Sunday 27 January 2019

बॉलीवुड न्यूज़ २७ जनवरी २०१९


'साधारण लड़की' सोनाक्षी सिन्हा के असाधारण सपने
भूषण कुमार और महावीर जैन ने, मृगदीप सिंह लाम्बा को बतौर निर्माता आम परिवार के जीवन के एक हिस्से को परदे पर लाने का  जिम्मा सौंपा है।  अभी इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है। लेकिन, फिल्म के नायक -नायिका तथा दूसरे सहयोगी किरदारों के लिए एक्टर्स का का चुनाव कर लिया गया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, पहली बार वरुण 'फुकरे' शर्मा के साथ जोड़ी बना रही हैं।  इस फिल्म में अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर अहम् भूमिकाओं में हैं।  फिल्म की शूटिंग २५ जनवरी से पंजाब में शुरू हो जायेगी।  इस फिल्म से शिल्पी दासगुप्ता का बतौर निर्देशक डेब्यू होगा।  फिल्म की कहानी पूरी तरह से सोनाक्षी सिन्हा के किरदार पर केंद्रित है।  वह होशियारपुर की एक पंजाबी लड़की बनी है, जो खुशमिज़ाज़ है और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना चाहती हैं और कुछ भी कर सकती हैं ।  सोनाक्षी सिन्हा, एक छोटे शहर की लड़की बनी होने के बावजूद खुश हैं कि तमाम हास्यपूर्ण घटनाक्रम उन्ही के किरदार के इर्दगिर्द घूमता है।  सोनाक्षी  कहती हैं, "मैं इस यात्रा के शुरू होने का इंतज़ार कर रही हूँ।" सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म से अपने दर्शकों को जहां हसाएंगी वही, रोने को भी विवश कर देंगी।  मृगदीप सिंह कहते हैं, "यह फिल्म साधारण लड़की की असाधारण सपने पूरे करने की कहानी है।"



अब शूटर तपसी पन्नू
फिल्म मनमर्ज़ियाँ में, तापसी पन्नू से विक्की कौशल का घपाघप चुम्बन करवाने के बाद, अब निर्माता और निर्देशक  अनुराग कश्यप ने, तापसी के हाथों में बन्दूक थमा दी है।  हालाँकि, तापसी पन्नू ने फिल्म नाम शबाना में बन्दूक थाम कर एक एजेंट की भूमिका की थी।  इस लिहाज़ से तापसी दूसरी बार बन्दूक थाम रहे होंगी।  लेकिन, यह दोनों किरदार बिलकुल भिन्न हैं।  निर्माता अनुराग कश्यप की तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म वूमनिया में, तापसी पन्नू एक महिला शूटर की भूमिका में होंगी।  सूत्र बताते हैं कि वूमनिया में तापसी पन्नू का किरदार रियल लाइफ दो शूटरों प्रकाशी और चंदो तोमर से प्रेरित है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की इन दोनों शूटरों ने काफी उम्र गुजर जाने के बाद शूटिंग सीखी और राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते।  चंद्रो को आज भी बच्चे शूटर दादी के नाम से बुलाते हैं। यह दोनों चरित्र महिला सशक्तिकरण के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं।  इस भूमिका के लिए तापसी पन्नू पिस्तौल से निशाना आजमा रही हैं।  ऐसा प्रतीत होता है कि वूमनिया की कहानी फ्लैशबैक में होगी।  क्योंकि, फिल्म में तापसी पन्नू के ६० साल की बूढी शूटर नज़र आने के लिए विदेश से मेकअप आर्टिस्ट  बुलाये जाएंगे।  वूमनिया की ज़्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में की जाएगी।

दबंग ३ का विलेन साउथ का सुदीप
दबंग सीरीज की फिल्मों की श्रंखला की तीसरी फिल्म का ऐलान हो चुका है।  इस फिल्म से जुडी कुछ बातें दिलचस्प है।  पहली यह कि सीरीज के तीन मुख्य कलाकार चुलबुल पांडेय की भूमिका में सलमान खान, मक्खी की भूमिका में अरबाज़ खान और रज्जो की भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा, पहली दबंग से लेकर तीसरी दबंग तक बनाये रखे गए हैं।  लेकिन, फिल्म के निर्देशक और विलेन में बदलाव होता रहता है।  पहली दबंग के निर्देशक अभिनव देव थे।  अभिनय देव से सलमान खान का तनाव हुआ था, अभिनव की जगह अरबाज़ खान ने ले ली।  अब तीसरी फिल्म का ऐलान प्रभुदेवा के साथ हुआ है।  प्रभुदेवा और सलमान खान की यह दूसरी फिल्म होगी।  प्रभुदेवा ने सलमान खान के लिए वांटेड फिल्म का निर्देशन किया था।  दूसरा बदलाव विलेन का होता रहा है।  पहली दबंग के विलेन सोनू सूद थे।  दूसरी दबंग २ में विलेन के रोल में प्रकाश राज और निकितन धीर आ गए।  अब तीसरी दबंग ३ में विलेन के लिए दक्षिण की सितारे किच्चा सुदीप को ले लिया गया है।  दरअसल, सुदीप को दबंग ३ में छह महीने पहले ही लिया जा चुका था।  लेकिन, फाइनल ऐलान अब किया गया है।  सुदीप एक शक्तिशाली और क्षमतावान  अभिनेता हैं।  उनकी निगेटिव टाइमिंग को हिंदी दर्शकों ने पहले, रण और रक्त चरित्र १ और २ में देखा था।  इसके बाद बाहुबली और ईगा फिल्म से वह बॉलीवुड दर्शकों के अच्छी तरह से परिचित हो गए।  सुदीप के सामने,  सोनू सूद और प्रकाश राज के विलेन की चुनौती होगी।   लेकिन, सुदीप इतने  हुए सधे हुए एक्टर कि उनके लिए कोई विलेन खतरनाक नहीं। 


सूर्यवंशी में बनेगी अक्षय- कैटरीना जोड़ी ?
हालाँकि, आधिकारिक घोषणा अभी होनी है। लेकिन,  खबर गर्म है कि रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार की नायिका कैटरीना कैफ होंगी।  रोहित शेट्टी के कॉप-वर्ल्ड की फिल्मों में शुमार सूर्यवंशी में अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी की  भूमिका में होंगे।  यह पहला मौक़ा होगा, जब निर्देशक रोहित शेट्टी और एक्टर अक्षय कुमार एक छतरी के नीचे होंगे।  इस लिहाज़ से, अक्षय कुमार  और कैटरीना कैफ की जोड़ी अच्छी तरह से आजमाई हुई है। कभी, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी, बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में शामिल मानी जाती थी।  इन दोनों ने एक साथ, हमको दीवाना कर गए,  नमस्ते लंदन, वेलकम, सिंह इज किंग, ब्लू, दे दना दन और तीस मार खान जैसी सुपर हिट फ़िल्में की हैं।  अगर यह जोड़ी, सूर्यवंशी में भी बनती है तो रोहित शेट्टी के निर्देशन में एक और बड़ी हिट फिल्म की उम्मीद की जा सकती है।  वैसे फिल्म के लिए पूजा हेगड़े का नाम भी सामने आया है।  पूजा हेगड़े के पास अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म हाउसफुल ४ भी है।  ऎसी दशा में जब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया जाता, अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ जोड़ी के बनने का अनुमान ही लगाया जा सकता है।  लेकिन, कैटरीना कैफ ने, रेमो डिसूज़ा की वरुण धवन के साथ डांस फिल्म छोड़ दी है।  भारत की शूटिंग ख़त्म होने के बाद वह बिलकुल खाली होंगी ।  इसलिए, कोई आश्चर्य नहीं अगर कैटरीना कैफ एक बार फिर  अक्षय कुमार के साथ बन्दूक थामे नज़र आएं।


तख़्त में बैठेंगे और क्रिकेट खेलेंगे रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने, फिल्मकार रोहित  शेट्टी को, उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म सिम्बा दे दी है।   दो सौ करोडिया फिल्म के साथ वह सफलता के घोड़े पर सवार हैं।  उनमे तख़्त पर बैठने का जज़्बा है और वह क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं।  बेशक, वह तख़्त पर भी बैठेंगे और क्रिकेट भी खेलेंगे।  वास्तविकता तो यह है कि  रणवीर की चाहत तख़्त पर बैठने की है।  लेकिन, वह वास्तव में बैठ नहीं पाएंगे।  ऐतिहासिक फिल्म और तख़्त के लिए औरंगज़ेब और दारा शिकोह के बीच संग्राम की इस कहानी में, रणवीर सिंह, शाहजहां के बड़े बेटे दारा शिकोह की भूमिका में हैं।  विक्की कौशल औरंगज़ेब बने हैं,  जो दारा शिकोह को अपने रास्ते से हटा कर तख़्त हड़प लेता है। हालाँकि, रणवीर सिंह पर औरंग़ज़ेब की भूमिका ज़्यादा फबती।  लेकिन, वह एक प्रकार से पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी को दोहरा रहे होते।  इस लिहाज़ से, रणवीर सिंह चाह कर भी तख़्त को नहीं पा सकेंगे।  लेकिन, वह क्रिकेट खेल सकेंगे और  भारत को पहला विश्व क्रिकेट कप भी दिलवा पाएंगे।  वह, कबीर खान निर्देशित फिल्म ' ८३ में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं।  कपिल देव के नेतृत्व में, भारत की क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय वर्ल्ड क्रिकेट कप जीता था।  मई  से, इस फिल्म की शूटिंग लंदन मे  शुरू हो जाएगी और अगस्त तक लगातार चलेगी।  फिल्म का कुछ हिस्सा भारत में भी शूट होगा। '८३ की शूटिंग के ख़त्म होने के बाद, रणवीर सिंह की  फिल्म तख़्त की शूटिंग शुरू होगी।  रणवीर सिंह की, रैपर किरदार वाली फिल्म गली बॉय १४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में, रणवीर सिंह की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ पहली बार बन रही है।


टोटल धमाल: बिछुड़ी जोड़ियों का कमाल
अगले महीने रिलीज़ होने जा रही धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में  धमाल और डबल धमाल के संजय दत्त और आशीष चौधरी नहीं होंगे । मगर, फिल्म में पांच जोड़ियों या पूर्व सीरीज के एक्टर्स का पुनर्मिलन होने जा रहा है। फिल्म में पहली दो धमाल फिल्मों के रितेश देशमुख, जावेद जाफ़री और अरशद वारसी तीसरी बार धमाल तिकड़ी बनाएंगे । १९८० और १९९० के दशक की तेज़ाब, किशन कन्हैया, बेटा, राम लखन, खेल, पुकार, राजकुमार, आदि फिल्मों अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी कोई १८ साल बाद फिर बनेगी। यह दोनों पिछली बार २००१ में रिलीज़ फिल्म लज्जा में नज़र आये थे।  अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और इंद्रकुमार २७ साल बाद, फिर तिकड़ी जमाएंगे ।  इन तीनों ने १९९२ में बेटा जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म नहीं की थी। इंद्रकुमार की धमाल सीरीज में, अजय देवगन की एंट्री हो रही है।  यह अजय  देवगन और इंद्रकुमार  का १५ साल बाद पुनर्मिलन होगा।  इन दोनों ने पिछली बार मस्ती (२००४)  फिल्म में साथ काम किया था। अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी भी दूसरी बार बनेगी।  इन तीनों ने राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा में काम किया था।  यह  बात दीगर है कि लज्जा में इन तीनों के एक भी दृश्य साथ नहीं थे।


अनुराग बासु की सीक्वल में राजकुमार राव की फातिमा   
फ्लॉप ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ ने, राजकुमार राव के साथ अनुराग बासु की फिल्म की शूटिंग भोपाल में शुरू कर दी है।  इस फिल्म को द लाइफ इन मेट्रो की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।  इस सीक्वल फिल्म को, फातिमा सना शैख़ ने पिछले साल नवंबर में ही साइन कर लिया था।  उस समय तक, फातिमा की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान रिलीज़ नहीं हुई थी।  यह फिल्म, तापसी पन्नू के तारीखों की समस्या के कारण फिल्म छोड़ देने के  कारण फातिमा को मिली थी।  २००७ में रिलीज़ फिल्म द लाइफ इन अ मेट्रो में  सितारों की भरमार थी। २००७ की फिल्म में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, के के मेनन, शाइनी आहूजा, शरमन जोशी जैसे बड़े-छोटे और वरिष्ठ सितारों का जमावड़ा था।  फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी।  द लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म में भी चार जोड़े हैं।  राजकुमार राव और फातिमा सना शैख़ के अलावा सैफ अली खान, ईशान खट्टर, इलीना डिक्रूज़ और आदित्य रॉय कपूर के लिए जाने की भी खबर है।  फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने हिस्से के काफी शूटिंग पूरी भी कर ली है।  सीक्वल फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार के साथ खुद अनुराग बासु कर रहे हैं।  इस फिल्म के साल के अंत तक रिलीज़ होने की संभावना है।


कार्तिक आर्यन की वह बन कर रोमांस करेंगी अनन्या पाण्डेय 
अस्सी और नब्बे के  दशक में, गोविंदा, अनिल कपूर, सनी देओल, आदि के सह नायक की भूमिका कर चुके चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय की पहली हिंदी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का ऐलान तो पिछले ही साल हो चुका था।  वह टीवी एक्ट्रेस तारा सुतरिया के साथ टाइगर श्रॉफ की नायिका बन कर आ रही हैं ।  अब उनकी दूसरी फिल्म का ऐलान कर दिया गया है।  लेकिन, इस फिल्म में भी वह दो नायिकाओं में से एक हैं।  जूनो चोपड़ा की यह फिल्म, बलदेव राज चोपड़ा निर्देशित १९७८ में रिलीज़ फिल्म पति पत्नी और वह की रीमेक फिल्म है।  पति के विवाहेतर सम्बन्ध रखने की इस कहानी में, पति की भूमिका में संजीव कुमार थे।  फिल्म में, पति के अलावा पत्नी और वह के किरदार भी थे।  १९७८ की फिल्म में पत्नी विद्या सिन्हा बनी थी, जबकि वह रंजीता थी।  २०१९ की कॉमेडी फिल्म में संजीव कुमार वाली पति की भूमिका कार्तिक आर्यन कर रहे हैं।  उनकी पत्नी का किरदार कौन अभिनेत्री करेगी, जानकारी नहीं है।  लेकिन, रंजीता वाली भूमिका के लिए अनन्या पांडेय को लिया गया है।  अनन्या की यह भूमिका बराबर की है।  वह, बेशक दूसरी बनी हैं, लेकिन कार्तिक के साथ रोमांस वही करेंगी।  खबर है कि फिल्म मे अनन्या की भूमिका अल्ट्रा मॉडर्न लड़की की है।  यानि उन्हें जम कर खुली पोशाकें पहननी होंगी।  अनन्या को इसकी फिक्र कतई नहीं होगी।  उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के चित्र उनके अल्ट्रा मॉडर्न होने की तरह इशारा करते हैं।  अलबत्ता, इस भूमिका के लिए उन्हें खुद को गंभीर रूप से कॉमेडी कर सकने वाली अभिनेत्री साबित होना पड़ेगा।


राकेश के बॉक्सर बन कर तूफ़ान मचाएंगे फरहान अख्तर ?
भाग मिल्खा भाग से, बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार भरने वाली और अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा बटोरने वाली राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर की टीम इस बार तूफ़ान मंचाने आ रही है। इस निर्देशक और अभिनेता जोड़ी की नई फिल्म भी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी। ,जहाँ, भाग मिल्खा भाग, ओलिंपियन मिल्खा सिंह की ज़िन्दगी पर रियल लाइफ ड्रामा फिल्म थी, यह नई फिल्म काल्पनिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी।  एक मुक्केबाज़ की ज़िन्दगी पर फिल्म का नाम तूफ़ान रखा गया है।  फिल्म में फरहान अख्तर बॉक्सिंग ग्लब्स पहने रिंग पर पंच चला रहे होंगे।  राकेश मेहरा उनके मूवमेंट पर नज़र रखेंगे। फिल्म के बारे में बताते हुए फरहान  अख्तर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "भाग मिल्खा भाग के ६ साल बाद, मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा तूफ़ान मचाने के इकठ्ठा हो रहे हैं।  एक बॉक्सर की दिल को छू लेने वाली कहानी। उम्मीद है कि इस नई यात्रा के लिए आप सब की शुभकामनायें मिलेंगी।" बॉक्सर की इस काल्पनिक कहानी को रणबीर कपूर, अजय देवगन और कैटरीना कैफ की फिल्म राजनीति के लेखक अंजुम राजबली ने लिखा है। इस फिल्म में, फरहान अख्तर का साथ, आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार की ज़ायरा वसीम देंगी। खबर है कि फरहान अख्तर जल्द ही इस फिल्म की तैयारी में जुट जाएंगे।  राकेश को भी एक बड़े बजट की फिल्म के लिए कमर कसनी है। इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ राकेश ओमप्रकाश मेहरा का बैनर आरओएमपी पिक्चर्स कर रहा है।


क्रिस्टोफर मैकक्वारी निर्देशित करेंगे मिशन: इम्पॉसिबल ७ और ८ 
वैरायटी की खबर है कि टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की दो सीक्वल फिल्मे बनाई जाएंगी। सीरीज की निर्माता पैरामाउंट पिक्चर्स नेमिशन:इम्पॉसिबल ७ और ८ के निर्देशन का जिम्मा निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वारी को सौंप दिया है। क्रिस्टोफर मैकक्वारी ने हीटॉम क्रूज के एजेंट एथन हंट के पांचवे और छठे मिशन रोग नेशन और फॉलआउट का निर्देशन किया था। इन दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली थी। छठी मिशन इम्पॉसिबल फिल्म फॉलआउट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ८०० मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। फॉलआउट को सर्वश्रेष्ठ इम्पॉसिबल फिल्म माना जाता है। मिशन: इम्पॉसिबल फॉलआउट को२०१९ के क्रिटिक चॉइस अवार्ड्स में बेस्ट एक्शन मूवी से सम्मानित किया गया था। मैकक्वारी और टॉम क्रूज के पेशेवर सम्बन्ध काफी पुराने हैं। मैकक्वारी नेटॉम क्रूज की वलकीरीएज ऑफ़ टुमारोद मम्मी और टॉप गन: मेवरिक जैसी फिल्मों को लिखा था। उन्होंने टॉम के कहने से ही जैक रीचर फिल्म का निर्देशन किया था। पैरामाउंट पिक्चर्समिशन इम्पॉसिबल सीरीज और टॉम क्रूज से मैकक्वारी के गहरे संबंधों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैकक्वारी कोडीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स ने अपने तमाम सुपर हीरो में से किसी को भी लेकर एक सुपरहीरो फिल्म बनाने का प्रस्ताव किया था।  लेकिनमैकक्वारी ने इसे नकार दिया था। मिशन: इम्पॉसिबल  सीरीज की अगली सीक्वल फ़िल्में २०२१ और २०२२ में रिलीज़ होंगी। 
  

दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का ट्रेलर लांच
हरियाणवी, पंजाबी और भोजपुरी में खूब धमाल मचा चुकी सपना चौधरी, अब बॉलीवुड में धमाकेदार एक्शन करती हुई नज़र आने वाली हैं। सपना चौधरी की हिंदी फिल्म दोस्ती के साइड  इफेक्ट्स ८ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ हुआ । इस फिल्म में सपना चौधरी के अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर खान और अंजू जाधव केंद्रीय भूमिकाओं में हैं । फिल्म के निर्माता जॉयल डेनियल हैं । फिल्म की कहानी रीना डेनियल ने लिखी है। फिल्म का संगीत अल्ताफ सईद और मन्नी वर्मा ने दिया है। हादी अली अबरार फिल्म के निर्देशक हैं । फ़िल्म को शेयर हैप्पीनेस फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। निर्देशक हदी अली अबरार ने अपनी फिल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में बताते हुए कहा, “मेरी फ़िल्म में यह  चार मुख्य कलाकार हैं । सभी ने कमाल का काम किया है ।“ फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स ८ फरवरी को बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म चार दोस्तों की कहानी है । जिनके अपने-अपने सपने हैं । चारों अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए अपना-अपना रास्ता अख्तियार करते हैं। सबकी अपनी-अपनी कहानी है । लेकिन सबसे खास है सपना चौधरी का किरदार। दोस्ती के साइड  इफेक्ट्स में सपना चौधरी पुलिस अफसर की भूमिका में है और ज़बरदस्त एक्शन करती नज़र आयेंगी । 

कादर खान को पद्मश्री : देर से लिया सही फैसला- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment