Thursday 30 May 2019

गणतंत्र दिवस पर क्यों Street Dancer 3D !



निर्देशक रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) तथा एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तिकड़ी की दूसरी फिल्म का टाइटल तो बदला ही, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी बदल दी गई है।

सलमान खान (Salman Khan) के साथ फ्लॉप रेस ३ (Race 3) बनाने के बाद, रेमो डिसूज़ा  (Remo D'souza) अपनी तीसरी डांस फिल्म की तैयारी में जुट गए थे।

उस समय यह समझा जा रहा था कि यह डांस फिल्म एबीसीडी ३ (ABCD 3) होगी।  क्योंकि, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इंकार के बाद, इस फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को ले लिया गया था। श्रद्धा कपूर और वरुण धवन (Varun Dhawan) ही, रेमो की फिल्म एबीसीडी २ (ABCD 2) के नायक-नायिका थे।  लेकिन, फिल्म के फ्लोर पर जाते जाते, इसे स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) टाइटल दे दिया गया।


स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) को ८ नवंबर को रिलीज़ करने का फैसला किया गया था । लेकिन, अब यह फिल्म अगले साल २४ जनवरी को रिलीज़ होगी। इस प्रकार से यह फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म पंगा (Pangaa) से पंगा लेगी।

सवाल यह है कि स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) की रिलीज़ की तारीख़ को क्या सिर्फ इसलिए बदला गया कि २४ जनवरी यानि गणतंत्र दिवस वीकेंड (Republic Day Weekend) में रिलीज़ फ़िल्में बढ़िया कारोबार कर जाती हैं ? इसी साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika The Queen of Jhansi) ने १०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया था। इससे पहले, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म पद्मावत (Padmavat) ने ३०० करोड़ का कारोबार किया था ।

मगर, गणतंत्र दिवस २०२० में भी, कंगना रानौत की फिल्म पंगा रिलीज़ हो रही है। क्या कंगना की फिल्म से पंगा लेना फायदेमंद होगा ? स्ट्रीट डांसर ३ डी (Street Dancer 3D) के अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से २४ जनवरी की तारिख फायदेमंद लगती है।


लेकिंन, स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ करने का इकलौता मकसद गणतंत्र दिवस वीकेंड का फायदा उठाना नहीं है। इसका राष्ट्रीयता और पाकिस्तान एंगल भी है।

फिल्म के क्लाइमेक्स में भारत- पाकिस्तान की डांस टीमों का मुकाबला है। इन डांस टीमों का नेतृत्व वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) क्रमशः कर रहे होंगे। बेशक इस मुकाबले में भारत की टीम ही जीतेगी, लेकिन एक राष्ट्रीयता के एंगल के साथ। स्ट्रीट डांसर ३डी के निर्माताओं का मकसद फिल्म के ज़रिये इसी राष्ट्रीयता को भुनाने का है। 

No comments:

Post a Comment