अगले शुक्रवार (१२ सितम्बर) को रिलीज़ होने जा रही कन्नड़ एक्शन फिल्म पहलवान
से सुनील शेट्टी की वापसी हो रही है, ऐसा नहीं कहा जा सकता। क्योंकि, इक्का दुक्का ही सही, हिंदी
फिल्मों में वह सक्रिय हैं। अभी अभी वह
खानदानी शफाखाना फिल्म में शहर की लड़की
गीत में अपनी इस गीत की सह नायिका रवीना टंडन के साथ कदम चला रहे थे। उन्होंने पिछले चार पांच सालों में जय हो, कोयलांचल, देसी कट्टे, द शौकीन्स, २ चेहरे, अ जेंटलमैन और वेलकम टू न्यू यॉर्क जैसी
फिल्मों में बड़ी-छोटी भूमिकाये की है।
कहने का मतलब यह कि वह लगातार हिंदी फिल्मों में सक्रिय है। मगर, अब वह पूरी तरह से सक्रीय होने जा रहे
हैं। एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म पहलवान में
मुख्य भूमिका कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की है। लेकिन, सुनील शेट्टी, सुदीप के किरदार के दोस्त और मेंटर के तौर
पर समान्तर भूमिका में है। यह सुनील
शेट्टी की पहली कन्नड़ फिल्म है। अगले साल
से तो सुनील शेट्टी छा जाएंगे। वह, अजय देवगन
और सैफ अली खान के साथ ऐतिहासिक युद्ध फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर कर रहे
हैं। रजनीकांत की फिल्म दरबार में उनकी
अहमद इस्माइल की भूमिका काफी ख़ास है।
मलयालम भाषा की अब तक की सबसे
महँगी फिल्म मरक्कार द लायन ऑफ़ द अरेबियन सी में मोहनलाल के साथ सुनील शेट्टी
की भूमिका लगभग समान्तर है। दक्षिण की सभी
फ़िल्में हिंदी में डब कर भी प्रदर्शित की
जाएंगी। अगले साल की हिंदी की दो फ़िल्में
उन्हें पुराने दिनों में लौटा सकती
है। संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म मुंबई
सागा में सुनील शेट्टी की गैंगस्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है। हेरा फेरी सीरीज में
तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ में वह अक्षय कुमार के साथ श्याम की भूमिका में दर्शकों
को हंसाते नज़र आएंगे। अपनी इन पांच
फिल्मों से सुनील शेट्टी,
२०२० में पूरे साल सुर्ख़ियों में रहेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 1 September 2019
Suniel Shetty का होगा २०२० ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment