सलमान खान, दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म दबंग ३ की शूटिंग
पूरी कर चुके हैं। थोडा बहुत काम ही बाकी है। यह फिल्म २० दिसम्बर को रिलीज़ होगी।
मगर, ऐसा लगता है कि इस फिल्म का टाइटल सलमान खान
के दिमाग में चढ़ गया है। वह इंडस्ट्री में अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे।
पिछले साल, रोहित सेट्टी ने,
अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी का ऐलान किया था। इस फिल्म की रिलीज़
की तारीख़ ईद २०२० तय की गई थी। लेकिन, सलमान खान
ने, यकायक संजय लीला भंसाली की रोमांस फिल्म इंशाल्लाह को मंज़ूर करते हुए,
फिल्म को ईद २०२० में रिलीज़ का ऐलान कर दिया। यह सलमान खान की दबंगई ही
थी। क्योंकि, जब अक्षय कुमार की फिल्म का ऐलान हुआ,
सलमान खान की फिल्म का कागज़ में तक पता नहीं था। इतना ही नहीं,
सलमान ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी पर दबाव डालते हुए,
सूर्यवंशी की रिलीज़ मार्च भी कर दी। अब इन्ही सलमान खान ने ऐलान किया है
कि उनकी फिल्म इंशाल्लाह ईद २०२० में रिलीज़ नहीं होगी। कब रिलीज़ होगी,
यह भी तय नहीं। लेकिन, दबंग सलमान
खान ने यह ज़रूर तय कर दिया है कि ईद २०२० में उनकी कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ होगी। यह
फिल्म कौन सी होगी, किसी को नहीं मालूम। उनकी फिल्मोग्राफी में
दबंग ३ के अलावा इंशाल्लाह ही तय है। इसका मतलब यह हुआ कि उनकी दूसरी फिल्म का
अधिकारिक ऐलान अब किया जाएगा। यह फिल्म किक २ भी हो सकती है और टाइगर सीरीज की
तीसरी फिल्म भी या कोई दूसरी फिल्म। इससे एक बात साफ़ होती है कि सलमान खान को अब
खुद से ज्यादा ईद वीकेंड पर भरोसा है। इसीलिए वह अपनी फिल्म को ईद में रिलीज़ करने
के लिए जिद्द बाँध लेते हैं। हालाँकि, ईद वीकेंड
पर भी, उनकी कमज़ोर फ़िल्में मुश्किल से लागत निकाल
पाती हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 1 September 2019
रियल में भी दबंग क्यों है Salman Khan ?
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment