ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर, ७ अगस्त २०२५ से राजनीतिक ड्रामा श्रृंखला मायासभा स्ट्रीम होने जा रही है। देव कट्टा द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित मायासभा आंध्र प्रदेश की १९९० की राजनीति को दर्शाने वाली श्रृंखला है।
इस सीरीज के केंद्र में दो दोस्त है। एक दोस्त अपने ससुर की पार्टी के विद्रोह कर सत्ता हथिया लेता है। उसका दोस्त इसे अनैतिकता मनाता है और चेतावनी देता है कि वह इसे हथियार बना कर, उसकी सत्ता छीन लेगा।
इस कथानक से मायासभा सीरीज को चंद्रबाबू नायडू और वायएसआर की गहरी दोस्ती और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का रील लाइफ चित्रण बताया जा रहा है। चंद्रबाबू नायडू ने भी अपने ससुर और आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्य मंत्री नान्दीमुरि तारक रामाराव के विरुद्ध विधायकों का विद्रोह करवा कर आंध्र प्रदेश की सत्ता हथिया ली थी। बाद में वायएस राजशेखर रेड्डी उन्हें हरा कर आंध्र के मुख्य मंत्री बन जाते है।
सीरीज मायासभा के ट्रेलर से १९९० की राजनीति की याद दिलाने वाला है। यही दर्शकों में श्रृंखला के प्रति उत्सुकता पैदा करता है।
इस सीरीज में चंद्रबाबू नायडू के रील चरित्र काकरला कृष्णमा नायडू की भूमिका आधि पिनिसेट्टी और वाय एस राजशेखर रेड्डी के रील चरित्र एमएस रामी रेड्डी की चैतन्य राव द्वारा अभिनीत है। इस राजनीतिक ड्रामा में बॉलीवुड की चरित्र अभिनेत्री दिव्या दत्ता की इरावती बासु की सशक्त भूमिका है।
सीरीज का निर्देशन और लेखन करने वाले देव कट्टा ने वेनेला, प्रस्थानम, डायनामाइट और रिपब्लिक जैसी चर्चित तेलुगु फिल्मे बनाई है। उन्होंने अपनी तेलुगु फिल्म प्रस्थानम को हिंदी में इसी शीर्षक के साथ संजय दत्त को लेकर बनाया था। किन्तु, हिंदी संस्करण फ्लॉप हुआ था।
देव कट्टा, इस पॉलिटिकल ड्रामा को बड़े कलाकारों के साथ दो भागों की फिल्म के रूप में बनाना चाहते थे। किन्तु, बताते है कि जैसे जैसे शूटिंग होती गई, यह ड्रामा सीरीज के रूप में देखा जाने लगा। इस ड्रामा को कितने सीजन में ढाला जायेगा ?अभी कहा नहीं जा सकता। किन्तु, इस समय तो सीरीज का पहला सीजन सोनी लिव पर ९ अगस्त से देखिये।
















.jpg)








