अजय देवगन की दो फिल्मों टोटल धमाल और दे दे प्यार दे ने, इस साल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट कारोबार किया है। वह तानाजी : द अनसंग वारियर में, मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के मित्र और सेनापति तानाजी मलुश्रे की वीरता को परदे पर साकार करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा अगले साल १० जनवरी को प्रदर्शित होगी। अब अजय देवगन, फुटबॉल के मैदान में उतरने जा रहे है। अजय देवगन ने, अपने कॉलेज के दिनों में भी कभी फुटबॉल के ब्लैडर को किक नहीं मारी। लेकिन, मैदान में वह किक मारेंगे ही नहीं, किक मारना और मैदान पर चकमा देते हुए दौड़ना भी सिखायेंगे। उनका यह कारनामा, फिल्म बधाई हो के निर्देशक अमित शर्मा की फुटबॉल पर फिल्म मैदान में देखने को मिलेगा। यह फिल्म, भारतीय फुटबॉल को नई ऊँचाइयाँ देने वाले फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम में जीवन पर है। अजय देवगन इस किंवदंती चरित्र जीवंत बनाने के लिए फुटबॉल के गुर सीख रहे हैं। काम कठिन है, लेकिन अजय देवगन पसीना बहा रहे हैं। फुटबॉल खेलने के बाद, अजय देवगन चाणक्य बनेंगे। अजय देवगन के ऑनस्क्रीन चाणक्य नीरज पाण्डेय बना रहे हैं। लेकिन, अजय देवगन के चाणक्य, भारत में मौर्या साम्राज्य की स्थापना करने वाले, चाणक्य नीति ग्रन्थ के रचियता चाणक्य के जीवन पर नहीं है। यह एक काल्पनिक और समकालीन चरित्र है। फिल्म को भारतीय राजनीती और केंद्रीय सत्ता को नियंत्रित और निर्देशित करने वाले एक वास्तविक चरित्र पर बताया जा रहा है। इस चरित्र को ४बीसी के चाणक्य की तरह कुशल और प्रेरणादायक दिखाया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में दुबई में शुरू होगी तथा फिल्म का बाद का हिस्सा अज़रबैजान में फिल्माया जायेगा। अजय देवगन की अगले साल, कम से कम चार फ़िल्में रिलीज़ हो सकती है। इनमे, तानाजी द अनसंग वारियर के अलावा, मैदान, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और चाणक्य शामिल है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 1 September 2019
फुटबॉल खेल कर चाणक्य बनेंगे Ajay Devgan !
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment