Tuesday, 30 September 2025

जॉय मुख़र्जी की लव इन बॉम्बे का बजट ३५० करोड़ था !



साठ के दशक में, जब फिल्म निर्माता शशधर मुख़र्जी ने अपने बेटे जॉय मुख़र्जी को हिंदी फिल्मों का नायक बनाने का निश्चय किया तो अपनी पूर्व की फिल्मों की तरह कथानक रोमांटिक रखने का निर्णय लिया।  उन्होंने अपने लेखक आगा जानी कश्मीरी को एक लव त्रयी फिल्मों की कथा लिखने को कहा।





इस लव इन ट्राइलॉजी में पहली फिल्म लव इन शिमला थी।  इस फिल्म के नवोदित नायक जॉय मुख़र्जी के लिए नया चेहरा साधना को लिया गया। फिल्म में, अजरा, शोभना समर्थ और दुर्गा खोटे अन्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म सुपरहिट हुई। यह फिल्म अंग्रेजी फिल्म जेन स्टेप्स आउट से प्रेरित थी।




लव इन शिमला की सफलता के बाद जॉय मुख़र्जी बॉलीवुड के चॉकलेटी नायक बन गए। उन्होंने एक मुसाफिर एक हसीना, ज़िद्दी, फिर वही दिल लाया हूँ, आदि रोमांटिक फिल्मों में साधना, आशा पारेख और सायरा बानू जैसी हसीन चेहरा अभिनेत्रियों के साथ काम किया।  उनकी लव इन ट्राइलॉजी की दूसरी फिल्म लव इन टोक्यों का निर्माण और निर्देशन प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था। किन्तु, लव ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म लव इन बॉम्बे अपने आप में इतिहास बन गई। 





आर्थिक परिस्थितियां कुछ ऎसी बनी कि तीसरी लव त्रयी को प्रदर्शित होने में ४० साल लग गए।  लव त्रयी की तीसरी फिल्म लव इन बॉम्बे का निर्माण और निर्देशन स्वयं जॉय मुख़र्जी ने  किया था। हिंदी फिल्मों के रोमांटिक अभिनेता जॉय मुख़र्जी को ऐसा प्रतीत हुआ कि उन्हें अपने लिए स्वयं फिल्म बनानी चाहिए और निर्देशित भी करनी चाहिए। इस सोच का परिणाम पहली फिल्म हमसाया थी, जो १९६८ में प्रदर्शित हुई। जॉय की दोहरी भूमिका वाली फिल्म हमसाया अच्छे संगीत तथा माला सिन्हा और शर्मीला टैगोर की बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।  





इस बड़ी असफलता के बाद भी, जॉय मुख़र्जी ने अपने पिता के लव इन ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म का निर्माण और निर्देशन करने का निर्णय लिया।  १९७१ ने त्रयी की तीसरी फिल्म लव इन बॉम्बे का निर्माण प्रारम्भ हुआ।  लव इन बॉम्बे का निर्माण ३० लाख से ३५ लाख के बजट से हुआ था। यह आज के हिसाब से ३५० करोड़ के अनुमानित था।





फिल्म को इतनी महंगी होना ही था। क्योंकि, फिल्म की नायिका वहीदा रहमान थी। फिल्म में, जॉय मुख़र्जी ने अपने चचेरे भाइयों अशोक कुमार और किशोर कुमार को भी सम्मिलित किया था। रहमान भी महत्वपूर्ण भूमिका में लिए गए थे। शंकर जयकिशन का संगीत था। गीत मोहम्मद रफ़ी, किशोर और आशा भोंसले ने गाये थे। 





किन्तु, तब तक जॉय मुख़र्जी का सितारा अस्त हो चुका था। उनकी अभिनीत फ़िल्में दिल और मोहब्बत, आग और दाग, एहसान, इंस्पेक्टर, मुजरिम, कहीं आर कहीं पार, एक बार मुस्कुरा दो, हैवान, आदि बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो रही थी। यहाँ तक कि उनकी अपने भाई शोमू मुख़र्जी के लिए निर्देशित तीसरी फिल्म छलिया बाबू भी फ्लॉप हो गई। परिणामस्वरूप, जॉय मुख़र्जी निर्देशित और अभिनीत फिल्म लव इन बॉम्बे को प्रदर्शित करने कोई भी वितरक आगे नहीं आया। लव इन बॉम्बे कोल्ड स्टोरेज तक सीमित हो गई।  




फिल्म लव इन बॉम्बे, जॉय मुख़र्जी के २०१२ में निधन के बाद प्रदर्शित की उनके पुत्र टॉय मुख़र्जी ने।  टॉय भी असफल अभिनेताओं में गिने जाते है। एक दिन उन्हें किसी काम से कोल्ड स्टोरेज जाना पड़ा। वहां उन्हें फिल्म के नेगेटिव देखें का अवसर मिला। वह अच्छी दशा में थे। टॉय ने, फिल्म की सफाई, ध्वनि सुधार और रंग सुधार कर फिल्म को प्रदर्शित किये जाने योग्य बनाया। अंततः, जॉय मुख़र्जी निर्देशित और अभिनीत अंतिम फिल्म लव इन बॉम्बे, २ अगस्त २०१३ को छविगृहों में प्रदर्शित हुई और जॉय मुख़र्जी की अंतिम डिजास्टर फिल्म बन गई।  

नोट - इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। 




#ContiloePictures की 3 डी एनिमेशन फिल्म #MahayoddhaRama

 


कॉन्टिलो पिक्चर्स और इल्युजन रीऐलिटी स्टूडिओज के बैनर तले बनी 3 डी एनिमेशन फिल्म 'महायोद्धा राम' का जबरदस्त टीज़र दशहरा से पहले ही फिल्म मेकर्स के द्वारा रिलीज कर दिया गया है। पौराणिक कथा रामायण और भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दीवाली के समय 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।






 

इस 3डी एनिमेशन फिल्म का कुल 1 मिनट का टीज़र काफी अट्रैक्टिव और दमदार है। टीज़र की शुरुआत लंकापति रावण और उसके साम्राज्य के एक सीन से होती है जिसमें रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान पूछते हैं "बता राक्षस तुझे क्या चाहिए? और इसके उत्तर में रावण अट्टहास करते हुए कहता है "सब चाहिए", टीज़र की शुरुआत में ही यह दमदार डायलॉग, फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ाने वाला है। अगले सीन में अयोध्या नगरी दर्शायी गई है जहां प्रभु श्री राम का जन्म होता है, जिसके बाद के सीन में श्री राम का पॉवरफुल योद्धा अवतार दिखाई देता है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। बाद के सीन्स में युद्ध करते हुए बजरंगबली, लक्ष्मण और रावण और उसकी सेना के बीच भयंकर युद्ध के दृश्य दिखाए गए हैं।

 



टीज़र देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में 3डी और एनिमेशन की लेटेस्ट टेक्नॉलजी का यूज करके, जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक और बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक उम्दा कलाकारों की आवाज के दम पर उम्दा सिनेमा का निर्माण हुआ है।   

 





3 डी एनिमेशन फिल्म 'महायोद्धा राम' में बॉलीवुड के नामचीन और मंझे हुए कलाकारों ने फिल्म के ऐनमेटेड कैरेक्टर्स को अपनी आवाज देकर जीवंत कर दिया है। अभिनेता कुणाल कपूर ने श्री राम के किरदार को, जिम्मी शेरगिल लक्ष्मण को और मौनी रॉय ने माता सीता के कैरेक्टर को अपनी आवाज से सजाया है तो वहीं दमदार अभिनेता मुकेश ऋषि, हनुमान जी को, अपनी विलेन रोल्स के लिए प्रसिद्ध ऐक्टर गुलशन ग्रोवर रावण को और अपनी अद्भुत आवाज के लिए जाने जाने वाले वेटरन ऐक्टर रजा मुराद महर्षि विश्वामित्र को अपनी अनोखी आवाज देंगे। इसके अलावा अन्य सभी महत्वपूर्ण कैरेक्टर्स को बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों ने अपनी आवाज से सजाया है जो दर्शकों के फिल्म देखने का मज़ा डबल कर देगा।

 




कॉन्टिलो पिक्चर्स के संस्थापक और सीईओ और इस फिल्म के प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह ने कहा— प्रभु श्री राम को हम मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जानते हैं लेकिन वह एक महान योद्धा भी थे। इस फिल्म के माध्यम से हमने उनके महायोद्धा  रूप को दर्शाने का प्रयास किया है जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। प्रभु श्री राम के चाहने वाले केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मौजूद हैं इसलिए हमने फिल्म को वर्ल्ड वाइड रिलीज करने का फैसला किया है।

 




फिल्म 'महायोद्धा राम' रामायण पर आधारित प्रभु श्री राम की गाथा को एक अलग कलेवर में प्रस्तुत करती है जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से तो जोड़ेगी ही साथ ही आधुनिक तकनीकी की मदद से दर्शकों को श्री राम चंद्र जी के जीवन को और अधिक करीब से देखने का मौका भी देती है।

 




फिल्म के प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह और रूपाली सिंह हैं जबकि निर्देशन रायजादा रोहित जयसिंह वैद ने किया है। स्टोरी और स्क्रीनप्ले समीर शर्मा द्वारा लिखा गया है। फिल्म के संवाद वरुण ग्रोवर और राहुल पटेल ने लिखे है । मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर द्वारा लिखित गानों को संगीत दिया है आदेश श्रीवास्तव और बैकग्राउंड स्कोर दिया है सौवीक चक्रवर्ती ने। फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन सिनेपोलिस इंडिया कर रहा है।

 




त्रिआयामी  एनिमेटेड फिल्म 'महायोद्धा रामइस दीपावली १७ अक्टूबर को 3डी सिनेमा घरों में हिन्दी और तेलुगु भाषाओं में वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी।

Monday, 29 September 2025

#TheRajaSaab का ट्रेलर रिलीज़: हॉरर, फ़ैंटेसी और #Prabhas




रेबेल स्टार प्रभास की अखिल भारतीय फ़िल्म 'द राजासाब' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसने पूरे देश में प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। अलौकिक रोमांच, हँसी, ड्रामा और दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भरपूर, यह ट्रेलर एक ऐसे मनोरंजक अनुभव का वादा करता है जो भारतीय सिनेमा में शायद ही कभी देखा गया हो।





भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी ड्रामा कही जाने वाली, "द राजासाब" अपने विशाल पैमाने और भव्यता के साथ एक नया आयाम स्थापित करती है। इस फिल्म में भारत में अब तक का सबसे बड़ा हॉरर सेट है, जो कई एकड़ में फैला है और एक भयावह, मनमोहक दुनिया बनाने के लिए बारीकी से तैयार किया गया है। अपने भयावह दृश्य के अलावा, यह फिल्म प्रेम, परिवार और पैतृक विरासत जैसे विषयों को छूते हुए एक भावनात्मक तार को छूती है—जो इसे जीवन से भी बड़ा और गहराई से प्रासंगिक बनाता है।




ट्रेलर की शुरुआत प्रभास के किरदार को बोमन ईरानी के किरदार द्वारा सम्मोहन के जरिए नियंत्रित करने से होती है, जिससे तुरंत एक गहन और रहस्यमयी माहौल बन जाता है। इसमें तीनों प्रमुख महिलाओं के साथ उनके रोमांस को भी दिखाया गया है, जिसमें प्रभास का मजाकिया, जीवंत और चंचल पक्ष एक मजबूत वापसी करता है।





ट्रेलर में कई हल्के-फुल्के पल और पूरी तरह से समयबद्ध कॉमिक सीक्वेंस रोमांच को संतुलित करते हैं, जिससे यह रोमांचकारी और मजेदार दोनों बनता है। रहस्य फ्लैशबैक में बढ़ जाता है जहां एक बूढ़ी औरत देवी दुर्गा की पूजा करती है, अपने पोते-प्रभास के लिए प्रार्थना करती है- इसके बाद भव्य हवेली के भयावह दृश्य, सिहरन पैदा करने वाले एक्शन और एक शक्तिशाली साउंडट्रैक दिखाई देते हैं। संजय दत्त एक बीहड़, भयानक व्यक्ति के रूप में दिखाई देते हैं, जो दर्शकों में सिहरन पैदा कर देते हैं। 





ट्रेलर प्रभास की बड़े पर्दे पर वापसी का भी प्रतीक है, जिन्होंने कल्कि 2898 ईस्वी (₹1,200 करोड़) जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है, और प्रशंसक सुपरस्टार को आकर्षण, वीरता और अलौकिक रहस्य से भरपूर एक नए अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।





एक साहसिक कदम उठाते हुए, निर्माताओं ने रिलीज से लगभग तीन महीने पहले 3 मिनट से अधिक का ट्रेलर जारी किया है, जो फिल्म पर उनके विश्वास को दर्शाता है। लॉन्च का जश्न आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 105 सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग के साथ मनाया गया, जहां प्रशंसकों से भरे छविगृहों ने जयकारे लगाए और सीटियां बजाईं, जिससे अनावरण एक उत्सव में बदल गया। ट्रेलर एक साथ  पीपल मीडिया फैक्ट्री के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गया, जिससे दुनिया भर के प्रशंसकों में उत्साह फैल गया।





राजासाब के ट्रेलर लॉन्च पर निर्देशक मारुति ने कहा: "राजासाब के साथ, हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते थे जो हर मायने में भव्य, भावनात्मक और मनोरंजक हो। ट्रेलर इस फिल्म में हमारे द्वारा डाले गए पैमाने और दिल की एक झलक मात्र है। प्रभास गारू ने भूमिका में बेजोड़ ऊर्जा और आकर्षण लाया है, और मैं दर्शकों द्वारा इसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता। हाल ही में इंट्रो गीत को पूरा करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था - चाहे आप इसे हमारे प्रिय सुपरस्टार के लिए प्यार के नोट के रूप में लें या गीत के शीर्षक के रूप में, इसके पीछे की भावना सीधे दिल से है।"






पीपल मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद ने फिल्म के बारे में कहा, "भारत का सबसे बड़ा हॉरर सेट बनाने से लेकर रिबेल स्टार प्रभास के नेतृत्व में एक शानदार कलाकारों की टुकड़ी को इकट्ठा करने तक, हमारा उद्देश्य हमेशा एक अविस्मरणीय अखिल भारतीय तमाशा पेश करना रहा है। ट्रेलर को ऑनलाइन और सिनेमाघरों दोनों में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमारे विश्वास को मजबूत किया है कि फिल्म हर जगह दर्शकों के दिलों को छू लेगी। यह तो जश्न की शुरुआत मात्र है।"






संजय दत्त, बोमन ईरानी, ​​ज़रीना वहाब, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार के साथ, बागी स्टार प्रभास अभिनीत यह फिल्म एक अलौकिक पृष्ठभूमि में दमदार अभिनय का वादा करती है। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित, द राजासाब तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। थमन एस के संगीत और अभूतपूर्व पैमाने के दृश्यों के साथ, यह फिल्म प्रभास के बेजोड़ करिश्मे के साथ कल्पना, डरावनी, हास्य और भावनाओं का मिश्रण प्रस्तुत करती है।

#Prabhas की हॉरर कॉमेडी फिल्म #TheRajaSaab का ट्रेलर रिलीज़

#SJSuryah और #KalyanDasari की फिल्म #ADHIRA



फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रशांत वर्मा ने २२ सितंबर,२०२५ को हैदराबाद में नवोदित अभिनेता कल्याण दासारी अभिनीत तेलुगु सुपरहीरो फिल्म अधीरा का पहला पोस्टर जारी किया। इस फिल्म में नवोदित कल्याण दासारी नायक और एसजे सूर्या खलनायक की भूमिका में हैं।





इस फिल्म की घोषणा मूल रूप से २०२२ में आरआरआर की स्क्रीनिंग के साथ एक टीज़र जारी कर की गई थी। घोषणा के बाद, फिल्म का कोई अन्य विवरण प्राप्त न होने में अब तक पर्याप्त विलम्ब हो चुका है। लेकिन अब ज्ञात हुआ है कि फिल्म आरकेडी स्टूडियो के अंतर्गत प्रगति पथ पर है। इस फिल्म का निर्देशन शरण कोप्पिसेट्टी कर रहे हैं और रचनात्मक पर्यवेक्षक प्रशांत वर्मा हैं।





अधीरा, प्रशांत वर्मा के पूर्व घोषित सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू- प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स) का हिस्सा है। फिल्म अधीरा की कहानी भी भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है और इसका नायक भी दुष्ट शक्तियों से लड़ता हैं। वह, जब दुनिया में अंधेरा छा जाता है, तो आशा की एक किरण की तरह उभरता है। 





निर्देशक प्रशांत वर्मा ने, २०२४ में प्रदर्शित सुपरहीरो फिल्म हनु-मान से हिंदी फिल्म दर्शकों के मध्य भी चर्चा पाई थी। हनुमान, भारतीय फिल्मों में सुपरहीरो को नई परिभाषा देने वाली फिल्म मानी गई। पौराणिक कथानक के आधुनिक सुपरहीरो के मिश्रण ने एक अनोखे और मौलिक सुपरहीरो को जन्म दिया। हनुमान ने सम्पूर्ण विश्व के छविगृहों में १७६.६ करोड़ का ग्रॉस किया था। अधीरा, हनुमान फिल्म से जन्मे सुपरहीरो को आगे बढ़ाने वाली फिल्म है। 





अधीरा के नए सुपरहीरो अभिनेता कल्याण दासारि है। इस फिल्म का सीगों वाला दुष्ट चरित्र अभिनेता एसजे सूर्या कर रहे है। इस फिल्म में कल्याण एक अस्त्र शस्त्र से सुसज्जित चरित्र कर रहे है। फिल्म से जुड़े अन्य चरित्रों के अभिनेता अभिनेत्रियों के विषय में कोई सूचना नही दी गई है। 





कल्याण दासारी तेलुगु सिनेमा में उभर रहे ऐसे चेहरे हैं, जिसके पीछे फिल्म निर्माण करने वाली शक्तिशाली फिल्म निर्माण कंपनी है। वह फिल्म निर्माता डी. वी. वी. दानय्या के बेटे हैं, जिन्होंने आर आर आर जैसी बड़ी हिट फिल्म का निर्माण किया है। कल्याण ने अपने फिल्म जीवन का प्रारम्भ कैमरा के पीछे रह कर किया। वहां से अनुभव प्राप्त कर वह अभिनेता के रूप में दर्शकों के समक्ष आये है।  

#KantaraChapter1 का पूर्वावलोकन



कन्नड़ फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी की लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में, २०२२ की पूरे देश में अत्यधिक सफल और प्रशंसित फिल्म कांतारा की बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल फिल्म का आगामी माह २ अक्टूबर को पूरी दुनिया में कई भाषाओं में भव्य प्रदर्शन होने जा रहा है। कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर १ शीर्षक वाली इस प्रीक्वेल फिल्म की इसकी घोषणा के साथ चर्चा और प्रतीक्षा है। अनुमान किया  जा रहा है कि यह फिल्म अपनी पहली फिल्म की तरह दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल होगी।  कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर १, अपनी पहली फिल्म कांतारा से १७ मिनट से अधिक की अवधि की होगी। इस फिल्म की कुल अवधि २ घंटा ४५ मिनट है। 





सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर १ का कथानक कांतारा  की घटनाओं से बहुत पहले का होगा, जब एक किंवदंती का जन्म हुआ था। कंतारा: चैप्टर १ का अध्याय  ३००  ईस्वी में कदंब वंश के शासनकाल में बनवासियों के रहस्यमय जंगलों में ले जायेगा, जहाँ दिव्य आत्माएँ जागृत होती हैं और दैव परंपरा की जड़ें जमती हैं। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी एक उग्र नागा साधु के रूप में परिवर्तित होते हैं, जो एक योद्धा-रहस्यवादी है और नश्वर और दिव्य के बीच सेतु बनना जिसकी नियति है। इस अध्याय में  प्राचीन अनुष्ठान, अलौकिक शक्तियाँ और आदिवासी संघर्ष एक अनोखे सिनेमाई अनुभव का प्रारम्भ करेगा। इसे केवल एक प्रीक्वल नहीं है, यह एक मिथक की उत्पत्ति करने वाल बताया जा रहा है। यह फिल्म कंतारा फ्रैंचाइज़ी को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।





होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित, कंतारा चैप्टर 1 में रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर २० सितंबर को, फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से दो सप्ताह पूर्व ही दर्शकों के समक्ष आएगा । यह फिल्म २ अक्टूबर को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होगी। बजट की दृष्टि से कांतारा चैप्टर १ लीजेंड कई गुना अधिक बजट वाली है। जहाँ कांतारा के निर्माण में १४ करोड़ खर्च हुए थे, वही इस लीजेंड अध्याय के निर्माण में १२५ करोड़ रुपये खर्च हुए है।  





इस प्रकार की फिल्मों का तकनीकी पक्ष बहुत विशेष और महत्वपूर्ण होता है। कांतारा पार्ट १ के निर्माण में एक विशाल टीम विगत दो बर्षों से दिनरात एक किये हुई थी । फिल्म का छायांकन अरविंद एस. कश्यप ने किया है और संपादन सुरेश द्वारा। संगीत और पार्श्व संगीत एक बार फिर बी. अजनीश लोकनाथ ने रचा है, जो पिछली फ़िल्म से निरंतरता को दर्शाता है। फ़िल्म के दृश्यात्मक पैमाने को अंतर्राष्ट्रीय स्टंट समन्वयकों, व्यापक वीएफएक्स और विस्तृत कला डिज़ाइन द्वारा आकार दिया गया है। यह पौराणिक अतीत को पुनः जीवंत करने में किए गए प्रयासों को दर्शाता है।





कांतारा अध्यायों की निर्माता होम्बले फिल्म्स द्वारा बताया गया है कि फिल्म का सम्पूर्ण विश्व के एक साथ भव्य प्रदर्शन होगा। यह फिल्म विश्व में यूके, यूएई, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, बहरीन, ओमान, यूएसए, कनाडा, रूस, बेलारूस, यूक्रेन, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिजी, मॉरीशस, कैरिबियन, जापान, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सहित तीस देशों में कई भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए दुनिया के बड़े और प्रतिष्ठित वितरकों से संपर्क किया गया है। 




केरल में, ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और निर्देशित इस फिल्म का वितरण अभिनेता-फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन की पृथ्वीराज प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा, जो दोनों बैनरों के बीच सफल सहयोग को जारी रखेगा। उत्तर भारत और नेपाल में एए फिल्म्स द्वारा फिल्म का वितरण किया जाएगा। इससे फिल्म की हिंदी भाषी बाजारों में उपस्थिति सुदृढ़ हो रही है। एए फिल्म्स ने होम्बले की कांतारा और केजीएफ फिल्मों के डब हिंदी संस्करणों को भी वितरित किया था। 




तेलुगु राज्यों में, निज़ाम क्षेत्र में मैत्री मूवी मेकर्स फिल्म रिलीज़ करेगी। विदेशों में, फ़ार्स फ़िल्म पूरी रिलीज़ का प्रबंधन करेगी, जबकि यूके बाज़ार का प्रबंधन एलडब्ल्यूई और ड्रीमज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। उत्तरी अमेरिका में, फ़िल्म प्रथ्यंगिरा सिनेमाज़ द्वारा रिलीज़ की जाएगी और ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में, ड्रीम स्क्रीन्स इंटरनेशनल  वितरित करेगी।





जहाँ तक ओटीटी प्लेटफार्म की बात है, फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा स्ट्रीम किया जायेगा।  प्लेटफार्म ने इस फिल्म के अधिकार १२५ करोड़ में क्रय कर लिए है। इतनी बड़ी धनराशि किसी कन्नड़ फिल्म के लिए अभूतपूर्व है। इस सौदे को केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद किसी कन्नड़ फिल्म के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग सौदा बताया जा रहा है। यह अब तक किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए सबसे महंगे डिजिटल अधिग्रहणों में से एक है। अमेज़न प्राइम वीडियो इस फिल्म को सभी भाषाओँ में स्ट्रीम करेगा, ताकि ओटीटी के विस्तृत दर्शक संसार में फिल्म को एक साथ देखा जा सके।

#KantaraChapter1 का भक्ति गीत #Brahmakalasha

बॉलीवुड के लिए कुछ भी करेगी #RashmikaMandanna !



दक्षिण की फिल्मो की कोई नायिका अपनी फिल्म इडस्ट्री में चाहे जितनी नामचीन हो, वह बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ भी करेगी।  इस कड़ी में नवीनतम उदाहरण रश्मिका मंदना है। पुष्पा द राइज और पुष्प द रूल की श्रीवल्ली की भूमिका से पूरे भारत में प्रसिद्द तेलुगु फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदना ने, फिल्म एनिमल और सिकंदर में अपनी भूमिकाओं से एक आशा बाँधी थी कि दक्षिण की अभिनेत्रियां भी बॉलीवुड में कुछ भी करेगी, नहीं कहा जा सकता। 





किन्तु, रश्मिका ने अंततः इसे झूठा साबित कर दिया।  कल, मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म थम्मा के पहले गीत तुम मेरे न हुए का टीज़र अनावृत हुआ था।  यह गीत रश्मिका मंदना पर फिल्माया गया है। इस गीत को मधुबंती बागची ने गाया है।  यह गीत नायिका के लिए अपने रोमांस को सम्बोधित गीत प्रतीत होता है।  किन्तु,....! 





तुम मेरे  न हुए को देख कर दर्शको को रश्मिका का लुभाने वाला अंदाज़ दिखाई देता है।  गीत को कामुक बनाता है, रश्मिका का अंग सञ्चालन। ऐसा प्रतीत होता है कि यह गीत किसी तमन्ना भाटिया के लिए बनाया गया था। किन्तु, रश्मिका ने कहा, नहीं मैं बॉलीवुड के लिए कुछ भी करेगी।  ध्यान रहे कि तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया, स्त्री २ का गीत दर्शकों को लुभाने के लिए बनाया गया था। तमन्ना ने इसे पूरी कामुकता और लुभावनेपन के साथ अंग सञ्चालन कर हिट बना दिया था ।  तुम मेरे न हुए के बोल चाहे आज की रात जैसे आमंत्रण देने वाले न हो, किन्तु, रश्मिका मंदना अपनी नृत्य भाव मुद्रा से यह आमंत्रण दे जाती है। 




रोचक तथ्य यह है कि तुम मेरे न हुए नृत्य की दृष्टि से ही नहीं, संगीत और गायिकी की दृष्टि से भी आज की रात से मिलता जुलता है।  ऐसा स्वभाविक भी है। दोनों ही गीतों की धुनें संगीतकार सचिन जिगर ने बनाई हैं तथा इन्हे मधुबंती बागची ने गाया है। स्पष्ट है कि सचिन जिगर आज की रात की सफलता से मोहित थे। मधुबंती  ने जैसा संगीतकार ने कहा गा दिया।  किन्तु, रश्मिका का क्या ? उनकी ऎसी क्या विवशता थी कि उन्हें तमन्ना भाटिया की सैंडलों में पैर डाल कर कामुकता का प्रदर्शन करना पड़ा। 





स्पष्ट रूप से, दक्षिण की अभिनेत्री चाहे कितनी बड़ी क्यों न हो, उसे बॉलीवुड की मान्यता चाहिए।  बॉलीवुड फिल्म निर्माता का क्या ! उनकी दृष्टि तो हमेशा बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती है। वह जानते है कि इस प्रकार के आमंत्रित करने वाले गीत फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाते है।  रश्मिका मंदना ने तुम मेरे न हुए गीत में रश्मिका मंदना ने जिस प्रकार के वस्त्र पहने है, उनके शरीर को डिज़ाइनर द्वारा उभारा गया है और जैसे हावभाव रश्मिका ने प्रदर्शित किये हैं, उससे फिल्म थम्मा का राजस्व २८ प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। एक  शोध  के अनुसार  इस प्रकार के नृत्य गीत फिल्म को लाभ पहुँचाते है।  तभी तो निर्माता इस प्रकार के गीत रखते है और उन्हें किसी तमन्ना भाटिया या नोरा फतेही की आवश्यकता पड़ती है। 





मैडॉक फिल्म्स अथवा आजकल की हॉरर फिल्मों में जिस प्रकार के कथानक लिए जाते हैं और उनमें  प्राचीन लोक कथाओं और किंवदंतियों के चरित्र सम्मिलित किये जाते है, वह दर्शकों को आकर्षित करते है। एक शोध के अनुसार फिल्मों की कथा में पौराणिक चरित्रों का सम्मिलन किसी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता में १५ प्रतिशत तक की वृद्धि कर देता है।  





निर्माता दिनेश विजन ने बड़ी चतुराई से अपनी फिल्मों में प्राचीन लोक कथाओं और पौराणिक चरित्रों का समावेश कर सफलता का सूत्र पा लिया है। किंतु, रश्मिका मंदना को क्या मिलेगा ? रश्मिका को तमन्ना भटियाँ की सैंडलों में पैर डालते समय सोचना चाहिए था कि उन्हें यह गीत कर के क्या मिलेगा ? इसे वह इस प्रकार से समझ सकती थी कि आज की रात गीत कर तमन्ना भाटिया को क्या मिला ? अजय देवगन की फिल्म रेड २ में आइटम सांग नशा, और क्या !

बैंकाक में शुरू #EmraanHashmi की #Awaarapan2



पूरे १८ साल बाद, इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आवारापन (२००७) की सीक्वल फिल्म आवारापन २ का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। इस फिल्म की शूटिंग बैंकाक, थाईलैंड में प्रारम्भ हो गई है। फिल्म आवारापन २ में, इमरान हाश्मी ही, २००७ की फिल्म आवारापन के शिवम् की भूमिका कर रहे है। 





आवारापन को, महेश भट्ट और हनी ईरानी की कथा पर शगुफ्ता रफीक ने लिखा था।  इस फिल्म में निर्देशक मोहित सूरी थे। फिल्म इमरान हाश्मी के साथ श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा, आशुतोष राणा और शाद रंधावा की महत्वपूर्ण चरित्र थे। 





आवारापन २ के निर्देशक की कुर्सी पर मोहत सूरी नहीं बैठेंगे। विशेष फिल्म्स ने इस फिल्म की कमान नितिन कक्कड़ को सौंपी है। फिल्म बिलाल सिद्दीक़ी ने लिखी है। आवारापन २ में मूल फिल्म के कितने चरित्र शामिल होंगे तथा इन चरित्रों को कौन कलाकार करेंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं है। किन्तु, फिल्म के शिवम् इमरान हाशमी ही होंगे। उनके साथ दिशा पाटनी को लिए जाने का समाचार भी है। 





आवारापन का कथानक एक गैंगस्टर शिवम् और उसके एक पाकिस्तानी लड़की से रोमांस का था।  इस फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग लाहौर पाकिस्तान में हुई थी। शेष फिल्म का लाहौर हांगकांग और बैंकाक में फिल्माया गया था।





आवारापन २ के सन्दर्भ में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस फिल्म का कथानक भी भारत के लडके औरपाकिस्तान की लड़की के रोमांस का ही होगा! यदि, ऐसा होता है तो महेश भट्ट के बार फिर विवादित और घिसा पिटा रोमांस ही परदे पर लाएंगे।  वैसे आवारापन २ की शूटिंग बैंकाक में किये जाने के समाचार से ऐसा प्रतीत होता है कि आवारापन २ के शिवम्  का जुड़ाव २००७ की आवारापन से हो सकता है। 






आवारापन २९ जून २००७ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का बजट १८ करोड़ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्रा १२ करोड़ का ग्रॉस किया।  इस प्रकार से  इस फिल्म को फ्लॉप फिल्म में सम्मिलित किया जाएगा। अब देखने की बात होगी कि एक फ्लॉप फिल्म की सीक्वल गुड फ्राइडे के दिन ३ अप्रैल २०२६ को प्रदर्शित हो कर कितना व्यवसाय कर पाती है!

#RishabhShetty फिल्म #KantaraChapter1 के प्रीरिलीज़ कार्यक्रम में भाग लेने मुंबई पहुंचे

 




Sunday, 28 September 2025

#DeepikaPadukone के करियर पर भारी पड़ेंगे यह नखरे !



बुद्धवार १८ सितम्बर २०२५ को, निर्माता वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर निम्न घोषणा की- आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण  कल्कि २८९८एडी के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफ़ी विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फ़ैसला किया है। पहली फ़िल्म बनाने के लंबे सफ़र के बावजूद, हम कोई साझेदारी नहीं कर पाए। और कल्कि २८९८ एडी जैसी फ़िल्में उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं ज़्यादा की हक़दार हैं (जो फिल्म को मिलनी चाहिए)। हम उनके भविष्य के काम के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देते हैं।




प्रभास की दो फिल्मों से बाहर - नाग आश्विन निर्देशित कल्कि २८९८ एडी की सीक्वल फिल्म, दक्षिण की दूसरी फिल्म है, जिससे दीपिका पादुकोण को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इससे पहले दीपिका पादुकोण को, संदीप रेड्डी वंगा की प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।  मई २०२५ में, दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से बाहर का रास्ता कथित रूप से क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से दिखाया गया बताया गया था इस प्रकार से दीपिका पादुकोण, प्रभास की दो फिल्मों से चंद महीनों के अन्दर बाहर की जा चुकी है।





अनावश्यक मांगें - वास्तविकता यह है कि दीपिका पादुकोण को उनके नखरों और अनावश्यक मांगों के कारण बाहर का रास्ता दिखाया गया। जो उनकी फिल्म के प्रति प्रतिबद्धता नहीं दर्शाती थी। बताते है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी टीम के २५ सदस्यों को पांच सितारा आवास और भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा था। उन्होंने अपनी फीस में भी २५ प्रतिशत की वृद्धि की मांग की थी। सबसे बड़ी बात वह एक दिन में केवल सात घंटे की शिफ्ट में ही शूटिंग करना चाहती थी। कल्कि की टीम ने उन्हें अधिक काम के घंटों के बदले लक्ज़री वैनिटी वैन देने का प्रस्ताव किया था। किन्तु, दीपिका सात घंटों की शिफ्ट पर ही कायम रही।




फिल्मों की अनिवार्यता क्यों ! - दीपिका पादुकोण की दृष्टि से देखें तो उनकी सात घंटे की शिफ्ट की मांग उचित लगती है। क्योंकि, वह विगत वर्ष सितम्बर में एक बेटी की माँ बनी है। बच्ची अभी छोटी है, इसलिए उसे माँ की आवश्यकता स्वभाविक है। किन्तु, ऐसी स्थिति में फिल्मों से करोड़ों कमा चुकी दीपिका को दो तीन साल तक फिल्मों  से दूर हो जाना चाहिए था।  फिल्मे करते रहने की ऐसी अनिवार्यता क्यों ?





प्रतिबद्धता की आवश्यकता - दीपिका की दृष्टि से सात घंटों की शिफ्ट उचित हो सकती है, किन्तु, कल्कि २८९८ एडी की सीक्वल निर्माता कंपनी के लिए विल्कुल अनुचित है। यह फिल्म बड़े बजट की बड़ी फिल्म है। निर्माता वैजयंती फिल्म्स अपनी सीक्वल फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक पूरी कर लेना चाहते है। दीपिका पादुकोण की सात घंटों की शिफ्ट से इसका पूरा होना संभव नहीं था । इसके अतिरिक्त छोटी बच्ची का मामला फिल्म के शूटिंग कार्यक्रम में बाधा बन सकता है।




इतनी फीस क्यों ? - दीपिका पादुकोण की दूसरी मांगे भी निर्माताओं को रास नहीं आई। दीपिका अपनी फीस में २५ प्रतिशत की वृद्धि के साथ साथ प्रॉफिट शेयरिंग भी चाहती थी। ऎसी मांग फिल्म के नायक प्रभास ने भी नहीं की थी। दीपिका पादुकोण किस कोण से स्वयं को प्रभास से बड़ा सितारा समझ रही थी। प्रभास की हिंदी पेटी में भी, दीपिका से अधिक प्रशंसकों की भीड़ है। वह भी, अपनी पूरे विश्व में फैली प्रशंसकों की संख्या के आधार पर फीस वृद्धि की मांग कर सकते थे।





आमिर खान की निंदा - अपने भारी भरकम स्टाफ को पांच सितारा आवास और भोजन व्यवस्था की माँग भी जायज नहीं कही जा सकती। दक्षिण के निर्माता अपने सितारों को सभी सुविधा उपलब्ध कराते है। किसी अभिनेता और अभिनेत्री को अपना स्टाफ लाने की आवश्यकता नहीं होती। किन्तु, दीपिका अपने स्टाफ पर भी कोई समझौता नहीं करना चाहती थी। यहाँ स्मरण रहे कि अभिनेता आमिर खान ने बॉलीवुड के सितारों की ऎसी मांगों की निंदा की है। इसे उचित नहीं माना है।





असफलता को भूली, सफलता पर फूलीं - ऐसा प्रतीत होता है कि दीपिका पादुकोण, अपनी शाहरुख़ खान के साथ २०२३ में प्रदर्शित दो फिल्मों पठान और जवान की हजार करोडिया सफलता का सेहरा अपने सर बांध रही है। किन्तु, वह भूल जाती है कि उन्होंने पद्मावत (२०१८) के बाद लगातार छपाक, ८३, गहराइयाँ, ब्रह्मास्त्र पार्ट १ और सर्कस जैसी फ्लॉप फिल्मों में नायिका की या मेहमान भूमिका की है। यदि दीपिका पादुकोण का स्टारडम इतना तगड़ा होता तो हृथिक रोशन के  साथ फाइटर को बड़ी हिट हो जाना चाहिए था। बजट की दृष्टि से ३७५ करोड़ में बनी सिंघम अगेन को भी ३८९ करोड़ के ग्रॉस पर ही नहीं रुक जाना चाहिए था। यदि वह कल्कि २८९८ एडी की सुपरहिट सफलता में सहयोगी होती तो उन्हें इसके सीक्वल से निकाला जाना संभव नहीं था।





एटली की फिल्म पर अफवाहें - स्पिरिट और कल्कि २८९८ एडी के सीक्वल से निकाले जाने के बाद, दीपिका पादुकोण को एटली की अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म से भी बाहर निकाले जाने की हवा बहने लगी है। यद्यपि, यह सत्य समाचार प्रतीत नहीं होता। क्योंकि, एटली दीपिका के साथ जवान फिल्म कर चुके है। पर इसे दीपिका पादुकोण को चेतावनी समझा जाना चाहिए। यदि उन्हें माँ बनने के बाद भी फिल्मो में सक्रिय रहना है तो आलिया भट्ट से कोचिंग लेनी चाहिए। उन्हें आलिया से सीखना चाहिए कि २०२२ में माँ बनाने के बाद भी उनकी रॉकी और रानी की प्रेम कहानीहॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन, जिगरा और अब २०२५ में अल्फा कैसे शूट हुई होंगी।

पहले स्पिरिट और अब कल्कि २८९८ एडी की सीक्वल फिल्म से निकाल बाहर किये जाने के बाद, दीपिका पादुकोण ऐसा जताना चाहती हैं कि उन्हें इससे कोई अंतर नहीं पड़ा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर, अपनी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म किंग के शूट में सम्मिलित होने की घोषणा की। क्या शाहरुख़ खान के साथ छठी फिल्म की नायिका बन कर खुश दीपिका पादुकोण को यह तेवर भारी नहीं पड़ेंगे ? 

फराह, रोहन कपूर और यश चोपड़ा की विनाशक फिल्म फासले !

 


आज यहाँ चर्चा, यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म फासले (१९८५) की। इस फिल्म में दो नए युवा चेहरों के साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की भीड़ जुटी हुई थी। फिल्म में रोहन कपूर कर फराह नाज़ की युवा जोड़ी के साथ सुनील दत्त, रेखा, फारूक शेख, दीप्ति नवल, राज किरण, सुषमा सेठ और अलोक नाथ जैसे हिंदी दर्शकों के मध्य लोकप्रिय अभिनेता अभिनेत्रियां लिए गए थे। 





इस फिल्म को नेपो किड्स फिल्म कहा जा सकता है। क्योंकि, रोहन कपूर, यशराज बैनर के प्रिय गायक महेंद्र कपूर के बेटे थे। उनके साथ फराह नाज़ भी इस दृष्टि से नेपो किड्स की श्रेणी में थी कि वह शबाना आज़मी की भतीजी थी। इस प्रकार से, फिल्म फासले को, यश चोपड़ा की पहली नेपो किड्स फिल्म कहा जा सकता है। 





फिल्म का संगीत शिव -हरी ने दिया था।  इस फिल्म को उस समय के लोकप्रिय लेखक शहरयार ने लिखा था।  किन्तु, समीक्षकों द्वारा इस फिल्म की सबसे अधिक आलोचना ख़राब कथानक और संपादन के लिए हुई थी।




फिल्म की युवा जोड़ी को लिए जाने के भी रोचक कथानक है।  इस फिल्म से पहले, फराह नाज  अपनी बहन तब्बू के साथ, देवानंद की फिल्म हम नौजवान के ऑडिशन के लिए गई थी। फराह अभिनेत्री बनना चाहती थी। किन्तु, ऑडिशन के समय देवानंद को फराह तो नहीं, उनकी छोटी बहन तब्बू पसंद आ गई।  इस प्रकार से बड़ी बहन बाहर और छोटी बहन हम नौजवान की नायिका बन गई।





किन्तु, देवानंद की फिल्म हम नौजवान के ऑडिशन में जाने का लाभ फराह को मिला।  क्योंकि, जब यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म फासले के लिए किसी नए चेहरे की तलाश की बात की तो देवानंद ने उन्हें फराह का नाम सुझा दिया।  कुछ जद्दोजहद के बाद, फराह फिल्म फासले में रोहन कपूर की नायिका बन गई। 




 फासले को विनाशक फिल्म होना ही था। फासले से पूर्व, यश चोपड़ा बड़े सितारों के साथ काला पत्थर, सिलसिला और मशाल जैसी फ़िल्में बना कर अपने हाथ जला चुके थे। इससे व्यथित यशराज नई स्टार कास्ट को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। 




किन्तु, फासले के लिए, रोहन कपूर उनकी पहली पसंद नहीं थे। वह इस फिल्म के नायक के रूप में अनिल कपूर को चाहते थे। किन्तु, उस समय अनिल कपूर की आवश्यक तारीखें फ़िरोज़ खान की फिल्म जांबाज़ के लिए बुक हो चुकी थी।  इसलिए फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ होने के बीस दिन पहले रोहन कपूर को नायक बना दिया गया। 





चर्चा हुई थी कि सुनील दत्त ने, इस फिल्म में अंतिम बार रोमांटिक भूमिका की थी। क्योंकि, उन्हें उस समय पत्नी की चिकित्सा के लिए पैसों की आवश्यकता थी।  सुनील दत्त, फिल्म वक़्त के बाद, पहली बार यश चोपड़ा के निर्देशन में कोई फिल्म कर रहे थे।  





वास्तविकता तो यह है कि सुनील दत्त को फिल्म फासले की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी। अब यह बात दूसरी है कि जब उन्होंने फिल्म परदे पर देखी तो उन्हें बहुत निराशा हुई। सुनील दत्त को ऐसा ही अनुभव फिल्म परंपरा से भी हुआ। परंपरा को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था तथा फिल्म को हनी ईरानी के साथ उनके पुत्र आदित्य चोपड़ा ने लिखा था।  परंपरा की असफलता के बाद, सुनील दत्त ने यश चोपड़ा की किसी फिल्म में काम नहीं किया।  





फासले में सुनील दत्त का रोमांस रेखा थी। कहते हैं कि सुनील दत्त प्याज बहुत खाते थे। इसलिए, जब वह रेखा के साथ कैमरा के सामने होते तो बहुत सावधानी बरतते थे। इसके लिए वह सीन देने से पहले अपने मुंह को अच्छी तरह से साफ कर इलाइची, आदि सुगन्धित वस्तु खा लेते थे। यह सुनील दत्त की अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद की पहली और अंतिम रोमांस फिल्म थी। 





 

 फराह बड़ी रोमांटिक अभिनेत्री थी। लेकिन, उनके अपने  रील रोमांस रोहन कपूर के साथ फासले बने रहे।  दोनों में झगड़े फिल्म की डबिंग के बाद भी जारी रहे।  किन्तु, फराह की रोमांस की आदत के कारण ही उन्हें यश चोपड़ा की नाराजगी भी मिली।  क्योंकि, फराह फिल्म के सहायक निर्देशक राजेश सेठी से प्रेम की पींगे बढ़ाने लगी थी। कहते हैं कि फराह की नज़दीकियां यश चोपड़ा से भी काफी बढ़ गई थी। यह बात एक अन्य सह निर्देशक दीपक सरीन ने, यश चोपड़ा की पत्नी पैम चोपड़ा को बताई थी। कुछ लोग आरोप लगते हैं कि दीपक सरीन, फराह द्वारा उनके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिए जाने के कारण रुष्ट हो गए थे। स्टूडियो के साथ तनाव का परिणाम था कि तब्बू को फासले के ट्रायल शो में नहीं बुलाया गया था।  

Saturday, 27 September 2025

#RashmikaMandanna के बावजूद निर्जीव #AyushmannKhurrana की फिल्म #Thamma का ट्रेलर



मैडॉक फिल्म्स के द्वारा अपनी नवीनतम हॉरर फिल्म थम्मा को 'यह दिवाली थम्मा वाली' नारे के  माध्यम से प्रचारित  किया जा रहा है। आयुष्मान खुराना के साथ दक्षिण की सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदना की पहली फिल्म थम्मा इस दिवाली प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर कल अनावृत किया गया। इस ट्रेलर के अनावरण समारोह में मैडॉक फिल्मस की स्त्री अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पहुंची थी। 





इस फिल्म का ट्रेलर अति साधारण है। मैडॉक फिल्म्स की परिपाटी में भय का घटिया और द्विअर्थी संवादों के हास्य में साना जा रहा है। ट्रेलर इस तथ्य का साक्षी नहीं है कि फिल्म में कुछ नया होगा।  ओवर एक्टिंग या सपाट संवाद अदायगी फिल्म के प्रभाव को कम कर सकते है।  यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसमे रश्मिका मंदना सशक्त चरित्र के बाद भी कमजोर दिखाई देंगी। 





जहाँ तक ट्रेलर के दर्शकों की बात है, यह ट्रेलर उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। अधिकतर दर्शक ट्रेलर ने निराश हुए। उनका कहना है कि कोई भी ऐसा दृश्य नहीं था, जिसे डरावना कहा जाता।  संवाद बकवास और लिजलिजे थे।  अभिनय भी उतना ही लिजलिजा। मुँज्या के बाद, एक बार फिर वीएफएक्स पर निर्भर यह फिल्म कहानी की गैर मौजूदगी में अप्रभावी ही साबित होगी। ट्रेलर दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहुँचाने का उत्साह नहीं देता। आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदना और सत्यराज जैसे सशक्त कलाकारों की फिल्म के प्रति ऐसा अनुत्साह आश्चर्य पैदा करने वाला है। 





ट्रेलर जारी समारोह, पत्रकारों की दृष्टि से लाभदायक कहा जा सकता है। इस समारोह में, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पूरे पूरे ग्लैमरस अंदाज में थी।  उन्होंने, सभी को अपनी और आकृष्ट किया।  उत्साह उस समय बढ़ा, जब उन्होंने बताया कि स्त्री ३ के प्रदर्शित होने से छह महीना पहले एनिमेटेड छोटी स्त्री प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म का कथानक स्त्री और मैडॉक हॉरर सिनेमेटिक यूनिवर्स की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालने वाला होगा।  





ट्रेलर में, नोरा फतेही का एक आइटम नंबर भी है। क्या इस आइटम से दिवाली में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पायेगा थम्मा ?

#FirozNadiadwala बनाएंगे #FamilyUniverse फ़िल्में

 


बॉलीवुड के रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स, दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स और यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बाद, अब दर्शकों के समक्ष फॅमिली यूनिवर्स सामने आने जा रहा है।  इस यूनिवर्स का निर्माण फ़िल्मकार फ़िरोज़ नाडियाडवाला करेंगे। उनके द्वारा इस यूनिवर्स की घोषणा अपने दादा और १९६० के दशक में सफल फिल्मों के निर्माता अब्दुल करीम नाडियाडवाला के जन्मदिन १८ फरवरी को की जाएगी । 





अब्दुल करीम नाडियाडवाला उर्फ़ एके नाडियाडवाला की पहचान उनकी पहली फिल्म ताजमहल (१९६०) से ही बन गई।  इस फिल्म के बाद, उन्होंने चित्रलेखा,इज्जत, भाई हो तो ऐसा, आ गले लग जा, शंकर शंभू, अदालत, अमर शक्ति और चोरों की बारात का निर्माण किया। उनकी पारिवारिक फ़िल्में बनाने की उनकी इस परम्परा को उनके बेटे एजी नाडियाडवाला और अब पोते फ़िरोज़ नाडियाडवाला आगे बढ़ा  रहे है। 



फ़िरोज़ नाडियाडवाला अपने फॅमिली यूनिवर्स में, अपनी २००४ में प्रदर्शित फिल्म  आन: मेन एट वर्क, आवारा पागल दीवाना दीवाने हुए पागल, वेलकम और हेरा फेरी के प्रीक्वेल-सीक्वल फ़िल्में होंगी। यह सभी क्रॉस ओवर फ़िल्में होंगी। अर्थात, इन फिल्मों के प्रसिद्द चरित्र दूसरी फिल्म के प्रसिद्द चरित्रों के साथ कथानक को आगे बढ़ाएंगे।




वर्तमान में, फ़िरोज़ नाडियाडवाला हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ के अतिरिक्त वेलकम फ्रैंचाइज़ी की फिल्म वेलकम टू द जंगल का निर्माण कर रहे है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अनिल कपूर, जैकलिन फेर्नान्देज़ रवीना टंडन और दिशा पाटनी को लिया गया है। 




इसे समझने के लिए पाठकों को रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा का उदाहरण लेना होगा। सिम्बा में सिंघम का कॉप बाजीराव सिंघम और सूर्यवंशी में सिम्बा और सिंघम सहायता को आते है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान में कबीर और टाइगर, पठान की सहायता के लिए आते है। टाइगर ३ में पठान टाइगर की मदद को आता है। 




फ़िरोज़, वादा करते हैं कि उनकी फॅमिली यूनिवर्स की फिल्मे साफ़ सुथरी और परिवार के देखने योग्य फ़िल्में होंगी। इन फिल्मों में नए  कलाकारों के साथ साथ पुराने कलाकारों को भी सम्मिलित किया जायेगा। 




फ़िरोज़ के पिता एजी नाडियाडवाला ने वेलकम, हेरा फेरी, लहू के दो रंग और झूठा सच जैसी पांच फ़िल्में निर्मित की थी। महाभारत पर पहली फिल्म बनाने वाले अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला ही थे। उन्होंने प्रदीप कुमार, पद्मिनी, मनहर देसाई, तिवारी, जीवन, दारा सिंह, आदि के साथ फिल्म महाभारत का निर्माण किया था। यह फिल्म १९६५ में प्रदर्शित हुई थी। 





अब, फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने, अपने पिता की परंपरा में चलते हुए, महाभारत पर भी फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। इस फिल्म का शीर्षक महाभारत राइट ओवर रॉंग होगा।  

#KareenaKapoor और #PrithvirajSukumaran के लिए #MeghnaGulzar की #Daayra !



२०२० से, निरंतर फ्लॉप फिल्मे दे रही करीना कपूर खान की, विगत प्रदर्शित फिल्म सिंघम अगेन थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खेत रही थी।  अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े  सितारों की भीड़ वाली रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म  सिंघम अगेन १ नवंबर २०२४ को प्रदर्शित हुई थी, किन्तु दिवाली सप्ताहांत में प्रदर्शित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भीड़ नहीं जुटा पाई थी। २०२५ में करीना कपूर की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। 




अब समाचार है कि करीना कपूर ने निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म दायरा की शूटिंग प्रारम्भ कर दी है। क्राइम थ्रिलर फिल्म दायरा, करीना कपूर के २००१ में रिफ्यूजी फिल्म से प्रारम्भ फ्लॉप फ़िल्मी जीवन की ६८वी फिल्म है। इस फिल्म में करीना कपूर के नायक पृथ्वीराज सुकुमारन है।  पृथ्वीराज, मलयालम फिल्मों के स्थापित और प्रतिभावान अभिनेता है।  वह इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे है। 




दायरा, दर्शकों को अपराध और रहस्य के ऐसी संसार में ले जाएगी, जहाँ कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा। मेघना गुलजार दावा करती हैं कि फिल्म की कहानी बिलकुल नई है, जिसमे चुनौतियाँ भी हैं और रोमांच भी है। अर्थात, दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखने के पर्याप्त तत्व हैं। 





दायरा को, मेघना गुलजार ने, यश केसवानी और सीमा अग्रवाल के साथ लिखा है।  फिल्म के निर्माता जंगली पिक्चर्स और पेन स्टूडियोज हैं।  दायरा, मेघना गुलजार की आत्मकथा फिल्म सैम बहादुर (२०२३) के बाद निर्देशित फिल्म होगी। फिल्म के २०२६ में प्रदर्शित होने की संभावना है।    

Friday, 26 September 2025

पॉवर स्टार #PawanKalyan की स्टार पॉवर #TheyCallHimOG सौ करोड़ पार !



टॉलीवूड के, पावर स्टार पवन कल्याण ने अपनी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा दे कॉल हिम ओजी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। उनकी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और २०२५ की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करते हुए सुपरस्टार रजनीकांत की कुली को पीछे छोड़ दिया है, जो इसी तरह की एक्शन से भरपूर शैली की फिल्म है।



 

सुजीत द्वारा निर्देशित दे कॉल हिम ओजी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अनुमानित १०० करोड़ की कमाई की है, जिसमें अकेले प्रीमियर शो से लगभग २५ करोड़ की कमाई सम्मिलित है।




फिल्म की इस शानदार शुरुआत ने, विगत महीने प्रदर्शित रजनीकांत की फिल्म कुली के ७७ करोड़ के व्यवसाय को भी पीछे छोड़ दिया है।  




कीर्तिमान की बात की जाए तो दें कॉल हिम ओजी ने अब तक, किसी तेलुगु फिल्म की सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग और घरेलू बाजार में किसी भारतीय फिल्म के लिए आठवीं सबसे बड़ी ओपनिंग का कीर्तिमान बनाया है।




सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तेलुगु राज्यों में पहले दिन तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कमाई की है। ओजी से अधिक व्यवसाय करने वाली फ़िल्में जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत आरआरआर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ही है। 




इस प्रकार से, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर, ओजी ने लगभग १४० करोड़ की कमाई की है, जो जूनियर एनटीआर की देवरा (१४२ करोड़) और दलपति विजय की लियो (१४२.९० करोड़) के आसपास है। यह दुनिया भर में शीर्ष १० पर विराजित सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई है। इसने प्रभास की साहो (१३० करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। 




इस शानदार शुरुआत के बाद, ओजी दूसरे दिन ही पवन कल्याण की अब तक की सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म बन जाएगी। इस प्रकार से यह फिल्म  पवन कल्याण की सबसे अधिक कमाई करने वाली भीमला नायक के १५८.५० करोड़ के लाइफ टाइम व्यवसाय को दो दिनों में ही प्राप्त कर लेगी।




यह प्रमाण है कि पवन कल्याण की स्टार पावर है कि उनकी विगत प्रदर्शित फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की असफलता का कोई प्रभाव दे कॉल हिम ओजी पर नहीं पड़ा और फिल्म पवन कल्याण के फिल्म जीवन की सबसे बड़ा प्रारम्भ करने वाली फिल्म बन गई।



 

विशेष- दे कॉल हिम ओजी के निर्माता डीवीवी एंटरटेनमेंट का दावा है कि ओजी ने, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन १५४ करोड़ का ग्रॉस किया है। निर्माता ने अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस डिस्ट्रक्टर बताया है। अर्थात फिल्म ने विगत समस्त कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए है। 

#ARMurugadoss निर्देशित #Sivakarthikeyan की फिल्म #MadharaasiOnPrime पर



ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, शिवकार्तिकेयन की एक्शन थ्रिलर मद्रासी, फ्रेगोली भ्रम से ग्रस्त एक व्यक्ति रघु की कहानी है, जो राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के एक अधिकारी द्वारा उत्तर भारतीय हथियार सिंडिकेट में घुसपैठ करने के लिए भर्ती किया जाता है। 





शिवकार्तिकेयन के साथ रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल अभिनीत यह फिल्म मद्रासी ५ सितंबर, २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ संस्करणों में अपने पहले सप्ताह में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।





अब यह फिल्म, छविगृहों में चार सप्ताह के प्रदर्शन के बाद, प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। पता चला है कि यह फिल्म मूल तमिल और तेलुगु के अतिरिक्त मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब  संस्करणों में भी देखी जा सकेगी।