Sunday, 1 September 2019

हर जॉनर की फिल्मों के Varun Dhawan


वरुण धवन की नायक के रूप में पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २०१२ में रिलीज़ हुई थी। अपने फिल्म करियर के सात सालों में, वरुण धवन १२ फिल्मों के नायक बने हैं।  उन्होंने एक फिल्म में विशेष भूमिका की है। उनकी रिलीज़ अधिकतर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई हैं।  उनकी दुल्हनिया सीरीज की दो फिल्मों को बड़ी सफलता मिली है। आम तौर पर, अपनी हिट फिल्मों के कारण वरुण धवन कॉमेडी फिल्मों के अभिनेता प्रतीत होते हैं।  लेकिन, वास्तविकता यह है कि वरुण धवन ने हर जॉनर की फिल्म की है।  स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, एबीसीडी २, अक्टूबर और सुई धागा ड्रामा जॉनर की फ़िल्में थी।  मैं तेरा हीरो, ढिशूम और जुड़वा २ हास्य से भरपूर फिल्मों में शुमार की जाती हैं ।  दुलहनिया सीरीज की दो फ़िल्में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया रोमांटिक फ़िल्में थी।  बदलापुर थ्रिलर जॉनर की फिल्म थी।  जबकिशाहरुख़ खान के साथ फिल्म दिलवाले एक्शन फिल्म थी।  इस साल अप्रैल में रिलीज़, अभिषेक वर्मन निर्देशित सितारा बहुल फिल्म कलंक फ्लॉप हुई थी। लेकिन, यह फिल्म पीरियड ड्रामा जॉनर की  फिल्म थी।  ख़ास बात यह है कि इन सभी फिल्मों में से ज़्यादातर में वरुण धवन नायक की भूमिका में थे। यानि पूरी फिल्म उनके कन्धों पर थी। ढिशूम और कलंक जैसी इक्कादुक्का फिल्मों में ही वह सह-नायक की भूमिका कर रहे थे।  उनकी आगामी फ़िल्में बड़े बजट की और काफी ख़ास हैं।  स्ट्रीट डांसर ३ डांस पर आधारित ड्रामा फिल्म है।  रीमेक फ़िल्म कुली नंबर १ कॉमेडी फिल्म है।  वरुण धवन, ऐतिहासिक ड्रामा युद्ध फिल्म रणभूमि में महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि वरुण धवन किसी ख़ास जॉनर और इमेज से बंधे अभिनेता नहीं है।  वह खुद पर प्रयोग करने में नहीं हिचकते।  शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर का दानिश वालिया और सुई धागा का दरजी मौजी इसका प्रमाण है।


No comments: