स्टार प्लस का, शाम ७ बजे से प्रसारित होने वाला शो एक भ्रम
सर्वगुण संपन्न, अगले शुक्रवार १३ सितम्बर को आखिरी बार
प्रसारित होगा. पहले यह खबर थी कि इस सीरियल को दो हफ़्तों का विस्तार दे दिया गया
है. लेकिन, अब खबर है कि इस विस्तार को निरस्त कर दिया गया है. इस प्रकार से, यह
सीरियल सिर्फ ९ दिनों तक प्रसारित हो सकेगा. कारोबारी अदावत, धोखा, आत्महत्या,
बर्बादी, हत्या और चाल परपंच पर केन्द्रित यह शो अब अपने दांव पेंचों के कारण अपना
प्रभाव खो बैठा है.
शो की मुख्य किरदार पूजा शर्मा की माँ के जीवित होने के प्रकरण
के बाद यह शो खिंचता हुआ महसूस हो रहा था. इसे पूजा के प्रायश्चित के सहारे खींचना
दर्शकों के गले नहीं उतर रहा था. कथित प्रायश्चित के बजाय पूजा अगर मित्तल परिवार
को उनकी संपत्ति सौंप देती तो ज्यादा अच्छा प्रायश्चित होता...लेकिन खैर.
इस शो में श्रेनु पारीख और जईन इमाम मुख्य भूमिका मे हैं. श्रेनु सुंदर
ज़रूर है. लेकिन, अभिनय के मामले में कमज़ोर हैं. जईन तो खैर सपाट चेहरा हैं. इस शो में
परीक्षित साहनी और अयूब खान को भी शामिल
किया गया है. अयूब खान का किरदार तो मारा जा चुका है. परीक्षित साहनी व्हील चेयर
पर बैठे सबकों हिला रहे हैं. कहने का मतलब यह कि दीप्ती कलवानी के हाथ से एक भ्रम
सर्वगुण संपन्न की डोर छूट चुकी हैं.
इस शो की जगह, शाम ७ बजे से माइथोलॉजिकल शो नमः का प्रसारण होगा. इस शो के
मुख्य चरित्र भगवन शिव और भगवन विष्णु हैं. यह शो इन्ही दोनों के बीच के संबंधों
का चित्रण करने वाला है. बेशक इनके साथ पार्वती और लक्ष्मी के किरदार भी होंगे.
No comments:
Post a Comment