कार्तिक आर्यन, मौजूदा पीढ़ी के सबसे विश्वसनीय और सफल
अभिनेता माने जा रहे हैं। यही कारण है कि सोनू के टीटू की स्वीटी का यह स्वीट सोनू,
बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुका है। कार्तिक को लेकर
फिल्मों का ऐलान लगातार किया जा रहा है। अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म भूल भुलैया
ऎसी ही एक फिल्म है। कुछ दिनों पहले, भूल भुलैया
के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए, इस फिल्म को
३१ जुलाई २०२० को रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया गया था। इस ऐलान के कुछ ही समय में
फिल्म इंडस्ट्री में सुगबुगाहट पैदा हो गई। क्या कार्तिक आर्यन की फिल्म भारतीय
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों की फिल्मों से टकराएगी ?
भूल भुलैया जिस तारीख़ को रिलीज़ हो रही है, उसी दिन
रणबीर कपूर की खालिस एक्शन फिल्म शमशेरा भी रिलीज़ हो रही है। रणबीर कपूर का,
फिल्म संजू के बाद क्रेज बन चुका है। इसलिए हिंदी बेल्ट कार्तिक के लिए
काफी सख्त हो गई है। दक्षिण में भी चुनौती ही चुनौती है। क्योंकि,
३१ जुलाई २०२० को एस एस राजामौली की, १९२० के दशक
की काल्पनिक ऐतिहासिक स्वतंत्रता संग्राम फिल्म आरआरआर भी रिलीज़ हो रही है। इस
फिल्म का भारी क्रेज इसलिए तो है ही कि फिल्म के निर्देशक राजामौली ने बाहुबली
सीरीज की शानदार और सबसे अच्छा कारोबार करने वाली फ़िल्में दी हैं। इसके अलावा,
फिल्म में तेलुगु फिल्मों के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर
केंद्रीय भूमिकाओं में है। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और अलिया भट्ट की अहम्
भूमिका है। आरआरआर का निर्माण तेलुगु, तमिल और
मलयालम के अलावा हिंदी में भी बनाया जा रहा है। यानि कि यह फिल्म भी भारी भरकम
प्रचार और स्क्रीन के साथ रिलीज़ होगी। ऐसे में, कार्तिक
आर्यन के लिए कड़े त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन चुकी है। क्या कार्तिक आर्यन,
बॉलीवुड और टॉलीवूड के दिग्गजों से टकरा कर फ़ना होना पसंद करेंगे ?
इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि भूल भुलैया २ की रिलीज़ की तारीख़ तो ज़रूर बदलेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 1 September 2019
टकराव की भूल भुलैया में Kartik Aryan
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment