं। हृथिक रोशन की विकास बहल निर्देशित फिल्म सुपर ३० ऐसी फिल्म थी, जो बिहार के गणित के अध्यापक आनंद कुमार के जीवन संघर्ष पर थी। विक्की कौशल की आदित्य धर निर्देशित फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों के खात्मे पर जोशीली फिल्म थी। इसके अलावा जोया अख्तर की रैपर मुराद की फिल्म गली बॉय उल्लेखनीय थी. बाला, ड्रीम गर्ल, छिछोरे और केसरी के विषय भी लीक से हटकर थे।

नए निर्देशक, नए दृष्टिकोण
बॉलीवुड की बड़ी सफलता को युवा और नए दृष्टिकोण की सफलता भी कहा जा सकता है। कुछ निर्देशकों ने अपनी पहली ही फिल्म में अपने दृष्टिकोण से दर्शकों को प्रभावित किया। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के आदित्य धर, कबीर सिंह के संदीप रेड्डी वंगा, मिशन मंगल के जगन शक्ति, दे दे प्यार दे के आकिव अली, लुका छुपी के लक्षमण उतेकर, सांड की आँख के तुषार हीरानंदानी, मर्दानी २ के गोपी पुथरन ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को प्रभावित किया। यह निर्देशक आगे भी दर्शकों को अच्छी फिल्मे दे सकते हैं। अलबत्ता, २०१९ में  हिंदी फिल्मों के निर्देशन में पहली बार उतरे कुछ नए निर्देशकों के दृष्टिकोण को  दर्शकों ने पसंद नहीं किया। ऐसे निर्देशकों द्वारा निर्देशित पहली फिल्मों में विजय  रत्नाकर गुट्टे की द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, शैली चोपड़ा धर की एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, बेहज़ाद खम्बाटा की फिल्म ब्लेंक, प्रकाश कोवेलामुडी  की फिल्म जजमेन्टल है क्या, नमन नितिन मुकेश की बाईपास रोडमिखिल मुसाले की फिल्म मेड इन चाइना और जीतू जोसफ द बॉडी उल्लेखनीय है।

सुरक्षित रास्ता भी
बॉलीवुड ने जहाँ एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, द ताशकंद फाइल्स, सुपर ३० और सांड की आँख जैसी फिल्मों के ज़रिये प्रयोग किये, वहीँ सुरक्षित रास्ता भी पकडे रखा। इस साल, सीक्वल फिल्मों और रीमेक फिल्मों का निर्माण हुआ।  सीक्वल फ़िल्में हाउसफुल ४, कमांडो ३, मर्दानी २, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २, दबंग ३ रिलीज़ हुई । रीमेक फिल्मों में तेलुगु अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म कबीर सिंह, पति पत्नी और वह भी कामयाब हुई। कॉमेडी फ़िल्में टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, हाउसफुल ४, बाला, ड्रीम गर्ल, छिछोरे, आदि को मिली। चूंकि, आम तौर पर बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों को सुरक्षित माना जाता है। इसलिए वॉर, केसरी, हाउसफुल ४, भारत, टोटल धमाल, आदि बड़े बजट की फ़िल्में बनाई गई और इन्हे सफलता भी मिली। लेकिन, वहीँ बड़े बजट और सितारों वाली फिल्म कलंक फ्लॉप हो गई।

  

Colors पर Big Boss तो में Salman Khan के साथ Sunny Leone





2019 के टॉप टेलीलिजन सितारें: Parth Samthan और Hina Khan



यह साल छोटे पर्दे के अभिनेताओं के लिए काफी यादगार और आकर्षक रहा है। कई रियलिटी शो, डेली सोप औऱ कॉमेडी सीरियल्स की पॉप्युलैरिटी की वजह से अभिनेताओं और अभिनेत्रीयों की लोकप्रियता में उतार चढाव दिखें। 2019 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वायरल समाचार और न्यूज़प्रिंट पर धूम मचानेवाले टेलीविजन हस्तियों की स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने सूची जारी की हैं।

इस रेटिंग के अनुसार, टेलीविज़न सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की 2  के अभिनेता पार्थ समथान और अभिनेत्री हिना खान ने 2019 के स्कोर ट्रेंड्स के ईयर एंडर लिस्ट में 100 अंको से अव्वल स्थान हासिल किया हैं। 

इस धारावाहिक में पार्थ’, ‘अनुराग बासुका किरदार निभा रहें थे। तो हिना, ‘कमौलिकाके किरदार में नजर आयी थी। इन दोनों को लोकप्रियता में ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पूरे अंक मिले हैं। दोनों की इस पूरे साल में बढी लोकप्रियता की वजह से न्यूज़प्रिंट और वायरल समाचारों में भी इन दोनों के बारे में काफी लिखा गया।

 टेलिविज़न स्टार दिव्यंका त्रिपाठी की धारावाहिक ये है मोहब्बतेंकी वजह से वह लोकप्रियता में बनी हुई हैं। फैन्स की फेवरेट डॉ. इशिता भल्ला 32.7 स्कोर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वही फैन्स के फेवरेट  मिस्टर बजाज याने की लोकप्रिय अभिनेता करण सिंह ग्रोवर 92.5 रैंकिंग से दूसरे स्थान पर हैं। कहा जा रहा हैं, की, ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2से करण बाहर होने की वजह से ही उनकी रैंकिंग में गिरावट आई। यह आँकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं।

करण के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता हैके कार्तिक याने की अभिनेता मोहसिन खान 72 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वही, ‘ये है मोहब्बतेंके रमन भल्ला अभिनेता करण पटेल ने 52.4 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया।


अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में, 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा शर्मा की भूमिका में नजर आईं, अभिनेत्री एरिका फर्नांडीस 31 अंकों के साथ तीसरे और ये रिश्ता क्या कहलाता हैकी नायरा, अभिनेत्री शिवांगी जोशी 22.8 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं।

इश्कबाज़के शिवाय सिंह ओबेरॉय याने की अभिनेता नकुल मेहता 43.44 स्कोर के साथ और नागिन-3में दिखी सुरभि ज्योति को 19.8 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर बनें हुए हैं।

छठे स्थान पर इश्क में मरजावांके राज दीप सिंह याने की अभिनेता अर्जुन बिजलानी तो सातवें स्थान पर बेपनाह प्यारके रघुबीर मल्होत्रा याने की पर्ल वी पुरी हैं। तो, ये है मोहब्बतें के आदी, अभिषेक वर्मा 8 वें स्थान पर और कुल्फी कुमार बाजेवालाके मोहित मलिक 9 वें रैंकिंग पर हैं। तो भाभीजी घर पे हैंके अभिनेता आसिफ शेख 10 वें पायदान पर रहें हैं।

टेलीविजन अभिनेत्रीयों में, ‘नागिन 3’, ‘यें है मोहब्बतें’, ‘नच बलिए 9और किचन चैंपियन की वजह से अनीता हसनंदानी नें चार्ट पर एक छठा स्थान हासिल किया। जिनके बाद तारक मेहता का उल्टा चष्माफेम दिशा वाखानी  सातवें स्थान पर हैं। काहा हम कहा तुमफेम दिपीका कक्कड़ नौवें स्थान पर हैं। तो नच बलिए 9की वजह से श्रद्धा आर्या रैंकिंग में 10 वें स्थान पर है।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बतातें हैं, “हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए भारत में 14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र करते हैं। इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं। विभिन्न परिष्कृत एल्गोरिदम तब डेटा की इस भारी मात्रा को संसाधित करने और हस्तियों के स्कोर और रैंकिंग पर पहुंचने में हमारी मदद करते हैं।"

Monday, 30 December 2019

मल्टीस्टारर ‘मीडियम स्पाइसी’ २०२० में



बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' अगले साल रिलीज होगी। लैंडमार्क फिल्म की आगामी पेशकश 'मीडियम स्पाइसी' का निर्माण विधी कासलीवाल द्वारा किया गया है। फिल्म का निर्देशन मोहित टाकलकर ने किया है। इस फिल्म को इरावती कर्णिक ने लिखा हैं

इस मल्टीस्टारर फिल्म में मराठी सिनेजगत की सई ताम्हणकर, पर्ण पेठे, ललित प्रभाकर, नेहा जोशी, पुष्कराज चिरपुटकर, सागर देशमुख, नीना कुलकर्णी और रवींद्र मन्कणी जैसी नामी गिरामी हस्तियाँ होने की वजह से इस फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से उत्सुकता बनी हुई हैं। 

मीडियम स्पाइसीशहरी जीवन की कहानी है। प्यार, रिश्ते और शादी के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म पुणे और मुंबई में शूट की गई हैं। फिल्म की अनाउन्समेन्ट से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई थी।

मीडियम स्पाइसीअब नए साल याने कि २०२० मे रिलीज होगीं। इस फिल्म को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म माना जा रहा हैं।

Maharashtra Welcomes 2020 and the New Decade with Grandeur – ‘DashakMaharashtrache’



The Government of Maharashtra is all set to bring in theNew Decade with grand celebrations across the state capitals on New Year’s Eve. Titled as ‘DashakMaharashtrache’, the event will mark the success of the State’s continuous pace of development and usher in the new decade of hope and fulfillment of promises. Hosted by Maharashtra Tourism & Government of Maharashtra under the patronage of Hon’ble CM Shri Uddhav Thackeray, the landmark event will put India and the very own capital of Entertainment ‘Mumbai’ on the Global Map as the destination for one of the biggest New Year’s celebrations annually.

The new decade promises to be driven by rapid growth and sustainable development across all sectors in Maharashtra. Some of the recent announcements made by the MahaVikasAghadi government led by Thackeray, such as complete farm loan waiver, schemes to raise farm productivity, effective implementation of tribal welfare schemes in remote areas of the State, allocation of Rs 20 crore for the development of Raigad, completion of Coastal Road projectand several infrastructural development projects will pave way for enhanced growth in the State.

The celebrations will comprise fireworks, lasers, cultural performances and a son-et-lumiere extravaganza. Corporate leaders such as J. Kumar Infra Projects Limited and Hiranandani group are putting their weight behind the celebration that has been initiated by Wizcraft International Entertainment. The event is sponsored by NECC and Venky’s.
On New Year’s Eve, Mumbaikars will witness the grand welcome of Year 2020 and the new Decade with exclusively curated cultural performances which will showcase the state’s festivals, music and folk dances at iconic locations Gateway of Indiain Mumbai and Futala Lake in Nagpur. Every location will play the video recorded message of the CM across at midnight on large screens.
‘DashakMaharashtrache’ also kicks off celebrations of 60 yearsof Maharashtra in 2020.
Chief Minister of Maharashtra and the President of Shiv Sena, Shri Uddhav Thackeray said, “We are glad to celebrate the New Year with the people of Maharashtra and on this special occasion, we promise a new decade of hope, peace and prosperity in the State. We are committed to making significant strides in further developing the state in this decade and continue to work for the welfare of the common people.”
Through this grand event, the Maharashtra Government will also aim to promote the state as a tourist hotspot. An initiative of Wizcraft International Entertainment, ‘DashakMaharashtrache’ is being supported by the Government of Maharshtra, MTDC, Maharashtra Tourism ministry, the police and municipal corporations.

Sunday, 29 December 2019

कुछ बॉलीवुड की २९ दिसम्बर २०१९


कई भाषाओँ में स्ट्रीट डांसर ३डी
एबीसीडी: एनीबॉडी कैन डांस सीरीज की तीसरी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी अगले साल रिलीज़ होने जा रही हैं। इस डांस फिल्म में वरुण धवन का साथ, एबीसीडी २ के बाद, एक बार फिर श्रद्दा कपूर दे रही हैं। पहले फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ को लिया जाना था। कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा, शक्ति मोहन और नोरा फतेही के श्रेष्ठ नृत्य देखने को मिलेंगे। फिल्म में वरुण धवन और प्रभुदेवा तथा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के बीच ज़बरदस्त नृत्य मुक़ाबला देखने को मिलेगा। फिल्म का बजट ७५ करोड़ बताया जा रहा है । खबर थी कि फिल्म के लिए वरुण धवन को ३३ करोड़ का पारिश्रमिक स्वीकृत हुआ है। इस फिल्म को जिस बड़े पैमाने पर बनाया गया है, आधुनिक डांस शैलियों का जैसा क्रेज भारत में है, उसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं का इरादा स्ट्रीट डांसर को हिंदी के अलावा दक्षिण भारत की कुछ भाषाओं में भी डब कर प्रदर्शित करने का है। सभी जानते हैं कि प्रभुदेवा की पहचान उनके तेज़ रफ़्तार और आश्चर्यजनक नृत्य प्रतिभा से है। कई तमिल हिट फिल्मो के नायक, निर्देशक और कोरियोग्राफर रहे प्रभुदेवा दक्षिण में काफी लोकप्रिय हैं तथा उनकी दक्षिण के दर्शकों के बीच पकड़ है। इसे देखते हुए भी दबंग ३ को तीन भाषाओं हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म २४ जनवरी २०२० को पूरे देश में रिलीज़ होगी।
तापसी पन्नू की ४ फ़िल्में
तापसी पन्नू २०२० में, कम से कम ४ फिल्मों में नज़र आयेंगी। यह फ़िल्में भारी-भरकम बजट वाली बड़े सितारों की फिल्मे नहीं हैं। लेकिन, इन फिल्मों में तापसी पन्नू की भूमिकाओं में वजन है। अगले साल रिलीज़ होने वाली तापसी पन्नू की पहली फिल्म थप्पड़ है। मुल्क और आर्टिकल १५ से चर्चित अनुभव सिन्हा की यह फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जो पति पत्नी के संबंधों के आधार पर महिला समानता की बात करेगी। यह फिल्म २८ फरवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है। तापसी पन्नू की दूसरी फिल्म रश्मि राकेट है। यह फिल्म गुजरात की एक महिला एथलीट  की कहानी है। तापसी धावक रश्मि की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं। आकर्ष की पिछली रिलीज़ फ़िल्में कारवां और हाई जैक थी। तापसी की तीसरी फिल्म शाबाश मिथु स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जीवन पर है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। राहुल ढोलकिया की ज़्यादातर फ़िल्में राजनीतिक झुकाव वाली असफल फ़िल्में हैं। उन्होंने एक फिल्म रईस में शाहरुख़ खान को निर्देशित किया है। तापसी पन्नू की चौथी फिल्म थ्रिलर फिल्म है। हसीन दिलरुबा टाइटल वाली फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू कर रहे है। घुमावदार प्रेम कहानी वाली इस हत्या रहस्य फिल्म में तापसी के सह अभिनेता विक्रांत मैसी हैं। यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी। विक्रांत मैसी की दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ हो रही है।
यशराज फिल्म्स देगा लव फिल्म्स की फ़िल्में
अब, निर्माता-निर्देशक लव रंजन की छोटे बजट और सितारों वाली फ़िल्में भी बड़ा बाज़ार पा सकेंगी। यह सब होगा, यशराज फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की बदौलत। लव रंजन के यशराज फिल्म्स के साथ हुए समझौते के बाद लव रंजन की अगले साल से रिलीज़ होने वाली तमाम फ़िल्में, भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में यशराज फिल्म्स की वितरण इकाई द्वारा ही वितरित की जायेंगी। इसके तहत, अगले साल, पहले दो महीनों में निर्माता लव रंजन की रिलीज़ होने वाली तीन फ़िल्में यशराज बैनर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ की जायेंगी। इस समझौते के तहत रिलीज़ होने वाली लव रंजन की पहली फिल्म जय मम्मी दी है, जो १७ जनवरी २०२० को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सनी सिंह, सोनाली सेगल (प्यार का पंचनामा २), पूनम ढिल्लों और सुप्रिया पाठक की भूमिकाये हैं। इस फिल्म के निर्देशक नवजोत गुलाटी हैं। नवजोत ने ३ शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है। जय मम्मी दी, उनकी पूरी लम्बाई की पहली फीचर फिल्म है। दूसरी फिल्म छलांग का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा छोटे शहर की रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। इस फिल्म का पहले नाम तुर्रम खान था। इस फिल्म के निर्माता, लव रंजन के साथ अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म ३१ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी। तीसरी फिल्म मलंग १४ फरवरी २०२० को वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज़ होगी। मलंग का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। मोहित सूरी की पिछली फिल्म २०१७ में रिलीज़ हाफ गर्लफ्रेंड थी। मलंग में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका है।
नेटफ्लिक्स पर माधुरी दीक्षित
रूपहले परदे पर तेज़ाबबेटादिलहम आपके हैं कौनदिल तो पागल हैदेवदासआदि फिल्मों में अभिनय कर करोड़ों भारतीयों के दिलों की धड़कन बन गईमाधुरी दीक्षित अब डिजिटल माध्यम में प्रवेश करने जा रही हैं। वह नेटफ्लिक्स की एक सीरीज करने जा रही हैं। हालाँकिमाधुरी दीक्षित और नेटफ्लिक्स का साथ इस साल मार्च में नेटफ्लिक्स के लिए ओरिजिनल फिल्म १५ अगस्त के स्ट्रीम होने से शुरू हो गया था। लेकिनअब माधुरी दीक्षित निर्माता अवतार से अभिनेत्री के अवतार में नज़र आने वाली हैं। वह नेटफ्लिक्स की नई सीरीज में अभिनय करने जा रही हैं। अभी इस सीरीज का टाइटल नहीं रखा गया है। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जा रहा है। इस सीरीज को न्यू यॉर्क के लेखक और निर्देशक श्री राव द्वारा लिखा जा रहा है। राव की सीरीज की कहानी मनोरंजन की दुनिया से जुड़े लोगों पर होगी। श्री रावअमेरिकी टेलीविज़न के लिए व्हाट गोज ऑनजनरल हॉस्पिटल: नाईट शिफ्टद ब्लैक विडो जैसी लोकप्रिय सीरीज लिख चुके है। वह बॉलीवुड की एक हिंदी फिल्म बार बार देखो का लेखन भी कर चुके हैं। श्री राव और माधुरी दीक्षित इससे पहले अमेरिका के नेटवर्क एबीसी के लिए साथ काम कर चुके हैं। माधुरी दीक्षित कहती हैं, “यह मेरा बिलकुल अलग और नया अनुभव है। क्योंकि,फिल्मों के मुकाबले वेब सीरीज में समय की आज़ादी होती है।” यह सीरीजमार्च २०२० से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी।
अब फिल्म का टाइटल शुक्राणु
२०२० में अजब गज़ब टाइटल देखने-सुनने को मिल सकते हैं। इन टाइटलों में से एक शुक्राणु भी है। शुक्राणु यानि स्पर्म टाइटल से आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर की याद आ जाती है। इस फिल्म मेंखुराना ने स्पर्म दान करने वाले युवक की भूमिका की थी। लेकिनशुक्राणु का सम्बन्धकिसी डोनर की कहानी से नहीं है। यह फिल्म आपातकाल के दौरान नसबंदी के विषय को उठाने वाली फिल्म है। आपातकाल के दौरानपरिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लाखों युवाओं की जबरन नसबंदी कर दी गई थी। इस विषय परआपातकाल के बादजीनियस एक्टर आई एस जौहर ने फिल्म नसबंदी का निर्माण किया था। लेकिन आपातकाल और नसबंदी जैसे अमानवीय विषय पर जौहर की फिल्म उसकी घटिया पैरोडी थी। इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफलता मिली। अभिनेता दिव्येंदु शर्मा की फिल्म शुक्राणु भी आपातकाल में हुई नसबन्दियों का मज़ाक उडाती फिल्म होगी। लेकिनइसमे कितना व्यंग्य होगायह देखने की चीज होगी। जानकारी के अनुसारफिल्म में दिव्येंदु शर्मा के किरदार इन्दर की जबरन नसबंदी करा दी जाती है। इसके बाद वह किन मनोभावानों से गुजरता हैइसका फिल्म में चित्रण किया गया है। दावे के अनुसार इस विषय को काफी समझदारी के साथ उठाया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और जी५ की इस फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता पैदा करने वाले उतार-चढ़ाव और मोड़ हैं। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में श्वेता बासु प्रसाद और शीतल ठाकुर की भूमिका भी है। इसे अगले साल के शुरू मेंदर्शकों द्वारा जी५ पर स्ट्रीम होते देखा जा सकता है।
बॉलीवुड में २० साल
२०१० के दशक की तरह २००० का दशक भी कई नए चेहरे लेकर आया था । यह बात दीगर है कि इनमे से कौन सफल हुआ और बॉलीवुड में लम्बी पारी खेलता रहा और कौन असफलताओं के बोझ तले दब गया । लेकिन, ऐसे सभी चेहरे २०२० में बॉलीवुड में अपने २० साल के सफ़र को याद करना चाहेंगे । इन सितारों की पहली फिल्म २००० में प्रदर्शित हुई थी । शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ हिट फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक राकेश रोशन ने अपने बेटे हृथिक रोशन को अमीषा पटेल के साथ फिल्म कहो न प्यार है से पेश किया था । फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । अपनी पहली सफलता के बाद, कुछ असफल और असफल फ़िल्में देने वाले हृथिक रोशन आज भी हिंदी फिल्मों में नायक की पारी खेल रहे हैं । जबकि, अमीषा पटेल, कहो न प्यार है के बाद हमराज़, ग़दर एक प्रेम कथा और भूल भूल भुलैया जैसी सफल फ़िल्में देने के बाद भी, गलत फिल्मों के चुनाव, नकचढ़ेपन और रोमांस में फंस कर गुमनामियों में खो गई । जहाँ, फिल्म कहो न प्यार है के हीरो हृथिक रोशन हिट हो गए, वहीँ नायिका अमीषा पटेल फ्लॉप हो गई । इसका उल्टा हुआ जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म रिफ्यूजी के अभिषेक बच्चन और करीना कपूर के साथ । अभिषेक बच्चन असफल फिल्मों के भंवर में बुरी तरह से उलझे हुए हैं । उन्हें फिल्मे मिल ज़रूर जाती हैं, लेकिन हिट नहीं होती । अलबत्ता, करीना कपूर का खान बन जाने के बावजूद करियर बढ़िया चल रहा है । उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई है । आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें २००० की सबसे बड़ी हिट फिल्म है । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय के साथ कुछ नए चहरे भी पेश किये गए थे । इनमे उदय चोपड़ा, किम शर्मा, प्रीती झंगियानी और शमिता शेट्टी की यह पहली फिल्म थी । मगर, सुपरडुपर हिट फिल्म मोहब्बतें के यह चार एक्टर हिंदी फिल्म दर्शकों का प्यार पाने में असफल रहे । २००० में ही, कमल हासन की तमिल/हिंदी फिल्म हे राम से अभिनेत्री वसुंधरा दास का फिल्म डेब्यू हुआ था । यह फिल्म फ्लॉप हुई । खूबसूरत वसुंधरा दास पर बॉलीवुड की नज़र ही नहीं गई । अभिषेक बच्चन की हिट फिल्मों में शामिल फिल्म तेरा जादू चल गया की नायिका कीर्ति रेड्डी दक्षिण की फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद बॉलीवुड के दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असफल हुई ।
२०२० में छाएंगे डीसी के सुपर हीरो
२०२० में भी, हर साल की तरह, सुपर हीरो फ़िल्में रिलीज़ होंगी. लेकिन, डीसी कॉमिक्स के सुपर हीरो चर्चा में रहेंगे. दो सुपर हीरो फिल्मे २०२० में रिलीज़ होंगी। २०२० में अगले दो सालों में रिलीज़ होने वाली दूसेर सुपर हीरो फिल्मों का निर्माण विभिन्न चरणों में होगा। डीसी फिल्मों की श्रंखला की पहली फिल्म बर्ड्स ऑफ़ प्रे होगी। डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स आठवी फिल्म बर्ड्स ऑफ़ प्रे, २०१६ की फिल्म सुसाइड स्क्वाड की स्पिन-ऑफ फिल्म है। इस फिल्म में महिला सुपर हीरो प्रमुख हैं। इन भूमिकाओं को मार्गोट रॉबी, मैरी एलिज़ाबेथ विनस्टेड, जुमी स्मॉलेट-बेल और रोसिए पेरेज़ कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन चीनी मूल की कैथी यान कर रही हैं। यह फिल्म ७ फरवरी २०२० को रिलीज़ होगी। डीसीईयू की,२०२० में रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म वंडर वुमन १९८४ होगी। यह फिल्म डीसीईयू की २०१७ में प्रदर्शित सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म है। पैटी जेनकिन्स निर्देशित फिल्म में गाल गैडोट एक बार फिर प्रिंसेस डायना उर्फ़ वंडर वुमन की भूमिका करेंगी। यह फिल्म ५ जून २०२० को प्रदर्शित होगी। इसके बाद, एक साल तक डीसीईयू की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होगी।  २५ जून २०२१ को सुपरहीरो बैटमैन पर फिल्म द बैटमैन प्रदर्शित होगी।  प्राचीन अपराध पर इस फिल्म में बेन एफ्लेक बैटमैन की भूमिका में नहीं होंगे।  हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों के सेड्रिक डिगोरी और ट्वाईलाईट के एडवर्ड कलेन अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन नए बैटमैन होंगे। २०२१ में दो और सुपरहीरो फ़िल्में सुसाइड स्क्वॉड २ और ब्लैक एडम रिलीज़ होंगी।  ब्लैक एडम, डीसी कॉमिक्स का विलेन चरित्र है। जिसे इस फिल्म में हीरो के तौर पर पेश किया जा रहा है। इस भूमिका को ड्वेन जॉनसन कर रहे हैं।  यह फिल्म २२ दिसंबर को प्रदर्शित होगी। लेकिन, इससे पहले ६ अगस्त को, २०१६ में रिलीज़ फिल्म सुसाइड स्क्वॉड की सीक्वल फिल्म रिलीज़ होगी। इस फिल्म में मूल फिल्म के सभी सुपरहीरो चरित्र होंगे। २०२२ में डीसी सुपर पेट्स और एक्वामैन २ रिलीज़ होंगी। सुपर पेट्स एनीमेशन फिल्म है। २०१८ की सुपरहीरो फिल्म एक्वामैन की सीक्वल फिल्म १६ दिसंबर २०२२ को प्रदर्शित होगी। जेम्स वान निर्देशित फिल्म एक्वामैन २ में, जैसन मोमोआ, एम्बर हर्ड और पैट्रिक विल्सन अपनी पुरानी भूमिकाओं में फिर नज़र आएंगे।