पिछले दिनों, निर्देशक मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां का पोस्टर जारी हुआ। इस सस्पेंस से भरपूर पोस्टर में, दाहिने हाथ में कट्टा थामे, दौड़ लगाते रितेश देशमुख नज़र आते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ, एक विलेन (२०१४) के पांच साल बाद, रितेश देशमुख फिर नज़र आयेंगे। एक विलेन में, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख अच्छे दोस्त नहीं बने थे। रितेश की खल भूमिका थी। मरजावां भी, रितेश की भूमिका के मामले में एक विलेन का सीक्वल लगती है। लेकिन, मिलाप जावेरी का दावा है कि मरजावां का यह विलेन बहुत ज्यादा खतरनाक, क्रूर और हत्यारा होगा। पोस्टर में रितेश के हाथ का कट्टा इस बात की गवाही भी देता है। पोस्टर में रितेश के ऊपर की तरफ दशानन रावण का चित्र अंकित है। इससे ऐसा लगता है कि यह चरित्र रावण की तरह होगा। रितेश देशमुख एक खुशनुमा चेहरे वाले युवा लगते हैं। उन्होंने अपने करियर की ज़्यादातर फिल्मों में रोमांटिक और हास्य भूमिकाये ही की हैं। एक विलेन पहली ऎसी फिल्म थी, जिसमे वह उन्मादी हत्यारे की भूमिका में थे। उस समय, रितेश को लेकर शंकाए भी व्यक्त की गई थी कि हाउसफुल २, ग्रैंड मस्ती, क्या सुपर कूल हैं हम और हमशकलस जैसी फिल्मों में हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले रितेश इस खूनी चरित्र को अच्छी तरह से कर पाएंगे ! लेकिन, रितेश ने इसे कर के दिखाया। इस भूमिका के लिए उन्होंने स्टार गिल्ड अवार्ड जीता तथा फिल्मफेयर और स्क्रीन अवार्ड्स में नामांकित हुए। मराठी फिल्म येलो के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्पेशल जूरी अवार्ड जीतने वाले रितेश देशमुख से हर किरदार मुमकिन है। उनकी इस साल कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ भी प्रदर्शित हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 1 September 2019
मरजावां में Ritesh Deshmukh का खतरनाक बौना अवतार !
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment