Wednesday 7 August 2019

'आ' टाइटल वाली फिल्मों के J Om Prakash !



आज, मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक जे ओम प्रकाश का निधन हो गया।  समाचार जगत की सुर्खियां थी कि अभिनेता हृथिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश नहीं रहे ।  यह, जे ओम प्रकाश का वास्तविक परिचय नहीं।

हृथिक रोशन  तो १९७४ में पैदा हुए थे।  जबकि, जे ओम प्रकाश की बतौर निर्माता फिल्मों का सिलसिला १९६१ से शुरू हो गया था।  उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म थी आस का पंछी।  इस फिल्म में राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला जैसे सितारों ने अभिनय किया था।  इस फिल्म का संगीत जबरदस्त हिट हुआ था।

आस का पंछी की सफलता के बाद, जे ओम प्रकाश के प्रोडक्शन हाउस फिल्मयुग से म्यूजिकल रोमांस फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया। जे ओम प्रकाश ने, हमेशा संगीतमय पारिवारिक फ़िल्में बनाई। उनकी फिल्मों की पहचान बड़े सितारे हुआ करते थे।

एक खासियत यह भी थी कि उन्हें अपनी फिल्म का टाइटल अंग्रेजी के ए या हिंदी के आ या अ से शुरू करने का जूनून था। सिर्फ भगवान् दादा ही ऎसी इकलौती फिल्म थी, जिसका टाइटल अ से नहीं शुरू होता था। लेकिन, रजनीकांत, श्रीदेवी और टीना मुनीम जैसे बड़े सितारे इस फिल्म में भी थे। 

हृथिक रोशन के पिता को बॉलीवुड में रोशन करने वाले ओम प्रकाश ही थे।  जे ओम प्रकाश के  फिल्मयुग की फिल्म आँखों  आँखों में के नायक राकेश रोशन थे, जो सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इसी दौरान, राकेश रोशन और जे ओम प्रकाश की बेटी पिंकी का रोमांस शुरू हुआ और दोनों ने शादी कर ली। 

राकेश रोशन, बेशक जे ओम प्रकाश के दामाद थे, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मों में कास्टिंग के अनुसार ही एक्टरों को लिया। राजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेन्द्र, सायरा  बानो, रीना रॉय, स्मिता पाटिल, आशा पारेख, ज़ीनत अमान, टीना मुनीम, आदि उनकी फिल्मों के सितारे हुआ करते थे। 

जे ओम प्रकाश की फिल्म आशा से एक्टिंग डेब्यू करने वाले हृथिक रोशन ने, जिस साल फिल्म कहो न प्यार है (२००१) से बतौर नायक फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, उसी साल जे ओम प्रकाश की बतौर निर्माता निर्देशक आखिरी फिल्म अफसाना दिल वालों का रिलीज़ हुई। 

No comments:

Post a Comment